गुरुवार, 15 जनवरी 2015

RBI ने घटाई रेपो रेट की दरें, महंगाई दर अगले साल कम 2 फीसदी कम होने का दावा


RBI


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रेपो रेट की दर 25 बेसिस पॉइंट घटा दी है. इसी के साथ तत्काल प्रभाव से रेपो रेट 7.75 फीसदी हो गई है. इसका सीधा मतलब यह है कि बैंक अब रिजर्व बैंक से अपेक्षाकृत रूप से कम दर पर पैसे उधार ले सकेंगे. बैंक ने कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किया है.

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगले साल जनवरी तक महंगाई दर 6 फीसदी पर आ सकती है, जबकि फिलहाल यह करीब 8 फीसदी है. उन्होंने कहा कि देश पर बढ़ती मुद्रा स्फीति का दबाव अब कम हो रहा है और सितंबर के बाद से सब्जियों और फलों के दाम घटे हैं, जिससे महंगाई की दर कम हुई है. अंतरराष्ट्रीय उत्पादों के दाम भी घटे हैं, खास तौर से कच्चे तेल के दाम घटने से महंगाई दर को काबू करने में मदद मिली है.




रघुराम राजन ने कहा कि सरकार राजकोषीय घाटा कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सकारात्मक बात है. उन्होंने कहा कि सितंबर 2009 के बाद पहली बार लघुअवधि और दीर्घावधि में महंगाई दर का अनुमान इकाई की संख्या में आ गया है.




रेपो रेट में कमी तेजी से विकास में सहयोगी हो सकती है. रेपो रेट घटने के बाद बैंकों से लोन की दरें कुछ हद तक कम होंगी. हालांकि यह कमी रेपो रेट में कमी के बराबर नहीं होगी. हालांकि हर बार यह फायदा हो, यह जरूरी नहीं है.













2002 दंगा मामला: नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में दर्ज मुकदमा खारिज



न्यूयार्क : न्यूयार्क में एक अमेरिकी संघीय अदालत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध 2002 के गुजरात दंगों के बारे में एक मानवाधिकार समूह के एक वाद को गुरुवार को यह कहकर खारिज कर दिया कि एक विदेशी सरकार के वर्तमान प्रमुख होने के कारण उन्हें छूट प्राप्त है। कोर्ट के इस फैसले से मोदी के खिलाफ दर्ज मुकदमा अब खारिज हो गया।
2002 दंगा मामला: नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में दर्ज मुकदमा खारिज


अमेरिकी जिला न्यायाधीश एनालिसा टोरेस ने अपने तीन पृष्ठ के आदेश में इस आधार पर वाद खारिज कर दिया कि मोदी को अदालत के न्याय क्षेत्र से छूट मिली हुई है क्योंकि अमेरिका सरकार यह कह चुकी है कि सरकार के वर्तमान प्रमुख होने के नाते वह कानून से छूट पाने के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत खारिज की जाती है तथा अदालत के क्लर्क को मामला बंद करने का निर्देश दिया जाता है।




मानवाधिकार समूह अमेरिकन जस्टिस सेंटर ने गत सितंबर में मोदी के विरूद्ध यह दीवानी वाद दाखिल किया था। वाद में मोदी के विरूद्ध गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2002 में हुए दंगों को लेकर आरोप लगाये गये थे।

बीकानेर जांबाजों का रोमांचक प्रदर्शन



बीकानेर। सप्त शक्ति कमांड अभिषेक समारोह 2015 में डेयर डेविल्स के जांबाजों ने रोमांचक करतब दिखा दर्शकों को हैरत में डाल दिया। सप्त शक्ति कमांड अभिषेक समारोह 2015 के अंतर्गत बीकानेर छावनी क्षेत्र में बुधवार को एक भव्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया जो 1948 से हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन ले. जनरल बाद में फ ील्ड मार्शल बने के. एम. करियप्पा ने भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ का पदभार सम्भाला था।
adventure game during event


समारोह का उद्घाटन जरीना हारिज ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि ले. जनरल पी.एम. हारिज थे। सम्मान प्राप्तकर्ताओं तथा उनके परिवारों के अतिरिक्त इस समारोह में बीकानेर छावनी के सैनिक और उनके परिवार तथा बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डेढ़ घण्टे तक चले इस आयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध दिया। समारोह में "कोर ऑफ सिगनल" की "डेयरडेविल" टीम ने मोटर साइकिल पर साहसिक कारनामें प्रस्तुत किए।




61 कैवलरी के घुड़सवारों ने कुशल घुड़सवारी के करतब पेश कर दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर दिया। पैरा-ट्रुपर्स ने भी रोमांचक हवाई कलाबाजियों का प्रदर्शन किया। समारोह के दौरान आरवीसी मेरठ के आर्मी-डॉग्स ने शानदार "डॉग-शो" का प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षित डॉग ने परेड और आंतकवादी की पहचान कर दर्शकों को आनंदित कर दिया। अंत में पंजाबी भांगड़ा तथा ब्रास और पाइप बैण्ड डिसप्ले ने यादगार पलों का समां बांध दिया।

 

साल में दो बार होगी सरकारी कॉलेजों में परीक्षाएं


now semester system to bigin in government collage
भीलवाड़ा। देश के सभी विश्वविद्यालयों में अगले शैक्षणिक सत्र 2015-16 से एक समान मूल्यांकन पद्धति होगी।




विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीएससी) लागू किया है। अभी तक विवि की परीक्षाओं में मूल्यांकन अंक पद्धति पर होता है।




सीबीएससी के अंतर्गत बीए, बीकॉम, बीएससी सहित विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों के प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी।




स्नातक पाठ्यक्रमों की सभी कक्षाओं में इसे एक साथ लागू करना आसान नहीं है, इसीलिए प्रथम वर्ष से लागू किया जा रहा है। यूजीसी ने 8 जनवरी को विवि के कुलपतियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए।




विद्यार्थी चुन सकेंगे पसंद के कोर्स -




विद्यार्थी तीन तरह के सब्जेक्ट ले सकेंगे, जिसमें फाउंडेशन, इलेक्टिव और कोर सब्जेक्ट शामिल होंगे। हर सेमेस्टर में एक कोर सब्जेक्ट लेना अनिवार्य होगा। इसी तरह इलेक्टिव सब्जेक्ट चुनना होगा, जो उनके विषयों से अलग होगा। इलेक्टिव में बहुत सारे विकल्प होंगे।




सेमेस्टर प्रणाली से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। विद्यार्थी को वष्ाü में दो बार परीक्षाएं देनी होंगी, जिससे वे गंभीरता के साथ नियमित पढ़ाई करेंगे। विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से अलग-अलग मूल्यांकन पद्धति अपनाई जाती है। इससे सरकारी नौकरियों सहित विभिन्न उद्देश्यों से वरीयता बनाने में परेशानी होती है।

प्रो. मधुसूदन शर्मा, पूर्व कुलपति




ये रहेंगे अंक और ग्रेड

90-100 : ओ ग्रेड (आउटस्टेडिंग)

80-90 : ए प्लस (एक्सीलेंट)

70-80 : ए ग्रेड (वेरी गुड)

60-70 : बी प्लस गे्रड (गुड)

50-60 : बी ग्रेड (अबव एवरेज)

50-55 : सी ग्रेड (एवरेज)

40-50 : पी (पास) -



पाकिस्तान में हिंदू विवाह बिल मसौदा मंजूर करने के आदेश -


Pak Hindu draft bill to sanction marriage: Court


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने नवाज शरीफ सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रस्तावित हिंदू विवाह पंजीकरण विधेयक का मसौदा दो सप्ताह में केबिनेट की अंतिम मंजूरी के लिए उसके समक्ष पेश किया जाए।




पाक हिंदू काउंसिल के प्रमुख रमेश वंकवानी ने इस मुद्दे पर मुख्य न्यायाधीश नसीरूल मुल्क की अध्यक्षता वाली खंडपीठ का ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद न्यायालय ने यह आदेश दिया।




नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) के एक प्रतिनिधि ने कोर्ट से कहा था कि संस्था को सिंध प्रांत में विवाह पंजीकरण को लेकर मुश्किलें आ रही हैं, जहां देश की अधिकांश हिंदू आबादी रहती है।




महान्यायवादी सलमान असलम बट्ट ने हिंदू विवाह पंजीकरण संबंधी बिल की मंत्रिमंडल से मंजूरी सुनिश्चित करने को कहा था। हिंदू विवाह पंजीकरण कानून न होने का मुद्दा कोर्ट में कई बार उठ चुका है। इस कानून की अनुपस्थिति में हिंदू दंपतियों को विवाह के पंजीकरण में मुश्किलें आती हैं।

 

बुधवार, 14 जनवरी 2015

बाड़मेर चार माह के बच्चे को स्वाइन फ्लू की पुष्टि

बाड़मेर चार माह के बच्चे को स्वाइन फ्लू की पुष्टि 
जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं उम्मेद अस्पताल में भर्ती तीन बच्चों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इन सभी बच्चों की उम्र दो साल से भी कम है। वहीं इसमें एक मरीज जोधपुर जिले के बालेसर तहसील का है।




एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अमिलाल भाट ने बताया कि बाड़मेर जिले के केरारा निवासी चार माह के राकेश पुत्र पन्नाराम, सिंजड़ी निवासी डेढ़ वर्षीय बकाराम पुत्र कर्ताराम और जोधपुर जिले के बालेसर तहसील के (सोमू) निवासी सात माह के मनीष पुत्र रेवतराम को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।


Three children less than two years old swine flu
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरागसिंह ने बताया कि तीनों बच्चों को आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं स्वाइन फ्लू पीडित 9 वर्षीय बच्ची तृष्णा और उसकी दूसरी बहिन 5 वर्षीय तनु (स्वाइन फ्लू नेगेटिव) को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।




24 घंटे लिए जाएंगे सैंपल

प्रिंसिपल डॉ. अमिलाल भाट ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे स्वाइन फ्लू के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं स्वाइन फ्लू के रिपोर्ट मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी डॉ. अफजल हाकिम संभालेंगे। उम्मेद में स्वाइन फ्लू को लेकर कार्यक्रम

उम्मेद अस्पताल में स्वाइन फ्लू को लेकर आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। प्रिंसिपल अमिलाल भाट ने स्वाइन फ्लू को लेकर नर्सेज व रेजीडेंट्स चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ को प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरागसिंह और माइक्रोबायोलोजी प्रोफेसर डॉ. प्रभूप्रकाश गुप्ता ने विशेष हिदायतें दी।




जिसमें सभी को वार्ड में डयूटी के दौरान स्पर्श होने पर नियमित हाथ धोने, परिजनों को एक मीटर की दूरी पर रखने और खांसी-छींक के समय मुंह पर हाथ रखने जैसी नसीहतें दी।




अब तक पांच मरीज, एक मौत

गत तीन दिनों में जिले में स्वाइन फ्लू के पांच मामले सामने आए हैं। इसमें एक महिला की एमडीएम अस्पताल में मौत भी हुई है। -

नौकरी का झांसा देकर युवती से ठगी

Jobs by swindle swindle woman
नौकरी का झांसा देकर युवती से ठगी

जोधपुर। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ठगी की तीन वारदात हुई। बी.टेक डिग्रीधारी युवती को नौकरी का झांसा देकर तीस हजार रूपए ठग लिए। वहीं, मोबाइल टॉवर लगाने के बहाने सोलह हजार रूपए व सस्ता सोना बेचने का झांसा देकर एक ग्रामीण से चालीस हजार रूपए ऎंठ लिए गए।




महामंदिर थाने के एएसआई नरपतसिंह के अनुसार पावटा प्रथम पोलो निवासी योगिता दाधीच पुत्री नरेन्द्र कुमार शर्मा ने एसके एसोसिएट्स नामक कम्पनी से जुड़े अमन, मनीष्ा व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।




बी.टेक योग्यता वाली योगिता ने बताया कि उसने नौकरी डॉट कॉम पर पंजीयन करवा रखा है। गत एक दिसम्बर को खुद को अमन बताने वाले व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट हुआ है।




जिसके पंजीयन के लिए उसे सोलह सौ रूपए जमा कराने होंगे। इस पर उसने सोलह सौ रूपए बैंक ऑफ बड़ौदा में एसके एसोसिएट्स के खाते में जमा करवा दिए। दूसरे दिन मनीष्ा ने फोन किया और जॉब का लालच देकर 42 सौ रूपए जमा करवाने का झांसा दिया।ऎसा कई बार होता रहा। पांच दिसम्बर को कम्पनी वालों के झांसे में आकर 5400 रूपए जमा कराए। 18 दिसम्बर को रिफण्ड के बहाने उसने एटीएम के नम्बर बता दिए। जिससे उन्होंने बैंक खाते से पांच हजार रूपए और निकाल लिए।




लालच पड़ा भारी

एक अन्य मामले में बाड़मेर जिले की बायतु तहसील में आदूराम की शिकायत पर प्रतापनगर थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया है। उसका आरोप है कि 17 दिसम्बर को वह अपनी बेटी का इलाज कराने उम्मेद अस्पताल आया था।




चाय की दुकान पर उसे एक व्यक्ति मिला। खुद को कमठा मजदूर बताते हुए उसने कहा कि खुदाई में उसे सोने का एक किलो का हार मिला है। जिसे वह बेचना चाहता है। आदूराम व उसका पिता जालोर गए, और हार 40 हजार रूपए में खरीद लिया। बाड़मेर में जांच करवाने पर खोटा निकला।




मोबाइल टावर के नाम पर दिया धोखा

उधर, मण्डोर में यूको बैंक की गली निवासी विवेक रांकावत पुत्र लक्ष्मीनारायण ने दस हजार रूपए मासिक किराए में मोबाइल टॉवर लगाने के लालच में 15900 रूपए गंवा दिए। उसने नई दिल्ली स्थित ई-सर्किल कम्पनी के निदेशक संजीव पांडे व तने गोयल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। -  

आज कुंभलगढ़ अभयारण्य में छोड़ा जाएगा पैंथर

panthor will reach in kumbhagrah garden on today
आज कुंभलगढ़ अभयारण्य में छोड़ागया  पैंथर

जोधपुर। जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील के कुड़ा पांजला में सोमवार को जोधपुर वन्यजीव रेस्क्यु टीम की ओर से पकड़ा गया हिंसक पैंथर बुधवार को कुंभलगढ़ अभयारण्य में छोड़ दियागया । पिछले पांच सालों में संभाग के जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर सहित विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचने वाले सात पैंथर को सुरक्षित पकड़ने वाले जोधपुर के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. श्रवणसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को पकड़े गए पैंथर का स्वास्थ्य ठीक है और मंगलवार को उसका पंसदीदा भोजन दिया गया।




अब तक आठ पैंथर को सुरक्षित पकड़ा

वनविभाग की जोधपुर वन्यजीव रेस्क्यु टीम पिछले पांच साल में आठ पैंथरों को रेस्क्यु करने में कामयाब रही है। इनमें जोधपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्वारगम की फैक्ट्री में 29 जनवरी 2010 को सुबह घुसे एक युवा पैंथर, पाली जिले के आईजीपी की ढाणी स्थित सरसों के खेत में 24 दिसम्बर 2011 को नर पैंथर, पाली जिले के नेतड़ा गोशाला के पास नर पैंथर सहित 2 अक्टूबर 2014 को बीक ानेर के कंवरसैन कैनाल क्षेत्र में नर पैंथर को वन्यजीव चिकित्सक डॉ. राठौड़ की सूझबूझ से जिंदा पकड़कर पुन: कुंभलगढ़ अभयारण्य में सुरक्षित छोड़ा गया। -  

देशी विदेशी पर्यटकों को भाया राजस्थान, 3.24 करोड पर्यटक आए राजस्थान

देशी विदेशी पर्यटकों को भाया राजस्थान, 3.24 करोड पर्यटक आए राजस्थान



— प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा
— पिछले साल नवंबर तक आए 3.24 करोड से ज्यादा पर्यटक
— 13.55 लाख विदेशी पर्यटक तो 3.11 करोड आए देशी पर्यटक
— पर्यटन विभाग के ताजा आंकडों से हुआ खुलासा
— विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा 1.90 लाख मार्च में आए, नवंबर में आए 1.83 लाख विदेशी पर्यटक
— 2013 की तुलना में पर्यटकों की संख्या में करीब 10 फीसदी का इजाफा
— 2013 में आए थे 12.73 लाख विदेशी और 2.97 करोड देशी पर्यटक


जयपुर. देश विदेश के पर्यटकों में राजस्थान आने का रुझान बढा है। पर्यटन विभाग के ताजा आंकडों के मुताबिक पिछले साल 2013 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा पर्यटक प्रदेश में आए। नवंबर तक प्रदेश में 13.55 लाख विदेशी पर्यटक आए तो 3.11 करोड देशी पर्यटकों ने भी राजस्थान का भ्रमण किया। साल 2013 की तुलना में पर्यटकों की संख्या में 10 फीसदी बढोतरी हुई है। 2013 में 12.73 लाख विदेशी और 2.97 करोड देशी पर्यटक राजस्थान आए थे।

tourist-graph-in-rajasthan-increasing-year-by-year

आमतौर पर सर्दी के महीनों को पर्यटन सीजन माना जाता है लेकिन पिछले साल सितंबर महीने में सबसे ज्यादा पर्यटक राजस्थान आए, सितंबर में 74 लाख से ज्यादा पर्यटक आए।

2014 में राजस्थान आए कुल पर्यटक

देशी पर्यटक : विदेशी पर्यटक : कुल
जनवरी : 20.97 लाख : 1.55 लाख : 18.75 लाख
फरवरी : 20.80 लाख : 1.76 लाख : 22.57 लाख
मार्च : 27.44 लाख : 1.90 लाख : 29.34 लाख
अप्रैल : 39.74 लाख : 1.24 लाख : 40.99 लाख
मई : 20.26 लाख : 61 हजार : 20.88 लाख
जून : 17.13 लाख : 45 हजार : 17.58 लाख
जुलाई : 18.08 लाख : 71 हजार : 18.79 लाख
अगस्त : 28.51 लाख : 1.04 लाख : 29.56 लाख
सितंबर : 73.15 लाख : 90 हजार : 74.06 लाख
अक्टूबर : 19.72 लाख : 1.51 लाख : 21.23 लाख
नवंबर : 25.25 लाख : 1.83 लाख : 27.08 लाख


सचिवालय में उड़ी मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां

सचिवालय में उड़ी मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां

जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम वसुंधरा राजे भले ही देश प्रदेश में स्वच्छता अभियान चला रहे हों लेकिन सचिवालय में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। स्वच्छता अभियान की ध्णज्जियां उडााने वाले और कोई नहीं सरकार के अफसर और कर्मचारी ही है। दरअसल कल सचिवालय की पार्किंग के सैकंड फ्लोर पर पौषबडा प्रसादी रखी गई थी। इस आयोजन में सचिवालय के ज्यादातर अफसर और कर्मचारी शामिल हुए, आयोजक पौषबडा करके सफाई करना भूल ही गए।

rajastha-secreteriat-and-swacch-bharat-mission-57834

आप तस्वीरों में देख सकते हैं, किस तरह पार्किंग में गंदगी जस की तस पडी हुई है। यही नहीं प्रसादी का सम्मान नहीं रखा गया, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे पौषबडा प्रसादी को नीचे फेंक कर वहीं छोड दिया गया है। जब सरकार की नाक के नीचे स्वच्छता अभियान की इस तरह धज्जियां उड़ रही हो तो आप दूर दराज के इलाकों की तो कल्पना ही कर सकते हैं वहां क्या हाल होगा।

employees in rajasthan secreteriat flopped modi's mission clean india News channel in Rajasthan
News channels in Rajasthan, latest news in rajasthan, news in hindi rajasthan, rajasthan news in hindi, latest rajasthan news in hindi, news in rajasthan, latest rajasthan news, latest, News in hindi  Rajasthan, india news rajasthan, rajasthan news channel

खुली सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव, पब्लिक प्लेस पर पीने पर 1000 का जुर्माना

खुली सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव, पब्लिक प्लेस पर पीने पर 1000 का जुर्माना


नई दिल्ली। सरकार ने धूम्रपान निरोधक कानून में संशोधन की दिशा में कदम उठाते हुए खुली सिगरेट बेचने पर पाबंदी और तंबाकू उत्पाद खरीदने के लिए न्यूनतम आयु मौजूदा 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने समेत बड़े बदलावों के प्रस्ताव रखे। सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। होटलों, रेस्त्राओं व मॉलों में अलग से बनाए गए धूम्रपान क्षेत्र हटाने की भी सिफारिश की गई है।

centre-seeks-to-raise-fine-on-smoking-in-public-places-85423

सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन) पर प्रतिबंध और व्यापार, वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण पर नियंत्रण (संशोधन) विधेयक, 2015 के मसौदे में कुछ बड़ी सिफारिशें की गयी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन पर जनता से सुझाव मांगे हैं। विधेयक ने समिति की सिफारिशों को लेकर अटकलों पर विराम लगा दिया। खबरें थीं कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसानों और तंबाकू उद्योग से जुड़े लोगों के विरोध के बाद पैर पीछे खींच लिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में कहा था कि उनके मंत्रालय ने मौजूदा कानून की समीक्षा के लिए बनाई गई समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और कैबिनेट के लिए एक मसौदा नोट मंत्रालयों के परामर्श के लिए वितरित किया गया है।


प्रस्तावित कानून के उल्लंघन को और अधिक सख्त बनाने के लिहाज से मसौदा विधेयक में जुर्माने की राशि मौजूदा 10,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित विधेयक के अनुसार, 'कोई व्यक्ति 21 साल से कम उम्र के किसी दूसरे शख्स को सिगरेट या अन्य कोई तंबाकू उत्पाद फुटकर में नहीं बेचेगा, बिक्री की पेशकश नहीं करेगा या बिक्री की अनुमति नहीं देगा। तंबाकू या तंबाकू उत्पादों की खेती, प्रसंस्करण, बिक्री में 18 साल से कम उम्र के किसी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी जाएगी या शामिल नहीं किया जाएगा।'

बाड़मेर। कुर्जा के पास ट्रक पलटा। चालक हुआ घायल

बाड़मेर। कुर्जा के पास ट्रक पलटा। चालक हुआ घायल  

बाड़मेर। बुधवार को  कुरजा के पास हाइवे पर रोड पर अचानक एक तरफ बकरी और दूसरी तरफ सामने से अन्य गाड़ी के आ जाने से ट्रक चालक ने ट्रक को रोड से नीचे उतारकर वापिस रोड पर चढ़ाते समय गाड़ी पर बाजरी के कट्टे भरे होने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सामने एक पेड़ से टकराकर पलटी गई जिससे चालक बरिंगाराम/निम्बाराम 40 जाट निवासी-धोरीमन्ना घायल हो गया।घटना को सूचना के बाद बाड़मेर से 108 एम्बुलेंस स्टाफ लीलाराम सेजु और कंवराराम ने मोके पर पहुच कर घायल को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया जहा उसका उपचार चल रहा हँ।

Displaying IMG_20150114_133003.jpg

बाड़मेर। आसमान को छूने की आशा ।सुबह से देर शाम तक पतनबाजी का दौर जारी रहा

बाड़मेर। आसमान को छूने की आशा ।सुबह से देर शाम तक पतनबाजी का दौर जारी रहा

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। बाड़मेर में मकर संक्रांति का दिन एक ओर जहां तिल-गुड़ की मिठास घुली वहीं पतंगबाजी भी जमकर हुई। पतंगबाजी के इस खास दिन खूब पेंच लड़े। बाड़मेर शहर में पतंगबाजी का खासा माहौल था। पतंग उड़ाने के लिए लोगों को सालभर से जिस दिन का इंतजार था वह बुधवार को जैसे पूरा हो गया। सुबह से ही आसमान में पतंग ही पतंग दिखाई दे रही थी। छतों से लेकर मैदान तक लोग ने पतंग उड़ाई । पेंच हुए और पतंग कटी नहीं की गूंज उठा, काटा है.। लंबे समय तक पतंग को कोई काट नहीं पाए इसके लिए खासी तैयारियां की गई थी। 


खूब चली चाइना की डोर: पतंग की दुकानों पर खरीदी के लिए लोगों की खासी भीड़ रही। इक्कने, दुवन्ने, परियल, चौपड़ सहित अन्य वैराइटी की पतंगें और मांजे की जमकर खरीदी की। बाजार में भी इस बार पतंग-मांजे की तरह-तरह की वैराइटी मौजूद है। दुकानों में बाड़मेर के अलावा अहमदाबाद से 'चिल छतरी सहित विभिन्न वैराइटी की बड़ी-बड़ी फैंसी पतंगें भी मार्केट में है। नायलोन (चाइन) की डोर आदि की भी खासी मांग थी।पतंगबाजी भी बदलते वक्त के साथ हाईटेक हुई ,लोगो ने छतों से लेकर मैदान में साउंड सिस्टम और माइक की व्यवस्था भी कर ली गई थी। जैसे ही पतंग कटी नहीं कि गूंज उठा 'काटा है.। बाड़मेर में सुबह से ही लोग पतंग उड़ाने के लिये छतो पर चढ़ गये थे जो देर शाम तक पतंगबाजी करते छतो पर दिखे।

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी को

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी को



पंचायत राज चुनाव 2015 को लेकर दोनो ही बडे राजनैतिक दल कमर कस चुके है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप लगा कर अपने दल की उपलब्धियां गिना कर चुनावों में पार्टी का परचम लहराने की जुगत में दिखाई दे रहे हैं |जिले में तीन चरणों में होने वाले पंचायत राज चुनावो के लिये पार्टीयॉ अपनी ताकत झौंक रही है| प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी को होना है|

first-phase-of-panchayat-elections-to-be-held-on-16th-january

एक ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्ववती अशोक गहलोत सरकार द्वारा गांव, किसान ढाणीयों के लिये किये गये काम और जन कल्‍याणकारी योजना का दोहरान कर रहे हैं तो वहीं भाजपा भी मोदी लहर के सहारे जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है|

कांग्रेस में जारी है वंशवाद का बोलबाला

कांग्रेस में जारी है वंशवाद का बोलबाला



तीन लगातार चुनाव में करारी शिकस्त का सामने करने वाली कांग्रेस पंचायत चुनाव में जमकर वंशवाद का सहारा ले रही है|पहले चरण के चुनाव में पार्टी ने जमकर नेताओं के रिश्तेदारों को मौका दिया है| पार्टी ने विधायक नारायण सिहं,श्रवण कुमार और महेन्द्रजीत जैसे नेताओं के बेटों, बीवी और पुत्रवधू को चुनावी मैदान में उतारा है|

election-tickets-granted-to-relatives-of-ministers

एक के बाद एक चुनाव में मिली पातालतोड़ हार का मुहं देखने वाली कांग्रेस ने लगता है शायद कोई सबक नहीं लिया है|जरुरत थी खोई हुई जमीन और जनाधार को तलाशने के लिए वंशवाद से पूरी तरह से दूर रहने की ताकी फ्रेश और जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी से जुड़ते हुए पंजे के कद को मजबूत किया जा सके लेकिन पार्टी पंचायत चुनाव में वंशवाद के ही भरोसे आगे बढ रही है|


पहले चरण के चुनाव में पार्टी ने करीब 20 नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट बांटे हैं| निम्नलिखित नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट मिले हैं--

नेताओं के नाम रिश्तेदार टिकट
नारायण सिहं, विधायक वीरेन्द्र सिहं, बेटा पंचायत समिति सदस्य, दांतारामगढ़

महेन्द्रजीत सिहं, विधायक रेशमा मालवीया, पत्नी जिला परिषद सदस्य, बांसवाड़ा

महेन्द्रजीत सिहं, विधायक प्रेमप्रताप, बेटा पंचायत समिति सदस्य, अांनदपुरी

श्रवण कुमार, विधायक डॉ प्रवीण कुमार, बेटा जिला परिषद सदस्य, झुंझुनूं

रमेश खिंची, पूर्व विधायक 2 बेटों और 1 पुत्रवधू कठूमर पंचायत समिति
जी आर खटाणा, प्रदेश महासचिव गीता देवी, पत्नी जिला परिषद सदस्य, दौसा
कुलदीप इंदौरा, जिलाध्यक्ष सीमा इंदौरा,पत्नी पंचायत समिति सदस्य, घड़साना

लालशंकर घाटिया, पूर्व विधायक राधा देवी, पत्नी पंचायत समिति सदस्य,बिछीवाड़ा

बाबूलाल बैरवा, पूर्व विधायक अवधेश बैरवा, बेटा पंचायत समिति सदस्य, अलवर

विनोद चौधरी, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, बेटा जिला परिषद सदस्य,हनुमानगढ़​

महिपाल मदेऱणा, पूर्व मंत्री दिव्या मदेरणा, बेटी जिला परिषद सदस्य, जोधपुर

महिपाल मदेऱणा, पूर्व मंत्री लीला मदेऱणा, पत्नी जिला परिषद सदस्य, जोधपुर

नरपतराम बरवड़, पूर्व मंत्री गीता देवी, बेटी जिला परिषद सदस्य, जोधपुर


तो कई नेताओं के ऱिश्तेदारों को टिकट देने में कांग्रेस ने खूब दरियादिली दिखाई है यानि इन नेता पुत्रों की पंचायत चुनाव में लॉचिंग हो चुकी है| जाहिर सी बात है कि पार्टी का बहुमत आने पर अपने ऱिश्तेदारों को प्रधान और जिला प्रमुख बनाने में ये नेता पूरा जोर लगा देंगे|



रिश्तेदारों को मौका देने से आम कार्यकर्ताओं का तो हक मारा गया| बाद में वो ही कार्यकर्ता फिर बदले की भावना से पार्टी को नुकसान पहुंचाने में जुट जाते हैं|


एक तरफ तो कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पार्टी को मजबूत करने के लिए आम कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की बात कह रही है लेकिन सत्ता और बेटा-बेटी के मोहपाश में बंधे इन नेताओं को लगता है इससे कोई वास्ता नहीं हैं|