जैसलमेर विभिन्न पोन्जी/पिरामिड/मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियां से सावधान तथा जागरूक रहे
जैसलमेर आज के परिवेश में ज्यादा मुनाफे के लिए राज्य में विभिन्न पोन्जी/पिरमिड/ मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियां द्वारा विभिन्न लोक लुभावन योजनाओं के जरिये आमजन को प्रलोभन देकर ठगी कर रही हैं तथा उक्त कम्पनियाॅ विभिन्न रूपों जैसे- अपनी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को भ्रमित करती है एवं अपनी विभिन्न योजनाओं में जनता के और अधिक कमाने का लालच देकर अपने हित में लोक पूंजी का एकत्रण कर ठगी करती है। अतः समस्त जिलावासी ऐसी पोन्जी/पिरमिड/ मल्टीलेवल मार्केटिंग कम्पनियां से सावधान रहे थे। उसके द्वारा दिये जाने वाले प्रलोभन पर विश्वास ना कर तथा जागरूक रहकर कम्पनी के बारे में समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त करे। लालच एवं प्रलोभन देने वाली कम्पनियों पर भरोसा ना करे अगर कहीं आपकों ऐसी कोई कम्पनी प्रलोभन देकर आपको या आपके नजदीक में किसी को ठगने की कोशिश कर रही हो तो उसकी जानकारी तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल नम्बर 252100 या 100 पर देवे।
इसके अलावा आज कल मोबाईल पर काॅल करके आमजन से उनके एटीएम नम्बर एवं पिन नम्बर के बारे में पुछा जाता है। अतः समस्त आमजन सतर्क रहे कि मोबाईल पर काॅल आने पर किसी द्वारा आपके एटीएम के बारें या आपके बैंक या अन्य खातों के बारे में कोई जानकारी मांगी जाये तो ना बताये ।
’’ज्भ्म् म्छक्’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें