गुरुवार, 12 मार्च 2015

बाडमेर गलरम भील हत्या का वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

बाडमेर गलरम भील हत्या का वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

                    बाडमेर पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस दल द्वारा प्रकरण संख्या 46 दिनांक 20.04.2014 धारा 302, 396, 327 भादस व 27 शस्त्र अधिनियम व 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर जो कि गलाराम भील निवासी चिरडीया हत्याकाण्ड से संबंधित था जिस कारण कस्बा समदडी में भी कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी उक्त प्रकरण में आरोपी धिरेन्द्रसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल नि0 ढीढस काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी समदडी मय जाब्ता की विषेष टीम द्वारा दिनांक 11, 12.03.15 की मध्य रात्री में ग्राम ढीढस से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।  मुलजिम धिरेन्द्रसिंह थाना हाजा के प्रकरण संख्या 209 तारीख 28.09.14 धारा 147, 148, 149, 458, 323 भादस व 3,4/25 आम्र्स एक्ट व 3 (1) (ग) एससी/एसटी एक्ट तथा प्रकरण संख्या 172 दिनांक 22.07.2014 धारा 395, 341, 323, 427 भादसं पुलिस थाना आहोर जिला जालौर में भी वांछित था। मुलजिम धिरेन्द्रसिंह बडा ही तेज तर्रार बदमाष है जो लूट, हत्या, फायरिंग जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा है। 
इसी अभियान के क्रम में पुलिस थाना समदडी के प्रकरण संख्या 183 तारीख 25.09.2013 धारा 143, 332, 353, 283, 336, 427 भादस में 299 सीआरपीसी के तहत मफरूर अपराधी तिलोकाराम पुत्र वोताराम जाति चैधरी नि0 पारलू को थानाधिकारी श्री अमरसिंह मय कानि0 अभिषेक कुमार 213 व कानि0 गुरविन्द्रसिंह 1033 द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

बुक क्लब की स्थापना की जायें - सांसद देवजी पटेल



बुक क्लब की स्थापना की जायें - सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली 12 मार्च 2015 गुरूवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा के बजट सत्र के दौरान बुक क्लब स्थापित करने का मुद्दा उठाया। सांसद पटेल ने मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी से प्रश्न करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत मनोगत करने के उद्देश्य से देश के सभी जिला में एवं विशेषकर राजस्थान में बुक क्लब गठित किया जायें। सांसद पटेल ने ध्यानाकर्षण करवाते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों और विमानपत्ननों पर हिन्दी सहित भारतीय भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए पुस्तुक केन्द्र खोला जायें।

सांसद श्री पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रीमती स्मृति इरानी ने बताया कि छात्रों में पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वायत्त संगठन राष्ट्रीय नुस्तक न्यास (एनबीटी) भारत ने देश भर के विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों में पाठक क्लब के रूप में पुस्तक क्लबों की स्थापना की हैं। आज तक 32 राज्यों/संघ राज्यों क्षेत्रों में 35,769 पाठक क्लबों की स्थापन की गई हैं, जिसमें राजस्थान के 1,451 क्लब शामिल हैं। श्रीमती इरानी ने बताया कि जन साधारण को अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास प्रकाशन की व्यापक उपलब्धता के लिए दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशनों पर पुस्तकों की दुकान पहले ही खोल दी गई हैं।

छात्रों की विज्ञान संकाय के प्रति अभिरूचि बढ़ाने हेतु विद्यालयों में आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जायें - सांसद देवजी पटेल

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने संसद में प्रशनकाल के दौरान छात्रों के विज्ञान संकाय के प्रति रूचि बढाने के विद्यालय में आधुनिकरण प्रयोगशाला की स्थापना करने का मुद्दा रखा। सांसद पटेल ने मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी से अतारांकित प्रश्न करते हुए बताया कि विज्ञान और गणित विषय में छात्रों की अभिरूचि निरन्तर कम होती जा रही हैं, इसलिए विज्ञान विषय के लिए विद्यालयों में आधुनिकरण प्रयोगशालाएं स्थापित की जायें।

सांसद देवजी पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए श्रीमती इरानी बताया कि यूडीआईएसई 20012-13 और 2013-14 के अनुसार देश में विज्ञान ब्रांच में छात्रों का नामांकन क्रमशः 40,39,698 से बढ़कर 54,21,039 हो गया हैं। श्रीमती इरानी बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) में सभी क्रमोन्नत नये और मौजूदा सरकारी माध्यमिक स्कूलों को बेहतर बनाने के रूप में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित की एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला उपकरणों की खरीद के लिए 1.00 लाख रूपए प्रति स्कूल को प्रदान किया जाता हैं। आज की तारीख तक 10,513 नये माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान प्रयोगशालाओं और मौजूदा माध्यमिक स्कूलों में 24,581 प्रयोगशालाओं का निर्माण अनुमोदित किया गया हैं।

बाडमेरराजस्थान दिवस समारोह 2015 तैयारियों की समीक्षा बैठक आज


बाडमेरराजस्थान दिवस समारोह 2015 तैयारियों की समीक्षा बैठक आज
बाडमेर, 12 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2015 (30 मार्च, 2015) को जिले में भव्य रूप से आयोजित किए जाने के संबंध तैयारियों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 13 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोंजित की जाएगी।

-0-

पर्यटन स्थायी समिति की बैठक 19 को
बाडमेर, 12 मार्च। जिला स्तरीय पर्यटन स्थायी समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 19 मार्च को दोपहर 3.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

बैठक में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के कार्यो अनुसार एजेण्डा सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-2-

सीमांचल यात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 19 से
बाडमेर, 12 मार्च। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से छः दिवसीय श्रृंखलाबद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘ सीमाचंल यात्रा‘‘ का आयोजन 19 से 24 मार्च तक बाडमेर शहर एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था एवं सहयोग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार 19 मार्च को रा0उ0मा0वि0 स्टेशन रोड बाडमेर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 20 मार्च को पशुमेला मैदान तिलवाडा हेतु उपखण्ड अधिकारी बालोतरा एवं उप निदेशक पशुपालन विभाग, 21 मार्च को ग्राम पंचायत मैदान चैहटन हेतु उपखण्ड अधिकारी चैहटन एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति चैहटन, 22 मार्च को मरूधर विद्यापीठ वरिष्ठ मा0वि0 परिसर धोरीमना हेतु उपखण्ड अधिकारी धोरीमना एवं विकास अधिकारी धोरीमना, 23 मार्च को तेजूराम स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर गडरारोड हेतु तहसीलदार गडरारोड एवं विकास अधिकारी गडरारोड तथा 24 मार्च को पंचायत समिति परिसर बालोतरा में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

-0-

गौरव सैनानियों एवं वीरांगनाओं के कल्याणार्थ रैली का आयोजन 22 को
बाडमेर, 12 मार्च। जिले के गौरव सैनानियों एवं वीरांगनाओं के कल्याणार्थ रैली का आयोजन स्टेशन कमाण्डर जालीपा केन्ट के तत्वावधान में 22 मार्च को भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि उक्त रैली में स्वास्थ्य शिविर, केन्टीन सुविधा, ईसीएचएस की सदस्यता हेतु शिविर, अभिलेख कार्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं का समाधान, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट हेतु रजिस्टेªशन एवं शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा। उन्होने जिले के गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं को रैली में उपस्थित होकर लाभ उठाने को कहा है।

-0-

बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 15 को
बाडमेर, 12 मार्च। जिले में बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रेमप्रकाश व्यास ने बताया कि जिन विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा वे सभी विद्यालय परीक्षा के दिन प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों हेतु जिला स्तर पर चिन्हित विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक सहित आवश्यक स्टाफ परीक्षा आयोजन हेतु 15 मार्च को विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा परीक्षा हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा देने वाले परीक्षर्थियों के लिए विद्यालय में बैठने, पीने के पानी, टायलेट आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जाए। उन्होने बताया कि एकीकृत मूल्यांकन कार्य हेतु ब्लाॅक स्तर पर निर्णयानुसार केन्द्राधीक्षक, मूल्यांकनकर्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि की व्यवस्था की जाये ताकि प्रश्न-उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य परीक्षा दिवस के पश्चात् 25 दिवस के अन्दर करवाया जाना संभव हो सकें।

-0-

बाडमेरमिड डे मिल की समीक्षा स्कूलों का प्रभावी निरीक्षण करने की हिदायत

बाडमेरमिड डे मिल की समीक्षा स्कूलों का प्रभावी निरीक्षण करने की हिदायत
बाडमेर, 12 मार्च। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले के सरकारी स्कूलों में रसोईघरों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ताकि मिड डे मील योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराया जा सकें। यह निर्देश उन्होने गुरूवार को एम.डी.एम. कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों के प्रभावी निरीक्षण के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के किसी भी ब्लाॅक में कोई भी स्कूल रसोईघर से वंचित नहीं रहें। साथ ही उन्होने सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण की भी हिदायत दी। उन्होने पुराने व अक्रियाशील शौचालयों का दुरस्त करने को कहा।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टाॅक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने खाद्यान्न उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए।

शर्मा ने कार्यक्रम में मानदेय भुगतान तथा ओन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आंकडों की फिडिंग अद्यतन रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सोफ्ट वेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो के फिडिंग के भी निर्देश दिए।

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद प्रजापत समेत सभी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

मानवेन्द्र सिंह मिले जलदाय मंत्री से

मानवेन्द्र सिंह मिले जलदाय मंत्री से



बाड़मेरः-13 मार्च

शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विघानसभा जयपुर में जन स्वास्थ्य एंव अभियांन्त्रिक विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी से मुलाकात कर क्षैत्र की वर्तमान मे चल रही पेयजल परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर कार्य निर्धारित समय पर करवाने का अनुरेाध किया ।

विधायक शिव के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विधानसभा मंें जन स्वास्थ्य एंव अभियांन्त्रिक विभाग की मंत्री किरण माहेश्वरी से व्यक्तिगत मुलाकात कर विधानसभा क्षैत्र शिव में चल रही पेयजल योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर कार्य पूर्ण करवाने का निवेदन किया है। विधायक ने मंत्री से नर्मदा परियोजना एंव बाड़मेर केनाल लिफट परियोजनाओं के बार में कार्य की प्रगति के बारे मेे जानकारी ली । साथ ही क्षैत्र में नवीन ढाणियों के लिये नवीन पेयजल शुरू करवाने का निवेदन किया है। इस पर मंत्री ने विधायक को भरोसा दिलाया कि सीमावर्ती क्षैत्र में शीध्र ही पेयजल की नई स्कीमें स्वीकृत की जावेगी ।साथ ही वर्तमान मेें चल रही पेयजल की परियोजनाओं का कार्य यथा समय पर करवाने का भरोसा दिया है।

हाईकोर्ट ने दिए आदेश, RCA के ऑफिस पर लगेगा ताला

राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन में मचे हंगामे के बीच गुरूवार को मामले में एक नया मोड़ आ गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए के दफ्तर को सील करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने 30 मार्च को राजस्थान खेल परिषद जेसी मोहंती को भी तलब किया है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को भी 9 मार्च को हुई वोटिंग के दौरान मारपीट से जुड़ी जानकारी कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है।


गौरतलब है कि पिछले सोमवार को ही आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को आरसीए के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।




आरसीए के सदस्यों की बैठक मे मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था। 18 में से 17 वोट मोदी के खिलाफ पड़े थे और अमीन पठान को आरसीए का नया अध्यक्ष चुना गया था।

विधानसभा के बाहर कांग्रेसी विधायकों का भजन-कीर्तन



विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के बजाय बढ़ता नजर आ रहा है। अब स्थिति ऎसी है कि सत्ता पक्ष जहां प्रतिपक्ष के आगे झुकने को तैयार नहीं है, वहीं प्रतिपक्षी कांग्रेसी विधायक अब सदन की लड़ाई को सडक पर लाने की तैयारी कर चुके हैं।



कांग्रेसी विधायकों ने गुरूवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व कांग्रेसी विधायकों पर हुए लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।




हमारे पास भी है फुटेज

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक व विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व कांग्रेसी विधायकों के साथ मारपीट के फुटेज सत्ता पक्ष के पास भी हैं और हमारे पास भी हैं।




सत्ता पक्ष ने जो फुटेज दिखाए हैं, वे अधूरे हैं। लिहाजा कांग्रेसी विधायक विधानसभा के बाहर धरना देंगे और अपनी मांग मनवाने की कोशिश करेंगे।

हैवानियत: दुष्कर्म के बाद बच्ची की ब्लेड से काटकर हत्या



राजधानी जयपुर के सांगानेर में फिर से हुई वारदात ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है। नौ साल की बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पड़ोस में रहने वाले कलयुगी अंकल पर भरोसा किया और उसके साथ बाजार जाने के साथ तैयार हो गई।



उसके बाद अंकल पर हैवानियत सवार हो गई। उसने पहले तो बच्ची से दुष्कर्म किया और बाद में बचने के लिए बच्ची का गला ब्लेड से काट दिया। सोमवार शाम को घर से गायब हुई बच्ची के माता-पिता उसे तलाश करते रहे, बुधवार देर शाम बच्ची का शव ही मिला।




सोमवार को आखिरी बार देखा गया था बच्ची को

पुलिस के अनुसार सांगानेर इलाके में रहने वाले बच्ची के पिता फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। सोमवार को भी वे काम पर गए हुए थे। नौ साल की बच्ची आस-पास रहने वाले बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी।




इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सूरज वहां आया और बच्ची को बाजार से खाने की चीज दिलाने के बहाने वहां से ले गया। जाने से पहले उसने बच्ची के हाथ में रूपए भी दिए जिससे बच्ची आराम से उसने साथ चली गई।




उसके बाद बच्ची को किसी ने नहीं देखा। बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस ने जांच की तो पुलिस को सूरज पर भी शक हुआ। कुछ बच्चों ने बताया कि सूरज और बच्ची को आखिर बार साथ देखा गया था। साथ ही सूरज पुलिस की जांच में भी सहयोग करता रहा।




पुलिस को उसके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड का ध्याान आया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस के सामने सुना दी। पुलिस ने शव बरामद कर उसे मुर्दाघर में रखवाया।




मारा, काटा और वहीं दबा दिया

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार नौ मार्च को ही सूरज जाटव ने बच्ची के साथ एक खंडर में दुष्कर्म किया। वह शराब के नशे में था। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और रोती हुई बच्ची के पास बैठकर फिर से शराब पी।




उसके बाद बच्ची के साथ फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया। पहले तो उसने बच्ची का मुंह दबाया। उसके बाद भी बच्ची रोती रही तो ब्लेड से बच्ची का गला काट दिया। शव को वहीं मलबे के नीच दबाकर वह वहां से फरार हो गया।




पहले भी हत्या कर चुका है हत्यारा

पुलिस के अनुसार सूरज जाटव मूलत: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद इलाके का रहने वाला है। साल 2012 में उसने एक लड़की से दोस्ती की और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।




लेकिन लड़की के भाई को इसकी भनक लग गई। बाद में सूरज ने लड़की के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। दो दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।




पहले भी शर्मसार हुआ है सांगानेर

करीब दो महीने पहले भी सांगानेर क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में सात साल की एक बच्ची के साथ मदरसे की छत पर रेप किया गया। उसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची घर के पास ही बने मदरसे में तालिम लेने जाती थी।

पुलिस महकमे में तबादलों की कवायद शुरू



जयपुर डीजीपी पद पर मनोज भट्ट की नियुक्ति के बाद अब सैकैंड, थर्ड और फॉर्थ लाइन के पुलिस अफसरों के तबादलों की सूची का सभी को इंतजार है। इनमें एडीजी से लेकर एसपी तक वे अधिकारी भी शामिल हैं जिनको प्रमोशन तो मिल गया है, लेकिन कुर्सी अभी वहीं पुरानी है।



माना ये भी जा रहा है कि नए डीजीपी के तालमेल के हिसाब से पुलिस मुख्यालय में कई बड़ों पदों और जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे।




सूत्रों के अनुसार राजस्थान पुलिस महकमे में डीजीपी पद की दौड़ खत्म होने के बाद अब आला अफसरों के तबादलों को लेकर रस्साकस्सी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में पहले चरण में पुलिस महकमे में एडीजी से लेकर आईपीएस और दूसरे चरण में आरपीएस व अन्य स्तर के अधिकारियों के तबादले होने हैं।




सरकार ने एक जनवरी को 2015 को दो आईजी को एडीजी, चार डीआईजी को आईजी और आठ एसपी को डीआईजी पद पर प्रमोट किया था। इन अधिकारियों को प्रमोशन तो मिल गया है लेकिन नई पोस्टिंग नहीं मिली है। इसके अलावा मुख्यालय में कई रिक्त पदों और कई जिलों की कमान भी बदली जानी है।




पहले माना जा रहा था कि डीजीपी पद के साथ ही एक सूची इन अधिकारियों की भी जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया हैं। अब राज्य सरकार की मर्जी पर निर्भर है कि ये तबादला सूची कब जारी करे, लेकिन इतना तो तय है कि प्रमोशन के बाद एक दो अधिकारियों को छोड़कर सभी इस सूची का इंतजार कर रहे हैं।




इन अधिकारियों पर निगाहें

जंगा श्री निवास राव एडीजी के तौर पर प्रमोट हो चुके हैं, लेकिन अभी तक जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर ही काम कर रहे हैं। उन्हें नई पोस्टिंग दी जानी है।




कोटा रेंज आईजी रवि प्रकाश मेहरा को एडीजी बनाया जा चुका है उन्हें नई जिम्मेदारी दी जानी है।

विशाल बंसल, हवासिंह घुमरियां,डॉ गिरिराज मीणा, गुरूचरण राय, गिरधारी लाल शर्मा को डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोट किया गया है। लेकिन अभी तक ये अधिकारी अपने पुराने पदों पर ही काम कर रहे हैं।




हरिप्रसाद शर्मा, महेंद्र सिंह और एच राघवेंद्र सुहासा सहित आठ एसपी हैं जिन्हें डीआईजी बनाया गया है। इन अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिलने से श्रीगंगानगर, नागौर और अजमेर में नए एसपी लगाए जाएंगे।




जयपुर के नॉर्थ जिले की कमान प्रफुल्ल कुमार को दे रखी है लेकिन उनकी पोस्टिंग विजिलेंस में है। इस लिहाजे से उन्हें दोनों में से एक जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा।




अजमेर जीआरपी एसपी से निलंबित कृष्ण सहाय मीणा और निलंबन के बाद बहाल हुए अजय सिंह और राजेश मीणा को भी सरकार जल्द नई नियुक्तियां दे सकती हैं।




नए डीजीपी के आने के बाद अब उम्मीद है कि कई जिलों में लगे एसपी और आरपीएस अधिकारी भी बदले जाएंगे।

शीतला सप्तमी आज: ये है इस व्रत की विधि, कथा व महत्व



चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी कहते हैं। इस दिन शीतला माता को प्रसन्न करने के लिए पूजन व व्रत किया जाता है। इस बार शीतला सप्तमी का व्रत 12 मार्च, गुरुवार को है। कुछ स्थानों पर अष्टमी तिथि पर ये पर्व मनाया जाता है, जिसे शीतला अष्टमी (इस बार 13 मार्च, शुक्रवार) कहते हैं। चूंकि इस व्रत में एक दिन पूर्व बनाया हुआ भोजन किया जाता है, अत: इसे बसौड़ा, बसियौरा व बसोरा भी कहते हैं। इस व्रत की विधि इस प्रकार है-

व्रती (व्रत करने वाली महिलाएं) को इस दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निपटकर स्वच्छ व शीतल जल से स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद इस मंत्र से व्रत का संकल्प लें-

मम गेहे शीतलारोगजनितोपद्रव प्रशमन पूर्वकायुरारोग्यैश्वर्याभिवृद्धिये शीतला सप्तमी अष्टमी व्रतं करिष्ये

संकल्प के बाद विधि-विधान से माता शीतला का पूजन करें। इसके बाद एक दिन पहले बनाए हुए (बासी) खाद्य पदार्थों, मेवे, मिठाई, पूआ, पूरी, दाल-भात आदि का भोग लगाएं। इसके बाद शीतला स्तोत्र का पाठ करें और यदि यह उपलब्ध न हो तो शीतला माता की कथा सुनें व जगराता करें। इस दिन व्रती तथा उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी गर्म भोजन नहीं करना चाहिए।

शीतला सप्तमी की कथा इस प्रकार है-

किसी गांव में एक महिला रहती थी। वह शीतला माता की भक्त थी तथा शीतला माता का व्रत करती थी। उसके गांव में और कोई भी शीतला माता की पूजा नहीं करता था। एक दिन उस गांव में किसी कारण से आग लग गई। उस आग में गांव की सभी झोपडिय़ां जल गई, लेकिन उस औरत की झोपड़ी सही-सलामत रही। सब लोगों ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि मैं माता शीतला की पूजा करती हूं। इसलिए मेरा घर आग से सुरक्षित है। यह सुनकर गांव के अन्य लोग भी शीतला माता की पूजा करने लगे।

शीतला सप्तमी व्रत का महत्व इस प्रकार है-

शीतला सप्तमी का व्रत करने से शीतला माता प्रसन्न होती हैं तथा जो यह व्रत करता है, उसके परिवार में दाहज्वर, पीतज्वर, दुर्गंधयुक्त फोड़े, नेत्र के समस्त रोग तथा ठंड के कारण होने वाले रोग नहीं होते। शीतला देवी के स्वरूप का शीतला स्तोत्र में इस प्रकार वर्णन किया गया है-

वन्देहं शीतलां देवीं रासभस्थां दिगम्बराम्।

मार्जनीकलशोपेतां शूर्पालड्कृतमस्तकाम्।।

इस व्रत की विशेषता है कि इसमें शीतला देवी को भोग लगाने वाले सभी पदार्थ एक दिन पूर्व ही बना लिए जाते हैं और दूसरे दिन इनका भोग शीतला माता को लगाया जाता है। इसीलिए इस व्रत को बसोरा भी कहते हैं। मान्यता के अनुसार इस दिन घरों में चूल्हा भी नहीं जलाया जाता यानी सभी को एक दिन बासी भोजन ही करना पड़ता है।

बुधवार, 11 मार्च 2015

पाक बलों का एमक्यूएम मुख्यालय पर छापा, कराची में तनाव




कराची : पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार तड़के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के मुख्यालय पर छापा मारा। छापे की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।




मालूम हो कि एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन का आवास भी यहीं था। अल्ताफ वर्ष 1990 के दशक की शुरूआत में ही कराची छोड़कर चले गए थे और अब लंदन में ब्रितानी नागरिकता लेकर रह रहे हैं। रेंजर्स के कर्नल ताहिर ने मीडिया को बताया कि यह अभियान सुबह लगभग पांच बजे शुरू किया गया और लगभग दो घंटे तक चला।




उन्होंने कहा, ‘लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और प्रतिबंधित हथियार बरामद किए जा चुके हैं। हमने नाटो द्वारा कराची बंदरगाह से अफगानिस्तान ले जाए जा रहे जहाजों से चुराए गए हथियारों को भी बरामद किया है।’ ताहिर ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी शुरू की गई थी। ऐसी खबरें मिली थीं कि अपराधों में लिप्त लोग वहां छिपे हैं। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोगों ने इसका कोई विरोध नहीं किया।




एमक्यूएम के सैंकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए मुख्यालय पहुंच गए। शहर के कुछ हिस्सों को हिंसा के डर से बंद भी कर दिया गया। ऐसी खबरें हैं कि रेंजर्स के जवानों ने एमक्यूएम मुख्यालय की ओर जाने के दौरान रास्ते में लगे अवरोधकों को तोड़ने के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया और पार्टी के दफ्तरों की तलाशी ली। उन्होंने पास के मकानों पर भी छापे मारे और एमक्यूएम के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया।




एमक्यूएम के प्रमुख नेता फैसल सबाज़वरी ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में इस छापेमारी की निंदा की और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने कहा, ‘कराची में एमक्यूएम के मासूम कार्यकर्ताओं की अभियान के नाम पर हत्या की जा रही है।’




उन्होंने कहा कि एमक्यूएम एक शांतिपूर्ण पार्टी है और उसे निशाना बनाए जाने की वजह उसका वह संघर्ष है, जो वह 1947 के विभाजन के दौरान भारत से पाकिस्तान आए दबे-कुचले उर्दू भाषी लोगों के लिए करती है। एमक्यूएम ने इस अभियान के खिलाफ एक दिन के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

नीतीश ने जीता विश्वास मत



राजद, कांग्रेस, भाकपा और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा से भाजपा सदस्यों के बहिर्गमन के बीच आसानी से विश्वासमत हासिल कर लिया। सत्ता पक्ष की ओर से जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुरोध पर विश्वासमत का फैसला लॉबी डिवीजन के जरिए कराए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सदन के भीतर घोषणा की कि विश्वासमत के पक्ष में कुल 140 मत और विरोध में शून्य मत पड़े।

विश्वास मत के पहले ध्वनिमत से पारित कराए जाने के बाद सत्ता पक्ष की ओर से लॉबी डिवीजन के जरिए इसका फैसला किए जाने के बार-बार अनुरोध पर अध्यक्ष ने लॉबी डिवीजन कराए जाने की घोषणा की। लॉबी डिवीजन के दौरान मांझी को छोड़कर जदयू के सभी बागी विधायक व्हीप का उल्लंघन करने के कारण सदस्यता रद्द होने के बचने के लिए पंक्ति में खड़े होकर नीतीश सरकार के पक्ष में मतदान किया। इससे पूर्व विश्वासमत पर नीतीश कुमार के जवाब के दौरान ही विरोध करते हुए भाजपा सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए थे और उन्होंने लॉबी डिवीजन में भाग नहीं लिया।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 117 के जादुई आंकड़े की दरकार थी। इसकी 10 सीट वर्तमान में रिक्त हैं। बिहार विधानमंडल के समवेत सत्र में आज राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सदन से अनुपस्थित रहे।

मांझी ने पत्र लिखकर विधानसभा सचिवालय से जानना चाहा है कि उन्हें असंबद्ध सदस्य घोषित किए जाने के बाद उन पर व्हिप कैसे लागू होगा। गत सात फरवरी को मांझी के स्थान पर नीतीश को जदयू विधायक दल का नया नेता चुनने तथा नीतीश द्वारा सरकार बनाए जाने का दावा पेश करने पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मांझी को 20 फरवरी को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। लेकिन ऐसा करने के बजाय उन्होंने उसी दिन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

मांझी के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने नीतीश को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और गत 22 फरवरी को नीतीश चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने आज विश्वास मत हासिल किया और बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उन्हें सदन का नेता घोषित किया।

सलेमान।घर खरीदो, बीवी मुफ्त में पाओ!!



सलेमान। ग्राहकों को लुभाने के लिए बिल्डर कार, मोटर साइकिल, मॉड्यूलर किचन, माइक्रोवेव ओवन जैसे ऑफर तो देते हैं लेकिन इंडोनेशिया में तो घर के साथ पत्नी देने का ऑफर भी दिया जा रहा है।
घर खरीदो, बीवी मुफ्त में पाओ!!  in indonesia, advertisement buy house, get wife free goes viral indonesia, advertisement, buy, house, get ,wife, free, viral,  in indonesia, advertisement buy house, get wife free goes viral


ऎसे विज्ञापन छपे हैं और अब ये विज्ञापन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हैं। यह विज्ञापन इंटरनेट पर किसी अन्य विज्ञापन की ही तरह है जिसमें बताया गया है कि दो बेडरूम वाले इस सिंगल स्टोरी भवन में दो बाथरूम और इसके साथ पाकिंüग के लिए जगह और मछली पालने के लिए तालाब है और जब आप यह मकान खरीदेंगे तो आप 40 वर्षीया इसकी मकान मालकिन से शादी भी कर सकते हैं। घर की बिक्री के साथ दुल्हन बनने के लिए तैयार इस विधवा का नाम है- विना लिया जो ब्यूटी सैलून की मालकिन हैं। लिया के इस ऑफर पर इंडोनेशिया ही नहीं, दुनियाभर में चर्चा है।




कुछ लोग 75 हजार डॉलर के इस मकान के साथ पत्नी मुफ्त मिलने के इस ऑफर पर आपत्ति भी जता रहे हैं। उनका कहना है कि लिया बेहद स्मार्ट हैं और वह मकान बेचने के बाद भी पत्नी के रूप में इसकी मालकिन बनी रहना चाहती हैं।




दूसरी तरफ इंडोनेशिया की पुलिस ने इस विज्ञापन पर ऎतराज जताया है लेकिन दो बच्चों की मां लिया का कहना है कि यह आइडिया उनका नहीं है, बल्कि एक मित्र और प्रोपर्टी डीलर का है जिनसे उन्होंने घर बेचने के साथ खुद के लिए एक पति की तलाश करने का भी आग्रह किया था। - 

गडरा में एटीएम काट लूटे साढे आठ लाख


गडरा में एटीएम काट लूटे साढे आठ लाख

शेखर माहेश्वरी गडरा से 

बाडमेर जिले के गडरा थाना इलाके में बदमाशों ने एक एटीएम मशीन को कटर से काट करीब साढे आठ लाख रूपए लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। एटीएम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण बदमाशों की हरकते कैद नहीं हो पाई।

गडरा में एटीएम काट लूटे साढे आठ लाख eight lac rupees looted from ATM in gadra town of barmer loot,ATM, eight lac rupees looted from ATM in gadra town of barmer

पुलिस ने बताया कि गडरा रोड पर एसबीबीजे बैंक के बांच का एटीएम लगा हुआ था। मंगल की रात को अज्ञात बदमाश एटीएम में घुसे और कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काट कर साढे आठ लाख रूपए पर हाथ साफ कर ले गए। वहीं पुलिस का कहना है कि एटीएम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण बदमाशों के फुटेज कैद नहीं हो पाए है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों के फुटेज खंगाल रही है। -

जैसलमेर कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन


जैसलमेर कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन
जिला जैसलमेर एवं बाडमेर के अभ्यार्थी होगे शामिल  पुलिस के पुख्ता इंतजाम

दौड को लेकर अभ्यार्थियों में जोश ठगों से रहे सावधान

जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में दिनंाक 09.03.2015 से कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। जिसमें दिनंाक 09.03.2015 से 14.03.2015 तक जिला जैसलमेर में उतीर्ण कुल 2083 अभ्यार्थियों द्वारा तथा दिनंाक 16.03.2015 से 19.03.2015 तक जिला बाडमेर में उतीर्ण कुल 3023 अभ्यार्थियों द्वारा भाग लिया जायेगा।

जैसलमेर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये। अभ्यार्थियों के दौडने के लिए टेªक को साफ-सुथरा करके चारों ओर से बेरिकेटिंग की गई तथा मैदान में अभ्यार्थियों के अलावा अन्य कोई प्रवेश ना करे जिसके लिए मैदान के चारों ओर से लोहे की जाली से बंद किया गया है। इसके अलावा पुलिस जाब्ता को भर्ती के प्रत्येक स्थल पर लगाया गया ताकि अभ्यार्थी को अपने अमूक स्थान पर जाने के लिए कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ-साथ अभ्यार्थियों के लिए पानी एवं केन्टीन की भी व्यवस्था की गई है तथा धूप से बचने के लिए टेन्टों की व्यवस्था की गई है। पुलिस की अच्छी व्यवस्था के कारण आने वाले अभ्यार्थी भी काफी खुश है तथा पुलिस की व्यवस्था से उत्साहित है।

दौड को लेकर अभ्यार्थी है उत्साहित, बहुत कम समय में पूर्ण कर रहे है दौड

पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा भाग लेने वाले अभ्यार्थी भी दौड को लेकर काफी उत्साहित है तथा अभ्यार्थियों की दौड में पास होने की संख्या को देखकर लगता है कि अभ्यार्थियों द्वारा दौड के लिए काफी मेहनत की है तथा उनकी मेहनत भी रंग ले कर आ रही हैं तथा वह अपने दूसरे चरण में उत्तीर्ण हो रहे है।

ठगों से रहे सावधान

पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त अभ्यार्थियों से अपील करते हुए सावधान रहने की हिदायते देते हुए कहाॅ कि आप किसी भी ठग व्यक्ति के बहकावे में ना आवे। पुलिस की भर्ती निष्पक्ष बोर्ड द्वारा पारदर्शिता के साथ कम्प्यूटरीकृत साधनों द्वारा ली जा रही है तथा इस भर्ती में आपको कोई व्यक्ति भर्ती करवाने का किसी भी प्रकार से कोई आश्वासन देता है तथा बहकाता हो तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहे तथा अगर ऐसा कोई व्यक्ति आपकों कहता है तो उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूप या बोर्ड को देवे उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।




काफी अरसे सें फरार स्थायी वांरटी को पुलिस ने किया गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानूसार स्थायी वांरटियो की धरपकड अभियान के दौरान जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशानूसार अजीतसिंह मुआ 17 बमय कानि जगदीशदान 239 व दिनेश कुमार कानि 214 ने कडी मेहनत व लगन से काफी समय से फरार स्थायी वांरटी प्रताप चंाडक पुत्र श्री मेघराज चंाडक निवासी मोकाती पाडा जैसलमेर को अथक प्रयासो से आज दिंनाक 11.03.15 को शहर जैसलमेर से गिरफतार कर सीजेएम कोर्ट पेश किया जहाॅ से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।