जैसलमेर जिला पुलिस की साईबर अपराधियों के खिलाफ बडी कार्यवाही
आमजन के खातो से पैसे निकालने का शातिर ठग पुलिस के हथे चढा
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देष में
विषेष टीम द्वारा ठग की तलाष राजस्थान, उत्तरप्रदेष एवं दिल्ली राज्यों में की
ठग के खिलाफ जिला जैसलमेर एवं राज्य अन्य जिलों में कई प्रकरण दर्ज
जैसलमेरहाल के कुछ समय से जिला जैसलमेर एवं राज्य के अन्य जिलो में तथा सम्पूर्ण देष में कुछ तत्वों द्वारा मोबाईल नम्बर पर काॅल कर अपना बैंक अधिकारी के रूप में परिचय देकर आमजन के एटीएम व खाता आॅन लाईन नवीनकरण करने के बहाने उनके एटीएम नम्बर व खाता नम्बर लेकर आॅन लाईन खरीददारी कर भूगतान कर ढगी करने की वारदातें हो रही है। ऐसी वारदाते जैसलमेर जिले की आम जनता के साथ गठित हुई है। उक्त क्रम मेें दिनंाक 16.03.2015 को पुलिस थाना नाचना के हल्का में लाधूराम निवासी नाचना से फोन से ठगीकर 99 हजार रूपये उसके खाता से निकालने की घटना पर पुलिस थाना नाचना में धारा 420 आईपीसी 66 बी, 66 सी आईटी एक्ट, मुकदमा दर्ज किया गया। ऐसी वारदाते इससे पूर्व जिले के कई थानों में घटीत हुई है तथा प्रकरण पंजिबद्ध हुए है। ऐसी बढती वारदातांे को मध्यनजर पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने गम्भीरता से लेकर स्वयं के सुपर विजन में एक विषेष टीम दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में श्री भवानीसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना, हैड कानि. खुषालचंद, कानि. दिनेष चारण एवं मुकेष बीरा को शामिल कर अपने निर्देषन में गठित किया जाकर उक्त तत्वों के बारे में जानकारी हासिल कर दस्तयाब करने आवष्यक निर्देष दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत एवं सुझबुझ को दिखाते हुए उत्तर प्रदेष राज्य के कानपुर क्षेत्र एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया।
जिले के पुलिस थाना नाचना एवं जिले के अन्य थानों पर मोबाईल नम्बर द्वारा ठगी करने के मुकदमंे दर्ज
ज्ञात रहे कि हाल के कुछ दिनों में जिला जैसलमेर के विभिन्न थानों मंे आमजन के मोबाईल नम्बरो पर अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल नम्बर से काॅल आने तथा उसके द्वारा खुद को बैंक का अधिकारी बताकर व्यक्तियों से उनके खाता नम्बर व एटीएम नम्बर की सुचना प्राप्त करने की वारदाते हुई है जिसमें से पुलिस थाना पोकरण, सम, कोतवाली एवं नाचना में प्रकरण दर्ज है। इसी दौरान पुलिस थाना नाचना में प्रार्थी लाधूराम निवासी आईजीएनपी काॅलोनी नाचना ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की गई दिनंाक 16.03.2015 को मेरे मोबाईल नम्बर पर अन्य मोबाईल नम्बर 8009112222 से काॅल आया कि मैं बैक से बोल रहा हु, आपका एटीएम ब्लोक होने वाला है, आप एसी किसी असुविधा से बचना चाहते हो तो मुझे सुचना दे की आपका एटीएम नम्बर, खाता नम्बर बताये तथा आॅन लाईन रिन्यूवल करवावे। जिस पर मेने अपने खाता नम्बर एवं एटीएम नम्बर उक्त व्यक्ति को बताये। उक्त कुछ ही समय बाद मेरे खाते से धिरे-धिरे रूपये निकलने शुरू हो गये। जिस पर पुलिस थाना नाचना मंे मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियांे को सुचित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेषल टीम का गठन एवं उचित निर्देष
पुलिस थाना नाचना एवं जिले के अन्य थानों के हल्का में आमजन के खातों एवं एटीएम से पैसे निकलने की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा एक विषेष टीम हैड कानि. खुषालचंद कानि. दिनेष चारण एवं कम्प्यूट आॅपरेटर मुकेष बीरा की गठित कर वारदतों को अंजाम देने वालों की पतारसी हेतु उचित निर्देष दिये गये।
पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में स्पेषल टीम की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के स्वयं के निर्देषन में स्पेषल टीम द्वारा बडी मेहनत एवं संघनता के साथ कार्यवाही करनी शुरू की गई तथा स्पेषल टीम द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर 8009112222 की काॅल डिटेल की जाॅच कर अनुसंधान किया गया तो उक्त समस्त वारदातों के तार उत्तर प्रदेष राज्य से जुडे होने का खुलाषा हुआ। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में विषेष टीम को तलाष हेतु उत्तर प्रदेष रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेष राज्य में की गई तलाष
पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार के निर्देष में गठित टीम द्वारा सघनता से जाॅच करने के बाद उक्त वारदातांे के तार उत्तरप्रदेष एवं दिल्ली राज्यों से जुडंे होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम जिला जैसलमेर से रवाना होकर तलाष हेतु उत्तरप्रदेष पहूॅच लखनउ, उनाव, बिठूर, कल्याणपुर, कानपुर, घाटमपुर, दिल्ली, गुडगाॅव इत्यादी जगहो पर तलाष की गई। तो जरिये मुखबीर ईतला पर कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के षिवम सचान उर्फ राणू पुत्र इन्द्रप्रकाष सचान द्वारा जिला जैसलमेर एवं राज्य के अन्य जिलों में आमजन के मोबाईलों पर काॅल कर उनके एटीएम नम्बर एवं खातों से पैसे निकालने की वारदतों को अंजाम देना पता चला। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना भवानीसिंह उप निरीक्षक मय कानि. हुकमाराम को कानपुर दस्तयाबी हेतु जिला जैसलमेर से भेजकर उक्त षिवम सचान को गिरफतार कर पुछताछ गई तो उसने वारदातों अंजाम देना स्वीकार किया । जिसको विषेष टीम एवं भवानीसिंह उप निरीक्षक पुलिस द्वारा जैसलमेर लाया गया जिसे न्यायालय पेष कर रिमान्ड प्राप्त किया जायेगा। जिसके बाद कई ओर वारदातों से पर्दा उठने की सम्भावनाऐं है।
षिवम एक आदतन साईबर अपराधी है, जिसकी कई दिनों से पुलिस को थी तलाष
षिवम जो कि उत्तर प्रदेष के कानपुर शहर के घाटम क्षेत्र में रहता है जो बीएससी कम्प्यूटर साईस में पढा हुआ है। जो साईबर षिक्षा में महारत है। जिसने उक्त षिक्षा को उपयोग अपनी जेब भरने एवं ऐसो आराम के लिये करना शुरू किया तथा आमजन एवं गरीब व्यक्यिांे की मेहनत की कमाई एठने का जगन्य अपराध किये है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस हमेषा से आमजन की सुरक्षा हेतु तत्पर है तथा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूर्व मंे भी जिला जैसलमेर सभी बैंको के अधिकारीयों की मिट्टींग ली जाकर जिला पुलिस द्वारा एक होडिंग बोर्ड एवं ब्रोसर लगातार लोगो साईबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहने हेतु हिदायते दी गई है। आमजन हमेषा सतर्क रहे तथा ऐसी कोई भी घटना हो तो उसकी सुचना अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम तथा पुलिस के फेसबुक एकाउंट व वाट्सएप पर देवे।