राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू वाले श्याम दरबार में हाजिरी लगाने के लिए सूबे से सीधी रेलसेवा नहीं है।
पश्चिम बंगाल से खुलनेवाली ट्रेन भी जोधपुर और बीकानेर तक ही जाती हैं। इस कारण खाटू बाबा दरबार में मत्था टेकने जाने वाले इस क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं को आगे का सफर अन्य ट्रेन से करना पड़ता है।
यात्रियों की इस मांग को देखते हुए बाड़मेर से हावड़ा के लिए हफ्ते में तीन दिन नयी ट्रेन चलायी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे को मिलनेवाली इस टे्रन का लाभ कोयलांचल के लोगों को भी मिलेगा। इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12 और सामान्य श्रेणी के छह कोच रहेंगे। नयी टे्रन बालतोरा, डेगना, डिडवाना, सुजानगढ़, खाटू होकर बाड़मेर जाएगी। बाड़मेर-हावड़ा त्रैसाप्ताहिक ट्रेन की घोषणा 26 फरवरी के रेल बजट में होने के आसार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें