जैसलमेर से गयी हेरोइन एटा में बरामद ,एक गिरफ्तार
एटा : फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने 425 ग्राम हेरोइन अलीगंज के तस्कर से बरामद कर ली। बरामद हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
एटा जिले के अलीगंज कस्बे के मुहल्ला काजी निवासी 30 वर्षीय शौकीन पुत्र खटीब खां 425 ग्राम हेरोइन लेकर जा रहा था। एक सूचना पर शौकीन को कायमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हेरोइन के दो पैकेट मिले। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर से लाई गई थी। शौकीन इसे फर्रुखाबाद में किसी को देने जा रहा था। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों के मुताबिक कम से कम 35 लाख रुपये है। तस्करी में कुछ और नामों का खुलासा होने की उम्मीद है। सीओ अलीगंज शमशेर सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन कायमगंज पुलिस कर रही है।