बाडमेर गलरम भील हत्या का वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी
बाडमेर पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस दल द्वारा प्रकरण संख्या 46 दिनांक 20.04.2014 धारा 302, 396, 327 भादस व 27 शस्त्र अधिनियम व 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर जो कि गलाराम भील निवासी चिरडीया हत्याकाण्ड से संबंधित था जिस कारण कस्बा समदडी में भी कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी उक्त प्रकरण में आरोपी धिरेन्द्रसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल नि0 ढीढस काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी समदडी मय जाब्ता की विषेष टीम द्वारा दिनांक 11, 12.03.15 की मध्य रात्री में ग्राम ढीढस से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुलजिम धिरेन्द्रसिंह थाना हाजा के प्रकरण संख्या 209 तारीख 28.09.14 धारा 147, 148, 149, 458, 323 भादस व 3,4/25 आम्र्स एक्ट व 3 (1) (ग) एससी/एसटी एक्ट तथा प्रकरण संख्या 172 दिनांक 22.07.2014 धारा 395, 341, 323, 427 भादसं पुलिस थाना आहोर जिला जालौर में भी वांछित था। मुलजिम धिरेन्द्रसिंह बडा ही तेज तर्रार बदमाष है जो लूट, हत्या, फायरिंग जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा है।
इसी अभियान के क्रम में पुलिस थाना समदडी के प्रकरण संख्या 183 तारीख 25.09.2013 धारा 143, 332, 353, 283, 336, 427 भादस में 299 सीआरपीसी के तहत मफरूर अपराधी तिलोकाराम पुत्र वोताराम जाति चैधरी नि0 पारलू को थानाधिकारी श्री अमरसिंह मय कानि0 अभिषेक कुमार 213 व कानि0 गुरविन्द्रसिंह 1033 द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
बाडमेर पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस दल द्वारा प्रकरण संख्या 46 दिनांक 20.04.2014 धारा 302, 396, 327 भादस व 27 शस्त्र अधिनियम व 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर जो कि गलाराम भील निवासी चिरडीया हत्याकाण्ड से संबंधित था जिस कारण कस्बा समदडी में भी कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी उक्त प्रकरण में आरोपी धिरेन्द्रसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल नि0 ढीढस काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी समदडी मय जाब्ता की विषेष टीम द्वारा दिनांक 11, 12.03.15 की मध्य रात्री में ग्राम ढीढस से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुलजिम धिरेन्द्रसिंह थाना हाजा के प्रकरण संख्या 209 तारीख 28.09.14 धारा 147, 148, 149, 458, 323 भादस व 3,4/25 आम्र्स एक्ट व 3 (1) (ग) एससी/एसटी एक्ट तथा प्रकरण संख्या 172 दिनांक 22.07.2014 धारा 395, 341, 323, 427 भादसं पुलिस थाना आहोर जिला जालौर में भी वांछित था। मुलजिम धिरेन्द्रसिंह बडा ही तेज तर्रार बदमाष है जो लूट, हत्या, फायरिंग जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा है।
इसी अभियान के क्रम में पुलिस थाना समदडी के प्रकरण संख्या 183 तारीख 25.09.2013 धारा 143, 332, 353, 283, 336, 427 भादस में 299 सीआरपीसी के तहत मफरूर अपराधी तिलोकाराम पुत्र वोताराम जाति चैधरी नि0 पारलू को थानाधिकारी श्री अमरसिंह मय कानि0 अभिषेक कुमार 213 व कानि0 गुरविन्द्रसिंह 1033 द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें