बुधवार, 11 फ़रवरी 2015

बाड़मेर-हावड़ा त्रैसाप्ताहिक ट्रेन की घोषणा 26 फरवरी के रेल बजट में होने के आसार ।



राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू वाले श्याम दरबार में हाजिरी लगाने के लिए सूबे से सीधी रेलसेवा नहीं है।

पश्चिम बंगाल से खुलनेवाली ट्रेन भी जोधपुर और बीकानेर तक ही जाती हैं। इस कारण खाटू बाबा दरबार में मत्था टेकने जाने वाले इस क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं को आगे का सफर अन्य ट्रेन से करना पड़ता है।

यात्रियों की इस मांग को देखते हुए बाड़मेर से हावड़ा के लिए हफ्ते में तीन दिन नयी ट्रेन चलायी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे को मिलनेवाली इस टे्रन का लाभ कोयलांचल के लोगों को भी मिलेगा। इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12 और सामान्य श्रेणी के छह कोच रहेंगे। नयी टे्रन बालतोरा, डेगना, डिडवाना, सुजानगढ़, खाटू होकर बाड़मेर जाएगी। बाड़मेर-हावड़ा त्रैसाप्ताहिक ट्रेन की घोषणा 26 फरवरी के रेल बजट में होने के आसार हैं।

स्वच्छ भारत अभियान" का सपना साकार करेंगी महिला कारीगर !

स्वच्छ भारत अभियान" का सपना साकार करेंगी महिला कारीगर !



बाड़मेर :  सुदूर राजस्थान के  रेगिस्तानी गाँव में जहाँ किसी स्त्री  का घर  से अकेले बाहर कदम रखना भी चर्चा का विषय बन जाता है , वहीँ  बाड़मेर   के भीमड़ा गांव की घूँघट में लिपटी  महिलाऐं अब घर गृहस्थी  की ज़िम्मेदारी उठाने  के साथ  बाकायदा भवन निर्माण कारीगर का प्रशिक्षण ले कर पुरुष कारीगरों के बीच में अपनी सक्षमता दिखाने आ खड़ी हुई हैं।

महिला सशक्तिकरण का ये अत्यंत दुर्लभ उदहारण है  जिसकी पृष्ठभूमि एक  ऐसा गांव है, जहाँ आम तौर पर महिलाओं को दोयम दर्ज़ा हासिल होता है।  26 स्थानीय महिलाओं के लिए इस निर्णय को लेना इतना सहज नहीं था , और  वैसे भी  इनके अपने निर्णय से कुछ होना जाना नहीं था।  इन्हे अपने पति और घर वालों की सहमति भी लेनी ज़रूरी थी। केयर्न इंडिया की टीम के निरंतर प्रयास और इन महिलाओं के ज़ज़्बे के चलते इनके  घर वालों ने भी अपनी सहमति दे दी। 

बाड़मेर शादी के एक दिन बाद ही युवक ने की आत्महत्या

बाड़मेर शादी के एक दिन बाद ही युवक  ने की आत्महत्या
बाड़मेर । बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास ट्रेन सैटिंग के दौरान एक युवक ने रेल के आगे कूद कर आत्म हत्याकर ली। युवक की मोक पर ही मौत हो गई ।युवक का नाम गेनाराम जाति देसान्तरी। मृतक युवक की कल ही शादी हुईं थी ।समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का खुलासा नही हुआ ।

बाड़मेर चिमनी ने लील ली तीन जिंदगियां..-बायतु क्षेत्र के चवा गाँव की घटना

बाड़मेर चिमनी ने लील ली तीन जिंदगियां..-बायतु क्षेत्र के चवा गाँव की घटना

:-

रिपोर्टर:-माधुसिंह गोरा
बाड़मेर बायतु उपखण्ड क्षेत्र के चवा गाव में मगलवार मध्यरात्रि गंगाराम मेघवाल अपने घर में बने झोंपे में गहरी नींद में सो रहा था इसी दौरान उनकी चारपाई के बंधे मेमने को काटने के लिए झोपडी में कुत्ता आया और जैसे ही मेमने ने अपनी जिन्दंगी को बचाने के चक्कर में झोंपे में जल रही चिमनी से टकराया जैसे ही चिमनी में फैलती आग ने चारपाई को अपनी सपेट में लेते हुए चारपाई पर सोए गहरी नींद गंगाराम मेघवाल को उस भीषण आग ने गंगाराम की जिंदगी लीलने में आग सफल हुई उसी दौरान गंगाराम का भाई मगाराम पास में नीद ले रहा था मगाराम को आग की आहट और गर्मी महसूस होते ही झोपड़े से मगाराम भाग निकलने से अपनी जिंदगी बचा ली और उसी झोपड़े में सोए गंगाराम 45 पुत्र राजूराम जाती मेघवाल निवासी चवा और झोपड़े में बन्धे मेमना ऒर मेमने को काटने आया कुत्ता जिसकी मौके पर मौत हो गई !घटना की जानकारी मिलने पर बायतु थानाधिकारी मनोज मुढ मय जाब्ता मौके पर पहुँच जांच शुरू की !

समदड़ी रेल्वे स्टेषन के सरंपच ने पद भार किया ग्रहण



समदड़ी रेल्वे स्टेषन के सरंपच ने पद भार किया ग्रहण


सुनील दवे समदड़ी रेल्वे स्टेषन के नव निर्वाचित सरपंच रविन्द्रसिंह जाट ने पद भार ग्रहण किया। ग्रामीणो की मोजुदगी में सरपंच रविन्द्रसिंह ने पुजा अर्चना के बाद कार्य भार संभाला। सरपंच रविन्द्रसिंह ने बताया कि गांव का सम्पुर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

बालोतरा प्रधान पद भर ग्रहण


बालोतरा। बालोतरा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान
ओमाराम भील ने आज दोपहर बाद शुभ मुहुर्त में पद भार ग्रहण कर लिया। प्रधान ओमाराम पुर्व विधायक मदन प्रजापत के साथ पंचायत समिति के कार्यालय पहुचे ओर विधिवत रूप से प्रधान का कार्यभार ग्रहण किया। पुर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रधान ओमाराम को फूल मालाओ से लाद दिया। पंचायत समिति के विकास अधिकारी गोपीकिषन पालीवाल ने प्रधान ओमाराम भील को पद भार ग्रहण करवाया। इस दोरान नगरपरिषद के सभापती रतन खत्री सहित बड़ी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता ओर कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य मोजुद थे।


बालोतरा कपड़ा ईकाईयो में आग लगी,लाखो का कपड़ा जला


बालोतरा  कपड़ा ईकाईयो में आग लगी,लाखो का कपड़ा जला ओम प्रकाश सोनी बालोतरा। बालोतरा के ओद्योगिक क्षेत्र में सेकण्ड फेस में बुधवार की सुबह एक कपड़ा ईकाई में अचानक आग लग जाने से फेक्ट्री में रखा कपड़ा,अडान सहित अडान पर सूख रहा कपड़ा ओर दूसरे सामान जल गये। आग की चपेट में पास में स्थित एक ओर कपड़ा ईकाई भी आ गई जिससे उस फेक्ट्री में भी कपड़ा,अडान आदि जल गये। जानकारी के अनुसार सेकण्ड फेज में स्थित सुर्या फेब्रिक्स ओर हिंगलाज काॅटन मिल में आग लग गई जिसको तीन दमकलो में तीन घंटे की कड़ी मषक्कत के बाद काबु पाया। आग लगने से दोनेा इकाइयो में लाखो का नुकसान होने की खबर है।

मुंबई अपनी बेटी से शर्मनाक काम करा रही थी ये अभिनेत्री



मुंबई तमिल फिल्मों की अभिनेत्री ने कुछ ऐसी किया है जिससे मां बेटी का रिश्ता शर्मसार हो गया है। इस अभिनेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी को देह व्यापार में उतार दिया। वहीं जबकि पीडि़ता खुद भी एक अभिनेत्री है।




जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली उसने कार्रवाई की और होटल में छापा मारकर एक महिला दलाल के साथ एक फिल्म डायरेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने होटल से लड़की को छुटा लिया है।




पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि एक एनजीओ की ओर से सूचना मिलने के बाद टीम होटल में भेजी गई, जहां लड़की को बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने आरोपी अभिनेत्री के अलावा वहां से एस राजेश्वरी और फिल्म डायरेक्टर आर मिलारासू को गिरफ्तार किया गया है।




होटल के कमरे में घुसते ही सिपाही ने देखा कि सूचना सटीक है और नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जा रहा है। सिपाही ने तुरंत बाहर इंतजार कर रही पुलिस टीम को इसकी सूचना दी।




टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे में छापा मारा और वहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पीड़ता को मुक्त करा लिया। पुलिस ने पीडि़ता को एक नारी आश्रम भेज दिया है, जबकि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।




पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी डायरेक्टर ने फिल्म में रोल देने का वादा करके उसे कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया। आरोपी ने खुद भी उसके साथ कई बार जबरदस्ती की थी।




आरोपी डायरेक्टर और राजेश्वरी को दोनों ने उसे बड़ी स्टार बनाने का वादा करके उसे अपने पास बुलाया और फिल्मों में काम देने के बजाय उससे वेश्यावृत्ति कराने लगे। पीडि़ता ने कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। उसने हाल ही में रिलीज होने को तैयार एक फिल्म में भी लीड रोल किया है।

दौसा सवा करोड़ रूपए का गांजा जब्त, पांच गिरफ्तार

दौसा राजस्थान के दौसा जिले लालसोट कस्बे में एटीएस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की है। एटीएस ने लालसोट औद्योगिक क्षेत्र से 20 क्विंटल गांजा और 15 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की है।

यह गांजा 113 कट्टों में भरकर रखा गया था। इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रूपए है। एटीएस के एसएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया गया है।


यह गांजा और चरस उड़ीसा से मंगवाई गई थी। गिरफ्तार किया गया पुलिसकर्मी आनंद सिंह लालसोट सीओ का ड्राइवर है, वह तस्करों की मदद करता था।


एटीएस एडीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि 20 क्विंटल गांजा और 15 किलो चरस लालसोट के औद्योगिक एरिए में पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान इसे पकड़ा है। मामले में लालसोट सीओ के ड्राइवर की लिप्तता पाई गई है।

जोधपुर में श्रमिक दंपती की बेरहमी से हत्या



जोधपुर में श्रमिक दंपती की बेरहमी से हत्या




जोधपुर जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में कुलदीप विहार में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक दंपती की हत्या कर दी। श्रमिक दंपती के सिर व चेहरे पर लोहे की रॉड से अंधाधुंध वार किए हुए है।


झोपड़ी में रहने वाले इस दम्पती की हत्या का कारण पुलिस के लिए फिलहाल अभी तक कारणों का पता नहीं चला है। यहां पर किसी प्रकार की लूट के लिए हत्या होने का कारण नजर नहीं आ रहा है।

पुलिस ने इस मामले में निकट ही एक अन्य झोपड़ी में रहने वाले श्रमिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

राजसमंद जिले की भीम तहसील के तिबाना गांव का दाऊसिंह रावत(32) अपनी पत्नी ललिता व दो छोटे बच्चों के साथ रहता था। दाऊ निर्माणाधीन मकानों पर मजदूरी करता था। जबकि ललिता आसपास के मकानों में झाडू-पोछा का काम करती थी। इनके दो बच्चे साढ़े पांच साल की चंचल व तीन साल का गोलू इनके साथ ही रहते थे।

पुलिस इस मामले में निकट ही रहने वाले मसूदा के एक श्रमिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक यह दोहरा हत्याकांड पुलिस के लिए गुत्थी बना हुआ है।

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

नि:शुल्क इंटरनेट सेवा देगा फेसबुक, रिलायंस से करार



मुंबई फेसबुक ने देश में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कम आय वाले तथा ग्रामीण लोगों को नि:शुल्क इंटरनेट सुविधाएं देने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ करार किया है।



फेसबुक ये सुविधाएं इंटरनेटडॉटओआरजी ऎप के जरिये देगी। ऎप के तहत ग्राहकों को फेसबुक के अलावा नौकरी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी 30 वेबसाइटों तक नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी। यह ऎप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोनों पर ही काम करेगा।




यह पहली बार है जब फेसबुक ने दूसरी वेबसाइटों पर भी नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध कराई है। इससे पहले वह सिर्फ अपनी सेवाएं ही नि:शुल्क या सस्ती दरों पर देती रही है।




दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार वाला भारत एशिया का पहला देश है जहां फेसबुक इस प्रकार की योजना लाई है।

बाड़मेर बच्चे कृमि मुक्त होंगे , डिवार्मिंग कार्यक्रम का आयोजन


बाड़मेर बच्चे कृमि मुक्त होंगे , डिवार्मिंग कार्यक्रम का आयोजन 

बाड़मेर 10 फरवरी डिवार्मिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग, डिवार्मिंग द वल्र्ड एवं यूनिसेफ के सहयोग से रा.उ.प्रा.वि. महावीर नगर में श्री गोपालराम बिरदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती के पूजन एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री गोपालराम बिरदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, बाड़मेर ने विद्यालय की बालिका को डिवार्मिंग की गोली खिलाकर डिवार्मिंग डे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ सुनिल कुमारसिंह बिष्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे इस हेतु जरूरी है कि हमारे शरीर में जाने वाली वस्तुएँ शुद्ध सात्विक हो तथा हाथ धोने की प्रवृत्ति हमारी आदत में होनी चाहिए, नाखून गन्दगी के घर है हाथ से गन्दगी भोजन के साथ हमारे शरीर में चली जाती है जहां बैठते हैं वहां से गन्दगी हाथ में आ जाती हैं जिससे शरीर रोगग्रस्त होता हैं अतः हाथ धोकर भोजन करने से शरीर स्वस्थ रहता हैं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैं बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिये जरूरी हैं कि हमारे बच्चे स्वस्थ रहे खाने से पूर्व व खाने के बाद तथा शौचादि से निवृत्त होने के बाद हाथ साबुन से अवश्य धोवें जिससे कोई भी किटाणु हमारे शरीर में प्रवेश ना करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजन शर्मा एडीपीसी सर्व शिक्षा अभियान ने कहा कि डिवर्मिंग डे बच्चों में अच्छी एवं स्वास्थ्य वर्द्धक बाते विकसित करने के दिवस के रूप में मनाना चाहिए इससे बच्चों में अच्छी आदते विकसित करने की प्रेरणा मिलती हैं, बच्चे देश का भविष्य हैं आज के बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो कल का भारत मजबूत एव बुलन्द होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. खुशवन्त खत्री आरसीएचओ ने बताया कि खुले में शौच जाने से जीवाणु शरीर में पहुंचते है, हाथ धोने का कार्य केवल आज का कार्य नहीं यह वर्ष पर्यन्त चलने वाला कार्यक्रम हैं जिसें हमारी आदत में शामिल करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री डूंगरदास खींची अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि ने खाना खाने से पूर्व एवं बाद में साबुन से हाथ धोने, तथा स्वच्छता की पहल स्वयं से करने तथा खुले में शौच न जाने तथा कृमि नियत्रंण हेतु डिवार्मिंग टेबलेट लेने की बात कही तथा टेबलेट की विशेषता बताते हुए कहा कि इस गोली से छः महिने तक पेट में कृमि नहीं बनते हैं तथा बच्चे स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्रंिसंह सोढ़ा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ने कहा कि मनुष्य जीवन बड़ी कठिनता से मिलता हैं हम सभी भारत माता की सन्तान हैं तथा हम बड़े भाग्यशाली हैं जो हमें मनुष्य जीवन मिला हैं जिसे हमें व्यर्थ नहीं जाने देना हैं तथा स्वच्छता की आदतें हमारे देश में आदिकाल से चली आ रही हैं ऋषि मुनियों ने अच्छी आदतों को घोर तपस्या के रूप में अपनाया हैं जिससे हमारा देश ज्ञान का गुरू एवं स्वस्थ एवं सुखी जीवन व्यतीत कर रहा हैं अतः हमें भी अच्छी आदते अपने जीवन में अपनानी चाहिए। कार्यक्रम में विक्रमसिंह चम्पावत कोर्डिनेटर एन.आर.एच.एम., डाॅ. अनिल कुमार झा, अति. ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मगाराम, कार्यक्रम सहायक बाबूलाल खत्री, डिवर्मिंग संस्था के जिला समन्वयक मनोहरसिंह, राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक सहित विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक चेतनराम चैधरी ने आगन्तुकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मंच संचालन बनाराम चैधरी कार्य. सहायक सर्व शिक्षा अभियान ने किया।




--

बालोतरा गाड़ियो के शो रूम में चोरी,जसोल में लीकेज से बह रहा पानी,

बालोतरा गाड़ियो के शो रूम में चोरी,जसोल में लीकेज से बह रहा पानी,

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। जोधपुर रोड पर स्थित टाटा मोटर्स के शो रूम में बीती रात को चोरो ने खड़ी गाड़ी को निशाना बनाया ओर गाड़ी में लगा टायर, गाड़ी की स्टैपनी ओर बैटरी ले उड़े। चोरी की जानकारी शो रूम के मेनेजर को आज सुबह शो रूम आने पर मिली। चोर ने शो रूम के पिछवाड़े से गेट को फांदकर शो रूम में प्रवेश किया ओर वारदात को अंजाम दिया। चोरो ने शो रूम में खड़ी लोडिंग मिनी गाड़ी को वर्क शोप के ही जेक से उपर किया ओर खड़ी गाड़ी का टायर तथा उसी गाड़ी का स्टैपनी टायर ओर बेटरी चुरा ली। शो रूम के मेनेजर ने बालोतरा पुलिस थाने में वारदात की जानकारी दी है।
---------------
जसोल में लीकेज से बह रहा पानी,हलक है प्यासे
बालोतरा। जसोल कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। एक ओर जसोल कस्बे में पेयजल के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है ओर तो दुसरी ओर जलदायविभाग द्वारा पानी की पाईप लाईनो के लीकेज को समय पर ठीक नही किया जा रहा है जिससे लाखो गेलन पानी सड़को पर व्यर्थ बह रहा है। मंगलवार दोपहर को कस्बे के नाकोड़ा रोड़ पर जलदाय विभाग की पाईप लाईन लीक हो गई। लीकेज से बड़ी तादाद में पानी नाकोड़ा रोड़ पर फेल गया। आस पास के लोगो ने तुरंत जलदाय विभाग के कार्मिको को जानकारी दी पर पानी की आपुर्ती बंद नही की गई। बाद में मीडिया द्वारा लीकेज की जानकारी जलदाय विभाग के अधिकारियो को देने पर पानी की आपुर्ती को बंद किया गया।

बाड़मेर मारपीट के विरोध मंे बिजली कर्मचारियों ने जताया आक्रोश


बाड़मेर मारपीट के विरोध मंे बिजली कर्मचारियों ने जताया आक्रोश
48 घंटे में मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पुलिस अधीक्षक एवं अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञापन

बाड़मेर, 10 फरवरी।

जिले के मालपुरा गांव स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर कार्यरत विद्युतकर्मी के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के मामले में सप्ताह भर बाद भी कार्यवाही नहीं होने के विरोध में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर एवं अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को ज्ञापन सौपा एवं तत्काल कार्यवाही की मांग की।

एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि मंगलवार को एसोसिएशन के पदाधिकारी आईदानसिंह ईंदा, खीमकरण खींची, जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान देथा, नरेन्द्रसिंह, राजेन्द्र सोनी, रवि कुमार सहित अन्य कर्मचारियों का प्रतिनिधि मण्डल अधीक्षण अभियंता बाड़मेर प्रेमजीत धोबी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख से वार्ता की एवं पूरे प्रकरण की जानकारी दी जिसमंे बताया गया कि 2 फरवरी को जीएसएस पर कार्य कर रहे तकनीकी सहायक कृष्णकांत के साथ ग्रामीणों ने अधिक सप्लाई देने की मांग की, जिसे कर्मचारी द्वारा मना करने पर ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई एवं जातिगत शब्दो से अपमानित किया। लेकिन इस प्रकरण में मामला दर्ज होने के सात दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर कर्मचारियों ने रोष जताया। इस पर पुलिस अधीक्षक इस प्रकरण मंे जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने इस संबंध मंे रागेश्वरी थानाधिकारी से वार्ता कर प्रकरण में प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली एवं उन्हें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। साथ ही कर्मचारियों के आक्रोश के बारे में भी अवगत कराया।

ज्ञापन मंे कर्मचारियों ने 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर सख्त कदम उठाने एवं विद्युत आपूर्ति बाधित करने की चेतावनी भी दी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी



जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी
बाडमेर, 10 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी 11 फरवरी को भागू का गांव से सायं 6.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.00 बाडमेर सर्किल हाउस पहुंच रात्रि विश्राम करेगी। इसके पश्चात् वे 12 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर जाएगी।