मंगलवार, 10 मार्च 2015

बाड़मेर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक हुई


भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक हुई आयोजित, पांच दिवसीय कार्यक्रमों का होगा आयोजन, महावीर जयंती 2 अप्रैल को
बाड़मेर । भगवान महावीर स्वामी के 2613वें जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा व समिति संयोजक रतनलाल बोहरा के सानिध्य में स्थानीय जैन न्याति नोहरे में आयोजित हुई । बैठक में आगामी 2 अप्रैल को देष भर में मनाये जाने वाले भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर बाड़मेर जैन श्रीसंघ की ओर से होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमांें को अन्तिम रूप दिया गया । पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 29 मार्च से होगा । जिसका 2 अप्रैल को भव्य व विषाल शोभायात्रा यात्रा के बाद रात्रि में नृत्य नाटिका के आयोजन के साथ समापन होगा । बैठक में समिति सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न संसथाओं व मण्डलों के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे । वहीं बैठक में पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान होने वाले तमाम कार्यक्रमों पर विसतर से विचार विमर्ष किया गया । जैन समाज की संस्थाओं व मण्डलों को विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस अवसर पर राणमल संखलेचा, केवलचन्द भंसाली, सुरेष वड़ेरा, भूरचन्द बोहरा, इन्द्रमल सिंघवीं, मुकेष बोहरा, पवन संखलेचा, केवलचन्द छाजेड़, बाबुलाल तातेड़, सुनिल छाजेड़ सहित वरघोड़ा समिति के कई सदस्य मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें