मंगलवार, 10 मार्च 2015

बांसवाडा मकान मे आग तीन मासूम जिन्दा जले

बांसवाडा मकान मे आग तीन मासूम जिन्दा जले
बांसवाडा/ जिले के कुशलगढ क्षेत्र के पाटन थानान्तर्गत करमदी गांव मे रहने वाले गरीब आदिवासी कांति लाल सोलंकी के मकान मे आज आग लग गई । घटना के समय मकान मे तीन मासूम बच्चे और उनकी मां मौजूद थी । आग से अफरातफरी मच गई लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा दमकल को सूचना दी आग इतनी भयावह थी की लोग आग पर काबू नही पा सके दमकल ने पहुंच आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान मे मौजूद

अरविंद उम्र 5साल पायल उम्र 3साल और छ माह का नवजात मुन्ना जिन्दा जल गए और उनकी मौत हो गई तथा भुरी पति कान्तिलाल सोलकी 85% जल गई जिसका राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है । इस हुदयविदारक घटना से गांव मे शोक की लहर छा गई ।

जोधपुर भंवरी प्रकरण के आरोपियों पर धमकाने का आरोप

जोधपुर भंवरी प्रकरण के आरोपियों पर धमकाने का आरोप 
जोधपुर केंद्रीय कारागृह में बंद भवरी प्रकरण के आरोपियों पर दुसरे केदि में दादागिरी करने व् डरा धमका कर चोथ वसूली करने का आरोप लगाया है। जयपुर निवासी इमरान जोधपुर जेल में बंद है। इमरान के माता नगमा ने बताया की इमरान ने चोथ वसूली की सिकायत जेल प्रशासन से की तो उसे ही दूसरी जेल भेजा जा रहा है।

बाड़मेर: अश्लील सीडी प्रकरण, सुनवाई कल

बाड़मेर: अश्लील सीडी प्रकरण, सुनवाई कल
बाड़मेर/जोधपुर। अश£ील सीडी से ब्लेक मेल करने के कथित मामले की सुनवाई बुधवार हो हाईकोर्ट में होगी। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की एफआईआर को दी गई हैं चुनौती, जोधपुर हाईकोर्ट में कोर्ट संख्या 7 मे होगी सुनवाई, कॉज लिस्ट में आईटम संख्या 15 पर हैं केस। पत्रकार महावीर जैन वगैरह की याचिका पर होगी सुनवाई। हाईकोर्ट पहले ही लगा चुका हैं निचली अदालत में ट्रायल पर रोक।

मानपुर (आबूरोड़) हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित किया जायें -सांसद देवजी पटेल


मानपुर (आबूरोड़) हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित किया जायें -सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली 10 मार्च 2015 मंगलवार। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सौलहवीं लोकसभा के बजट सत्र में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान मानपुर आबुरोड हवाई पटटी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित करने करने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने कहा कि सिरोही जिला में मानुपर (आबूरोड़) के नजदीक ही माउन्ट आबु एवं अम्बाजी माता दो विश्व प्रसिद्व पर्यटन स्थल हैं। माउंट आबू राजस्थान की ग्रीष्मकालिन राजधानी हैं। राज्य भवन एवं पुरा सचिवालय माउंट आबू से संचालित होता हैं। पर्यटन की दृष्टि से देखने लायक स्थल तथा वातावरण के अनरूप घुमने लायक स्थल है। यहां प्राचीन काल के बगले तथा छुटटी बिताने के लिए आवास है। यहाॅ वर्ष में लाखों विदेशाी पर्यटक आते है। ब्रह्माकुमारी समाज का विश्व मुख्यालय माउंट आबू है, जो दुनिया का मशहुर धर्मिक समुदाय है। अम्बाजी माता मंदिर जहां वर्षभर तीर्थ यात्रियों का काफी संख्या मे आना होता है। इन पर्यटक को हवाई सफर के लिए 228 किमी जोधपुर या 231 किमी दूर अहमदाबाद जाना पडता हैं। माउंट आबू में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल का आॅफिसर ट्रेनिंग सेंटर है। सिरेाही जिला में जीरावल मंदिर जैन तीर्थ की श्रंखला का अति प्राचीन मंदिर पर्यटन का मुख्य केन्द्र हैं। यहाॅ सात औद्योगिक क्षेत्र आबूरोड़, अम्बाजी, मंडार, स्वरूपगंज, शिवगंज, सिरोही और सिरोहीरोड़ हैं। बिनानी सिमेंट, लक्ष्मी सिमेंट, तिरूपति फाइबर, गुजरात केबल आदि 8 बड़ी, 12 मध्यम एवं 2982 लघु उद्योग स्थापित हैं। 71 किमी की दूरी पर राजस्थान का ग्रेनाइट नगरी के रूप में प्रसिद्व जालोर जिला हैं। जिसमें जालोर, भीनमाल, सांचैर, रानीवाडा, सायला व आहोर सेटेलाइट शहर के रूप में विकसित है। जालोर का सबसे महत्वपूर्ण पहलु है। यहाॅ 700 से अधिक ग्रेनाइट इकाइयां हैं। शहर से ग्रेनाइट पत्थर विदेशों मेें निर्यात होता है। मार्बल और ग्रेनाइट पुरे विश्व में निर्यात होता है। पिछले तीन दशक में औद्योगिक मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुका हैं। जालोर जिला केन्द्र से 71 किमी दूर स्थित भीनमाल नगर में देश का प्रथम 72 जिनालय स्थित हैं। यह जैन तीर्थ का प्रमुख केन्द्र बन गया है यहाॅ वर्ष भर में लाखो पर्यटक यहाॅ आते हैं तथा भीनमाल का सबसे महत्वपूर्ण उद्योग जूती उद्योग है। यहाॅ की कलात्मक जूतियाॅ विदेशों में निर्यात की जाती है। तेजी से बढते स्टील उद्योग ने सांचैर को विश्व मानचित्र में नई पहचान दी है। सांचैर शहर में दस बडे युनिट के अलावा कई छोटी यूनिट हैं। पाली जिला राजस्थान में कपड़ा उद्योग के लिए विश्व विख्यात हैं। यहाॅ के 35 प्रतिशत लोग देश और विदेश में बसे हुए हैं। जो देश के प्रसिद्व उद्योगपति है। पाली में जैन धर्म का प्रमुख रानकपुर मंदिर हैं, यहाॅ पुरे विश्व में फैले जैन धर्म के लोग दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आते है।

सांसद पटेल ने कहा कि उपरोक्त स्थिति को मध्यनजर रखते हुए मानपुर आबूरोड़ हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित करवाकर वायुयान सेवा प्रारंभ की जायें।

बाड़मेर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक हुई


भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक हुई आयोजित, पांच दिवसीय कार्यक्रमों का होगा आयोजन, महावीर जयंती 2 अप्रैल को
बाड़मेर । भगवान महावीर स्वामी के 2613वें जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा व समिति संयोजक रतनलाल बोहरा के सानिध्य में स्थानीय जैन न्याति नोहरे में आयोजित हुई । बैठक में आगामी 2 अप्रैल को देष भर में मनाये जाने वाले भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर बाड़मेर जैन श्रीसंघ की ओर से होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमांें को अन्तिम रूप दिया गया । पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 29 मार्च से होगा । जिसका 2 अप्रैल को भव्य व विषाल शोभायात्रा यात्रा के बाद रात्रि में नृत्य नाटिका के आयोजन के साथ समापन होगा । बैठक में समिति सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न संसथाओं व मण्डलों के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे । वहीं बैठक में पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान होने वाले तमाम कार्यक्रमों पर विसतर से विचार विमर्ष किया गया । जैन समाज की संस्थाओं व मण्डलों को विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस अवसर पर राणमल संखलेचा, केवलचन्द भंसाली, सुरेष वड़ेरा, भूरचन्द बोहरा, इन्द्रमल सिंघवीं, मुकेष बोहरा, पवन संखलेचा, केवलचन्द छाजेड़, बाबुलाल तातेड़, सुनिल छाजेड़ सहित वरघोड़ा समिति के कई सदस्य मौजूद रहे ।

बालोतरा मुनि लोकेश के सानिध्य में सर्व धर्म सभा

बालोतरा मुनि लोकेश के सानिध्य में सर्व धर्म सभा 

बालोतरा अन्तर्राष्ट्रिय ख्याति प्राप्त जैन मुनि आचार्य लोकेश द्वारा शुरू की गई विश्व शांति सद्भावना यात्रा के तहत सर्व धर्म संसद के सदस्य आज बालोतरा पहुंचे। डाक बंगले में सर्व धर्म संसद के सदस्यों सहित आचार्य लोकेश मुनि का सामूहिक अभिनदंन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सर्व धर्म संसद के सदस्यों का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिनदंन किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि विश्व में शांति खत्म होती जा रही है, शांति की पुनःस्थापना के लिए उनके द्वारा विश्व शांति सद्भावना यात्रा शुरू की गई है। जिसमें सभी धर्मेा की सहभागिता के लिए सर्व धर्म संसद बनायी गई है। धर्म संसद के सदस्य पूरे देश सहित विदेशो में शांती को संदेश देेंगे।

बालोतरा परिषद ने की व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी

बालोतरा परिषद ने की व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी 

ओम प्रकाश सोनी 


बालोतरा के नए बस स्टैण्ड के समीप नगर परिषद के कार्मसियल काॅम्पलेक्स के भूखण्ड के लिए आज नीलामी आयोजित हुई। नीलामी में शहर के गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों ने शिरकत की। मुख्य बाजार में स्थित 11200 वर्ग फीट के भुखंड की नीलामी में 4 करोड़ 83 लाख में बिक्री हुई। नीलामी में सभापति रतन खत्री, आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 11nd

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 11nd 
साक्षर भारत मिशन 2012

नव साक्षरों की योग्यता का आंकलन करने के लिए परीक्षा 15 मार्च को

बाडमेर, 10 मार्च। साक्षर भारत मिशन 2012 के अन्तर्गत नव साक्षरों की योग्यता का आंकलन करने के लिए राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। यह परीक्षा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान नोएडा के सौजन्य से आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला निष्पादक समिति मधुसूदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा हेतु नव साक्षर, विद्यालयों के ड्राप हाउट, महिला शिविरों से लाभांवित महिलाएं एवं अन्य जो भी साक्षर हुआ व्यक्ति जो परीक्षा देना चाहता है, उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। परीक्षा में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हो सकते है। बुनियादी साक्षरता परीक्षा में पंजीकरण आवेदन पत्र हेतु पंचायत समिति स्तर पर क्षेत्रीय समन्वयक से सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा का समय प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक रहेगा तथा परीक्षार्थी अपनी सुविधा से आकर तीन घण्टे परीक्षा दे सकता है।

उन्होने बताया कि परीक्षा हेतु जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को नोडल अधिकारी तथा पंचायत समिति बाडमेर, बालोतरा, बायतु, शिव, चौहटन, धोरीमना, सिवाना एवं सिणधरी हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त विकास अधिकारियों को उक्त परीक्षा को सफल बनाने में अपना सहयोग करने तथा समस्त ग्राम सेवकों को सहयोग हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को अपने स्तर से उक्त परीक्षा का सफल आयोजन करने व निरीक्षण दल बनाकर परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया है।



राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह नये भवन में स्थानान्तरित

बाडमेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह नये किराये के भवन में स्थानान्तरित कर दिया गया है।

सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह महावीर नगर पानी की टंकी के पास संचालित किया जा रहा था जिसको नये किराये के भवन श्रीमती पुष्पादेवी पत्नी गोरधन सिंह जाट (आनन्द भवन) लक्ष्मी नगर बाडमेर में स्थानान्तरित किया गया है। उन्होने बताया कि भविष्य में समस्त पत्र व्यवहार नवीन पते पर किया जाए।


पालनहारों को जमा कराने होंगे दस्तावेज

बाडमेर, 10 मार्च। जिले में संचालित पालनहार योजनान्तर्गत समस्त लाभार्थियों को राशन कार्ड की प्रति, एसबीबीजे के खाता संख्या, बच्चों के चालू सत्र के विद्यालय में अध्ययनरत होने का जन्मतिथि एवं कक्षा सहित प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर व पीपीओं की फोटो प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने को कहा गया है।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, विकलांग, तलाकशुदा, नाते जाने वाली, परित्यागता एवं सजायापता, पालनहार की श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्तियों को अनुदान का भुगतान किया जाता है। उन्होने समस्त पालनहारों को उपरोक्त दस्तावेज शीध्र सामाजिक न्या

बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार


बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

बाडमेर अवैध खनन की रोकथाम बाबत बैठक कल
बाडमेर, 10 मार्च। अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतुू गठित कमेटी की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 12 मार्च को सायं 5.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन/ निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रयासों एवं आगामी कार्ययोजना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।


15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 30 को
बाडमेर, 10 मार्च। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2014-15 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह फरवरी तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 30 मार्च को प्रातः 11.30 बजे कलक्टेªट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक के साथ ही बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम ब्लॉक चौहटन एवं साईबर ग्राम योजना के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।


राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 को
बाडमेर, 10 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देशानुसार लोक अदालतों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उसकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु राजस्व न्यायालयों में लम्बित लोक अदालतों की परिधि में आने वाले प्रकरणों के निस्तारण हेतु 14 मार्च को जिला कलक्टर एवं अपर जिला कलक्टर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि संबंधित पक्षकार उक्त न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों को आपसी समझौता एवं राजीनामा के जरिये निस्तारण करवाना चाहते है तो वे न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर निस्तारण की कार्यवाही करवा सकते है।

बाड़मेर बालक के साथ दुष्कर्म ,फिर बनाया विडिओ ,आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर बालक के साथ दुष्कर्म ,फिर बनाया विडिओ ,आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर :- जिले के हरसाणी इलाके में अधेड़ द्वारा अप्राकृतिक मैथुन करने का मामला.21 जनवरी 2015 को हुआ था घटनाक्रम .पूरे मामले को वीडियो क्लिप भी बनाई आरोपियों ने.
भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 365 आईटी एक्ट और एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने 24 घण्टे में आरोपी गिरधर सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष और वीडियो बनाने वाला आरोपी हरीश मेघवाल को किया गिरफ्तार.होली के दिन वीडियो किया भी कर दिया था वायरल.एसटी एससी सेल के उपाधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल ने की कार्रवाई

महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड में डीपी यादव को उम्रकैद -

देहरादून। सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को बाहूबली नेता और पूर्व सांसद डी पी यादव को

विधायक महेंद्र सिंह भाटी की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई। इससे पहले, यादव ने विशेष अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।




यादव के वकील रूपेंद्र भंडारी ने बताया कि जस्टिस अमित कुमार की अदालत में यादव के आत्मसमर्पण के बाद उन्हें देहरादून की जेल भेज दिया गया। 28 फरवरी को स्वास्थ्य कारणों से अदालत में पेश नहीं होने के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया था।
DP yadav sentenced to life in Mahendra Singg Bhati murder case



डी पी यादव के अलावा इस हत्याकांड में पाल सिंह, करण यादव और प्रनीत भारती को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307 और 120बी के तहत दोषी करार दिया गया था। उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के दादरी से विधायक महेंद्र सिंह भाटी की दिसंबर 1992 में दादरी रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।




इस हत्याकांड मे डीपी यादव सहित सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। जांच के दौरान तीन लोगो की मौत हो गई थी। हालांकि, यादव के उत्तर प्रदेश का प्रभावशाली नेता होने कारण और जांच सही ढंग से नहीं होने के आरोप चलते 2000 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सीबीआई अदालत को सौंप दिया था। - 

OMG: इस शख्श के सीने में दिखता है भारत



भारत में रहने वाले लोगों को दिल में देशभक्ति की भावना बसती है, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसके सीने पर भारत बसता और दिखाई भी देता है। इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।



ये शख्स हैं यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले 25 साल के अमित सिंघल। दरअसल उनके सीने पर भारत का नक्शा बना हुआ है। ये आकृति जन्मजात है। इसके लिए कुछ समय पहले उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स से नवाजा गया है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि उनके शरीर पर पाकिस्तान और श्रीलंका का मैप भी बना हुआ है।




जन्म के समय से ही अमित के सीने पर एक आकृति बनी हुई थी। धीरे-धीरे अमित बड़ा होने लगा और इसके साथ आकृति भी बड़ी होने लगी। अमित ने जब इस फिगर को गौर से देखा तब उन्हें पता चला की ये कोई साधारण निशान नहीं बल्कि आजाद भारत का मैप है। अमित इस निशान के होने पर बहुत गर्व महसूस करते हैं।

राजस्थान सरकार देगी राशन खरीदने का पैसा



उचित मूल्य की दुकान से खाली हाथ लौटने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार "राशन भत्ता" देगी। केन्द्र सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने हाल में इसकी अधिसूचना जारी की है।




भत्ता उन्ही उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनकी पुष्टि नोडल अधिकारी करेगा। भत्ते की राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में सीधे डाली जाएगी। यदि उपभोक्ता बैंक खाते से नहीं जुड़ा है तो पहले माह उसे भत्ते की राशि का नकद भुगतान किया जाएगा, उसके बाद अगले माह से उपभोक्ता को बैंक प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसका दावा तीन सप्ताह के भीतर करना होगा।




ऎसा नहीं होता है तो समझा जाएगा कि उपभोक्ता को भत्ते की आवश्यकता नहीं है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले भत्ते की गणना संबंधित खाद्यान्न की न्यूनतम समर्थन मूल्य की 1.25 गुणा कीमत से होगी।




खाद्य विभाग के अनुसार केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान के 4.46 करोड़ उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का आवंटन होता है, जबकि यहां 5.33 करोड़ उपभोक्ता योजना में चयनित हैं।




ऎसे मिलेगा भत्ता

राज्य सरकार का नियुक्त नोडल अधिकारी भत्ते की सिफारिश से पहले पुष्टि करेगा कि संबंधित उपभोक्ताओं को राशन क्यों नहीं मिला ? यदि उचित मूल्य दुकानदार ने जानबूझकर राशन नहीं दिया तो इसकी शिकायत जिला शिकायत निवारण अधिकारी के यहां होगी। इसके बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

सोमवार, 9 मार्च 2015

श्रीनाथजी मंदिर से जारी हुआ एक रुपये का नोट



नई दिल्ली। बीस साल से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद एक रुपये का नोट देश में फिर से जारी हो गया। इस पर वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर हैं। इसे खुद महर्षि ने होली के दिन राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर से जारी किया। एक रुपये के अलावा अन्य सभी नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के दस्तखत होते हैं।

पिछले हफ्ते के शुरू में केंद्रीय बैंक ने कहा था कि वह जल्द एक रुपये के नोट चलन में लाएगा। फिर से जारी किया गया एक रुपये का नया नोट पूरी तरह पुराने सूती कपड़ों की सामग्री (कॉटन रैग कंटेंट) से बनाया गया। यह नोट मुख्य रूप से हरे-गुलाबी रंग में है।

सरकार ने नवंबर, 1994 में एक रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी। उस वक्त इसके पीछे वजह यह बताई गई थी कि एक रुपये की नोट छापने पर खर्च ज्यादा आता है। इसके बंद होने से खाली हुई प्रिंटिंग मशीनों पर ऊंचे मूल्य वर्ग वाले नोटों की छपाई की जा सकेगी। इसके बाद साल 1995 से दो व पांच के नोटों की भी छपाई बंद कर दी गई। तब से दो और पांच के सिक्के ही जारी किए जा रहे हैं।

जापान में चाकू घोंपकर पांच लोगों की हत्या



टोक्यो पश्चिमी जापान के सुमोतो शहर में एक घर में चाकू से किए गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय एक बेरोजगार व्यक्ति को सोमवार सुबह एक घर मेें लोगों पर चाकू से कथित तौर पर हमला करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।



स्थानीय मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हमला करने वाले व्यक्ति का नाम तातसुहिको हिरानो है। रिपोर्टों के अनुसार जब उसे पकड़ा गया तो उसके कपड़े खून से सने हुए थे और शुरूआती पूछताछ में उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।




हालांकि हमले के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस को एक घर में दो महिलाओं और एक पुरूष का शव मिला जिनकी उम्र 50 से 60 वर्ष के करीब है जबकि एक अन्य घर में एक दम्पती मृत पाया गया। ऎसा कहा जा रहा है कि हमलावर इनके पड़ोस में ही रहता है।