जून तक सभी सरकारी स्कूलों में होंगे शौचालय
जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लम्बे समय से शौचालयों के ना होने की शिकायत का समाधान करते हुए शिक्षा विभाग ने जून के अंत तक सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है।इसके चलते प्रदेश में करीब 8 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय बनवाए जांएंगे। वहीं को एज्यूकेशन स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक से शौचालय बनवाए जाएंगे।
गौरतलब है प्रदेश में कुल 55428 सरकारी स्कूल है जिनमें से प्रदेश के कई स्कूलों में शौचालय ना होने की शिकायत शिक्षा विभाग से की जाती रही है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से प्रयास अब शुरू किए गए है।ऐसे में शिक्षा विभाग ने जून तक सभी स्कूलों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग अपनी इस सराहनीय पहल को समय पर पूरी कर पाता है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें