गुरुवार, 12 मार्च 2015

शीतला सप्तमी आज: ये है इस व्रत की विधि, कथा व महत्व



चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी कहते हैं। इस दिन शीतला माता को प्रसन्न करने के लिए पूजन व व्रत किया जाता है। इस बार शीतला सप्तमी का व्रत 12 मार्च, गुरुवार को है। कुछ स्थानों पर अष्टमी तिथि पर ये पर्व मनाया जाता है, जिसे शीतला अष्टमी (इस बार 13 मार्च, शुक्रवार) कहते हैं। चूंकि इस व्रत में एक दिन पूर्व बनाया हुआ भोजन किया जाता है, अत: इसे बसौड़ा, बसियौरा व बसोरा भी कहते हैं। इस व्रत की विधि इस प्रकार है-

व्रती (व्रत करने वाली महिलाएं) को इस दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निपटकर स्वच्छ व शीतल जल से स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद इस मंत्र से व्रत का संकल्प लें-

मम गेहे शीतलारोगजनितोपद्रव प्रशमन पूर्वकायुरारोग्यैश्वर्याभिवृद्धिये शीतला सप्तमी अष्टमी व्रतं करिष्ये

संकल्प के बाद विधि-विधान से माता शीतला का पूजन करें। इसके बाद एक दिन पहले बनाए हुए (बासी) खाद्य पदार्थों, मेवे, मिठाई, पूआ, पूरी, दाल-भात आदि का भोग लगाएं। इसके बाद शीतला स्तोत्र का पाठ करें और यदि यह उपलब्ध न हो तो शीतला माता की कथा सुनें व जगराता करें। इस दिन व्रती तथा उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी गर्म भोजन नहीं करना चाहिए।

शीतला सप्तमी की कथा इस प्रकार है-

किसी गांव में एक महिला रहती थी। वह शीतला माता की भक्त थी तथा शीतला माता का व्रत करती थी। उसके गांव में और कोई भी शीतला माता की पूजा नहीं करता था। एक दिन उस गांव में किसी कारण से आग लग गई। उस आग में गांव की सभी झोपडिय़ां जल गई, लेकिन उस औरत की झोपड़ी सही-सलामत रही। सब लोगों ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि मैं माता शीतला की पूजा करती हूं। इसलिए मेरा घर आग से सुरक्षित है। यह सुनकर गांव के अन्य लोग भी शीतला माता की पूजा करने लगे।

शीतला सप्तमी व्रत का महत्व इस प्रकार है-

शीतला सप्तमी का व्रत करने से शीतला माता प्रसन्न होती हैं तथा जो यह व्रत करता है, उसके परिवार में दाहज्वर, पीतज्वर, दुर्गंधयुक्त फोड़े, नेत्र के समस्त रोग तथा ठंड के कारण होने वाले रोग नहीं होते। शीतला देवी के स्वरूप का शीतला स्तोत्र में इस प्रकार वर्णन किया गया है-

वन्देहं शीतलां देवीं रासभस्थां दिगम्बराम्।

मार्जनीकलशोपेतां शूर्पालड्कृतमस्तकाम्।।

इस व्रत की विशेषता है कि इसमें शीतला देवी को भोग लगाने वाले सभी पदार्थ एक दिन पूर्व ही बना लिए जाते हैं और दूसरे दिन इनका भोग शीतला माता को लगाया जाता है। इसीलिए इस व्रत को बसोरा भी कहते हैं। मान्यता के अनुसार इस दिन घरों में चूल्हा भी नहीं जलाया जाता यानी सभी को एक दिन बासी भोजन ही करना पड़ता है।

बुधवार, 11 मार्च 2015

पाक बलों का एमक्यूएम मुख्यालय पर छापा, कराची में तनाव




कराची : पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार तड़के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के मुख्यालय पर छापा मारा। छापे की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।




मालूम हो कि एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन का आवास भी यहीं था। अल्ताफ वर्ष 1990 के दशक की शुरूआत में ही कराची छोड़कर चले गए थे और अब लंदन में ब्रितानी नागरिकता लेकर रह रहे हैं। रेंजर्स के कर्नल ताहिर ने मीडिया को बताया कि यह अभियान सुबह लगभग पांच बजे शुरू किया गया और लगभग दो घंटे तक चला।




उन्होंने कहा, ‘लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और प्रतिबंधित हथियार बरामद किए जा चुके हैं। हमने नाटो द्वारा कराची बंदरगाह से अफगानिस्तान ले जाए जा रहे जहाजों से चुराए गए हथियारों को भी बरामद किया है।’ ताहिर ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी शुरू की गई थी। ऐसी खबरें मिली थीं कि अपराधों में लिप्त लोग वहां छिपे हैं। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोगों ने इसका कोई विरोध नहीं किया।




एमक्यूएम के सैंकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए मुख्यालय पहुंच गए। शहर के कुछ हिस्सों को हिंसा के डर से बंद भी कर दिया गया। ऐसी खबरें हैं कि रेंजर्स के जवानों ने एमक्यूएम मुख्यालय की ओर जाने के दौरान रास्ते में लगे अवरोधकों को तोड़ने के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया और पार्टी के दफ्तरों की तलाशी ली। उन्होंने पास के मकानों पर भी छापे मारे और एमक्यूएम के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया।




एमक्यूएम के प्रमुख नेता फैसल सबाज़वरी ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में इस छापेमारी की निंदा की और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने कहा, ‘कराची में एमक्यूएम के मासूम कार्यकर्ताओं की अभियान के नाम पर हत्या की जा रही है।’




उन्होंने कहा कि एमक्यूएम एक शांतिपूर्ण पार्टी है और उसे निशाना बनाए जाने की वजह उसका वह संघर्ष है, जो वह 1947 के विभाजन के दौरान भारत से पाकिस्तान आए दबे-कुचले उर्दू भाषी लोगों के लिए करती है। एमक्यूएम ने इस अभियान के खिलाफ एक दिन के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

नीतीश ने जीता विश्वास मत



राजद, कांग्रेस, भाकपा और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा से भाजपा सदस्यों के बहिर्गमन के बीच आसानी से विश्वासमत हासिल कर लिया। सत्ता पक्ष की ओर से जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुरोध पर विश्वासमत का फैसला लॉबी डिवीजन के जरिए कराए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सदन के भीतर घोषणा की कि विश्वासमत के पक्ष में कुल 140 मत और विरोध में शून्य मत पड़े।

विश्वास मत के पहले ध्वनिमत से पारित कराए जाने के बाद सत्ता पक्ष की ओर से लॉबी डिवीजन के जरिए इसका फैसला किए जाने के बार-बार अनुरोध पर अध्यक्ष ने लॉबी डिवीजन कराए जाने की घोषणा की। लॉबी डिवीजन के दौरान मांझी को छोड़कर जदयू के सभी बागी विधायक व्हीप का उल्लंघन करने के कारण सदस्यता रद्द होने के बचने के लिए पंक्ति में खड़े होकर नीतीश सरकार के पक्ष में मतदान किया। इससे पूर्व विश्वासमत पर नीतीश कुमार के जवाब के दौरान ही विरोध करते हुए भाजपा सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए थे और उन्होंने लॉबी डिवीजन में भाग नहीं लिया।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 117 के जादुई आंकड़े की दरकार थी। इसकी 10 सीट वर्तमान में रिक्त हैं। बिहार विधानमंडल के समवेत सत्र में आज राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सदन से अनुपस्थित रहे।

मांझी ने पत्र लिखकर विधानसभा सचिवालय से जानना चाहा है कि उन्हें असंबद्ध सदस्य घोषित किए जाने के बाद उन पर व्हिप कैसे लागू होगा। गत सात फरवरी को मांझी के स्थान पर नीतीश को जदयू विधायक दल का नया नेता चुनने तथा नीतीश द्वारा सरकार बनाए जाने का दावा पेश करने पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मांझी को 20 फरवरी को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। लेकिन ऐसा करने के बजाय उन्होंने उसी दिन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

मांझी के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने नीतीश को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और गत 22 फरवरी को नीतीश चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने आज विश्वास मत हासिल किया और बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उन्हें सदन का नेता घोषित किया।

सलेमान।घर खरीदो, बीवी मुफ्त में पाओ!!



सलेमान। ग्राहकों को लुभाने के लिए बिल्डर कार, मोटर साइकिल, मॉड्यूलर किचन, माइक्रोवेव ओवन जैसे ऑफर तो देते हैं लेकिन इंडोनेशिया में तो घर के साथ पत्नी देने का ऑफर भी दिया जा रहा है।
घर खरीदो, बीवी मुफ्त में पाओ!!  in indonesia, advertisement buy house, get wife free goes viral indonesia, advertisement, buy, house, get ,wife, free, viral,  in indonesia, advertisement buy house, get wife free goes viral


ऎसे विज्ञापन छपे हैं और अब ये विज्ञापन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हैं। यह विज्ञापन इंटरनेट पर किसी अन्य विज्ञापन की ही तरह है जिसमें बताया गया है कि दो बेडरूम वाले इस सिंगल स्टोरी भवन में दो बाथरूम और इसके साथ पाकिंüग के लिए जगह और मछली पालने के लिए तालाब है और जब आप यह मकान खरीदेंगे तो आप 40 वर्षीया इसकी मकान मालकिन से शादी भी कर सकते हैं। घर की बिक्री के साथ दुल्हन बनने के लिए तैयार इस विधवा का नाम है- विना लिया जो ब्यूटी सैलून की मालकिन हैं। लिया के इस ऑफर पर इंडोनेशिया ही नहीं, दुनियाभर में चर्चा है।




कुछ लोग 75 हजार डॉलर के इस मकान के साथ पत्नी मुफ्त मिलने के इस ऑफर पर आपत्ति भी जता रहे हैं। उनका कहना है कि लिया बेहद स्मार्ट हैं और वह मकान बेचने के बाद भी पत्नी के रूप में इसकी मालकिन बनी रहना चाहती हैं।




दूसरी तरफ इंडोनेशिया की पुलिस ने इस विज्ञापन पर ऎतराज जताया है लेकिन दो बच्चों की मां लिया का कहना है कि यह आइडिया उनका नहीं है, बल्कि एक मित्र और प्रोपर्टी डीलर का है जिनसे उन्होंने घर बेचने के साथ खुद के लिए एक पति की तलाश करने का भी आग्रह किया था। - 

गडरा में एटीएम काट लूटे साढे आठ लाख


गडरा में एटीएम काट लूटे साढे आठ लाख

शेखर माहेश्वरी गडरा से 

बाडमेर जिले के गडरा थाना इलाके में बदमाशों ने एक एटीएम मशीन को कटर से काट करीब साढे आठ लाख रूपए लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। एटीएम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण बदमाशों की हरकते कैद नहीं हो पाई।

गडरा में एटीएम काट लूटे साढे आठ लाख eight lac rupees looted from ATM in gadra town of barmer loot,ATM, eight lac rupees looted from ATM in gadra town of barmer

पुलिस ने बताया कि गडरा रोड पर एसबीबीजे बैंक के बांच का एटीएम लगा हुआ था। मंगल की रात को अज्ञात बदमाश एटीएम में घुसे और कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काट कर साढे आठ लाख रूपए पर हाथ साफ कर ले गए। वहीं पुलिस का कहना है कि एटीएम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण बदमाशों के फुटेज कैद नहीं हो पाए है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों के फुटेज खंगाल रही है। -

जैसलमेर कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन


जैसलमेर कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन
जिला जैसलमेर एवं बाडमेर के अभ्यार्थी होगे शामिल  पुलिस के पुख्ता इंतजाम

दौड को लेकर अभ्यार्थियों में जोश ठगों से रहे सावधान

जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में दिनंाक 09.03.2015 से कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। जिसमें दिनंाक 09.03.2015 से 14.03.2015 तक जिला जैसलमेर में उतीर्ण कुल 2083 अभ्यार्थियों द्वारा तथा दिनंाक 16.03.2015 से 19.03.2015 तक जिला बाडमेर में उतीर्ण कुल 3023 अभ्यार्थियों द्वारा भाग लिया जायेगा।

जैसलमेर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये। अभ्यार्थियों के दौडने के लिए टेªक को साफ-सुथरा करके चारों ओर से बेरिकेटिंग की गई तथा मैदान में अभ्यार्थियों के अलावा अन्य कोई प्रवेश ना करे जिसके लिए मैदान के चारों ओर से लोहे की जाली से बंद किया गया है। इसके अलावा पुलिस जाब्ता को भर्ती के प्रत्येक स्थल पर लगाया गया ताकि अभ्यार्थी को अपने अमूक स्थान पर जाने के लिए कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ-साथ अभ्यार्थियों के लिए पानी एवं केन्टीन की भी व्यवस्था की गई है तथा धूप से बचने के लिए टेन्टों की व्यवस्था की गई है। पुलिस की अच्छी व्यवस्था के कारण आने वाले अभ्यार्थी भी काफी खुश है तथा पुलिस की व्यवस्था से उत्साहित है।

दौड को लेकर अभ्यार्थी है उत्साहित, बहुत कम समय में पूर्ण कर रहे है दौड

पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा भाग लेने वाले अभ्यार्थी भी दौड को लेकर काफी उत्साहित है तथा अभ्यार्थियों की दौड में पास होने की संख्या को देखकर लगता है कि अभ्यार्थियों द्वारा दौड के लिए काफी मेहनत की है तथा उनकी मेहनत भी रंग ले कर आ रही हैं तथा वह अपने दूसरे चरण में उत्तीर्ण हो रहे है।

ठगों से रहे सावधान

पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित कानिस्टेबल भर्ती 2013 की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त अभ्यार्थियों से अपील करते हुए सावधान रहने की हिदायते देते हुए कहाॅ कि आप किसी भी ठग व्यक्ति के बहकावे में ना आवे। पुलिस की भर्ती निष्पक्ष बोर्ड द्वारा पारदर्शिता के साथ कम्प्यूटरीकृत साधनों द्वारा ली जा रही है तथा इस भर्ती में आपको कोई व्यक्ति भर्ती करवाने का किसी भी प्रकार से कोई आश्वासन देता है तथा बहकाता हो तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहे तथा अगर ऐसा कोई व्यक्ति आपकों कहता है तो उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूप या बोर्ड को देवे उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।




काफी अरसे सें फरार स्थायी वांरटी को पुलिस ने किया गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानूसार स्थायी वांरटियो की धरपकड अभियान के दौरान जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशानूसार अजीतसिंह मुआ 17 बमय कानि जगदीशदान 239 व दिनेश कुमार कानि 214 ने कडी मेहनत व लगन से काफी समय से फरार स्थायी वांरटी प्रताप चंाडक पुत्र श्री मेघराज चंाडक निवासी मोकाती पाडा जैसलमेर को अथक प्रयासो से आज दिंनाक 11.03.15 को शहर जैसलमेर से गिरफतार कर सीजेएम कोर्ट पेश किया जहाॅ से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

बाड़मेर बेरोजगारी को समाप्त करने को युवा योजना तैयार करेंः सेंवर

बाड़मेर  बेरोजगारी को समाप्त करने को युवा योजना तैयार करेंः सेंवर
-चैहटन मंे पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
बाड़मेर 11 मार्च। ‘बेरोजगारी को समाप्त करने को युवा अपनी पसंदीदा योजनाएं तैयार करें। इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए कितनी राशि की आवश्यकता होगी। व्यापार किस तरह से फलीभूत होगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए योजनाएं तैयार की जा सकती है। इन योजनाआंे को अमलीजामा पहनाने के लिए बैंक व भारत सरकार तत्पर है। ’

यह बात चैहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने बुधवार को पंचायत समिति सभागार चैहटन में नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम के तहत कही। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू ने कहा कि गरीबी उन्नमूलन के लिए बचत को बढ़ावा देना होगा। अपनी आमदनी में से छोटी-छोटी बचत करंे व विभिन्न बैंक व बीमा एजेंसियों से इस बचत का सदुपयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक भवानीदान देथा ने कहा कि बेरोजगार विभिन्न योजनाओं के तहत व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बैंक से मदद ले सकते है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, भामाशाह योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि युवा संसद में क्षेत्र के युवाओं ने क्षेत्र की समस्याओं के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर गहनता से अपनी योजनाएं तैयार की है। इन योजनाओं को साकार रूप देने के लिए सभी को मिलजुल कर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का युवा कोई भी काम अपने हाथ में ले ले तो वह कभी नाकाम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्थानीय कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के पड़ोस युवा संसद के दोनों सत्रों को सफल बनाने के लिए युवाओं, अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों का आभार जताया। इस अवसर पर कोनरा सरपंच साकर खां ने स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरणा व सहयोग, सुशासन को बढ़ावा देना, श्रमदान आदि योजनाआंे पर प्रकाश डाला। साथ ही इन्हें सफल बनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम में चैहटन ब्लाक के युवा मंडलो के पदाधिकारियो ने भाग लेकर अपने गांव के विकास मुद्वो पर चर्चा की। कार्यक्रम में 40 युवा मंडलों के 85 युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नेहरू नवयुवक मंडल चैहटन के सचिव डूंगर राठी, राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक हरदानराम चैधरी, समाजसेवी हरखाराम भादू ने भी अपने विचार रखे।

बाडमेर सफाई कार्मिकों की समस्या पर चर्चा

बाडमेर  सफाई कार्मिकों की समस्या पर चर्चा
बाडमेर, 11 मार्च। जिले में नगर परिषदों के सफाई कार्मिकों की विभिन्न मांगों पर बुधवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने चर्चा कर उनके समाधान के निर्देश दिए।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रधान महासचिव राजपाल मेहरोलिया के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को जिला कलक्टर से मिला तथा सफाई कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल ने नगर परिषद बाडमेर, बालोतरा व सभी ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी के अन्तर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारों से मुक्ति दिलाकर राजस्थान सरकार के न्यूनतम वेतन कानून के अन्तर्गत दैनिक वेतन कर्मचारी के पद परिवर्तित करने, नगर परिषदों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लम्बित द्वितीय चरण को शीध्र आरम्भ करने, सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के यन्त्र व अन्य औजार समय पर उपलब्ध कराने, नगर परिषद में कनिष्ट लिपिकों को सफाई निरीक्षक का पदभार दिये जाने से सफाई कर्मचारियों के प्रशासनिक कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है, अतः कनिष्ट लिपिकों से सफाई निरीक्षक के पदों पर कार्यरत सभी कनिष्ट लिपिकों को मूल पदों पर भेजने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को पेशन भुगतान समय पर कराने, सफाई निरीक्षकों व सहायक सफाई निरीक्षकों द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों का उत्पीडन रोकने के लिए शिक्षित महिला सफाई कर्मचारियों को सहायक सफाई निरीक्षक अथवा जमादार के पदों पर लगाने, पंजीकृत ट्रेड यूनियन को नगर परिषद बाडमेर व बालोतरा में यूनियन कार्यालय हेतु कमरा आवंटित कराने, सफाई कर्मचारियों से पदौन्नत किए गए सफाई जमादारों का वेतनमान दिलाने, सफाई कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में सभी प्रविष्ठियां समय पर कराने सहित विभिन्न मांगे रखी।

इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपालसिंह जाट एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ भी उपस्थित थे।

-0-

बाडमेर अकाल राहत को पुख्ता प्रबन्ध होंगे

बाडमेर अकाल राहत को पुख्ता प्रबन्ध होंगे
बाडमेर, 11 मार्च। जिले में इस वर्ष अति अल्प वर्षा तथा खरीफ की फसल के खराबे के कारण अकाल के हालात के मद्देनजर राहत को पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे है। इस दौरान पेयजल परिवहन, चारा डिपों, पशु शिविर तथा गौशालाओं को अनुदान के जरिये आम जन को राहत पहंुचाई जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदारों से राहत गतिविधियों की समीक्षा की तथा अभावग्रस्त क्षेत्रों में तुरन्त राहत पहंुचाने को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में 53 प्रतिशत गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए है जहां 50 प्रतिशत से अधिक फसल का खराबा हुआ है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के मानकों के अनुरूप 90 दिन तक ही राहत गतिविधियां संचालित की जा सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए पेयजल परिवहन, पशु शिविर के प्रस्ताव भेजे जाए।

जिला कलक्टर ने बताया कि पेयजल परिवहन के लिए जलदाय विभाग साप्ताहिक योजना बना ले तथा जलापूर्ति वाले स्थानों को कलण्डर के अनुसार दिन नियत कर विस्तृत कार्ययोजना उपखण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से प्रेषित करें। साथ ही उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से प्रस्तावों को तुरन्त स्वीकृत करे तथा इस प्रकार से स्वीकृतियां निकाले कि 15 जुलाई तक अधिकतम समस्या वाले दिनों में अभावग्रस्त गांवों में पेयजल की आपूर्ति हो सकें। उन्होने बताया कि अभावग्रस्त एवं समस्याग्रस्त स्थानों पर जहां निजी टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन कार्य करवाया जाना है उन स्थानों का चयन कर प्रस्ताव तथा कमीशण्ड एवं नाॅन कमीशण्ड अंकित कर प्रेषित करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि अभावग्रस्त गांवों में पशु शिविर 90 दिन से अधिक अवधि तक किसी भी स्थिति में संचालित नहीं हो सकते इसलिए तदनुरूप प्रस्ताव तथा स्वीकृतियां जारी करे एवं संचालित गतिविधियां का यथा समय भुगतान भी करते रहें। उन्होने बताया कि पशु शिविरों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमीयों के संबंध में टिप्पणी तथा वर्तमान स्थिति तथा आवश्यकता के संबंध में तथ्यात्मक प्रस्ताव अविलम्ब प्रेषित किए जाए। इसी प्रकार चारा डिपों से संबंधित सूचना पखवाडा वार तैयार कर भेजे तथा नये चारा डिपों के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किए जाए।

जिला कलक्टर ने समस्त तहसीलों में गौशालाओं के अनुदान के लिए पंजीकृत गौशालाओं से प्रस्ताव भेजे तथा उनमें संधारित पशुओं का भौतिक सत्यापन कर अभावग्रस्त तथा गैर अभावग्रस्त सूचनाएं प्रेषित की जाए। उन्होने अनुग्रह सहायता के लिए पात्र असहाय एवं वृद्ध लोगों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात् ही प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि आदान अनुदान, अग्नि सहायता के बकाया प्रकरणों तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष के बकाया प्रकरणों पर चर्चा की गई।

बैठक में आपदा प्रबन्धन प्रभारी अधिकारी नखतदान बारहठ समेत उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

-0-

मंत्री नहीं उठाते फोन, दो बार कपड़े फाड़ चुके हैं नाराज लोग



भाजपा विधायक दल की विधानसभा में मंगलवार को हुई बैठक में दो विधायकों ने खुलकर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक विधायक ने नगरीय विकास मंत्री की शिकायत की तो दूसरे ने बिजली की दरें बढ़ाने और गांवों में पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण जनता में आक्रोश की बात कही।



बजट सत्र के दौरान सदन में एकजुटता रखने और प्रतिपक्ष के आरोपों का जवाब देने की रणनीति बनाने को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में नाथद्वारा के विधायक कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि सरकार के मंत्री विधायकों की नहीं सुनते।




उन्होंने कहा, नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को फोन करते हैं तो वे उठाते नहीं हैं। फोन उठाते भी हैं तो झल्लाते हैं। सही तरीके से बात भी नहीं करते। बैठक में शेखावत चुपचाप यह सब सुनते रहे, उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।




कोई नहीं सुने तो सीधे बताएं : राजे

इस पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मंत्री हो या अधिकारी, उन्हें विधायकों की सुननी चाहिए। उन्होंने विधायकों से यह भी कहा कि कोई मंत्री या अधिकारी उनकी नहीं सुनता है तो वे सीधे उन्हें बताएं।




दो बार कपड़े फाड़ चुके हैं नाराज लोग : खर्रा

श्रीमाधोपुर से विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली की दरें बढ़ा दी। उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। ट्यूबवैल के बिजली के बिल भरने के लिए राज्य सरकार की ओर से पंचायतों को पैसा नहीं दिया जा रहा।




इसके चलते जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नाराज लोग दो बार इन मुद्दों पर उनके कपड़े भी फाड़ चुके हैं। इस पर राजे ने पंचायतों को राशि देने का आश्वासन दिया।

सदन में गूंजा शिक्षक भर्ती का मामला



राजस्थान विधानसभा में शिक्षकों की भर्ती का मामला उठा। प्रश्नकाल के दौरान विधायकों ने शिक्षकों की कमी पर चिंता जताई। विधायक शिमला बावरी ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान स्कूलों में टीचर भर्ती का सवाल किया।



उन्होंने पूछा कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी है जिससे पढ़ाई का स्तर गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को पोषाहार का काम भी करना पड़ता है तो कभी एलडीसी का भी जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। विधायक ने सरकार से एलडीसी के रिक्त पदों का की जानकारी मांगी।




जिसके जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के चलते प्रदेश में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है। देवनानी ने बताया कि अब तक 21 हजार 900 पद पदस्थापित किए गए है। अगले सत्र तक 1 भी पद खाली नहीं रहेगा। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा स्कूल क्रमोन्नत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस माह 8 हजार 400 पदों की डीपीसी की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रमोन्नत होने वाले विद्यालयों के अनुसार प्रिंसिपल के 5 हजार पद सृजित किए गए हैं।




वहीं विधायक बाबू सिंह ने कहा कि स्कूलों को क्रमोन्नत करने से शिक्षा के स्तर में सुधार नहीं होगा बल्कि इसके लिए शिक्षकों की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात गड़बड़ाया हुआ है।




जिसके जवाब में मंत्री देवनानी ने कहा कि एक कमेटी का गठन किया गया है जो विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात पर रिपोर्ट देगी। किसी भी स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश आने वाले तीन साल में शिक्षा के क्षेत्र में देश में नंबर 1 बन जाएगा।

बैतूल/मुंबई।इंजीनियर ने अपनी HIV पॉजिटिव फैमिली को कार में जिंदा जलाया



बैतूल/मुंबई।

मध्यप्रदेश के बैतूल में एक इंजीनियर द्वारा अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों को कार में जिंदा जलाने का रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के रहने वाले इंजीनियर के मुताबिक उसे और उसकी पत्नी को एड्स हो गया था और इस वजह से उसने ये कदम उठाया।



मामले का खुलासा इंजीनियर ने स्वंय महाराष्ट्र पुलिस के सामने घटना के सात दिन बाद किया। बैतूल पुलिस ने तीनों की लाश नरकंकाल के रूप में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फोरेंसिक लैब भोपाल भेजी है।




पुलिस मान रही हत्या का मामला

आरोपी का कहना है कि उसे, उसकी पत्नी और एक बच्ची को एचआईवी पॉजिटिव निकला था इसके बाद सभी ने एक साथ आत्महत्या करने का निर्णय किया। दूसरी ओर पुलिस इसे षडयंत्र के तहत हत्या का मामला मान रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।




पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीण ने तीन मार्च को अपनी इंजीनियर पत्नी शिल्पा और अपनी दो मासूम बच्चियों सरवरी (9) और प्रणति (2) को कार सहित खाई में फेंक दिया और बाद में कार में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। आरोपी घटना के समय अपने परिवार के साथ अपने गृह नगर अमरावती से छतरपुर आ रहा था। आरोपी ने घटना के करीब छह दिन बाद अमरावती पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।




कार में बरामद हुए तीनों कंकाल

पुलिस ने आरोपी की बताई जगह पर जली कार और उसमे से तीनों कंकाल बरामद कर लिए है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने छह महीने पहले थकान के चलते छतरपुर की एक निजी प्रयोगशाला में जांच कराई, जिसमें उसे एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की भी जांच कराई तो उसे भी यही बीमारी निकली। उसकी छोटी बेटी को भी इसी बीमारी के लक्षण दिख रहे थे।




पत्नी की सलाह पर लिया सुसाइड का फैसला

आरोपी का कहना है कि उसने पत्नी के साथ सलाह कर आत्महत्या करने का निर्णय लिया था। तीनों की हत्या के बाद उसने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की , लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया। दूसरी ओर शिल्पा के घर वालों ने पूरे मामले को साजिश बताते हुए इसकी जांच की मांग की है।




हत्या का मामला दर्ज

एसडीओपी मुलताई बी के बवारिया ने बताया कि प्रवीण ने नौ मार्च को अमरावती पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और डीएनए और एचआईवी जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। दूसरी ओर इस बात की भी जांच की जा रही है कि निजी प्रयोगशाला के संचालक ने सरकारी डाक्टरों को इस जांच रिपोर्ट से अवगत कराया था या नहीं।

अब नौकरी से पहले भरना पड़ेगा 5 लाख का बॉन्ड



अब नौकरी से पहले राज्य सरकार 5 लाख रुपए और दो साल नौकरी की गारंटी का बांड भरवाएगी। राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ये बात कही।



सदन में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक मानिक चंद सुराणा ने प्रदेश में डॉक्टरों और एएनएम की भर्ती का मामला उठाया।




सुराणा ने पूछा कि मेरिट में चयनित होने के बावजूद प्रदेश में एनएनएम को नियमित नियुक्ति क्यों नहीं दी गई। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिन एएनएम को मेरिट के आधार पर चयन हुआ है उनका प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद उन्हें नियमित कर दिया जाएगा।




सुराणा ने पैरामेडिकल स्टाफ में रिक्तियां जाननी चाही और पूछा कि सरकार कब तक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती करने वाली है। इसके जवाब में राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में पैरामेडिकल के कुल 31686 पद खाली पड़े है। उन्होंने कहा कि 24 मार्च 2015 तक 20082 पदों पर नियुक्ति दे दी जाएगी।




राठौड़ ने बताया कि आजकल चिकित्सा सेवा का नहीं व्यवसाय का माध्यम हो गया है जिसके चलते डॉक्टर निजी सेक्टर में दिलचस्पी दिखा रहे है।




सरकारी नौकरी छोड़कर निजी अस्पताल जॉइन करने वाले डॉक्टरों पर मंत्री ने कहा कि सरकार अब डॉक्टरों से 2 साल नौकरी और 5 लाख रुपए का बॉन्ड भरवाएगी जिससे डॉक्टर नौकरी छोड़कर ना जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों को 2 साल का बॉन्ड भरकर देना होगा वहीं सरकारी सेवा में कार्यरत डॉक्टर जिन्हें पीजी करना है उन्हें भी बॉन्ड भरना होगा।




जैसलमेर विधायक छोटू सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में डॉक्टर जॉइन ही नहीं करते है। जिन डॉक्टरों ने जॉइन किया हुआ है वो भी यहां से छोड़कर जाना चाहते है।




सवाल के जवाब में चिकित्सामंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में डॉक्टरों के ठहराव के लिए उन्हें अलग से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसलमेर सहित सीमावर्ती जिलों में तीन श्रेणियां बनाई गईं। सीमा के एकदम नजदीक बी 3 श्रेणी होगी। श्रेणी के हिसाब से डॉक्टरों को 25 हजार रुपए तक अधिक दिया जाएगा।

पति ने पत्नी व सास को कुल्हाड़ी से काट डाला



डूंगरपुर के धबोला थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते पहले अपनी पत्नी और फिर बीच बचाव करने आई सास को कुल्हाड़ी से काट डाला।




बाद में आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामला चौरासी कस्बा गडा बाटेश्वर गांव का है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाले रमेश कुमार का अपनी पत्नी हाजू देवी से काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। सोमवार को भी दोनों में किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था।




इस विवाद को शांत करने के लिए मंगलवार सवेरे हाजू देवी की मां वीलू देवी अपनी बेटी के घर पहुंची। मंगलवार शाम खाना खाने के बाद फिर से रमेश और हाजू में झगड़ा हो गया। उस समय तो दोनों सो गए।




बाद में देर रात दोनों मंे फिर से विवाद हुआ। रमेश ने हाजू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और बाद में सास वीलू देवी की भी हत्या कर दी। पुलिस ने घर से दोनों के खून से सने शव बरामद कर लिए हैं। कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इस मंदिर में मंत्र के साथ गूंजती हैं कुरआन की आयतें



धर्म और धार्मिक मान्यताओं के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि लोग आज इसके असल मकसद को भूलते जा रहे हैं और अपने चारों ओर ऐसी दीवारें खड़ी कर ली हैं, जिनकी वजह से एक इंसान दूसरे इंसान को भूल रहा है।



दुनिया में धर्म के आधार पर नफरत के बीज बोने वालों की भी कमी नहीं रही है, लेकिन विवेकशील लोग ऐसी हरकतों को कभी उचित नहीं ठहराते। समाज में ऐसे लोग भी हैं जो खुद की धार्मिक मान्यताओं का पालन तो करते ही हैं। इसके अलावा दूसरों की मान्यताओं-परंपराओं का सम्मान भी करते हैं।




पंजाब में बरनाला जिले के भदौर शहर में स्थित एक शिव मंदिर भगवान भोले की भक्ति के साथ ही सर्वधर्म समभाव और एकता की मिसाल भी पेश कर रहा है। इस मंदिर में सिर्फ हिंदुओं को ही नहीं बल्कि मुसलमान, सिख और ईसाइयों को भी अपनी आस्था के अनुसार पूजा-इबादत की जगह दे रखी है।




यहां एक ही छत के नीचे आप पवित्र कुरआन की आयतें, महामृत्युंजय मंत्र, गुरु ग्रंथ साहब के वचन और पवित्र बाइबल की प्रार्थना सुन सकते हैं। यहां के लोग एक दूसरे की धार्मिक मान्यताओं का पूरा सम्मान करते हैं।




उन्हें इस बात पर गर्व है कि एक धरती और एक आकाश के नीचे हम सब एक ही ईश्वर की प्रार्थना करते हैं। भले ही हमारे तरीके और रास्ते अलग हैं लेकिन मकसद एक है और इसमें कभी फर्क नहीं आ सकता।




स्थानीय लोगों को इस बात पर भी गर्व है कि उनका इलाका इस मंदिर की वजह से जाना जाता है। दूसरों के लिए यह मंदिर किसी आश्चर्य से कम नहीं है लेकिन यहां के लोगों के लिए यह जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी सच्चाई जो अब उन्हें बहुत चिर-परिचित लगती है।




1990 के बाद से मंदिर के प्रबंधकों ने दूसरे धर्मावलंबियों को भी यहां बुलाने की पहल शुरू की जो अब एक मुहिम बन चुकी है और यह सिलसिला आज तक जारी है। मंदिर के प्रबंधक और स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इसे हमेशा जारी रखेंगे।