विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के बजाय बढ़ता नजर आ रहा है। अब स्थिति ऎसी है कि सत्ता पक्ष जहां प्रतिपक्ष के आगे झुकने को तैयार नहीं है, वहीं प्रतिपक्षी कांग्रेसी विधायक अब सदन की लड़ाई को सडक पर लाने की तैयारी कर चुके हैं।
कांग्रेसी विधायकों ने गुरूवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व कांग्रेसी विधायकों पर हुए लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
हमारे पास भी है फुटेज
विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक व विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व कांग्रेसी विधायकों के साथ मारपीट के फुटेज सत्ता पक्ष के पास भी हैं और हमारे पास भी हैं।
सत्ता पक्ष ने जो फुटेज दिखाए हैं, वे अधूरे हैं। लिहाजा कांग्रेसी विधायक विधानसभा के बाहर धरना देंगे और अपनी मांग मनवाने की कोशिश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें