बुधवार, 7 जनवरी 2015

जैसलमेर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स योजना के अंतर्गत आवासीय शिविर प्रारम्भ



जैसलमेर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स योजना के अंतर्गत आवासीय शिविर प्रारम्भ
जैसलमेर राजस्थान पुलिस में स्टूडेन्ट पुलिस केडेट योजना के अन्तर्गत कल दिनंाक 06.01.2015 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक जैसलमेर में नोडल अधिकारी नरेन्द्रकुमार दवे आर0पी0एस0 पुलिस उप अधीक्षक वृत, जैसलमेर की अध्यक्षता में दिनेशकुमार निरीक्षक पुलिस पुलिस स्टूडेन्ट सम्पर्क अधिकारी, श्रीमति सरोजगर्ग प्राचार्या,श्रीमति दरिया बारहट सी0पी0ओ0, श्री भीखसिह भाटी ए0सी0पी0ओ0, श्रीमति हसीना महिला डेस्क प्रभारी व भौमसिह पुलिस प्रशिक्षक की मौजुदगी में स्टूडेन्ट पुलिस केडेट योजना के तीन दिवसीय आवासीय शिविर का प्रारम्भ किया जाकर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स को इस योजना के सन्दर्भ में यातायात व्यवस्था, युवाओं की क्षमता, कानुन की उपयोगिता, सम्प्रदाय एवं धर्मनिरपेक्षता, आन्तरिक सुरक्षा एवं शांन्ति व्यवस्था, प्रकृति एवं पर्यावरण के सरक्षण के भाव को प्रोत्साहित करने महिलाओं के प्रति समानता व गरिमामय व्यवहार की भावना को विकसित करने एवं तीन दिवसीय शिविर में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें