साईबर ठगों के निशाने पर जयपुर
जयपुर| राजधानी जयपुर इन दिनों साईबर ठगों के चंगुल में है| पिछले 7 दिनों में साईबर ठगी के 35 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं| वहीं एक दिन पहले शहर के अलग अलग थाना इलाकों में करीब 8 लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया|
मामलों में गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस के पास इन अॉनलाईन ठगों से निपटने को लेकर कोई प्लान नहीं है और सिर्फ मामले दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है|प्रदेश के एक मात्र साईबर थाने में वैसै ही मामलों की जांच पैंडिंग पड़ी हुई है| वहीं थाना पुलिस को साईबर मामलों की जांच का अनुभव तक नहीं है| ऐसे में सिर्फ मामले दर्ज करने के अलावा कुछ भी नहीं किया जा रहा|
जयपुर| राजधानी जयपुर इन दिनों साईबर ठगों के चंगुल में है| पिछले 7 दिनों में साईबर ठगी के 35 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं| वहीं एक दिन पहले शहर के अलग अलग थाना इलाकों में करीब 8 लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया|
मामलों में गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस के पास इन अॉनलाईन ठगों से निपटने को लेकर कोई प्लान नहीं है और सिर्फ मामले दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है|प्रदेश के एक मात्र साईबर थाने में वैसै ही मामलों की जांच पैंडिंग पड़ी हुई है| वहीं थाना पुलिस को साईबर मामलों की जांच का अनुभव तक नहीं है| ऐसे में सिर्फ मामले दर्ज करने के अलावा कुछ भी नहीं किया जा रहा|
बुधवार को जवाहर सर्किल ईलाके के हैमंत जैन के खाते से किसी 28 हजार रुपये निकाल लिए तो वहीं मोतीडूंगरी ईलाके में सुशीला जैन नामक महिला को बेवकूफ बनाकर एटीएम से 26 हजार रुपये पार कर लिए गए|ऐसा ही कुछ गांधी नगर और सिंधी कैंप ईलाके में भी हुआ| कुल मिलाकर शहर मे खातो से पैसे पार होने के करीब 8 मामलो दर्ज किए गए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें