शुक्रवार, 27 मार्च 2015

बालोतरा सफाई कर्मी के साथ मारपीट ,हंगामा बरपा

बालोतरा सफाई कर्मी के साथ मारपीट ,हंगामा बरपा 

 ओम प्रकाश सोनी 

बलोतरा। बालोतरा में आज दोपहर को नगरपरिषद के एक सफाई कर्मचारी के साथ एक

युवक द्वारा मारपीट कर गंभीर घायल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। पहले

तो घायल युवक के परिजनो ने अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही

बरतने का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा कर दिया ओर बाद में चिकित्सक को

पीट दिया। इसके बाद जब प्रषासन ओर पुलिस मामले की जांच में जुटे थे उस

दोरान सफाई कर्मचारी के परिजनो ने मारपीट करने वाले कथित आरोपियो के घर

पर तोड़फोड की। इस दोरान नगरपरिषद के पास में दोनो गुटो में झड़प ओर

पत्थर बाजी हो गई। मोके पर मोजुद पुलिस बल ने लोगो को नियंत्रित करने का

प्रयाय किया। जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, उप पुलिस

अधिक्षक राजेन्द्र ढिढारिया मोके पर पहुचे ओर आक्रोषित लोगो से समझाईस कर

मामले को शांत करने का प्रयास किया। बाद में घायल कर्मचारी सोहनलाल को

जोधपुर रफफर किया गया। उधर अभी भी माहोल तनाव पुर्ण है। वही दूसरी ओर

नाहटा अस्पाताल के चिकित्सको में मारपीट के बाद से रोष है। मारपीट का

षिकार होने वाले चिकित्सक डॉक्टर डी.आर. गुंसाई ने बालोतरा पुलिस में

रिपोर्ट दी है। साथ ही नगरपरिषद के सफाई कार्मिको ने भी आरोपियो को

गिरफतार करने की मांग की है। प्रषासन ओर पुलिस अधिकारी दोनो पक्षो से

वार्ता कर मामले को शांत करवाने का प्रयास कर रहे है। देर शाम को पुलिस

अधिक्षक परिस अनिल देषमुख भी बालोतरा पहुचे। शहर में अतिरिक्त पुलिस

जाब्ता भी तेनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें