मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

बाड़मेर बच्चे कृमि मुक्त होंगे , डिवार्मिंग कार्यक्रम का आयोजन


बाड़मेर बच्चे कृमि मुक्त होंगे , डिवार्मिंग कार्यक्रम का आयोजन 

बाड़मेर 10 फरवरी डिवार्मिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग, डिवार्मिंग द वल्र्ड एवं यूनिसेफ के सहयोग से रा.उ.प्रा.वि. महावीर नगर में श्री गोपालराम बिरदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती के पूजन एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री गोपालराम बिरदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, बाड़मेर ने विद्यालय की बालिका को डिवार्मिंग की गोली खिलाकर डिवार्मिंग डे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ सुनिल कुमारसिंह बिष्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे इस हेतु जरूरी है कि हमारे शरीर में जाने वाली वस्तुएँ शुद्ध सात्विक हो तथा हाथ धोने की प्रवृत्ति हमारी आदत में होनी चाहिए, नाखून गन्दगी के घर है हाथ से गन्दगी भोजन के साथ हमारे शरीर में चली जाती है जहां बैठते हैं वहां से गन्दगी हाथ में आ जाती हैं जिससे शरीर रोगग्रस्त होता हैं अतः हाथ धोकर भोजन करने से शरीर स्वस्थ रहता हैं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैं बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिये जरूरी हैं कि हमारे बच्चे स्वस्थ रहे खाने से पूर्व व खाने के बाद तथा शौचादि से निवृत्त होने के बाद हाथ साबुन से अवश्य धोवें जिससे कोई भी किटाणु हमारे शरीर में प्रवेश ना करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजन शर्मा एडीपीसी सर्व शिक्षा अभियान ने कहा कि डिवर्मिंग डे बच्चों में अच्छी एवं स्वास्थ्य वर्द्धक बाते विकसित करने के दिवस के रूप में मनाना चाहिए इससे बच्चों में अच्छी आदते विकसित करने की प्रेरणा मिलती हैं, बच्चे देश का भविष्य हैं आज के बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो कल का भारत मजबूत एव बुलन्द होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. खुशवन्त खत्री आरसीएचओ ने बताया कि खुले में शौच जाने से जीवाणु शरीर में पहुंचते है, हाथ धोने का कार्य केवल आज का कार्य नहीं यह वर्ष पर्यन्त चलने वाला कार्यक्रम हैं जिसें हमारी आदत में शामिल करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री डूंगरदास खींची अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि ने खाना खाने से पूर्व एवं बाद में साबुन से हाथ धोने, तथा स्वच्छता की पहल स्वयं से करने तथा खुले में शौच न जाने तथा कृमि नियत्रंण हेतु डिवार्मिंग टेबलेट लेने की बात कही तथा टेबलेट की विशेषता बताते हुए कहा कि इस गोली से छः महिने तक पेट में कृमि नहीं बनते हैं तथा बच्चे स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्रंिसंह सोढ़ा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ने कहा कि मनुष्य जीवन बड़ी कठिनता से मिलता हैं हम सभी भारत माता की सन्तान हैं तथा हम बड़े भाग्यशाली हैं जो हमें मनुष्य जीवन मिला हैं जिसे हमें व्यर्थ नहीं जाने देना हैं तथा स्वच्छता की आदतें हमारे देश में आदिकाल से चली आ रही हैं ऋषि मुनियों ने अच्छी आदतों को घोर तपस्या के रूप में अपनाया हैं जिससे हमारा देश ज्ञान का गुरू एवं स्वस्थ एवं सुखी जीवन व्यतीत कर रहा हैं अतः हमें भी अच्छी आदते अपने जीवन में अपनानी चाहिए। कार्यक्रम में विक्रमसिंह चम्पावत कोर्डिनेटर एन.आर.एच.एम., डाॅ. अनिल कुमार झा, अति. ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मगाराम, कार्यक्रम सहायक बाबूलाल खत्री, डिवर्मिंग संस्था के जिला समन्वयक मनोहरसिंह, राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक सहित विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक चेतनराम चैधरी ने आगन्तुकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मंच संचालन बनाराम चैधरी कार्य. सहायक सर्व शिक्षा अभियान ने किया।




--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें