20 हजार की साड़ियां ले भगी ठग महिलाएं
जयपुर| राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर ईलाके में ठग महिलाओं ने एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान को अपना निशाना बनाया और करीब 20 हजार की साड़ियां लेकर फरार हो गई| घटना थाना ईलाके के एक शॉपिंग मॉल का है|
जानकारी के मुताबिक थाना ईलाके के सेन्ट्रल स्पाईन में बजंरग बली टॉवर के अंदर रेडिमेड कपड़ों की दुकान में ये पूरा मामला हुआ| सामने आया है दुकान में 8 महिलाएं 2 बच्चों के साथ कपड़े खरीदने आई| दुकान मालिक ने काफी देर तक उन्हें कपड़े दिखाए, लेकिन पंसद नहीं आने की बात कहकर महिलाऐं रवाना हो गई|
महिलाओं के जाते ही जैसे ही दुकान मालिक ने माल संभाला तो काफी कपड़े गायब मिले| दुकान मालिक ने दुकान में लगे CCTV कैमरों को खंगाला तो महिलाएं कपड़े बैग में भरती हुई नज़र आई| फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है|
जयपुर| राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर ईलाके में ठग महिलाओं ने एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान को अपना निशाना बनाया और करीब 20 हजार की साड़ियां लेकर फरार हो गई| घटना थाना ईलाके के एक शॉपिंग मॉल का है|
जानकारी के मुताबिक थाना ईलाके के सेन्ट्रल स्पाईन में बजंरग बली टॉवर के अंदर रेडिमेड कपड़ों की दुकान में ये पूरा मामला हुआ| सामने आया है दुकान में 8 महिलाएं 2 बच्चों के साथ कपड़े खरीदने आई| दुकान मालिक ने काफी देर तक उन्हें कपड़े दिखाए, लेकिन पंसद नहीं आने की बात कहकर महिलाऐं रवाना हो गई|
महिलाओं के जाते ही जैसे ही दुकान मालिक ने माल संभाला तो काफी कपड़े गायब मिले| दुकान मालिक ने दुकान में लगे CCTV कैमरों को खंगाला तो महिलाएं कपड़े बैग में भरती हुई नज़र आई| फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें