गुरुवार, 29 जनवरी 2015

भुवनेश्वर रेप के आरोपी ने पीड़ित से जेल में रचाई शादी!


भुवनेश्वर बलात्कार के आरोप में जेल काट रहे एक शख्स ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित से जेल में ही शादी कर ली। भुवनेश्वर की झारपदा जेल में ये शादी संपन्न हुई।

Image Loading

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 32 साल एक एक शख्स पर 22 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप था। एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों ने शादी कर ली।




ये शादी हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक हुई। शादी झारपदा जेल में ही हुई जहां विचाराधीन कैदी के तौर पर आरोपी कैद है। शादी में दोनों के परिवार, वकील और जेल अधिकारी शामिल हुए।




एडीजी जेल प्रदीप कपूर ने बताया कि,"हमने कोर्ट के आदेश पर जेल में शादी का इंतजाम किया।"




पिछले साल 23 जनवरी को ट्रक चलाने वाले बेहेरा ने बस का इंतजार कर रही लड़की को अपने ट्रक में लिफ्ट दी थी और फिर एक सुनसान इलाके में ले जाकर बलात्कार किया।




घटना के कुछ दिन बाद ही बेहेरा को लड़की की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तब से वह न्यायिक हिरासत में है।




पिछले हफ्ते एडिश्नल सेशन जज की कोर्ट में बेहेरा ने पीड़ित से शादी करने की इच्छा जताई। उसके इस बयान के बाद और दोनों और से याचिका मिलने के बाद कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी।




शादी के बाद लड़की ने कहा कि,"मैं शादी के लिए तब तैयार हुई जब मुझे विश्वास हो गया कि वह मेरा ख्याल रखेगा।"




बेहेरा के वकील प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि,"मेरे मुवक्किल को अपने किए पर पछतावा था और वह अपनी गलती को सुधारना चाहता था।"




30 जनवरी को कोर्ट में शादी की सीडी और फोटो प्रस्तुत किए जाएंगे जिसके बेहेरा को बरीकिए जाने की प्रक्रिया शुरु होगी। लड़की ने भी अपने पति को छुड़ाने के लिए याचिका दायर की है।




94


उन्नाव में नरकंकाल मिलने से हडकंप, केंद्र ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी -



उन्नाव पुलिस लाइन के एक बंद पड़े कमरे में गुरुवार को पांच मानव खोपड़ियां व लगभग चार सौ हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, यूपी के आईजी (कानून-व्यवस्था) ने भी उन्नाव के एसपी से मामले की जानकारी मांगी है। कुछ दिन पहले परियर घाट पर सौ से ज्यादा शव मिलने के कारण भी उन्नाव चर्चा में रहा था।

Image Loading

नरकंकाल महिला थाना व स्वाट कार्यालय के पास बंद पड़े कमरे में मिले। 2008 में पोस्टमार्टम हाउस को यहां से नए जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि इस कमरे में रखे अवशेष वैसे ही छोड़ दिए गए। पुलिस लाइन में प्रयोग से बाहर हो चुके इस विसरा कक्ष में पोस्टमार्टम के बाद शरीर के अंग सुरक्षित रखे जाते थे। नरकंकाल के अलग-अलग हिस्सों को भरकर लगभग एक दजर्न बोरियों में रखा गया था। इस कमरे में नरकंकाल के अवशेष संभालकर रखने का यह सिलसिला 35 साल पहले शुरू किया गया था। समय अधिक होने से बोरियां फट गई और हड्डियां बाहर आ गईं।




मामले की जानकारी होते ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया। हड़कंप के बाद मामले की तफ्तीश को पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम से जुड़े कागजात मंगाकर मामले की जांच की तो रखे गए अंग नमूने कागजातों पर दर्ज पाए गए। मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं में विधायक पंकज गुप्ता सहित पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह आदि ने प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि विसरा कक्ष का नमूना ही मान लिया जाए तो इसका निस्तारण किया जाना चाहिए था। यह भी देखा जाना चाहिए कि यह मामला मानव अंग तस्करी से जुड़ा तो नहीं है। उन्नाव के एसपी एमपी सिंह ने एएसपी रामकिशुन को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।




 

सलमान खान एक जनवरी को बजरंगी भाई जान की शूटिंग जैसलमेर में करेंगे

सलमान खान एक जनवरी को बजरंगी भाई जान की शूटिंग जैसलमेर में करेंगे 

बाड़मेर  सलमान खान की निर्माणाधीन बहुचर्चित बजरंगी भाईजान की अगली शूटिंग जैसलमेर में होगी इसके लिए अभिनेता सलमान खान एक जनवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे ,जबकि फिल्म के निर्माता निर्देशक कबीर खान जैसलमेर पहुँच चुके हैं ,फिल्म की हीरोइन करीना कपूर सलमान के साथ आएगी। फिल्म को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था गत दिनों। 

बाड़मेर एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में

बाड़मेर एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में 

किये जाने के दुष्परिणामों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश

बाडमेर, 29 जनवरी। नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेन्स एक्ट (एनडीपीएस) घटक युक्त तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 की अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में किए जाने कीे दुष्प्रवृति की रोकथाम के उद्धेंश्य से दोहरी कार्यवाही करने हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक गुरूवार प्रातः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। साथ ही युवाओं को उक्त प्रकार की औषधियों के नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऐसी दवाईयों का नशे के रूप में दुरूपयोग पर गम्भीरता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। 
जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान प्रत्येक औषधि नियन्त्रण अधिकारी द्वारा औषधियों के खुदरा एवं थोक विक्रेताओं की दुकानों का विशेष निरीक्षण जिसमें 20 निरीक्षण एवं 6 सेम्पल लिये जाने के निर्देश दिए। उन्होने राजकीय महिला काॅलेज बाडमेर में 2 फरवरी को कार्यशाला आयोजित कर अनुसूची एच-1 में उल्लेखित दवाईयों का नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने इसके लिए दक्ष प्रशिक्षक तैयार कर उक्त औषधियों के दुष्परिणामों का व्यापाक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने केमिस्ट एसोसियेशन बाडमेर को अपने स्तर से एनडीपीएस घटन औषधियों के क्रय विकय की जानकारी एवं आवश्यकतानुसार क्रय की मात्रा की सूची जिसका दुरूपयोग न हो विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही औषधियों के दुष्परिणामों की जानकारी संबंधी बैनर प्रचार प्रसार हेतु उचित मात्रा में खुदरा/थोक औषधि विक्रेताओं एवं शिक्षण संस्थाओं को उपलब्ध कराने को कहा। 
बैठक में अपर जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, सहायक निदेशक अभियोजन सुशील शर्मा, लाईसेन्सिंग प्रधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंघल, औषधि नियंत्रण अधिकारी हरिओम मेहता, आशीष दत्त गज्जा, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष आसूलाल खत्री, सचिव बद्री शारदा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बाड़मेर अन्तिम चरण के मतदान दलों की रवानगी

राज संस्थाओं के आम चुनाव

बाड़मेर अन्तिम चरण के मतदान दलों की रवानगी

निष्पक्ष तथा तटस्थापूर्ण चुनाव को अंजाम देने के निर्देश

बाडमेर, 29 जनवरी। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के तहत तृतीय एवं अन्तिम चरण में धनाउ, सेडवा, बायतु, चोहटन एवं रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा। गुरूवार को चैहटन तथा बायतु पंचायत समिति के मतदान दलों अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात् मतपेटियां व मतदान सामग्री के वितरण के पश्चात् गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। 
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने चुनाव में लगे कार्मिकों को निष्पक्षता पूर्वक तथा तटस्थता से अपना कार्य अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों से चुनाव संबंधी समस्त शंकाओं का निराकरण करवाकर अपडेट होने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी कराई। इसके पश्चात् मतदान दलों को मतपेटियों तथा मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के अलावा मूलभूत वस्तुओं का वितरण किया गया एवं उन्हें गन्तव्य स्थलों के लिए वाहनों का आवंटन किया गया। तत्पश्चात् सभी मतदान दलों के सदस्य तथा उनके साथ नियुक्त सुरक्षा कार्मिक अपने निर्धारित वाहनों से अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना हुए।
दौ सौ मीटर में बूथ नही लगेगें
जिला निवार्चन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि का सीमांकन किया गया है। इसके बाहर ही उम्मीदवार अपने निर्वाचन बूथ लगा सकेंगे। यहां पर केवल एक टेबल तथा दो कुर्सिया लगाई जा सकेगी तथा इसके अलावा कनात का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान भवन के मुख्य द्वार पर पटवारी, ग्रामसेवक, पदाभिहित, एएनएम आदि तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहेगे वही से मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा भवन परिसर तथा 200 मीटर की परिधि के भीतर लोग एकत्रित नही रहे।
-0-

10 पादरी किशोर के यौन शोषण के दोषी करार



मेड्रिड। स्पेन की एक अदालत ने एक किशोर का यौन शोषण करने के मामले में दस कैथोलिक पादरियों को दोषी करार दिया है।
spain charges 10 priests accused of keeping sex slave in villa



अदालत के दस्तावेजों से यह बात सामने आई है। दक्षिणी शहर ग्रेनाडा में न्यायाधीश एंटोनियो मोरेनो ने 2004 से 2007 तक एक किशोर के खिलाफ यौन शोषण या अपराध में सहभागिता के आरोप में दस पादरियों को दोषी आरोपित किया है। किशोर ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी थी।

 

हजारों स्टूडेंट को मिलेंगे लैपटॉप



जयपुर। राज्य सरकार सत्र 2013-2014 की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 27 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेगी।
Rajasthan government to award laptops to meritorious board students


शिक्षा राज्ययमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण राज्य स्तर की योग्यता सूची और जिला स्तर की योग्यता सूची के आधार पर किया जाएगा।




मेरिट के आधार पर लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला मेरिट के आधार पर लैपटॉप वितरण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। लैपटॉप चयन का आधार राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट होगी।

 

सोजत में खड़े ट्रोले में घुसी मतदान दल की बस, एक मरा -

राजस्थान में पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में बागावास गांव के पास पंचायतीराज संस्थाओं के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए जा रहे मतदान दल की बस पलटने से एक मतदान कर्मी की मौत हो गई तथा करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।polling party team bus turn in Sojat, one killed

पुलिस सूत्रों के अनुसार इसमें दो दर्जन कर्मियों के चोटें आई है। 8 घायलों का सोजत के अस्पताल में उपचार चल रहा था है तथा 17 को पाली के राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


चुनाव कर्मियों को लेकर जा रही यह बस पाली से रवाना हुई थी। बस जैतारण के निमाज जा रही थी। दोपहर करीब 12.30 बजे सोजत थाना क्षेत्र में तेज गति से बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रोले में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में रखी चुनाव सामग्री व चुनावकर्मियों का सामान भी सड़क पर बिखर गया।।


सूचना पाक मौके पर पहुंची सोजत थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा चुनाव सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे में मृतक कर्मचारी का नाम देवनारायण प्रजापति बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में था।
 

मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई

मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई 



पुलिस विभाग द्वारा दिसंबर अंत में मुकदमे दर्ज करने पर मानव अधिकार आयोग ने नाराजगी जताई।राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजे पत्र में लिखकी पुलिस विभाग में ट्रेंड चला हे की बीस दिसंबर से इकतीस दिसंबर तक कोई नए मुकदमे दर्ज नही किये जाते जिसके पीछे मुकदमो का वर्ष अंत तक निस्तारण नही होना और पेंडेसि का बढ़ाना हे।मानव अधिकार आयोग ने इस ट्रेंड पर नाराजगी जताई हे।राज्य में जालोर जिले के सायला पुलिस थाना के प्रभारी सहित तीन जनो कोनोटिस भी जारी किये गए हैं।।bnt@#$

बाड़मेर नगर परिषद एफआईआर मे हाईकोर्ट ने दिये अविलंब नतीजा दाखिल करने के निर्देश

 बाड़मेर नगर परिषद एफआईआर मे हाईकोर्ट ने दिये अविलंब नतीजा दाखिल करने के निर्देश
एसीबी मरूधरा होटल प्रकरण मे 1 महिने मे करे जांच पूरी
जोधपुर, 29 जनवरी। राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरूवार को एक दाण्डिक विविध याचिका की सुनवाई दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को निर्देश दिये हैं कि बाड़मेर नगरपरिषद की पूर्व सभापति उषा जैन एवं उसके परिजनों के विरूद्व रिषभ रिसोर्ट प्रकरण मे भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 459/14 मे शीघ्रातिशीघ्र जांच पूरी कर नतीजा रिपोर्ट संबंधित विशिष्ठ न्यायालय मे दाखिल करें। इसी तरह हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेन्द्र माहेश्वरी ने इसी याचिका पर बिजली सामग्री खरीद प्रकरण मे हुए घोटाले पर एसीबी द्वारा तत्कालीन आयुक्त कालूखां सलावट, लेखाधिकारी जगदीशचन्द्र, कनिष्ठ अभियंता सुरेश जैन वगैरा के विरूद्व दर्ज की गई एफआईआर संख्या 416/14 मे भी अविलंब नतीजा रिपोर्ट संबंधित विशिष्ठ न्यायालय मे पेश करने के आदेश एसीबी को दिये हैं। इन प्रकरणों मे याचिका महावीर जैन द्वारा प्रस्तुत की गई थी, सुनवाई दौरान इस मामले मे अधिवक्ता दलपतसिंह राठौड़ ने पैरवी की।

अधिवक्ता दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि याचिकाकर्ता महावीर जैन ने नगरपरिषद मे बिजली सामग्री खरीद दौरान हुए घोटाले एवं ऊंची दरों पर बोगस फर्मो से सप्लाई लेने, रिषभ रिसोर्ट प्रकरण मे तत्कालीन सभापति उषा जैन द्वारा अपने पति के नाम पट्टा जारी करने, सरकारी रास्ते की जमीन पर बिना वैद्य अनुमति के रिसौर्ट बना कर करोड़ों का चूना लगाने के मामले मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मे अलग अलग परिवाद दर्ज करवा रखे थे। इन परिवादों मे लम्बे समय से एसीबी द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने पर हाईकोर्ट मे आपराधिक विविध याचिका दायर की गई। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने ब्यूरो के अनुसंधान अधिकारी को तलब किया था। डीएसपी विजयसिंह चारण ने न्यायालय मे 2 महिने मे जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये थे। लेकिन मरूधरा होटल पैलेस प्रकरण मे आज दिन तक एसीबी द्वारा कोई रिपोर्ट दाखिल की गई। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश महेन्द्र माहेश्वरी ने एसीबी को निर्देश दिये कि वह 1 महिने मे मरूधरा होटल प्रकरण मे दर्ज परिवाद संख्या 65/12 की जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करें तथा याचिकाकर्ता को सूचित करावें।

ओबामा को सिर कलम करने की धमकी



नई दिल्ली। खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को सिर कलम करने की धमकी दी है।

ISIS threatens to behead Obama in the White House

एक वीडियो में आतंकी संगठन ने ओबामा को व्हाइट हाउस में घुसकर हमला करने की धमकी दी है।




साथ ही कहा है कि वह ओबामा का सिर कलम कर देंगे और अमेरिका को मुस्लिम राष्ट्र बना देंगे।




डेली मेल की रिपोर्ट के मुतातबिक, आईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है।




इस वीडियो में आतंकियों ने ऎलान किया है कि वह अमरीका को भी इस्लामिक स्टेट बना देंगे।




ताजा वीडियो में तीन नकाबपोश आतंकी घुटने के बल बैठे एक कुर्दिश लड़ाके के साथ दिख रहे हैं।




वीडियो में आतंकियों ने कहा है कि हम अमरीका आ रहे हैं। व्हाइट हाउस में घुसकर ओबामा का सिर कलम कर देंगे। हम पूरे अमेरिका को इस्लामिक स्टेट बना देंगे।




वीडियो में अमरीका के साथ ही फ्रांस और बेल्जियम को भी हमले की धमकी दी है। आतंकियों का कहना है कि हम तुम्हें बता रहे हैं कि हम कार बम के साथ आएंगे और तुम्हें तबाह कर देंगे। तुम्हारा सिर कलम कर देंगे।

  

बुधवार, 28 जनवरी 2015

बाड़मेर खिड़की तोड़कर बैंक में चोरी का प्रयास, असफल होने पर चोर हुए फरार


बाड़मेर खिड़की तोड़कर बैंक में चोरी का प्रयास, असफल होने पर चोर हुए फरार


समदड़ी।  बाड़मेर जिले के पारलू गाँव में दिन बा दिन बढ़ रही है चोरियों की वारदाते के sbbj  बैंक में मंगलवार की रात कुछ चोर खिड़की तोड़कर बैंक में घुस की कोशिश की लेकिन काफी देर तक बैंक खिड़की की दीवार तोड़ की कोशिश की मगर असफल हो गये बैंक से फरार हो गए। सुबह बैंक पहुंचे बैंक कर्मियों ने मामले की सूचना समदड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक में पहुंचकर छानबीन की। 


-- 






जोधपुर के अरशान खान मिस्टर राजस्थान चुने गए



राजस्थान के नाथद्वारा में आयोजित 42वीं सीनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में जोधपुर के अरशान खान मिस्टर राजस्थान, जालोर के शाहिद खान मोस्ट इम्पु्रवड तथा अलवर के परवेज आलम को बेस्ट पोजर का खिताब मिला।
42nd senior Mr Rajasthan state bodybuilding championship


इस प्रतियोगिता के 55 किलोग्राम वर्ग में प्रथम चैम्प मक्कड जोधपुर, द्वितीय स्थान पर नाशिद अली, बीकानेर और तृतीय स्थान पर प्रेम स्वरूप रहे। 60 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर पदम सिंह रावत बीकानेर, द्वितीय स्थान पर सुरेन्द्र माली उदयपुर और तृतीय स्थान पर उमाशंकर जांगिड रहे।




65 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान वसीम बूंदी, द्वितीय स्थान पर प्रतीक सिंह बीकानेर और तृतीय स्थान पर सुमित वासवानी रहे। इसी प्रकार 70 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर महेश वाघमरे उदयपुर, द्वितीय स्थान पर प्रदीप यादव बीकानेर, तृतीय स्थान पर प्रवीण कुमार बीकानेर रहे।




75 किलोग्राम वर्ग में खुशवंत सिंह कोटा, द्वितीय स्थान पर बाबू राठौड श्रीगंगानगर और तृतीय स्थान पर शमशेर अली बूंदी रहे।




80 किलोग्राम वर्ग में प्रथम परवेज आलम अलवर, द्वितीय स्थान पर संदीप सिंह चौहान जयपुर व तृतीय स्थान पर अथेर पवार झालावाड रहे। इसी तरह 85 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर शाहिद खान जालोर, द्वितीय स्थान पर वशीम खान जोधपुर व तृतीय शाकिब अली बीकानेर रहे।




90 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर अरशान खान जोधपुर द्वितीय स्थान पर दिनेश सिंह केशावत भीलवाड़ा व तृतीय स्थान पर शाहिद मोहम्मद अजमेर रहे।


 

पत्नी और प्रेमी को देख पति के उड़े होश, कुल्हाड़ी से काटा -



सीकर। जिले के रींगस कस्बे में अवैध संबंधो के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी व उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हमले मे उसका बेटा भी घायल हो गया।

man killed wife and lover in reengus sikar

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे मंगलवार को पुलिस ने मध्यप्रदेश से दबोच लिया। मौके से जयपुर से एसएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए।




पुलिस उपाधीक्षक तेजपालसिंह ने बताया कि आरोपी रूपसिंह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का सबलगढ़ निवासी है। वह अपनी पत्नी श्यामलता व दो बेटों के साथ यहां वार्ड 17 मे किराए के मकान मे रहता था।




रूपसिंह और उसकी पत्नी रीको क्षेत्र स्थित एक कंपनी में मजदूर थे। यहीं काम करने वाले मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर के बना गांव निवासी दिवाईलाल ने रविवार रात रूपसिंह के घर में शराब पार्टी की।




पार्टी के बाद रूपसिंह ने अपनी पत्नी व दिवाईलाल को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्साकर उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी व दिवाईलाल की हत्या कर दी। बीच-बचाव में आया उसका नौ वर्षीय बेटा जतिन भी घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया।




घटना का पता उस समय चला जब मकान मालिक नन्दकिशोर अगले दिन सुबह दस बजे मजदूरी के लिए रूपसिंह को बुलाने उसके कमरे पर पहुंचा। इसके बाद उसने उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। -

  

मंगलवार, 27 जनवरी 2015

बाड़मेर औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में करने वालो की खैर नहीं


बाड़मेर औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में करने वालो की खैर नहीं 

बाडमेर, 27 जनवरी। औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में किये जाने की दुष्प्रवृति पर लगाम लगाने के उद्धेश्य से दोहरी कार्यवाही करने हेतु जिला कलक्टर मधुसुधन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक 29 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेन्ट एक्ट (एनडीपीएस) घटक युक्त तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 की अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में किये जाने की दुष्प्रवृति पर लगाम लगाने के उद्धेश्य से दोहरी कार्यवाही करने हेतु उक्त बैठक आयोजित होगी।
-0-