आज कुंभलगढ़ अभयारण्य में छोड़ागया पैंथर
जोधपुर। जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील के कुड़ा पांजला में सोमवार को जोधपुर वन्यजीव रेस्क्यु टीम की ओर से पकड़ा गया हिंसक पैंथर बुधवार को कुंभलगढ़ अभयारण्य में छोड़ दियागया । पिछले पांच सालों में संभाग के जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर सहित विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचने वाले सात पैंथर को सुरक्षित पकड़ने वाले जोधपुर के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. श्रवणसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को पकड़े गए पैंथर का स्वास्थ्य ठीक है और मंगलवार को उसका पंसदीदा भोजन दिया गया।
अब तक आठ पैंथर को सुरक्षित पकड़ा
वनविभाग की जोधपुर वन्यजीव रेस्क्यु टीम पिछले पांच साल में आठ पैंथरों को रेस्क्यु करने में कामयाब रही है। इनमें जोधपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्वारगम की फैक्ट्री में 29 जनवरी 2010 को सुबह घुसे एक युवा पैंथर, पाली जिले के आईजीपी की ढाणी स्थित सरसों के खेत में 24 दिसम्बर 2011 को नर पैंथर, पाली जिले के नेतड़ा गोशाला के पास नर पैंथर सहित 2 अक्टूबर 2014 को बीक ानेर के कंवरसैन कैनाल क्षेत्र में नर पैंथर को वन्यजीव चिकित्सक डॉ. राठौड़ की सूझबूझ से जिंदा पकड़कर पुन: कुंभलगढ़ अभयारण्य में सुरक्षित छोड़ा गया। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें