शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

जैसलमेर जिला पुलिस की साईबर अपराधियों के खिलाफ बडी कार्यवाही


जैसलमेर जिला पुलिस की साईबर अपराधियों के खिलाफ बडी कार्यवाही
आमजन के खातो से पैसे निकालने का शातिर ठग पुलिस के हथे चढा

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देष में

विषेष टीम द्वारा ठग की तलाष राजस्थान, उत्तरप्रदेष एवं दिल्ली राज्यों में की

ठग के खिलाफ जिला जैसलमेर एवं राज्य अन्य जिलों में कई प्रकरण दर्ज

जैसलमेरहाल के कुछ समय से जिला जैसलमेर एवं राज्य के अन्य जिलो में तथा सम्पूर्ण देष में कुछ तत्वों द्वारा मोबाईल नम्बर पर काॅल कर अपना बैंक अधिकारी के रूप में परिचय देकर आमजन के एटीएम व खाता आॅन लाईन नवीनकरण करने के बहाने उनके एटीएम नम्बर व खाता नम्बर लेकर आॅन लाईन खरीददारी कर भूगतान कर ढगी करने की वारदातें हो रही है। ऐसी वारदाते जैसलमेर जिले की आम जनता के साथ गठित हुई है। उक्त क्रम मेें दिनंाक 16.03.2015 को पुलिस थाना नाचना के हल्का में लाधूराम निवासी नाचना से फोन से ठगीकर 99 हजार रूपये उसके खाता से निकालने की घटना पर पुलिस थाना नाचना में धारा 420 आईपीसी 66 बी, 66 सी आईटी एक्ट, मुकदमा दर्ज किया गया। ऐसी वारदाते इससे पूर्व जिले के कई थानों में घटीत हुई है तथा प्रकरण पंजिबद्ध हुए है। ऐसी बढती वारदातांे को मध्यनजर पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने गम्भीरता से लेकर स्वयं के सुपर विजन में एक विषेष टीम दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में श्री भवानीसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना, हैड कानि. खुषालचंद, कानि. दिनेष चारण एवं मुकेष बीरा को शामिल कर अपने निर्देषन में गठित किया जाकर उक्त तत्वों के बारे में जानकारी हासिल कर दस्तयाब करने आवष्यक निर्देष दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत एवं सुझबुझ को दिखाते हुए उत्तर प्रदेष राज्य के कानपुर क्षेत्र एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया।

जिले के पुलिस थाना नाचना एवं जिले के अन्य थानों पर मोबाईल नम्बर द्वारा ठगी करने के मुकदमंे दर्ज

ज्ञात रहे कि हाल के कुछ दिनों में जिला जैसलमेर के विभिन्न थानों मंे आमजन के मोबाईल नम्बरो पर अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल नम्बर से काॅल आने तथा उसके द्वारा खुद को बैंक का अधिकारी बताकर व्यक्तियों से उनके खाता नम्बर व एटीएम नम्बर की सुचना प्राप्त करने की वारदाते हुई है जिसमें से पुलिस थाना पोकरण, सम, कोतवाली एवं नाचना में प्रकरण दर्ज है। इसी दौरान पुलिस थाना नाचना में प्रार्थी लाधूराम निवासी आईजीएनपी काॅलोनी नाचना ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की गई दिनंाक 16.03.2015 को मेरे मोबाईल नम्बर पर अन्य मोबाईल नम्बर 8009112222 से काॅल आया कि मैं बैक से बोल रहा हु, आपका एटीएम ब्लोक होने वाला है, आप एसी किसी असुविधा से बचना चाहते हो तो मुझे सुचना दे की आपका एटीएम नम्बर, खाता नम्बर बताये तथा आॅन लाईन रिन्यूवल करवावे। जिस पर मेने अपने खाता नम्बर एवं एटीएम नम्बर उक्त व्यक्ति को बताये। उक्त कुछ ही समय बाद मेरे खाते से धिरे-धिरे रूपये निकलने शुरू हो गये। जिस पर पुलिस थाना नाचना मंे मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियांे को सुचित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेषल टीम का गठन एवं उचित निर्देष

पुलिस थाना नाचना एवं जिले के अन्य थानों के हल्का में आमजन के खातों एवं एटीएम से पैसे निकलने की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा एक विषेष टीम हैड कानि. खुषालचंद कानि. दिनेष चारण एवं कम्प्यूट आॅपरेटर मुकेष बीरा की गठित कर वारदतों को अंजाम देने वालों की पतारसी हेतु उचित निर्देष दिये गये।




पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में स्पेषल टीम की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के स्वयं के निर्देषन में स्पेषल टीम द्वारा बडी मेहनत एवं संघनता के साथ कार्यवाही करनी शुरू की गई तथा स्पेषल टीम द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर 8009112222 की काॅल डिटेल की जाॅच कर अनुसंधान किया गया तो उक्त समस्त वारदातों के तार उत्तर प्रदेष राज्य से जुडे होने का खुलाषा हुआ। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में विषेष टीम को तलाष हेतु उत्तर प्रदेष रवाना किया गया।




पुलिस टीम द्वारा राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेष राज्य में की गई तलाष

पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार के निर्देष में गठित टीम द्वारा सघनता से जाॅच करने के बाद उक्त वारदातांे के तार उत्तरप्रदेष एवं दिल्ली राज्यों से जुडंे होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम जिला जैसलमेर से रवाना होकर तलाष हेतु उत्तरप्रदेष पहूॅच लखनउ, उनाव, बिठूर, कल्याणपुर, कानपुर, घाटमपुर, दिल्ली, गुडगाॅव इत्यादी जगहो पर तलाष की गई। तो जरिये मुखबीर ईतला पर कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के षिवम सचान उर्फ राणू पुत्र इन्द्रप्रकाष सचान द्वारा जिला जैसलमेर एवं राज्य के अन्य जिलों में आमजन के मोबाईलों पर काॅल कर उनके एटीएम नम्बर एवं खातों से पैसे निकालने की वारदतों को अंजाम देना पता चला। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना भवानीसिंह उप निरीक्षक मय कानि. हुकमाराम को कानपुर दस्तयाबी हेतु जिला जैसलमेर से भेजकर उक्त षिवम सचान को गिरफतार कर पुछताछ गई तो उसने वारदातों अंजाम देना स्वीकार किया । जिसको विषेष टीम एवं भवानीसिंह उप निरीक्षक पुलिस द्वारा जैसलमेर लाया गया जिसे न्यायालय पेष कर रिमान्ड प्राप्त किया जायेगा। जिसके बाद कई ओर वारदातों से पर्दा उठने की सम्भावनाऐं है।




षिवम एक आदतन साईबर अपराधी है, जिसकी कई दिनों से पुलिस को थी तलाष

षिवम जो कि उत्तर प्रदेष के कानपुर शहर के घाटम क्षेत्र में रहता है जो बीएससी कम्प्यूटर साईस में पढा हुआ है। जो साईबर षिक्षा में महारत है। जिसने उक्त षिक्षा को उपयोग अपनी जेब भरने एवं ऐसो आराम के लिये करना शुरू किया तथा आमजन एवं गरीब व्यक्यिांे की मेहनत की कमाई एठने का जगन्य अपराध किये है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस हमेषा से आमजन की सुरक्षा हेतु तत्पर है तथा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूर्व मंे भी जिला जैसलमेर सभी बैंको के अधिकारीयों की मिट्टींग ली जाकर जिला पुलिस द्वारा एक होडिंग बोर्ड एवं ब्रोसर लगातार लोगो साईबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहने हेतु हिदायते दी गई है। आमजन हमेषा सतर्क रहे तथा ऐसी कोई भी घटना हो तो उसकी सुचना अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम तथा पुलिस के फेसबुक एकाउंट व वाट्सएप पर देवे।

बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए मेरी मर्ज़ी ग्रुप ने बांधे परिंडे

बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए मेरी मर्ज़ी ग्रुप ने बांधे परिंडे

बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत शुक्रवार को गेंहू रोड स्थित जैन दादावाड़ी,सरदारपूरा,तनसिंह सर्किल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए।कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों  परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। 


 चन्दन सिंह भाटी,भगवान आकोड़ा ,हितेश मूंदड़ा ,बाबू भाई शेख ,छगन सिंह चौहान ,रमेशसिंह ईन्दा,ललित छाजेड़, मगाराम माली, दिगविजय सिंह चुली,सहित टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया

बालोतरा। न्यायालय की धीमी कार्यवाही के चलते बालोतरा थाना बनता जा रहा है शराब का गोदाम

बालोतरा। न्यायालय की धीमी कार्यवाही के चलते बालोतरा थाना बनता जा रहा है शराब का गोदाम


रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा 


बाड़मेर। बालोतरा थाना क्षेत्र में शराब के गोदाम बनते जा रहे है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही थी, इसी बीच एक मुखबिर की सूचना पर लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे थे। इस अभियान के तहत हाईवे पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई में इतनी शराब जब्त की गई है कि थानों में रखने के लिए जगह ही नहीं बची है।

this pic is indain wine

यहां के थानों के मालगोदामों में पहले से खचाखच भरे पड़े है और अब थानों के रहवासी क्वाटर्स, विश्राम गृह, कमरे यहां तक कि शोचालयों में ये शराब भरी पड़ी है। क्षेत्र के पचपदरा, बालोतरा व मंडली थानों में तो जब्त ट्रकों में ही खुले में ये शराब रखी हुई। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। पुलिस के अनुसार न्यायालय मे चल रही धीमी कार्यवाही से समय पर मामलों का निस्तारण नहीं हो रहा है।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

राजस्थान में 26 जून से शुरु होगा शिक्षा सत्र



बीकानेर राजस्थान के सभी सरकारी विद्यालयों में इस साल 26 जून से शिक्षा सत्र की शुरुआत होगी। शिक्षा निदेशक सुवालाल ने गुरुवार को विभाग का पंचाग शिविरा जारी किया।
school education session in rajasthan will begin from june 26


इसके मुताबिक सभी संस्थान प्रधान और अन्य विद्यालय कर्मियों को 26 जून को शालाओं में उपस्थित होकर विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधी कार्य एवं वार्षिक एवं मासिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।




विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 28 जून से प्रवेशोत्सव और नामांकन शुरु होगा। अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रथम परख परीक्षा, सितम्बर के तीसरे और चौथे सप्ताह में द्वितीय परख परीक्षा, नवम्बर के चौथे सप्ताह में अद्धवार्षिक परीक्षा, जनवरी 2016 के द्वितीय सप्ताह में तीसरी परख परीक्षा, मार्च के प्रथम से द्वितीय सप्ताह के मध्य वार्षिक परीक्षा होगी जबकि परीक्षा परिणाम की घोषणा मार्च के अंतिम सप्ताह में की जाएगी।




सूत्रों ने बताया कि ग्रीष्मावकाश इस वर्ष 15 मई से 25 जून तक रहेगा। दीवाली के अवसर पर छह नवम्बर से 17 नवम्बर तक मध्यावधि अवकाश जबकि 24 दिसम्बर से अगले वर्ष 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश होगा। अगले वर्ष 13 मई से 21 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा।

एक बार फिर बदनाम हुआ बदायूं: दो नाबालिग बहनों से गनप्वाइंट पर बलात्कार

बदायूं। बीते साल मई माह में उत्‍तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो बहनों से सामूहिक बलात्कार के बाद उन्हें मार कर शव को पेड़ से लटका देने की घटना को देश अभी भूला नहीं है। सीबीआई जांच चल रही है और आरोपियों को अभी तक सजा नहीं हुई है। आप सुनकर दंग रह जाएंगे कि एक बार फिर यहां दो बहनों से बलात्कार का मामला सामने आया है।  

एक बार फिर बदनाम हुआ बदायूं: दो बहनों से गनप्वाइंट पर रेप

इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे क्षेत्र के गांव की सगी चचेरी बहनें खेत की तरफ गईं थी। इसी दौरान पड़ोस के गांव मदारपुर निवासी नरेश यादव, उसका भाई राकेश यादव, छोटे, महावीर, मनोज दोनों को असलहों के बल पर उठा ले गए।

अब सांसदों की नब्ज होगी जनता के हाथ

लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वायदे करने वाले सांसदों की नब्ज अब जनता के हाथ में होगी। भारत सरकार ने एक वेबसाइट लांच की है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गली-मुहल्ले के विकास कार्य का प्रस्ताव डाल सकेगा। लोग सांसद को याद दिला सकेंगे कि उन्होंने चुनाव के दौरान क्या-क्या वादे किए थे।  वेबसाइट पर आने वाले प्रस्तावों की सांसद हर माह समीक्षा करेंगे। भारत सरकार भी इसको संज्ञान में लेगी। 
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट 'एमपीएलएडीएस डॉट एनआईसी डॉट इन' पर आप अपनी बात लिख सकते हैं। इस योजना का पूरा नाम है 'मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम'।



ऐसे भेजें प्रस्ताव :
वेबसाइट में सिटीजन सजेशन बिंदु पर क्लिक करेंगे। इसके बाद प्रस्ताव फार्म खुलकर सामने आ जाएगा। उसमें मकान नंबर, जिला, स्कीम का नाम, एमपी टाइप (लोकसभा या राज्यसभा सदस्य), राज्य, ब्लॉक, सेक्टर, लोकेशन जैसी जानकारियां भरनी होंगी। आखिर में काम बताना होगा। जो आप बताना चाहते हैं वह इस पर दर्ज करा दें।
ऐसे होगी समीक्षा : 
भारत सरकार ने निर्देशों में कहा है कि वेबसाइट पर डाले जाने वाले संबंधित प्रस्ताव की एक कॉपी ऑनलाइन सांसद के पास जाएगी तो दूसरी सरकार के पास आएगी। हर माह सांसद के जरिये होने वाले कार्य की मॉनीटरिंग सरकार की ओर से तैनात अधिकारी करेंगे। 
इस वेबसाइट की जानकारी देने के लिए विकास विभाग के दो कर्मचारियों को भारत सरकार की ओर से प्रशिक्षित किया गया है। ये अन्य लोगों को ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगाकर प्रशिक्षण देंगे।
सांसद बनने के बाद नेता व्यस्त हो जाते हैं। आम शिकायत है कि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं मिलते। वे दिल्ली या अन्य जगहों पर निवास करते हैं। जनता उनके दर्शन को तरसती है। ऐसे में क्षेत्र का काम कैसे हो सकेगा। यह वेबसाइट इसमें कारगर होगी।

रिश्वत प्रकरण- बाड़मेर के व्यवसायी के खाते रिलीज करने के आदेश, हो सकती है और गिरफ्तारी



बाड़मेर के व्यवसायी से पन्द्रह लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में मुख्य आयकर आयुक्त पीके शर्मा व आईटीओ शैलेन्द्र भण्डारी के गिरफ्त में आते ही आयकर विभाग ने फरियादी व्यवसायी तथा उसके क्लाइंटस के सभी 71 बैंक खाते रिलीज करने के आदेश कर दिए।
Possibility Of Few More Arrest In Bribe Case


उधर, भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे आयकर विभाग के अधिकारियों की पूरी चेन को शिकंजे में लेने की तैयारी सीबीआई कर रही है। रिमाण्ड पर चल रहे मुख्य आयुक्त शर्मा, आईटीओ भण्डारी तथा ज्वैलर चंद्रप्रकाश कट्टा से पूछताछ कर रही है। इनसे तस्दीक के बाद कुछ और अधिकारी भी गिरफ्त में आ सकते हैं।




बेहिसाब सम्पत्ति को देखते हुए शर्मा के खिलाफ सीबीआई आय से अधिक सम्पत्ति का मामला भी दर्ज करने की तैयारी में है। बताया जाता है कि इन खातों को जारी करने के आदेश मुख्य आयकर आयुक्त ने पहले से ही दे रखे थे, केवल रिश्वत की राशि लेने के लिए इस आदेश को रोका गया था।




इधर ज्योंही रिश्वत का यह प्रकरण उजागर हुआ, विभाग ने बुधवार को इन बैंक खातों से रोक हटा दी। इस बारे में विभाग ने व्यवसायी के सीए को सूचित भी कर दिया।




मुख्य आयुक्त के बड़े फैसले जांच के दायरे में

सीबीआई मुख्य आयकर आयुक्त की ओर से गत तीन माह में किए गए फैसलों की भी जांच करेगी। भ्रष्टाचार के संदेह में अब इन फैसलों से संबंधित पत्रावलियां भी खंगाली जा सकती है। इस संबंध में दस्तावेज जब्त किए गए हैं।




उधर, मुख्य आयुक्त के कार्यालय, गेस्ट हाउस व आवास से कब्जे में लिए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इधर अन्य नामजद आरोपी आयुक्त ओपी मीणा व ज्वॉइंट कमिश्नर जयसिंह भी संदेह के दायरे में है। बाड़मेर के सहायक आयुक्त राकेश राणा से भी पूछताछ की जा चुकी है।




बेनामी संपत्तियों की जांच

सूत्रों के अनुसार गिरफ्त में आने के बाद गेस्ट हाउस व अजमेर स्थित आवास की जांच में मुख्य आयुक्त के पास करोड़ों रुपए की सम्पत्ति सामने आई थी। देश के चार बड़े-बड़े शहरों में फार्म हाउस के साथ बंगले भी उनके पास है।




एेसे में आशंका है कि उन्होंने करोड़ों रुपए बेनामी सम्पत्ति में भी लगा रखे होंगे। इस संबंध में आयुक्त से जुड़े एक बिल्डर व एक अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आ रही है। जिसके बारे में जांच की जा रही है।




ज्वैलर से खुल सकते हैं अनेक राज

सीबीआई के अधिवक्ताओं ने अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष दावा किया था कि आरोपियों से पूछताछ में अनेक बड़े खुलासे होंगे। कई और अधिकारी गिरफ्त में आ सकते हैं। इसी कड़ी में सीबीआई रिमाण्ड पर चले दोनों अधिकारियों के साथ-साथ ज्वैलर से भी राज उगलवाने में लगी है।




ज्वैलर चंद्रप्रकाश कट्टा आयकर अधिकारियों के लिए घूस लेने में मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहा है। उससे यह पता लगाया जा रहा है कि भ्रष्टाचार की दलदल में और कौन-कौन व कितने तक धंसा हुआ है।

पीएम मोदी 8 अप्रैल को कर सकते हैं कैबिनेट का विस्तार, फेरबदल में नजमा की हो सकती है छुट्टी, महबूबा की एंट्री तय

नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट का विस्तार 8 अप्रैल को हो सकता है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदर्शन और कामकाज के आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और कुछ को प्रमोशन दिया जा सकता है। उन मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है जिनके कामकाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुश नहीं है। मोदी कैबिनेट का यह दूसरा विस्तार होगा।

पीएम मोदी 8 अप्रैल को कर सकते हैं कैबिनेट का विस्तार, फेरबदल में नजमा की हो सकती है छुट्टी, महबूबा की एंट्री तय

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना से अनिल देसाई को मंत्री बनाया जा सकता है। शिवसेना कोटे से दो लोगों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। साथ ही मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री बनाकर उनका प्रमोशन किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कैबिनेट से हटा कर राज्यपाल बनाया जा सकता है। नजमा फिलहाल अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं। उनकी जगह इस मंत्रालय की जिम्मेदारी फिलहाल राज्यमंत्री के रूप में काम कर रहे मुख्तार अब्बास नकवी को दी जा सकती है।

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती को कैबिनेट के नए विस्तार में मोदी अपने मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल से कलराज मिश्रा की भी छुट्टी की जा सकती है।


नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल पहला विस्तार 9 नवंबर 2014 को हुआ था जिसमें 21 नए चेहरों को शामिल किया गया था। फिलहाल मोदी कैबिनेट में कुल सदस्यों की संख्या 66 है। पिछली बार के विस्तार में नए चेहरों में चार को कैबिनेट, तीन को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 14 को राज्यमंत्री बनाया गया था। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से चार, बिहार से तीन और गुजरात व राजस्थान से दो-दो मंत्री शामिल किए गए थे। इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि मोदी किस राज्य से ज्यादा मंत्रियों को कैबिनेट में जगह देते है।

बाड़मेर विवाहिता दो मासूमो के साथ टांके में कूद आत्महत्या की

बाड़मेर विवाहिता दो मासूमो के साथ टांके में कूद आत्महत्या की 


बाड़मेर जिले के सादर थाना क्षेत्र के रावतसर में एक विवाहिता ने अपने बच्चों के साथ टाँके में कूद  आत्महत्या  कर ली।  महिला का नाम शांति पत्नी लच्छा राम उम्र 25 वर्ष हैं.महिला का एक पुत्र साढ़े तीन साल और बच्ची छः माह की हैं.तीनो की हुई मौत पुलिस मौके पर पहुंची

बालोतरा। पुलिस पर मुकदमा दर्ज नही करने का आरोप,पीड़ित पक्ष को डरा रही है पुलिस

बालोतरा। पुलिस पर मुकदमा दर्ज नही करने का आरोप,पीड़ित पक्ष को डरा रही है पुलिस


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। बायतु क्षेत्र के कानोड़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन भेजकर उसकी नाबालिग भतीजी के साथ में दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में गिड़ा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही करने की शिकायत करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाने ओर आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की है।ज्ञापन में पीड़ित ने बताया कि बुधवार की सुबह उसकी नाबालिग भतीजी के साथ कानोड़ निवासी आरोपी चेतनराम पुत्र खेताराम जाट ने जबरदस्ती करने की कोषिष की। 




पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी मां ओर दादी ने छुड़वाने का प्रयास किया तो आरोपी ने दोनो पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दादी को बालोतरा लाया गया यहां से जोधपुर रेफर किया गया। पीड़ित ने ज्ञापन में बताया कि वारदात की जानकारी उसने तुरंत गिड़ा थाने में लिखीत में दी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। ज्ञापन में गिड़ा पुलिस पर आरोप लगाया गया कि पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही है ओर साथ ही पीड़ित पक्ष को डरा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक से गिड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाने ओर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की है।

दुल्हन ने शादी के बाद किया ऐसा काम, पति पहुंचा थाने



जयपुर
After wedding bridal jewelry ran over in jaipur
राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पीडि़त पति ने थाने में अपनी पत्नी की फोटो दी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।




पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भांकरोटा के गांव जयसिंहपुरा में रहने वाले टिकमचंद की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब सही रहा।




उसके बाद टिकमचंद की पत्नी घर से गायब हो गई। उसकी तलाश की गई तो वह नहीं मिली। पत्नी के जाने के बाद टिकम ने जब जेवर और कपड़े संभाले तो वे नहीं मिले।




बाद में टिकम ने इस बारे में ससुराल पक्ष से शिकायत की तो ससुराल पक्ष ने भी टिकम को धमका दिया। बाद में टिकम ने भांकरोटा थाने में पत्नी के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज कराया है।

3 दर्जन से अधिक IAS अफसरों का हो सकता है तबादला

3 दर्जन से अधिक IAS अफसरों का हो सकता है तबादला
IAS can be transferred in rajasthan
प्रदेश की नौकरशाही में बीते तीन दिन से आईएएस की तबादला सूची जारी होने की चर्चाएं जोरों पर हैं।




सूत्रों का कहना है कि आईएएस की तबादला सूची पर मुुुख्यमंत्री ने होमवर्क कर लिया है और लंबे अर्से के बाद आ रही तबादला सूची जंबो तबादला सूची जारी होगी।




सूची में तीन दर्जन से अधिक आईएसस अफसर इधर से इधर किए जाएंगे। वैसे चर्चा यह ाी है कि मुुुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार रात तक तबादला सूची जारी कर सकती हैं।




आईएएस अफसरों का कहना है कि पहले लगातार चुनाव की आचार संहिता और फिर बाद में विधानसभा सत्र शुरू हो जाने के कारण आईएएस की तबादला सूची जारी नहीं हो सकी।




मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री व उनके सचिव तन्मय कुमार के स्तर पर तबादला सूची के लिए होमवर्क किया जा चुका है।




वैसे आईएएस लॉबी में चर्चा है कि गुरुवार देर रात तक आईएएस की तबादला सूची जारी होने की पूरी संभावना है।




सूत्रों के अनुसार प्रदेश 16 जिलों के कलक्टर बदले जा सकते हैं, वहीं नगरीय विकास, चिकित्सा विभाग, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन विभाग, देवस्थान विभाग, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग समेत एक दर्जन से अधिक विभागों के प्रमुख सचिव बदले जा सकते हैं।




बताया जा रहा है कि नए बने मंत्रियों व उनके विभागों के प्रभुख सचिवों व सचिवों को बदला जा सकता है।




क्योंकि नए मंत्रियों की अपने विभाग के प्रमुख सचिवों व सचिवों से पटरी नहीं बैठने की शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंची हैं।

बाड़मेर। भगवान महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा



बाड़मेर। भगवान महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर. भगवान महावीर की जयंती पर गुरूवार को शोभायात्रा निकाली गई। भीषण गर्मी के बावजूद जोश और भक्ति से महावीर के उद्घोष पर भक्तों की श्रद्धा झूम उठी।हर कोई भगवान महावीर को श्रद्धा से बारंबार नमन कर रहा था। सुबह से ही जैन न्याति नोहरे में महिलाओं की टोली महोत्सव में भागीदारी के लिए श्रद्धा से पहुंची। जिनशासन की जयघोष के साथ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर, ऊंटों एवं घोड़ों पर सवार जैन ध्वज लिए श्रावक थे।बैंड पर महावीर के भजनों का गुणगान गूंज रहा था। ढोल पार्टी के आगे युवक जोश से नृत्य करते हुए चल रहे थे। 


फूलों से सजे रथ में भगवान महावीर विराजे जिन्हें हर कोई श्रद्धा से नमन कर रहा था। नासिक ढोल पार्टी, नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं के हाथों में जैन ध्वज एवं भगवान महावीर के संदेश लिखी तख्तियां थीं।भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियों से पूरा वातावरण भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा। जुलूस में सबसे आगे जैन ध्वज लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों तथा जैन संस्कृति को दर्शाती झांकियां, महिला एवं युवामंडल के सदस्य, स्वर्ण मंडित रथ पर भगवान महावीर का चित्र, तथा बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते गाते सम्मिलित हुए।शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के स्वागत में जगह-जगह तोरणद्वार सजाए गए।शोभायात्रा शहर के ढाणी बाजार ,लक्ष्मी बाजार ,गांधी चौक ,स्टेशन रोड ,शुभाष चौक ,कल्याणपूरा से होते हुये प्रताप जी की प्रोल से आराधन भवन पहुंची।।

बाड़मेर। पंचायत समिति और महावीर पार्क ने मेरी मर्ज़ी ग्रुप ने लगाए परिण्डे

बाड़मेर। पंचायत समिति और महावीर पार्क ने मेरी मर्ज़ी ग्रुप ने लगाए परिण्डे

बाड़मेर। बाड़मेर वत्सप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में गुरुवार को पंचायत समिति परिसर और महावीर पार्क के पेड़ो पर परिण्डे लगाये । 


विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, लेखाकार मंगलाराम विश्नोई,ब्लाक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह रानीगाँव, सुरेश यादव ,चन्दन सिंह भाटी, भगवान आकोड़ा ,ललित छाजेड़ ,अखे दान बारहट, अब्दुल रहमान ,छगन सिंह चौहान ,मगाराम माली, उप प्रधान कुटला राम सहित टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर हज़ारो पक्षीयो के हलक तर करने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत एक हज़ार एक परिण्डे लगाये जा रहे हैं।

डीएम का खुला राज, रात को बुलाता था जूनियर महिला अफसर को घर

डीएम का खुला राज, रात को बुलाता था जूनियर महिला अफसर को घर


जयपुर। नेशनल लेवल के एक्ज़ाम को क्रोस करने के बाद शहर की आला कमाना सौपी गई। इस परीक्षा को पास कर डीएम बने और वहां भी फैला दी गंदगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के डीएम को उसकी ही जूनियर महिला आईएएस अफसर ने आरोपों में घेर दिया। इस महिला अफसर ने डीएम पर उन्हें रात को करीब दो बजे फाइल देखने के लिए बुलाने और इनसे घर पर खाना बनाने के लिए बोलने का आरोप लगाया है। इतनी ही इस महिला अफसर ने यह भी बताया कि डीएम ने उनसे बोला था कि तुम्हें गोरखपुर में तैनात इसलिए किया है जिससे मैं तुम्हारा चेहरा देख सकूं साथ ही कहा कि डीएम उसे एक-दो बार फिल्म दिखाने भी ले गए हैं।

woman-ias-officer-harassment-allegation-dm-gorakhpur-52554


मामला पहुंचा सीएम तक

एक सामाजसेवी नूतन ठाकुर द्वारा इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दी गई। नूतन ने बताया कि उनके पति आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पीड़िता अफसर पहले से जानती हैं। साथ ही यह भी कहा कि अमिताभ ठाकुर और उनके पति को पीड़िता ने पूरी कहानी सुनाई है। आईजी ठाकुर ने कहा है कि मामले की गोपनीय जांच करवाई जाएगी। पीड़िता अफसर ने मंडल के एक अन्य सीनियर ऑफिसर से भी शिकायत की है।




डीएम ने मामले को बताया फिज़ूल

डीएम रंजन कुमार ने आरोपों को गलत बताया है। सात ही कहा है कि मीडिया निजी मामले में दखलांदाजी क्यों करता है? रेजन ने कहा कि आज भी मेरे पास कई फोन आया हैं। वे लोग प्रमुख सचिव नियुक्ति के पास अपने ट्रांसफर के बारे में पता करने गए थे। वे पश्चिम बंगाल से आए हैं और लखनऊ के आसपास तैनाती चाहते हैं।