गुरुवार, 8 जनवरी 2015

फिर कर दी आपत्तिजनक फोटो अपलोड!



नागौर/डीडवाना। सोशल साइट्स पर देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र अपलोड करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल साइट्स पर एक बार फिर आपत्तिजनक चित्र अपलोड करने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया।
Deities obnoxious photos opposed by VHP


इस मामले में विहिप की ओर से अज्ञात के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है। विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष मदनलाल, मंत्री रमेशचन्द्र सैनी, बजरंग दल के प्रखण्ड स ंयोजक हेमन्त, रमाकांत दीक्षित सहित कार्यकर्ता मंगलवार रात पुलिस थाना पहंुच घटना का विरोध किया। उन्होंने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपी को नहीं पकड़ा है, जिससे उसके हौसले बुलन्द हैं।




गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व देवी देवताओं का आपत्तिजनक चित्रण कर उन्हें सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया था। उसके बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त हो गया था और डीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू, दौलतपुरा को बंद रखा जाकर विरोध जताया गया था। लेकिन इस मामले के आरोपियो को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।




अपमान नहीं होगा बर्दाश्त

विहिप की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट दी गई। विहिप नेताओं ने कहा कि आरोपी बार-बार भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आन्दोलन किया जाएगा।




खान से मिले, कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर विहिप नेताओं ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से मुलाकात की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर खान ने म ौके पर ही जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष से बात की। उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया आरोपी को किसी भी की मत पर बख्शा नहीं जाएगा। - 

साईबर ठगों के निशाने पर जयपुर

साईबर ठगों के निशाने पर जयपुर 


जयपुर| राजधानी जयपुर इन दिनों साईबर ठगों के चंगुल में है| पिछले 7 दिनों में साईबर ठगी के 35 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं| वहीं एक दिन पहले शहर के अलग अलग थाना इलाकों में करीब 8 लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया|

cyber-increases-in-jaipur-rajasthan

मामलों में गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस के पास इन अॉनलाईन ठगों से निपटने को लेकर कोई प्लान नहीं है और सिर्फ मामले दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है|प्रदेश के एक मात्र साईबर थाने में वैसै ही मामलों की जांच पैंडिंग पड़ी हुई है| वहीं थाना पुलिस को साईबर मामलों की जांच का अनुभव तक नहीं है| ऐसे में सिर्फ मामले दर्ज करने के अलावा कुछ भी नहीं किया जा रहा|

बुधवार को जवाहर सर्किल ईलाके के हैमंत जैन के खाते से किसी 28 हजार रुपये निकाल लिए तो वहीं मोतीडूंगरी ईलाके में सुशीला जैन नामक महिला को बेवकूफ बनाकर एटीएम से 26 हजार रुपये पार कर लिए गए|ऐसा ही कुछ गांधी नगर और सिंधी कैंप ईलाके में भी हुआ| कुल मिलाकर शहर मे खातो से पैसे पार होने के करीब 8 मामलो दर्ज किए गए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है|

पंचायत चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की खास तैयारियां

पंचायत चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की खास तैयारियां



जयपुर| पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है| 3 चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों में सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई और सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किए गए|

rajasthan-police-gears-up-for-upcoming-panchayat-elections

चुनाव में इस बार 3 चरणों के देखते हुए हर चरण मे 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया| इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं| जयपुर जिले की बात कि जाए तो जिले में करीब 70 संवेदनशील बूथ हैं| इसको देखते हुऐ एक बूथ पर कम से कम 5 पुलिसकर्मी तैनात किया जाना तय किया गया है| जिनमे 1 एसआई, 2 हैड कांसटेबल और 3 कांन्सटेबल होंगे|

इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर अन्य बूथों के जवान घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं| इसके साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी का भी गठन किया गया है जो हर बूथ पर जाकर सुरक्षा का जायजा लेगी| पेट्रोलिंग टीम में एसीपी और थानेदार स्तर के अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है|

20 हजार की साड़ियां ले भगी ठग महिलाएं

20 हजार की साड़ियां ले भगी ठग महिलाएं



जयपुर| राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर ईलाके में ठग महिलाओं ने एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान को अपना निशाना बनाया और करीब 20 हजार की साड़ियां लेकर फरार हो गई| घटना थाना ईलाके के एक शॉपिंग मॉल का है|

women-robbed-sarees-worth-rs-20-thousand-56565

जानकारी के मुताबिक थाना ईलाके के सेन्ट्रल स्पाईन में बजंरग बली टॉवर के अंदर रेडिमेड कपड़ों की दुकान में ये पूरा मामला हुआ| सामने आया है दुकान में 8 महिलाएं 2 बच्चों के साथ कपड़े खरीदने आई| दुकान मालिक ने काफी देर तक उन्हें कपड़े दिखाए, लेकिन पंसद नहीं आने की बात कहकर महिलाऐं रवाना हो गई|

महिलाओं के जाते ही जैसे ही दुकान मालिक ने माल संभाला तो काफी कपड़े गायब मिले| दुकान मालिक ने दुकान में लगे CCTV कैमरों को खंगाला तो महिलाएं कपड़े बैग में भरती हुई नज़र आई| फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है|

बुधवार, 7 जनवरी 2015

जयपुर में वैश्यावृत्ति के आरोप में चार युवतियां अरेस्ट -

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार को दबिश देकर वैश्यावृत्ति के आरोप में चार युवतियों तथा एक दलाल को गिरफ्तार किया।
jaipur city police busted a prostitution gang, 4 women arrested
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की इत्तिला पर जवाहर नगर के सेक्टर छह स्थित एक मकान पर दबिश देकर शाम करीब चार बजे वैश्यावृत्ति के आरोप में चार युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवतियों और दलाल से पूछताछ शुरू कर दी है। -  

ब्रेकिंग न्यूज़।बाड़मेर चुनाव प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़।बाड़मेर चुनाव प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की मौत 


बाड़मेर - पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के दौरान एक अध्यापक की मौत हो गयी ,पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण का प्रशिक्षण बुधवार को आदर्श स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में रखा गया था ,जहा हार्टअटैक से शिक्षक की मौत हो गयी ,जिस वक्त हार्ड अटैक आया उस वक़्क़ चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। 
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नदारद रहने से नही मिली उपचार सुविधा।
हार्ड अटैक के तुरंत बाद शिक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचने तक हुई काफी देर तब तक हुई शिक्षक की मौत
शिक्षक को मौत से बाद खुली प्रशिक्षण की सुविधाओं की पोल.राजकीय अस्पताल के चिकित्सको  की लापरवाही आई सामने।सवाल यह कि कहाँ गायब हुआ था हादसे के वक्त चिकित्सक।चिकित्सक के गायब होने की साथी शिक्षक ने की पुष्टि।मृतक शिक्षक का नाम माला राम पोस्टिंग स्थल छोटू गाँव विद्यालय

खगोलविदों ने रहने लायक आठ ग्रहों को खोजा



वाशिंगटन। अंतरिक्ष में जीवन की संभावना खोजने में लगे खगोलविदों ने आठ ऐसे ग्रहों का पता लगाया है, जो धरती के आकार-प्रकार का है और जिन्हें रहने लायक माना जा रहा है। इनमें से दो ग्रहों की पृथ्वी से बहुत अधिक समानता पाई गई है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये आठों ग्रह अपने तारों की उतनी ही दूरी से परिक्रमा कर रहे हैं, जिससे इनकी सतहों पर पानी की संभावना हो सकती है। खगोल वैज्ञानिक इन ग्रहों पर धरती जैसे चट्टान पाए जाने की भी संभावना जता रहे हैं।



हार्वर्ड-स्मिथसोनियन खगोल भौतिकी केंद्र में शोधपत्र के प्रमुख लेखक गिलेरमो टॉरेस ने कहा कि जिन दो ग्रहों की धरती से अत्यधिक समानता पाई गई है, उनके नाम केपलर-438बी और केपलर-442बी हैं। ये दोनों ग्रह लाल बौने तारों की परिक्रमा कर रहे हैं, जो हमारे सूर्य से छोटे और अपेक्षाकृत ठंडे हैं।




इन ग्रहों का पता नासा की केपलर अंतरिक्ष दूरबीन ने लगाया है। इसके साथ ही केपलर द्वारा खोजे गए ग्रहों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। उल्लेखनीय है कि केपलर दूरबीन हमारे सौरमंडल से बाहर डेढ़ लाख से अधिक तारों की लगातार निगरानी करती रहती है। शोधपत्र के दूसरे लेखक डेविड किपिंग ने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि ये ग्रह सच में रहने लायक हैं या नहीं। फिलहाल हम सिर्फ इतना कह सकते हैं ये भविष्य के लिए हमारी आशाओं के केंद्र हैं।




किसी ग्रह को कब माना जाता है रहने के लायक




किसी ग्रह को रहने लायक तभी माना जाता है, जब वह अपने तारे से लगभग उतना ही प्रकाश लेता है, जितनी कि हमारी धरती सूर्य से लेती है। इससे ज्यादा प्रकाश आने से पानी भाप बनकर उड़ जाएगा और कम प्रकाश मिलने पर पानी जमकर बर्फ बन जाएगा। उदाहरण के लिए शुक्र ग्रह पर धरती की तुलना में दोगुना प्रकाश आता है और वहां सतह पर पानी की संभावना नहीं है।




केपलर-438बी-




-आकार में धरती से 12 फीसद बड़ा है।

-35.2 दिनों में अपने तारे की परिक्रमा करता है।

-ग्रह पर चट्टान पाए जाने की 70 फीसद संभावना।

-धरती की तुलना में 40 फीसद अधिक प्रकाश ग्रहण करता है।

-यहां पर जीवन की संभावना 70 फीसद मानी जा रही है।

-धरती से 475 प्रकाश वर्ष दूर।

केपलर-442बी




-आकार में धरती से 33 फीसद बड़ा है।

-112 दिनों में अपने तारे की परिक्रमा करता है।

-चट्टान पाए जाने की 60 फीसद संभावना।

-धरती की तुलना में दो तिहाई अधिक प्रकाश ग्रहण करता है।

-यहां पर जीवन की संभावना 97 फीसद मानी जा रही है।

-धरती से 1,100 प्रकाश वर्ष दूर।

  

भारत-पाक की दोस्ती में "दरार", बॉर्डर पार नहीं करेगी बस -



लाहौर। पाकिस्तान के पर्यटन विभाग ने पाकिस्तान और भारत के बीच चलने वाली दोस्ती बस सेवाओं पर आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर इन बस सेवाओं को वाघा बार्डर तक ही चलाने का फैसला किया है।
delhi lahore bus service restricted to wagah border after terror attack warnings



पाकिस्तान के पर्यटन विकास निगम (पीटीडीसी) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दोस्ती बसों को अब वाघा बार्डर पर ही रोक दिया जाएगा।




पाकिस्तान से नई दिल्ली और अमृतसर जाने वाले यात्रियों को यह बसें अब वाघा बार्डर से मिलेंगी और सीमा पार से पाकिस्तान आने वाले लोगों को इसी बार्डर पर बस छोड़नी होगी।




पीटीडीसी के अधिकारी ने कहा कि इन बस सेवाओं पर आतंकवादी हमले के खतरे की आशंका के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। इन बसों को पुलिस की सुरक्षा में वाघा बार्डर से लाहौर के ननकाना साहिब और गुलबर्ग तक ले जाया जाता था।




अधिकारी ने कहा कि इस कदम से दोनों ही ओर से यात्रियों को परेशानी तो जरूर होगी लेकिन यह कदम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही उठाया गया है। -  b

जैसलमेर विभिन्न पोन्जी/पिरामिड/मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियां से सावधान तथा जागरूक रहे



जैसलमेर विभिन्न पोन्जी/पिरामिड/मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियां से सावधान तथा जागरूक रहे
जैसलमेर आज के परिवेश में ज्यादा मुनाफे के लिए राज्य में विभिन्न पोन्जी/पिरमिड/ मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियां द्वारा विभिन्न लोक लुभावन योजनाओं के जरिये आमजन को प्रलोभन देकर ठगी कर रही हैं तथा उक्त कम्पनियाॅ विभिन्न रूपों जैसे- अपनी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को भ्रमित करती है एवं अपनी विभिन्न योजनाओं में जनता के और अधिक कमाने का लालच देकर अपने हित में लोक पूंजी का एकत्रण कर ठगी करती है। अतः समस्त जिलावासी ऐसी पोन्जी/पिरमिड/ मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियां से सावधान रहे थे। उसके द्वारा दिये जाने वाले प्रलोभन पर विश्वास ना कर तथा जागरूक रहकर कम्पनी के बारे में समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त करे। लालच एवं प्रलोभन देने वाली कम्पनियों पर भरोसा ना करे अगर कहीं आपकों ऐसी कोई कम्पनी प्रलोभन देकर आपको या आपके नजदीक में किसी को ठगने की कोशिश कर रही हो तो उसकी जानकारी तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल नम्बर 252100 या 100 पर देवे।

इसके अलावा आज कल मोबाईल पर काॅल करके आमजन से उनके एटीएम नम्बर एवं पिन नम्बर के बारे में पुछा जाता है। अतः समस्त आमजन सतर्क रहे कि मोबाईल पर काॅल आने पर किसी द्वारा आपके एटीएम के बारें या आपके बैंक या अन्य खातों के बारे में कोई जानकारी मांगी जाये तो ना बताये ।

’’ज्भ्म् म्छक्’’

जैसलमेर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स योजना के अंतर्गत आवासीय शिविर प्रारम्भ



जैसलमेर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स योजना के अंतर्गत आवासीय शिविर प्रारम्भ
जैसलमेर राजस्थान पुलिस में स्टूडेन्ट पुलिस केडेट योजना के अन्तर्गत कल दिनंाक 06.01.2015 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक जैसलमेर में नोडल अधिकारी नरेन्द्रकुमार दवे आर0पी0एस0 पुलिस उप अधीक्षक वृत, जैसलमेर की अध्यक्षता में दिनेशकुमार निरीक्षक पुलिस पुलिस स्टूडेन्ट सम्पर्क अधिकारी, श्रीमति सरोजगर्ग प्राचार्या,श्रीमति दरिया बारहट सी0पी0ओ0, श्री भीखसिह भाटी ए0सी0पी0ओ0, श्रीमति हसीना महिला डेस्क प्रभारी व भौमसिह पुलिस प्रशिक्षक की मौजुदगी में स्टूडेन्ट पुलिस केडेट योजना के तीन दिवसीय आवासीय शिविर का प्रारम्भ किया जाकर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स को इस योजना के सन्दर्भ में यातायात व्यवस्था, युवाओं की क्षमता, कानुन की उपयोगिता, सम्प्रदाय एवं धर्मनिरपेक्षता, आन्तरिक सुरक्षा एवं शांन्ति व्यवस्था, प्रकृति एवं पर्यावरण के सरक्षण के भाव को प्रोत्साहित करने महिलाओं के प्रति समानता व गरिमामय व्यवहार की भावना को विकसित करने एवं तीन दिवसीय शिविर में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

बाड़मेर कचहरी परिसर से पंचायत राज चुनाव और अन्य समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से पंचायत राज चुनाव और अन्य समाचार 
चुनाव कार्य को तटस्थता  से करने की हिदायत
बाडमेर, 7 जनवरी। पंचायती राज चुनाव में लगे कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार से बाडमेर तथा बालोतरा में आरम्भ हुआ।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने चुनाव में लगे कर्मचारियों को निष्पक्षता पूर्वक तथा तटस्थता से अपना कार्य अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अधिकांश कर्मचारी पिछले तीन चुनाव सम्पन्न करवा चुके है तथा उनको चुनाव का अनुभव हो गया है लेकिन फिर भी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का चरित्र भिन्न है। उन्होने कहा कि पंचायतों के चुनावों में करीबी मुकाबला होने से यह चुनौती का कार्य हो जाता है, ऐसे में चुनाव में लगे कर्मचारियों की जिम्मेदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाती है।

पंचायती राज आम चुनाव 2015 हेतु मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को बाडमेर के भगवान महावीर टाउन हाॅल एवं इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। बाडमेर में दोनों स्थानों पर दो पारियों में चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें दक्ष प्रशिक्षकों प्रोे. पांचाराम चैधरी तथा रामकुमार जोशी ने कार्मिकों को चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया तथा मतपेटियों तथा बैलेट के संबंध में सामान्य जानकारी दी। वहीं रिटर्निग अधिकारियों को उनकी भूमिका से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षको ने चुनाव के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर मतपेटियों की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रायोगिक जानकारी भी कराई गई।

-0-

चुनाव के दौरान पुख्ता कानून  व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
बाडमेर, 7 जनवरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नोई ने कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पुख्ता तथा सुचारू रहे ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हो सके। वे बुधवार को पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में जोनल मजिस्टेªट के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर विश्नोई ने कहा कि चुनाव में जोनल मजिस्टेªट की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है तथा चुनावी तन्त्र का अहम हिस्सा है। इसलिए वे अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक व चैकस रहकर कार्य करें। उन्होने कहा कि जोनल मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सुक्षम नजर रखे तथा क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि का ध्यान रखे एवं मतदान केन्द्रों की भौतिक एवं जनाकांकी का अच्छी तरह से अध्ययन कर ले तथा पिछले चुनावों के इतिहास को भी मद्दे नजर रखे। साथ ही वे संबंधित क्षेत्र में पुलिस से भी समानान्तर सम्पर्क में रहे।

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने मतदान केन्द्रों तथा सम्पूर्ण चुनाव के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया तथा पुलिस बलों की तैनातगी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षण मुकेश पचैरी तथा माॅगूसिंह ने पाॅवर प्रजन्टेशन के जरिये चुनाव संबंधी बारीकियों तथा विभिन्न व्यवस्थाओं, प्रावधानों की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। इस अवसर मतपेटियों की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रायोगिक जानकारी भी कराई गई।

-जन सुनवाई आज
बाडमेर, 7 जनवरी। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जन सुनवाई का आयोजन 8 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण जन सुविधा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

नशा मुक्ति शिविरों के सफल
संचालन को कमेटी गठित

बाडमेर, 7 जनवरी। राज्य में डोडा पोस्ट से नशा करने वाले रोगियों को नशा मुक्ति दिलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा नया सवेरा नामक कार्ययोजना के तहत जिले में जनवरी से मार्च तक चिकित्सा संस्थानों में आयोजित डोडा पोस्ट नशा मुक्ति (डी एडिक्सन) शिविरों को सफल बनाने एवं उनके क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं समीक्षा हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

जिला स्तरीय कमेटी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नोडल अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला आबकारी अधिकारी बतौर सदस्य होंगे।

-0-

दो पशु शिविर और स्वीकृत
बाडमेर, 7 जनवरी। जिले में आवारा, असहाय एवं स्वामित्व छोडे गये पशुओं के संरक्षण हेतु दो स्थानों पर पशु शिविर संचालन की 30 दिवस तक के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र बाडमेर अन्तर्गत बाडमेर आगोर ग्राम पंचायत में बाडमेर गादान प्रथम एवं बाडमेर गादान द्वितीय में पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-

चैदह स्थानों पर चारा डिपो स्वीकृत
बाडमेर, 7 जनवरी। अभाव संवत् 2071 के दौरान जिले में बिना लाभ हानि के आधार पर पशु पालकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने हेतु पशु शिविर से बाहर के पशुओं के लिए उपखण्ड अधिकारी शिव से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 14 स्थानों पर चारा डिपों खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वामी का गांव, हाथीसिंह का गांव, झाफली कला, मुंगेरिया, कोटडा, शिव, बालासर, आकली, राजडाल, निम्बला, गॅूगा, बिसूकला, कानासर एवं काश्मीर में ग्राम पंचायत के माध्यम से चारा डिपों खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-

पंजीकरण शिविरों का आयोजन
बाडमेर, 7 जनवरी। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के मुताबिक सभी रक्षा पेंशनधारी, पूर्व सैनिकों, विधवाओं का डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट हेतु रजिस्टेªशन बाबत केम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने सभी रक्षा पेंशनधारियों जिन्होने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है, उन्हें शीध्र ही अपना आधार बनवाकर अपना आधार नम्बर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत करने करने के निर्देश दिए है।

बेटी के हत्यारे पिता को उम्रकैद


बेटी के हत्यारे पिता को उम्रकैद

उदयपुर। पारिवारिक कलह के चलते डेढ़ वष्ाü की बेटी की हत्या करने वाले पिता को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Daughter's killer gets life term

तम्बोलियाफला झाड़ोल बड़ला निवासी अर्जुनलाल पारगी ने गोगुंदा थाने में 19 अगस्त 2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई सवा उर्फ सवजी पारगी अपने पिता की मृत्यु होने पर गांव आया था।




वह 13 अगस्त सवेरे अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची चंदा व उसकी सौतेली मां नकुड़ी को अपने साथ गुजरात रवाना हुआ। इसके बाद 19 अगस्त को मादड़ी-देवनवाड़ा रास्ते के पास एक कुएं में एक बच्ची की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने लाश निकलवाई, तो वहां पहंुचे अर्जुन ने उसकी शिनाख्त भतीजी चंदा के रूप में की।




उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई सवा उर्फ सवजी के तीन पत्नियां इंद्रा, मिरकी व नकुड़ी थी। उनमें से एक इंद्रा की डेढ़ वष्ाीüय बेटी चंदा थी। इंद्रा सवा का घर छोड़कर पहले ही जा चुकी थी। तब से चंदा अपने दादा कालू पारगी के साथ रह रही थी। सवा भी अपनी बेटी चंदा को पसंद नहीं करता था।




चंदा का शव कुएं में मिलने के बाद पुलिस ने तफ्तीश के बाद सवा के खिलाफ चंदा की हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सुनवाई में आरोप सिद्ध होने पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-5 के पीठासीन अधिकारी अजितकुमार हिंगर ने आरोपी को आजीवन कारावास और 20 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।




बेटे की हत्या ,पिता को दस साल की कैद

नशे में कहासुनी होने पर जवान बेटे की हत्या करने के आरोपी पिता को न्यायालय ने दस वष्ाü के कैद की सजा सुनाई। प्रकरण के अनुसार छह मई 2011 को गोगुंदा थाने में बांसलिया फला खेरापारा निवासी लक्ष्मीबाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पांच मई की रात आठ बजे वह पति के साथ खाना खा रही थी, उस समय ससुर नौजा गमेती आया।




वह आते ही उसके पति से गाली-गलौज करने लगा। टोकने पर नौजा आक्रोशित होकर बर्तन फेंकने लगा और उसके पति के पेट में छुरी घोंप दी। इसके बाद नौजा वहां से भाग छूटा।




उदयपुर अस्पताल ले जाते समय पति ने रास्ते में उसे दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नौजा को गिरफ्तार किया। जिला एवं सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी पंकज भंडारी ने मामले की सुनवाई के बाद माना कि मामला आपराधिक मानव वध की श्रेणी से अधिक का नहीं माना जा सकता, क्योंकि इसमें इसका पूर्व चिंतन नहीं था। अचानक हुए घटनाक्रम के तहत अभियुक्त ने मृतक को चोट पहुंचाई। न्यायालय ने आरोपी नौजा को दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। - 

चरित्र पर शक, बच्चों के सामने मां का कत्ल



उदयपुर/खेरवाड़ा। सुवेरी गांव में मंगलवार तड़के एक युवक ने अपने ही दो मासूम बच्चों के सामने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। हमले में दोनों बच्चों के हाथों पर भी चोटें आई। बच्चों की चीख पुकार से बाहर सो रही उनकी ताई अंदर आई तो आरोपी भाग निकला। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे चरित्र पर शंका बताई गई है।
Stabber absconding



थानाधिकारी गजेन्द्रçंसंह ने बताया कि सुवेरी निवासी ललित मीणा अपनी पत्नी लाली पर शंका करता था। तड़के करीब चार बजे उसने सोती हुई पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के समय मृतक के दो व चार वष्ाीüय बच्चे पास ही सो रहे थे। घटना के समय दोनों जाग गए और रोने -बिलखने लगे। उनकी आवाज सुनकर बाहर सो रही लाली की जेठानी सुगना अंदर आई तो आरोपी ललित भाग निकला। सुगना ने पड़ोसियों को बताया।




ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खेरवाड़ा चिकित्सालय में रखवाया। पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्चों को भी मारना चाह रहा था या पत्नी पर हमले के दौरान बच्चों के हाथों पर चोटें आई यह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता लग पाएगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ग्रामीणों की मदद से जंगल में दबिश भी दी लेकिन उसका अभी पता

नहीं चला।

 

राजस्थान में पेट्रोल पंपों और बैंकों की हड़ताल टली

राजस्थान में पेट्रोल पंपों और बैंकों की हड़ताल टली



जयपुर। राजस्थान में बुधवार को पेट्रोल पंपों और सार्वजनिक बैकों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई हैं। इसी तरह राज्य सरकार से सकारात्मक बातचीत का भरोसा दिलाए जाने के बाद पेट्रोल एवं डीजल पर चार प्रतिशत वेट बढ़ा देने के विरोध में बुधवार को प्रस्तावित प्रदेश भर के पेट्रोल पंप भी बंद का ऎलान फिलहाल वापस ले लिया। इससे पहले पेट्रोल पंप के बंद रहने को लेकर मची आपाधापी के बीच राजधानी जयपुर के कई पेट्रोल पंपों पर रात तक वाहनों की कतारें लग गई।
petrol pump rajasthan state wide strike and bank strike deferred

उधर, कई बैंकों की यूनियनों का मंच यूनाईटेड फोरम आफ बैंकयूनियन्स राजस्थान के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि उनकी मांगों पर मुंबई में सकारात्मक वार्ता होने पर बुधवार को की जाने वाली हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं।

मिश्रा ने बताया कि बैंक कर्मियों की 12.50 प्रतिशत वेतन वृदि्ध पर सहमति बनी हैं और इस पर बुधवार को और बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार का रूख इसी तरह सकारात्मक रहा तो आगे वार्ता सफल रहने की संभावना हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले बैंक कर्मचारियों के चार-पांच बार हड़ताल कर देने के बावजूद उनकी वेतन वृदि्ध पांच से ग्यारह प्रतिशत तक बढ़ाने पर सरकार राजी हुई थी जबकि इस बार साढे बारह प्रतिशत बढ़ोतरी देने पर सहमत हुई।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से दसवां वेतन समझौते को टालने के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। - 

हाईकोर्ट ने माना, पति या पत्नी के साथ जेल में सेक्स कैदी का बुनियादी अधिकार



चंडीगढ़. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि जेल में बंद कैदी को अपने पति या पत्नी के साथ बच्चे को जन्म देने के लिए सेक्स की छूट है। कोर्ट ने यह भी माना है कि पति या पत्नी के साथ जेल में सेक्स करना कैदी का बुनियादी हक है।

हाईकोर्ट ने माना, पति या पत्नी के साथ जेल में सेक्स कैदी का बुनियादी अधिकार

जस्टिस सूर्य कांत ने पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद जसवीर सिंह और सोनिया नाम के कैदियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बात कही। दोनों पर 16 साल के बच्चे को फिरौती की रकम के लिए अगवा करने और उसका मर्डर करने का आरोप है। दोनों जेल में सेक्स की इजाजत चाहते थे। हालांकि, कोर्ट ने इन दोनों की याचिका को उनके अपराध की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया है। लेकिन जज ने व्यापक जनहित के मद्देनजर जेल में सेक्स के अधिकार को सही ठहराया। कोर्ट ने कहा, एक ऐसा समाज जो इनदिनों सैमलैंगिकों के अधिकारों और थर्ड जेंडर की पहचान के लिए बहस कर रहा है, वह कैदियों के अपने पार्टनर के साथ सेक्स के मुद्दे पर चुप नहीं रह सकता है। जज ने संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा कि कैदियों को अपने साथी के साथ सेक्स करने की इजाजत देना उनके जीवन जीने के अधिकार और निजी स्वतंत्रता के तहत आता है।



हालांकि, कोर्ट ने कहा कि ऐसे अधिकार कानून द्वारा रेगुलेट होने चाहिए और इसे तय करने का हक सरकार के पास है। कोर्ट ने हाईकोर्ट के रिटायर जज की अगुआई में जेल रिफॉर्म कमिटी गठित करने का आदेश भी दिया। कमिटी कैदियों के परिवार वालों को सेक्स के लिए जेल में किस तरह लाया जाए, इस पर विचार करेगी।