शुक्रवार, 13 मार्च 2015

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीएम सहित 8 को जगह

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीएम सहित 8 को जगह

— घनश्याम तिवाड़ी को नहीं मिली जगह

— सीएम वसुंधरा राजे बनाई गई विशेष आमंत्रित सदस्य,

— राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की घोषणा

— राजस्थान से 8 नेताओं को मिली जगह, स्थायी आमंत्रित सदस्यों में केवल सीएम राजे को मिली जगह

— गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड और दुष्यंत सिंह, अर्जुन मेघवाल, ओम प्रकाश माथुर, महेश चंद शर्मा और रामदास अग्रवाल को बनाया सदस्य



जयपुर| भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत प्रदेश के 8 नेताओं को जगह दी गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में इसकी घोषणा की। खास बात यह है कि वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी को इसमें जगह नहीं मिली है।

vasundhara-raje-along-with-7-rajasthan-leaders-in-national-executives-list-52465

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, जबकि गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, सांसद व वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल, उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद शर्मा और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामदास अग्रवाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।​

10 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, उतारा मौत के घाट

10 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, उतारा मौत के घाट


जयपुर। राजधानी में हवस के शिकारियों की कमी नहीं है। ये निर्दयी हवसी किसी को भी अकेले में अंधरे में अपनी ख्वाहीश की भेट चढ़ा देते हैं। ऐसे दरिंदों की दरिंदगी को खत्म करने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। ये हैवान बालिग और नाबालिग का फर्क तक भूल जाते हैं।
10-year-old-minor-girl-raped-and-murder-in-malpuri-gate-sanganer-52415


दरअसल ऐसा ही एक मामला सांगानेर थाना इलाके में सामने आया है, जहां एक पड़ोसी ने 10 साल की बालिका को अपनी हवस का शिकार बना लिया था। मालपुरी गेट के पास बनी मान की ढाणी में सूरज जाटव ने बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार यह बालिका 9 मार्च को लापता हुई थी। काफ़ी तलाश के बाद बालिका नहीं मिलने पर परिजनों ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



पुलिस को बराबर के मकान में ही किराए पर रह रहे सूरज के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए शक हुआ। पुलिस ने उस पर नज़र रखते हुए पूछताछ शुरु कर दी, तो सूरज ने बालिका की हत्या और दुष्कर्म की वारदात को स्वीकारा है। पुलिस ने अरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की, तो बताया कि वह बालिका को टॉफी का लालच देकर मानसरोवर स्थित निजी कंपनी के खंडर में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म कर ब्लेड से गला रेत दिया।



बालिका के परिजनों ने इसकी सूचना मिलने पर उसके घर पर कोहराम मच दिया। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और कई मामलों का खुलासा हो सकता है। आरोपी सूरज पर सांगानेर थाने में पहले भी छेड़छाड़ के बाद एक युवती के मर्डर करने का मामला दर्ज है, जिसके चलते वह जेल से सजा काटकर आया है।

सोनिया ने की मनमोहन सिंह से मुलाकात, कहा-पूरी कांग्रेस उनके साथ है

सोनिया ने की मनमोहन सिंह से मुलाकात, कहा-पूरी कांग्रेस उनके साथ है


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 6 लोगों को कोयला घोटाले में आरोपी के तौर पर कोर्ट द्वारा समन जारी होने के बाद गुरुवार को कांग्रेस एकजुट होती नज़र आ रही है| गुरुवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व पार्टी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनमोहन सिंह के घर तक मार्च किया।

ex-pm-manmohan-singh-meets-sonia-gandhi-congress-to-support-singh-54584

मनमोहन सिंह के घर पहुंच कर सोनिया गांधी ने उनसे मुलाकात की और यह स्पष्ट कर दिया है कि पूरी कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के साथ खड़ी है| मनमोहन सिंह से मुलाकात करने के बाद सोनिया गांधी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस हर परिस्थिति में मनमोहन सिंह के साथ है और उन्हें पूरा यकीन है कि वे निर्दोष साबित होंगे।



कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री के निर्णयों की पारदर्शिता, निष्पक्षता और ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उनके निर्णय सही थे। कांग्रेस मजबूती से उनके साथ खड़ी है और हम किसी भी हालत में झुकेंगे नहीं। हमें उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी।



सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार 24 अकबर रोड पर स्थित पार्टी मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बड़े नेता शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद सभी लोग गांधी के नेतृत्व में डॉ. सिंह के घर के लिए रवाना हुए और मार्च निकाला|

पेट्रोल पंप संचालक से 12.10 लाख रुपए की लूट में नया खुलासा

पेट्रोल पंप संचालक से 12.10 लाख रुपए की लूट में नया खुलासा


झुंझुनूं। पेट्रोल पंप संचालक से 12.10 लाख रुपए लूट के मामले में एक नया मोड़ सामने आया हैं। जनवरी माह में पेट्रोल पंप संचालक से 12.10 लाख रुपए से भरा बैग छिन गया था, लेकिन आरोपी नवीन पूनियां उर्फ भगता का कहना है कि बैग में केवल 2.60 लाख रुपए ही थे। इसलिए शेष पैसों को लेकर वह डिमांड कर रहा था। पुलिस ने आज जब इसकी जानकारी दी तो सभी के होश उड़ गए।

police-investigation-in-petrol-pump-owner-loot-case-in-jhunjhunu-13546

दरअसल मामले के मुख्य आरोपी नवीन पूनियां उर्फ भगता ने अपनी गिरफ्तारी होने से करीब एक पखवाड़े पूर्व मोबाइल से पेट्रोल पंप संचालक को फोन कर 10 लाख रुपए की डिमांड की थी और साथ ही पैसे नहीं देने पर मारने की धमकी दी थी।



कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कहा कि जल्द ही आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। हालांकि इन बातों में कितना सच्च है, ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

गुरुवार, 12 मार्च 2015

big breaking बाड़मेर बालक के कथित अपहरण के बाद शहर में तनाव ,बाज़ार बंद ,हंगामा जारी

big breaking बाड़मेर बालक के कथित अपहरण के बाद शहर में तनाव ,बाज़ार बंद ,हंगामा जारी 



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कोतवाली के पीछे स्थित हरिजन बस्ती से कथित रूप से एक बालक की अपहरण की घटना से क्रोधोधित हुए हरिजन समाज के लोगो में पुलिस कोतवाली और शहर में हंगामा  दिया ,हरिजन समाज के युवाओ ने बाज़ार में अराजकता फैला बाज़ार की दुकानो को जबरन बंद कराया ,रस्ते में पड़ी मोटर बाइक को तोड़ फोड़ कर लोगो से उलझ गए ,सारा बाज़ार हंगामे के कारन  बंद कर दी। शहर भर में तनाव की स्थति बन गयी। हैं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख कोतवाली पहुंचे ,

जानकारी के अनुसार हरिजन बस्ती के मनोज कुमार के पुत्र अरुण का अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण कर साथ ले जाने के बाद समाज के लोग कोतवाली पहुंचे जन्हा बातचीत के बाद तनाव हो गया ,आक्रोशित युवाओ ने राहगीरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया ,पुलिस की नियंत्रण से स्थति बाहर हो जाने के बाद युवाओ ने बाज़ार में उत्पात मचाते हुए दुकाने जबरन बंद करा दी ,बाइक तोड़ दिए ,पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया ,जिससे लोग और भड़क गए ,सभापति नगर परिषद मौके पर पहुँच समझाईस कर रहे हैं ,खबर  तक हंगामा जारी था ,

युवा गांवों के विकास में भागीदार बनेंः मूढ़

युवा गांवों के विकास में भागीदार बनेंः मूढ़

-धोरीमन्ना मंे पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

बाड़मेर 12 मार्च। ‘युवा गांवों के विकास में भागीदार बनें। अधिकतर युवा बेरोजगारी के कारण शहरों की ओर पलायन करते है, जबकि युवा स्वयं योजनाओं को पंचायत समिति के समक्ष रखें तो इनको अमली जामा पहनाने में पूरी मदद की जाएगी। गांवों का विकास होने से शहरों की ओर पलायन भी खत्म होगा, साथ ही परिवार से भी जुड़ाव बना रहेगा। ’
यह बात धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चैधरी ने गुरूवार को पंचायत समिति सभागार धोरीमन्ना में नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम के तहत कही। उन्होंने कहा कि युवा का सपना गांवों का चहुंमुखी विकास का होना चाहिए। क्षेत्र का विकास होने से बेरोजगारों को यहां पर ही रोजगार मिल जाएगा।
इस अवसर पर सीडीपीओ रूपसिंह जाखड़ ने बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लड़का-लड़की में कभी भेदभाव नहीं करना चाहिए। कन्या भ्रुण हत्या महापाप है। उन्होंने कहा कि अब स्थिति भिन्न है। लड़कों से लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग, भामाशाह योजना आदि में महिलाओं को काफी प्राथमिकता दी गई है। इन योजनाओं से महिलाओं को सही मायने में सम्मान मिला है। घर का मुखिया महिला होने से घर का सही मायने में श्रृंगार होगा। महिलाएं घर की लक्ष्मी के रूप में उभरेगी।
इस अवसर पर मंगले की बेरी सरपंच खींयाराम बेनीवाल ने स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरणा व सहयोग, सुशासन को बढ़ावा देना, श्रमदान आदि योजनाआंे पर प्रकाश डाला। साथ ही इन्हें सफल बनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम में चैहटन ब्लाक के युवा मंडलो के पदाधिकारियो ने भाग लेकर अपने गांव के विकास मुद्दांे पर चर्चा की।
इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न कंपनियां के आने से व पानी की उपलब्धता से रोजगार की काफी संभावनाएं है। युवा जागरूक रहकर विभिन्न कंपनियों को अपनी योजनाएं दें, ताकि रोजगार उपलब्ध हो सकें। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर युवाओं की ओर से उठाए गए मुद्दों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा, ताकि निस्तारण हो सकें। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बाबूलाल विश्नोई ने कहा कि युवाओं को स्थानीय खेलों की ओर ध्यान देना होगा। इससे इनका शरीर हष्ट पुष्ट बना रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इससे ही युवा कारगर योजनाओं को सही मायने में लागू कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा स्वस्थ होगा तो नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा। नेहरू युवा केन्द्र के पड़ोस युवा संसद के दोनों सत्रों को सफल बनाने के लिए युवाओं, अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों का आभार जताया। कार्यक्रम में 40 युवा मंडलों के 83 युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उप प्रधान जयरामाराम, काॅआपरेटव बैक के शाखा प्रबन्धक रामप्रकाश, राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक हरदानराम चैधरी, स्वयंसेवक भंवराराम, समाजसेवी बाबूलाल ने भी अपने विचार रखे।

बाडमेर गलरम भील हत्या का वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

बाडमेर गलरम भील हत्या का वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

                    बाडमेर पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस दल द्वारा प्रकरण संख्या 46 दिनांक 20.04.2014 धारा 302, 396, 327 भादस व 27 शस्त्र अधिनियम व 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर जो कि गलाराम भील निवासी चिरडीया हत्याकाण्ड से संबंधित था जिस कारण कस्बा समदडी में भी कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी उक्त प्रकरण में आरोपी धिरेन्द्रसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल नि0 ढीढस काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी समदडी मय जाब्ता की विषेष टीम द्वारा दिनांक 11, 12.03.15 की मध्य रात्री में ग्राम ढीढस से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।  मुलजिम धिरेन्द्रसिंह थाना हाजा के प्रकरण संख्या 209 तारीख 28.09.14 धारा 147, 148, 149, 458, 323 भादस व 3,4/25 आम्र्स एक्ट व 3 (1) (ग) एससी/एसटी एक्ट तथा प्रकरण संख्या 172 दिनांक 22.07.2014 धारा 395, 341, 323, 427 भादसं पुलिस थाना आहोर जिला जालौर में भी वांछित था। मुलजिम धिरेन्द्रसिंह बडा ही तेज तर्रार बदमाष है जो लूट, हत्या, फायरिंग जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा है। 
इसी अभियान के क्रम में पुलिस थाना समदडी के प्रकरण संख्या 183 तारीख 25.09.2013 धारा 143, 332, 353, 283, 336, 427 भादस में 299 सीआरपीसी के तहत मफरूर अपराधी तिलोकाराम पुत्र वोताराम जाति चैधरी नि0 पारलू को थानाधिकारी श्री अमरसिंह मय कानि0 अभिषेक कुमार 213 व कानि0 गुरविन्द्रसिंह 1033 द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

बुक क्लब की स्थापना की जायें - सांसद देवजी पटेल



बुक क्लब की स्थापना की जायें - सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली 12 मार्च 2015 गुरूवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा के बजट सत्र के दौरान बुक क्लब स्थापित करने का मुद्दा उठाया। सांसद पटेल ने मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी से प्रश्न करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत मनोगत करने के उद्देश्य से देश के सभी जिला में एवं विशेषकर राजस्थान में बुक क्लब गठित किया जायें। सांसद पटेल ने ध्यानाकर्षण करवाते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों और विमानपत्ननों पर हिन्दी सहित भारतीय भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए पुस्तुक केन्द्र खोला जायें।

सांसद श्री पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रीमती स्मृति इरानी ने बताया कि छात्रों में पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वायत्त संगठन राष्ट्रीय नुस्तक न्यास (एनबीटी) भारत ने देश भर के विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों में पाठक क्लब के रूप में पुस्तक क्लबों की स्थापना की हैं। आज तक 32 राज्यों/संघ राज्यों क्षेत्रों में 35,769 पाठक क्लबों की स्थापन की गई हैं, जिसमें राजस्थान के 1,451 क्लब शामिल हैं। श्रीमती इरानी ने बताया कि जन साधारण को अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास प्रकाशन की व्यापक उपलब्धता के लिए दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशनों पर पुस्तकों की दुकान पहले ही खोल दी गई हैं।

छात्रों की विज्ञान संकाय के प्रति अभिरूचि बढ़ाने हेतु विद्यालयों में आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जायें - सांसद देवजी पटेल

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने संसद में प्रशनकाल के दौरान छात्रों के विज्ञान संकाय के प्रति रूचि बढाने के विद्यालय में आधुनिकरण प्रयोगशाला की स्थापना करने का मुद्दा रखा। सांसद पटेल ने मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी से अतारांकित प्रश्न करते हुए बताया कि विज्ञान और गणित विषय में छात्रों की अभिरूचि निरन्तर कम होती जा रही हैं, इसलिए विज्ञान विषय के लिए विद्यालयों में आधुनिकरण प्रयोगशालाएं स्थापित की जायें।

सांसद देवजी पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए श्रीमती इरानी बताया कि यूडीआईएसई 20012-13 और 2013-14 के अनुसार देश में विज्ञान ब्रांच में छात्रों का नामांकन क्रमशः 40,39,698 से बढ़कर 54,21,039 हो गया हैं। श्रीमती इरानी बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) में सभी क्रमोन्नत नये और मौजूदा सरकारी माध्यमिक स्कूलों को बेहतर बनाने के रूप में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित की एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला उपकरणों की खरीद के लिए 1.00 लाख रूपए प्रति स्कूल को प्रदान किया जाता हैं। आज की तारीख तक 10,513 नये माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान प्रयोगशालाओं और मौजूदा माध्यमिक स्कूलों में 24,581 प्रयोगशालाओं का निर्माण अनुमोदित किया गया हैं।

बाडमेरराजस्थान दिवस समारोह 2015 तैयारियों की समीक्षा बैठक आज


बाडमेरराजस्थान दिवस समारोह 2015 तैयारियों की समीक्षा बैठक आज
बाडमेर, 12 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2015 (30 मार्च, 2015) को जिले में भव्य रूप से आयोजित किए जाने के संबंध तैयारियों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 13 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोंजित की जाएगी।

-0-

पर्यटन स्थायी समिति की बैठक 19 को
बाडमेर, 12 मार्च। जिला स्तरीय पर्यटन स्थायी समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 19 मार्च को दोपहर 3.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

बैठक में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के कार्यो अनुसार एजेण्डा सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-2-

सीमांचल यात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 19 से
बाडमेर, 12 मार्च। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से छः दिवसीय श्रृंखलाबद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘ सीमाचंल यात्रा‘‘ का आयोजन 19 से 24 मार्च तक बाडमेर शहर एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था एवं सहयोग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार 19 मार्च को रा0उ0मा0वि0 स्टेशन रोड बाडमेर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 20 मार्च को पशुमेला मैदान तिलवाडा हेतु उपखण्ड अधिकारी बालोतरा एवं उप निदेशक पशुपालन विभाग, 21 मार्च को ग्राम पंचायत मैदान चैहटन हेतु उपखण्ड अधिकारी चैहटन एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति चैहटन, 22 मार्च को मरूधर विद्यापीठ वरिष्ठ मा0वि0 परिसर धोरीमना हेतु उपखण्ड अधिकारी धोरीमना एवं विकास अधिकारी धोरीमना, 23 मार्च को तेजूराम स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर गडरारोड हेतु तहसीलदार गडरारोड एवं विकास अधिकारी गडरारोड तथा 24 मार्च को पंचायत समिति परिसर बालोतरा में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

-0-

गौरव सैनानियों एवं वीरांगनाओं के कल्याणार्थ रैली का आयोजन 22 को
बाडमेर, 12 मार्च। जिले के गौरव सैनानियों एवं वीरांगनाओं के कल्याणार्थ रैली का आयोजन स्टेशन कमाण्डर जालीपा केन्ट के तत्वावधान में 22 मार्च को भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि उक्त रैली में स्वास्थ्य शिविर, केन्टीन सुविधा, ईसीएचएस की सदस्यता हेतु शिविर, अभिलेख कार्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं का समाधान, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट हेतु रजिस्टेªशन एवं शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा। उन्होने जिले के गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं को रैली में उपस्थित होकर लाभ उठाने को कहा है।

-0-

बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 15 को
बाडमेर, 12 मार्च। जिले में बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रेमप्रकाश व्यास ने बताया कि जिन विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा वे सभी विद्यालय परीक्षा के दिन प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों हेतु जिला स्तर पर चिन्हित विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक सहित आवश्यक स्टाफ परीक्षा आयोजन हेतु 15 मार्च को विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा परीक्षा हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा देने वाले परीक्षर्थियों के लिए विद्यालय में बैठने, पीने के पानी, टायलेट आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जाए। उन्होने बताया कि एकीकृत मूल्यांकन कार्य हेतु ब्लाॅक स्तर पर निर्णयानुसार केन्द्राधीक्षक, मूल्यांकनकर्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि की व्यवस्था की जाये ताकि प्रश्न-उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य परीक्षा दिवस के पश्चात् 25 दिवस के अन्दर करवाया जाना संभव हो सकें।

-0-

बाडमेरमिड डे मिल की समीक्षा स्कूलों का प्रभावी निरीक्षण करने की हिदायत

बाडमेरमिड डे मिल की समीक्षा स्कूलों का प्रभावी निरीक्षण करने की हिदायत
बाडमेर, 12 मार्च। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले के सरकारी स्कूलों में रसोईघरों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ताकि मिड डे मील योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराया जा सकें। यह निर्देश उन्होने गुरूवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों के प्रभावी निरीक्षण के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के किसी भी ब्लाॅक में कोई भी स्कूल रसोईघर से वंचित नहीं रहें। साथ ही उन्होने सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण की भी हिदायत दी। उन्होने पुराने व अक्रियाशील शौचालयों का दुरस्त करने को कहा।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टाॅक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने खाद्यान्न उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए।

शर्मा ने कार्यक्रम में मानदेय भुगतान तथा ओन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आंकडों की फिडिंग अद्यतन रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सोफ्ट वेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो के फिडिंग के भी निर्देश दिए।

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद प्रजापत समेत सभी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

मानवेन्द्र सिंह मिले जलदाय मंत्री से

मानवेन्द्र सिंह मिले जलदाय मंत्री से



बाड़मेरः-13 मार्च

शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विघानसभा जयपुर में जन स्वास्थ्य एंव अभियांन्त्रिक विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी से मुलाकात कर क्षैत्र की वर्तमान मे चल रही पेयजल परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर कार्य निर्धारित समय पर करवाने का अनुरेाध किया ।

विधायक शिव के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विधानसभा मंें जन स्वास्थ्य एंव अभियांन्त्रिक विभाग की मंत्री किरण माहेश्वरी से व्यक्तिगत मुलाकात कर विधानसभा क्षैत्र शिव में चल रही पेयजल योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर कार्य पूर्ण करवाने का निवेदन किया है। विधायक ने मंत्री से नर्मदा परियोजना एंव बाड़मेर केनाल लिफट परियोजनाओं के बार में कार्य की प्रगति के बारे मेे जानकारी ली । साथ ही क्षैत्र में नवीन ढाणियों के लिये नवीन पेयजल शुरू करवाने का निवेदन किया है। इस पर मंत्री ने विधायक को भरोसा दिलाया कि सीमावर्ती क्षैत्र में शीध्र ही पेयजल की नई स्कीमें स्वीकृत की जावेगी ।साथ ही वर्तमान मेें चल रही पेयजल की परियोजनाओं का कार्य यथा समय पर करवाने का भरोसा दिया है।

हाईकोर्ट ने दिए आदेश, RCA के ऑफिस पर लगेगा ताला

राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन में मचे हंगामे के बीच गुरूवार को मामले में एक नया मोड़ आ गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए के दफ्तर को सील करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने 30 मार्च को राजस्थान खेल परिषद जेसी मोहंती को भी तलब किया है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को भी 9 मार्च को हुई वोटिंग के दौरान मारपीट से जुड़ी जानकारी कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है।


गौरतलब है कि पिछले सोमवार को ही आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को आरसीए के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।




आरसीए के सदस्यों की बैठक मे मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था। 18 में से 17 वोट मोदी के खिलाफ पड़े थे और अमीन पठान को आरसीए का नया अध्यक्ष चुना गया था।

विधानसभा के बाहर कांग्रेसी विधायकों का भजन-कीर्तन



विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के बजाय बढ़ता नजर आ रहा है। अब स्थिति ऎसी है कि सत्ता पक्ष जहां प्रतिपक्ष के आगे झुकने को तैयार नहीं है, वहीं प्रतिपक्षी कांग्रेसी विधायक अब सदन की लड़ाई को सडक पर लाने की तैयारी कर चुके हैं।



कांग्रेसी विधायकों ने गुरूवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व कांग्रेसी विधायकों पर हुए लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।




हमारे पास भी है फुटेज

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक व विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व कांग्रेसी विधायकों के साथ मारपीट के फुटेज सत्ता पक्ष के पास भी हैं और हमारे पास भी हैं।




सत्ता पक्ष ने जो फुटेज दिखाए हैं, वे अधूरे हैं। लिहाजा कांग्रेसी विधायक विधानसभा के बाहर धरना देंगे और अपनी मांग मनवाने की कोशिश करेंगे।

हैवानियत: दुष्कर्म के बाद बच्ची की ब्लेड से काटकर हत्या



राजधानी जयपुर के सांगानेर में फिर से हुई वारदात ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है। नौ साल की बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पड़ोस में रहने वाले कलयुगी अंकल पर भरोसा किया और उसके साथ बाजार जाने के साथ तैयार हो गई।



उसके बाद अंकल पर हैवानियत सवार हो गई। उसने पहले तो बच्ची से दुष्कर्म किया और बाद में बचने के लिए बच्ची का गला ब्लेड से काट दिया। सोमवार शाम को घर से गायब हुई बच्ची के माता-पिता उसे तलाश करते रहे, बुधवार देर शाम बच्ची का शव ही मिला।




सोमवार को आखिरी बार देखा गया था बच्ची को

पुलिस के अनुसार सांगानेर इलाके में रहने वाले बच्ची के पिता फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। सोमवार को भी वे काम पर गए हुए थे। नौ साल की बच्ची आस-पास रहने वाले बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी।




इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सूरज वहां आया और बच्ची को बाजार से खाने की चीज दिलाने के बहाने वहां से ले गया। जाने से पहले उसने बच्ची के हाथ में रूपए भी दिए जिससे बच्ची आराम से उसने साथ चली गई।




उसके बाद बच्ची को किसी ने नहीं देखा। बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस ने जांच की तो पुलिस को सूरज पर भी शक हुआ। कुछ बच्चों ने बताया कि सूरज और बच्ची को आखिर बार साथ देखा गया था। साथ ही सूरज पुलिस की जांच में भी सहयोग करता रहा।




पुलिस को उसके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड का ध्याान आया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस के सामने सुना दी। पुलिस ने शव बरामद कर उसे मुर्दाघर में रखवाया।




मारा, काटा और वहीं दबा दिया

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार नौ मार्च को ही सूरज जाटव ने बच्ची के साथ एक खंडर में दुष्कर्म किया। वह शराब के नशे में था। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और रोती हुई बच्ची के पास बैठकर फिर से शराब पी।




उसके बाद बच्ची के साथ फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया। पहले तो उसने बच्ची का मुंह दबाया। उसके बाद भी बच्ची रोती रही तो ब्लेड से बच्ची का गला काट दिया। शव को वहीं मलबे के नीच दबाकर वह वहां से फरार हो गया।




पहले भी हत्या कर चुका है हत्यारा

पुलिस के अनुसार सूरज जाटव मूलत: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद इलाके का रहने वाला है। साल 2012 में उसने एक लड़की से दोस्ती की और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।




लेकिन लड़की के भाई को इसकी भनक लग गई। बाद में सूरज ने लड़की के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। दो दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।




पहले भी शर्मसार हुआ है सांगानेर

करीब दो महीने पहले भी सांगानेर क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में सात साल की एक बच्ची के साथ मदरसे की छत पर रेप किया गया। उसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची घर के पास ही बने मदरसे में तालिम लेने जाती थी।

पुलिस महकमे में तबादलों की कवायद शुरू



जयपुर डीजीपी पद पर मनोज भट्ट की नियुक्ति के बाद अब सैकैंड, थर्ड और फॉर्थ लाइन के पुलिस अफसरों के तबादलों की सूची का सभी को इंतजार है। इनमें एडीजी से लेकर एसपी तक वे अधिकारी भी शामिल हैं जिनको प्रमोशन तो मिल गया है, लेकिन कुर्सी अभी वहीं पुरानी है।



माना ये भी जा रहा है कि नए डीजीपी के तालमेल के हिसाब से पुलिस मुख्यालय में कई बड़ों पदों और जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे।




सूत्रों के अनुसार राजस्थान पुलिस महकमे में डीजीपी पद की दौड़ खत्म होने के बाद अब आला अफसरों के तबादलों को लेकर रस्साकस्सी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में पहले चरण में पुलिस महकमे में एडीजी से लेकर आईपीएस और दूसरे चरण में आरपीएस व अन्य स्तर के अधिकारियों के तबादले होने हैं।




सरकार ने एक जनवरी को 2015 को दो आईजी को एडीजी, चार डीआईजी को आईजी और आठ एसपी को डीआईजी पद पर प्रमोट किया था। इन अधिकारियों को प्रमोशन तो मिल गया है लेकिन नई पोस्टिंग नहीं मिली है। इसके अलावा मुख्यालय में कई रिक्त पदों और कई जिलों की कमान भी बदली जानी है।




पहले माना जा रहा था कि डीजीपी पद के साथ ही एक सूची इन अधिकारियों की भी जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया हैं। अब राज्य सरकार की मर्जी पर निर्भर है कि ये तबादला सूची कब जारी करे, लेकिन इतना तो तय है कि प्रमोशन के बाद एक दो अधिकारियों को छोड़कर सभी इस सूची का इंतजार कर रहे हैं।




इन अधिकारियों पर निगाहें

जंगा श्री निवास राव एडीजी के तौर पर प्रमोट हो चुके हैं, लेकिन अभी तक जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर ही काम कर रहे हैं। उन्हें नई पोस्टिंग दी जानी है।




कोटा रेंज आईजी रवि प्रकाश मेहरा को एडीजी बनाया जा चुका है उन्हें नई जिम्मेदारी दी जानी है।

विशाल बंसल, हवासिंह घुमरियां,डॉ गिरिराज मीणा, गुरूचरण राय, गिरधारी लाल शर्मा को डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोट किया गया है। लेकिन अभी तक ये अधिकारी अपने पुराने पदों पर ही काम कर रहे हैं।




हरिप्रसाद शर्मा, महेंद्र सिंह और एच राघवेंद्र सुहासा सहित आठ एसपी हैं जिन्हें डीआईजी बनाया गया है। इन अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिलने से श्रीगंगानगर, नागौर और अजमेर में नए एसपी लगाए जाएंगे।




जयपुर के नॉर्थ जिले की कमान प्रफुल्ल कुमार को दे रखी है लेकिन उनकी पोस्टिंग विजिलेंस में है। इस लिहाजे से उन्हें दोनों में से एक जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा।




अजमेर जीआरपी एसपी से निलंबित कृष्ण सहाय मीणा और निलंबन के बाद बहाल हुए अजय सिंह और राजेश मीणा को भी सरकार जल्द नई नियुक्तियां दे सकती हैं।




नए डीजीपी के आने के बाद अब उम्मीद है कि कई जिलों में लगे एसपी और आरपीएस अधिकारी भी बदले जाएंगे।