झारखण्ड के नक्सली इलाके में अजमेर पुलिस के चर्चे
अजमेर| अजमेर पुलिस ने झारखंड के नक्सली क्षेत्र के पाकुड जिले से चोरी के आरोपी से 3 लाख 75 हजार का कैमरा बरामद किया है, जिसके बाद से अजमेर पुलिस की कार्रवाई के चर्चे झारखंड में भी हो रहे हैं। दरअसल जिस क्षेत्र से अजमेर के पुलिस कर्मी आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद करके लाये। वह क्षेत्र नक्सली प्रभावित है।
उस इलाके में आम लोग ही नहीं बल्कि झारखण्ड पुलिस भी कदम फुंख-फुंख कर रखती है। ऐसे में अजमेर से 3 पुलिस कर्मी आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद करके ले आये हैं। जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को देवनाथ योगी ने क्लार्क टॉवर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था।
उस इलाके में आम लोग ही नहीं बल्कि झारखण्ड पुलिस भी कदम फुंख-फुंख कर रखती है। ऐसे में अजमेर से 3 पुलिस कर्मी आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद करके ले आये हैं। जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को देवनाथ योगी ने क्लार्क टॉवर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था।
मामले में परिवादी देवनाथ योगी ने अपने नौकर फारुल शेख पर कैमरा चोरी होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की अनुपालन करते हुए सीआरपीसी की धारा-41 में हुए संशोधन के आधार पर आरोपी फारुल शेख को नोटिस दिया और उसके कब्जे से कैमरा बरामद कर लाई|