सोमवार, 13 अप्रैल 2015

बालोतरा 16 ईकाईयां नालो में बहा रही रासायनिक प्रदुषित पानी


बालोतरा 16 ईकाईयां नालो में बहा रही रासायनिक प्रदुषित पानी
बालोतरा। नगरपरिषद के नालो ओर नये बस स्टैण्ड ईलाके में जोजरी नदी में रासायनिक प्रदुषित पानी छोड़ने वाली 16 ओद्योगिक ईकाईयो को नगरपरिषद ने आज नोटिस जारी किये है।परिषद के आयुक्त षिवपालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि नगरपरिषद की हद में संचालित होने वाले ओद्योगिक ईकाईयो द्वारा निकलने वाले रंगीन पानी को ईकाईयो द्वारा नगपरिषद के नालो में बहाया जा रहा है। नगपरिषद ने ऐसी 16 ईकाईयो को चिन्हित कर उनको नोटिस दिये है। आयुक्त ने बताया कि इन इकाईयो के खिलाफ धारा 133 के मुकदमें दर्ज करवाए जायेंगे। नगरपरिषद ने मों अली के हाजी मोहम्मद, एम रमजान डाइंग के चांद खां, फातमा पेडिंग र्डाइंग कार्य के यासीन खां छींपा, युनुस डाईंग के युसुफ जमाल जी, सलीम प्रोसेसिंग के अलादीन रमजान जी, हाजी मोहम्मद र्डाइंग के हाजी खां, सफी मोहम्मद के गुलाम रसुल टांक, महादादाजी डाईंग के ओम प्रकाष खत्री, आरफ जिलानी डाईंग के मोहम्मद फारूख गुलाब रसुल, कोहिनुर हेण्ड प्रिंट के नसरूदीन छींपा, मोहम्मद मुस्ताक डाईंग के चांद खां उमरदीन,मांगु खां मों.क्ली डाईंग के एम अजीज फेब्रिक्स, मोहम्मद रफीक गुलाम रसुल के सफी खां, मोईनुद्दीन डाईंग के अलाबक्स, गूलाब डाईंग3 सहित मारूती डाईंग के अषोक डांगरा को नोटिस दिये गये है। ये सभी ईकाईया रासायनिक प्रदुषित पानी नगरपरिषद के नालो में बहा रही है।

प्रदुषण नियंत्रण मंडल पर सवालिया निषान-

नगर परिषद ने जो कार्रवाई ही है वो कार्रवाई करने के लिये जिम्मेदार विभाग प्रदूषण नियंत्रण मंडल है। पर यहां नियुक्त अधिकारियो की उद्यमियो से मिलीभगती के चलते लंबे समय से दर्जनो ईकाईयो नगरपरिषद के नालो में रासायनिक प्रदूषित पानी बहा रही है। ये प्रदुषित पानी नालो के माध्यम से आगे जाकर लुणी नदी ओर जोजरी नदी में मिलता है। नालो में पानी बहाने से दोनो ही नदियो में प्रदुषण का स्तर बढ रहा है। गोरतलब है कि हाईाकोर्ट ने बालोतरा के टेक्सटाईल युनिटो से निकलने वाले प्रदुषित पानी को खुले में डालने, नालो में बहाने ओर नदी नालो मे डालने पर रोक लगा रखी है पर वाटर पोल्युषन कंट्रोल ट्रस्ट के पदाधिकारी ही हाईकोर्ट के आदेषो की अवहेलना कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें