शनिवार, 28 मार्च 2015

कबूतर ने उड़ाए गुजरात पुलिस के होश, जांच शुरू


अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब सलाया एस्सार जेट्टी से करीब पांच समुद्री माइल दूर एक कबूतर को इलेक्ट्रॉनिक चिप लगे देखा। कबूतर के पंखों पर अरबी भाषा में कुद लिखा हुआ भी देखा गया। इसके बाद गुजराज सरकार ने तुरंत एक संदेश जारी कर गृह मंत्रालय को आगाह किया। सूत्रों ने बताया कि कबूतर के पंजों पर छल्ले और उसके एक पंजे में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई थी। यह किसी आतंकी हमले के लिए जासूसी का संदेह है। कबूतर के पंखों पर अरबी भाषा में 'रसूल-अल-अल्लाह' लिखा हुआ है, जबकि चिप पर बेंजिंग डुअल लिखा हुआ है। कबूतर को पहली बार 20 मार्च को सलाया एस्सार जेट्टी में देखा गया। जेट्टी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अगले दिन इसकी सूचना तटरक्षक बल को दी और आगे की जांच के लिए कबूतर उन्हें सौंप दिया। तटरक्षक ने दो दिन बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर एफआइआर दर्ज कराई। एफआइआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने कबूतर के पंजों से चिप और छल्ला दोनों निकाल कर उन्हें गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बेंजिंग डुअल शब्द का उपयोग कुछ अन्य देशों में कबूतरों की दौड़ के लिए भी होता है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें