जोधपुर में श्रमिक दंपती की बेरहमी से हत्या
जोधपुर जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में कुलदीप विहार में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक दंपती की हत्या कर दी। श्रमिक दंपती के सिर व चेहरे पर लोहे की रॉड से अंधाधुंध वार किए हुए है।
झोपड़ी में रहने वाले इस दम्पती की हत्या का कारण पुलिस के लिए फिलहाल अभी तक कारणों का पता नहीं चला है। यहां पर किसी प्रकार की लूट के लिए हत्या होने का कारण नजर नहीं आ रहा है।
पुलिस ने इस मामले में निकट ही एक अन्य झोपड़ी में रहने वाले श्रमिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
राजसमंद जिले की भीम तहसील के तिबाना गांव का दाऊसिंह रावत(32) अपनी पत्नी ललिता व दो छोटे बच्चों के साथ रहता था। दाऊ निर्माणाधीन मकानों पर मजदूरी करता था। जबकि ललिता आसपास के मकानों में झाडू-पोछा का काम करती थी। इनके दो बच्चे साढ़े पांच साल की चंचल व तीन साल का गोलू इनके साथ ही रहते थे।
पुलिस इस मामले में निकट ही रहने वाले मसूदा के एक श्रमिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक यह दोहरा हत्याकांड पुलिस के लिए गुत्थी बना हुआ है।
झोपड़ी में रहने वाले इस दम्पती की हत्या का कारण पुलिस के लिए फिलहाल अभी तक कारणों का पता नहीं चला है। यहां पर किसी प्रकार की लूट के लिए हत्या होने का कारण नजर नहीं आ रहा है।
पुलिस ने इस मामले में निकट ही एक अन्य झोपड़ी में रहने वाले श्रमिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
राजसमंद जिले की भीम तहसील के तिबाना गांव का दाऊसिंह रावत(32) अपनी पत्नी ललिता व दो छोटे बच्चों के साथ रहता था। दाऊ निर्माणाधीन मकानों पर मजदूरी करता था। जबकि ललिता आसपास के मकानों में झाडू-पोछा का काम करती थी। इनके दो बच्चे साढ़े पांच साल की चंचल व तीन साल का गोलू इनके साथ ही रहते थे।
पुलिस इस मामले में निकट ही रहने वाले मसूदा के एक श्रमिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक यह दोहरा हत्याकांड पुलिस के लिए गुत्थी बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें