शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

राजस्थान सरकार ने दिया आम आदमी को झटका, डीजल पेट्रोल पर बढाया वैट

राजस्थान सरकार ने दिया आम आदमी को झटका, डीजल पेट्रोल पर बढाया वैट
जयपुर। पंचायत चुनावों से ठीक पहले राजस्थान सरकार ने आम आदमी को झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढा दिया है। वैट बढने से राजस्थान में पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1.76 रुपए की बढोतरी लागू हो गई है।पेट्रोल पर वैट की दरें बढाने के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

rajasthan-government-raise-vat-on-petrol-diesel-prize-rise

अब पेट्रोल 64.30 रुपए लीटर से 66.28 रुपए और डीजल 53.40 से बढकर 55.16 रुपए लीटर हो गया है।राजस्थान सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब अंतरराष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं, इस वजह से घरेलू तेल कंपनियां भी लगातार दाम घटा रही हैं।पिछले दिनों जब तेल कंपनियां ने 2 रुपए कीमतें घटाई थी अब राजस्थान सरकार ने वैट बढाकर फिर कीमतों को उसी स्तर पर ला दिया है। ​

तालिबान ने जारी की पेशावर के नरपिशाचों की तस्वीरें

तालिबान ने जारी की पेशावर के नरपिशाचों की तस्वीरें
दिल्ली। पेशावर हमले के जख्म अभी ताजा ही हैं कि आतंकी गुट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तानी फौज के खिलाफ ऐसे ही और हमले करने की धमकी दी है। उसका कहना है कि अगर अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने अपना अभियान नहीं रोका तो वह उसे अपना निशाना बनाता रहेगा।

ttp-releases-picture-of-peshawar-school-attackers

इतने पर ही न रुकते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने उन पाशविक आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं जिन्होंने पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला किया। उल्लेखनीय है कि यह आतंकी हमला इस कदर घिनौना था कि आतंकी गुटों तक ने इसकी निंदा की है। अफगानिस्तान के तालिबानी गुट ने पेशावर पर हमले को निंदनीय बताया है।

800 आतंकियों को फांसी देने की तैयारी


पेशावर में 132 बच्चों की हत्या के बाद पाक सेना और सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। सेना प्रमुख राहिल शरीफ बुधवार को काबुल पहुंचे। अफगान सरकार से तालिबानी नेता फजलुल्लाह को सौंपने को कहा। नहीं तो हमले की चेतावनी दी है। उधर, नवाज सरकार ने भी दो निर्णय किए हैं। फांसी देने का 6 साल पुराना फैसला पलट दिया। ऐसे आतंकियों के खिलाफ डेथ वारंट दो दिन में जारी होंगे। 800 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। सरकार ने अच्छे-बुरे तालिबान का फर्क भी खत्म कर दिया है। तालिबान से बातचीत नहीं होगी, सिर्फ कार्रवाई होगी और तब तक जारी रहेगी जब तक एक भी आतंकी जिंदा रहेगा।

राजकोट की लेडी DON: क्रिमिनल पति का हर क्राइम में देती है साथ



राजकोट (गुजरात)। राजकोट में सरेआम फायरिंग का एक और मामला सामने आया है। बुधवार को रात 8 बजे ट्रैफिक से भरे सद्गुरु तीर्थधाम कॉम्प्लेक्स में स्थित एक मोबाइल शॉप में लेडी डॉन सोनू डांगर ने पिस्तौल से 5 राउंड फायर कर पूरे इलको में सनसनी मचा दी। बस, बात इतनी सी थी कि मोबाइल शॉप मालिक ने उसका पुराना मोबाइल खरीदने से मना कर दिया था। सोनू को यह बता इतनी नागवार गुजरी कि उसने दुकान के बाहर खड़े होकर धड़ाधड़ गोलिया बरसा दीं और फरार हो गई। हालांकि फायरिंग में दुकानदान की जान बच गई। घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के पांच खाली खोके बरामद किए हैं। फायरिंग करने वाली सोनू और उसके पांच शागिर्दो की तलाश की जा रही है।
फोटो: लेडी डॉन सोनू उर्फ उषा चंदूभाई डांगर

कौन है लेडी डॉन सोनू डांगर:
सोनू उर्फ उषा चंदूभाई डांगर ने बुटलेगर (शराब का अवैध व्यापार करने वाला) संजय राजपूत से शादी के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। अपने देवर पर चाकू से जानलेवा हमला, गांधीग्राम में एक व्यापारी की हत्या, हफ्ता वसूली, मारपीट और दर्जनों लोगों पर छुरी से हमला करने जैसे अनेकों मामलों में सोनू आरोपी है। इतना ही नहीं, गत वर्ष सोनू जूनागढ़ से दो रिवॉल्वर व एक पिस्तौल के साथ पकड़ाई थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है, लेकिन अब भी उस पर पुलिस का कोई डर नहीं। सोनू को शहर में लेडी डॉन के नाम से पहचाना जाने लगा है।
फोटो: घटनास्थल से बरामद हुए कारतूस

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

विवाहिता का अपहरण, दो के खिलाफ मामला दर्ज


विवाहिता का अपहरण, दो के खिलाफ मामला दर्ज
woman kidnapped
बाड़मेर। आकला गांव में छह माह पहले ब्याही गई एक विवाहिता का अपहरण कर ले जाने का मामला दो भाईयों के खिलाफ खींवसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।




पुलिस के अनुसार पीडिता के पिता ने न्यायालय के इस्तगासा दर्ज कर बताया कि उसकी पुत्री धन्नीदेवी का विवाह 6 माह पहले बुढी गांव के लुणाराम के साथ किया था। कु छ दिनों पहले आकला आई थी।




इस दौरान गत सात दिसम्बर किसी काम से खींवसर आया हुआ था। पीछे से आरोपी माण्डेलिया के चेलाराम व प्रेमाराम नायक ने धन्नीदेवी क ो अकेली देखकर मोबाइल पर फोन कर बुलाया और जबरन उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर धन्नीदेवी की तलाश कर रही है।

 

कोटा से गुजरात पहुंची विकास दर्शन यात्रा

कोटा से गुजरात पहुंची विकास दर्शन यात्रा 
कोटा:- 18 दिसम्बकोर 2014 क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय , भारत सरकार , के प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर की ओर से प्रायोजित विकास दर्शन यात्रा दल कल अहमदाबाद, गुजरात पहुचा। गुजरात दर्शन के प्रथम चरण में विकास यात्रा दल ने श्री सन्तोष कुमार , निर्देशक एवं प्रादेशिक प्रमुख , क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, अहमदाबाद के नेतृृत्व में महामहिम राज्यपाल श्री ओ0पी0 कोहली से भेंट की ।दल का स्वागत करते हुए महामहिम ने कहा कि गुजरात राज्य में चल रही विभिन्न जनहित की परियोजनाओं का अवलोकन व स्थानीय लाभार्थियों से संवाद दल के सदस्यों के लिए जमीनी स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और विकास के बेहतर तौर तरीके अपनाने में सहायक होगा । उन्होने कहा कि आज गंावृों में कृृृृृृृृृृषि संबधित अच्छे उद्योग धंधे लगा कर स्थानीय लोगो को प्रशिक्षण देकर विकसित करने की सख्त जरूरत है जिससे रोजगार का अधिक सृृृृृजन हो और लोगों र्की आिर्थक स्थिति मजबूत हो ।

14 दिन की इस यात्रा का उद्वेश्य ग्राम स्तर के जननेताओं को देश के दूसरे प्रदेशों में हो रहे विकास कार्यों को दिखाना है जिससे वे अपने क्षेत्र में भी इस तरह के कार्यों के लिये प्रेरित हो सकें।

जैसलमेर फतेहगढ को मिली 108 एम्बुलेन्स



जैसलमेर फतेहगढ को मिली 108 एम्बुलेन्स
विधायक जैसलमेर व जिला कलक्टर नें 108 एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
 
जैसलमेर, 18 दिसम्बर 2014/ फतेहगढ के लिए राज्य सरकार से प्राप्त 108 एम्बुलेन्स को गुरूवार को विधायक, जैसलमेंर छोटूसिंह भाटी व जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने स्वास्थ्य भवन परिसर में फीता काटकर व हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), डाॅ.बी.एल.बुनकर प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार, भाजपा प्रवक्ता कंवराज सिंह, 108 एम्बुलेन्स जिला प्रभारी संदीप शर्मा, के साथ ही चिकित्सा विभाग व 108 एबुलेंस के कर्मचारी उपस्थित थे ।

फतेहगढ को मिली 108 एम्बुलेन्स के रूप में सौगात

विधायक, जैसलमेंर छोटूसिंह भाटी व जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने कहा कि प्राप्त 108 एम्बुलेन्स फतेहगढ क्षैत्र के निवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगी तथा आपातकालीन सेवा के रूप में व मातृत्व सुरक्षा में सहायता मिलेगी।

सूचना मिलते ही तत्काल मिलेगा 108 सेवा का लाभ

डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में 108 टोल फ्री नम्बर पर सूचना मिलते ही आमजन को 108 एम्बुलेन्स सेवा का लाभ तत्काल मिलेगा ।

विधायक जैसलमेर व जिला कलक्टर नें किया जिला औषधि भंडार का निरीक्षण

छोटूसिंह भाटी विधायक, जैसलमेंर व जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने स्वास्थ्य भवन परिसर में स्थित जिला औषधि भंडार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाईयाॅ व्यवस्थित रूप से रखी पाई गई। जिला कलक्टर ने डाॅ.बुनकर को जिले में स्थित चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध दवाईयों को मांग अनुरूप समय भिजवानें के निर्देष दिये। जैसलमेर विधायक भाटी व जिला कलक्टर ने जिला औषधि भंडार की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया तथा तत्काल जिला औषधि भंडार की बेहतर साफ सफाई करवाने के निर्देष दिये ।

बाड़मेर अकाल राहत गतिविधियां 60 दिवस के लिए संचालन की स्वीकृति

अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यक्तियों परअत्याचार निवारण संबंधी बैठक 22 को
बाडमेर, 18 दिसम्बर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी तथा पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत बैठके भी आयोजित की जाएगी।
-0-
बाड़मेर अकाल राहत गतिविधियां 60 दिवस के लिए संचालन की स्वीकृतिबाडमेर, 18 दिसम्बर। अभाव संवत् 2071 के दौरान अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्वीकृत पशु शिविर, गौशालाओं एवं पेयजल परिवहन व्यवस्था के लिए संचालित राहत गतिविधियों को संचालन की स्वीकृत तिथि से 60 दिवस के लिए संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भविष्य में इनके और आगे की अवधि के लिए आवश्यकता का आंकलन कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी से 60 से 90 दिवस तक की अवधि बढाने के युक्ति संगत प्रस्ताव यथा समय भिजवाने के पश्चात् इन पर स्वीकृति जारी की जा सकेगी। कार्यकारी संस्था यह सुनिश्चित कर ले कि पशु शिविर, गौशालाओं की स्वीकृति दिनांक से 60 दिवस की अवधि तक का ही अनुदान देय होगा।

बाड़मेर राजस्व राज्य मंत्री ने की जन सुनवाई

बाड़मेर राजस्व राज्य मंत्री ने की जन सुनवाईओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चोधरी ने गुरूवार को बालोतरा के डाक बंगले में जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दोरान मिलने वाले प्रकरणो को शीघ्र निपटाने के लिये अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये। जन सुनवाई में पानी, बिजली ओर बीपीएल सुचि में नाम जुड़वाने के सबंध में ज्यादा शिकायते मिली। राजस्व मंत्री ने जनसुनवाई में आने वाले पीड़ितो को उनके मामलो में सरकार कर ओर से जल्द से जल्द राहत दिलवाने को आश्वाश्न दिया। जन सुनवाई में सभी विभागो के अधिकारी भी मोजुद रहे।

बाड़मेर पचपदरा में रिफायनरी लगाने की मांग ,कांग्रेस ने मोर्चा खोला


बाड़मेर पचपदरा में रिफायनरी लगाने की मांग ,कांग्रेस ने मोर्चा खोला 
हमारे संवाददाता ओम प्रकाश सोनी 
बाड़मेर  पचपदरा में रिफायनरी को लगवाने को लेकर कांग्रेस अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। पचपदरा में रिफायनरी का काम शुरू करवाने की मांग को लेकर रिफयानरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आगामी 27 दिसम्बर को पचपदरा में रिफायनरी स्थल पर सरकार की सदबुद्धी के लिये सदबुद्धि यज्ञ किया जायेगा ओर बाद में संधर्ष समिति के सदस्य पेदल मार्च के रूप में जोधपुर कूच करेगें। रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ओर पचपदरा के पुर्व विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा में पत्रकार वार्ता में बताया कि भाजपा सरकार जानबूझकर मारवाड़ के सबसे बड़े प्रोजेक्ट रिफायनरी की राह में रोड़े अटका रही है। मदन प्रजापत ने बताया कि प्रकृति ने बाड़मेर जिले पर मेहर की पर अब भाजपा सरकार उस मेहर को कहर में बदलने का काम कर रही है। उन्होने खुला आरोप लगाया के भाजपा रिलायंस समुह को बाड़मेर जिले से निकलने वाला क्रूड देना चाहती है इसलिये पचपदरा मे रिफायनरी के निर्माण को ठंडै बस्ते में डाल दिया हैं जो कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। प्रजापत ने बताया कि 27 दिसंबर को पचपदरा में प्रस्तावित रिफायनरी स्थल पर पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सानिध्य में सरकार की सदबुद्धि के लिये यज्ञ होगा ओर बाद में पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यो को हरी झंडी दिखाकर पेदल मार्च के लिये जोधपुर रवाना करेगें। प्रजापत ने बताया कि कांग्रेस जरूरत पड़ने पर इससे भी बड़े आंदोलन करेगी। 

जैसलमेर पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही


जैसलमेर पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही



जिला जैसलमेर पर्यटकों के सीजन के समय पर्यटकों परेशान करने वाले लपकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार आॅपरेशन वेलकम चलाया जा रहा है। जिसमें आज काफी लपकों विरूद्ध पर्यटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त लपकों में से कुछ लपकों पर कार्यवाही करने के बावजूद भी आये दिन पर्यटकों के साथ छिना-छपटी करने तथा पर्यटकों वाहनों का मोटर साईकिल द्वारा पिछा करना लगातार जारी रखा। जिससे देशी व विदेशी पर्यटकों का स्वर्ण नगरी में आने से मोहभंग होने लगा है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आदत लपके हनीफखाॅ पुत्र कायमखाॅ निवासी छत्रैल उत्तरी तथा फोटेखाॅ उर्फ छोटीया पुत्र गाजीखाॅ निवासी आसदे की ढाणी पुलिस थाना मोहनगढ हाल जैसलमेर के विरूद्ध गत छः माह 03-03 प्रकरणों में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर द्वारा सजा होने पर पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा अन्तर्गत धारा 3(3) राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 पुलिस थाना कोतवाली द्वारा आज दिनंाक 18.12.2014 को पेश किया गया है।

पुलिस द्वारा लपकों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोर कार्यवाही के कारण जिले में लपका गिरी पर अंकुश लगाने में सहायक होगी। इसी प्रकार पुलिस द्वारा आगे भी आदतन लपकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।







बालोतरा में कपड़ा चोरी का पर्दाफास ,तीन गिरफ्तार

बालोतरा में कपड़ा चोरी का पर्दाफास ,तीन गिरफ्तार 
हमारे संवाददाता ओम प्रकाश सोनी 


औद्योगिक क्षैत्र से कपड़ा गांठ चोरी वारदात में बालोतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन जने गिरफ्तार, कपड़े की दो गांठे बरामद कर कपड़ा गांठ चोरी का खुलासा

बाड़मेर  महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा माह मई 2014 मे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम व बेहतर पतारसी बाबत चलाये जा रहे अभियान के सिलसिले मे   परिस देषमुख जिला पुलिस अधीक्षक  बाडमेर द्धारा बालोतरा मे हुई कपड़ा गांठ चोरी की वारदातो की रोकथाम व उक्त प्रकरणो मे माल मुल्जिमानो की बेहतर तलाष पतारसी के लिए  सुखाराम विष्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम श्री जयकिषन सोनी उ.नि,  लाधूराम स.उ.नि.,   सुखदेव कानि.    राकेष कुमार कानि.  ,  उदयसिह कानि  ,   विद्याधर कानि  की एक टीम गठित की गई। जिस पर   सुखाराम विष्नोई के नेतृत्व मे श्री लाधूराम सउनि मय टीम द्धारा तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर चोरी की दो कपड़ा गांठे व वारदात में प्रयुक्त वाहन टाटा मेजिक को बरामद कर चोरी करने की वारदात का खुलासा कर सफलता हासिल की है।

  सुखाराम विष्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व मेें श्री लाधूराम स.उ.नि मय गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर मनोहरसिंह पुत्र स्वरूपसिंह जाति राजपुत निवासी हाउसिंग बोर्ड, बालोतरा, जितेन्द्र उर्फ जीतु पुत्र किषनदान चारण निवासी नेहरू कोलोनी, बालोतरा व महावीरसिंह पुत्र पूरसिंह राजपुत निवासी समदड़ी रोड़, बालोतरा को दस्तयाब कर मुकदमा हाजा मे पुछताछ की गई तो मुकदमा हाजा की वारदात करना स्वीकार किया। व मुल्जिम मनोहरसिंह के पास मुकदमा हाजा मे चोरी हुई कपड़े की 02 गांठे बरामद की गई व प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।

मुल्जिमानो से पुछताछ जारी है। ओर कई प्रकरणो का खुलासा होने की सम्भावना है।



"ऎसा खौफ पैदा कर दूंगा, बच्चों को नींद नहीं आएगी"



कोटा। गबन में फंसे मेल नर्स को मनमाफिक जगह पर नहीं लगाना कोटा उत्तर से भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल को इतना नागवार गुजरा कि वह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन यादव (सीएमएचओ) से गुण्डागर्दी पर उतर आए।
kota cmho intimidated by MLA Prahlad Gunjal


उन्होंने सरकारी अधिकारी को खुलेआम धमकाते हुए कहा, मेरा काम नहीं किया तो ऎसा खौफ पैदा कर दूंगा कि बच्चों को रात में नींद नहीं आएगी। विधायक इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने यादव से जमकर गाली-गलौच की।




सत्ता का गुरूर, भाजपा विधायक ने सीएमएचओ को यूं दी गालियां







गुंजल के अपशब्दों का 6 मिनट 34 सेकंड का ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई सकते में आ गया। बातचीत में सीएमएचओ बार-बार विधायक से अनुनय-विनय करते रहे, लेकिन कुछ सुनने के बजाय गुंजल रौब झाड़ते रहे।




सोमवार रात 10 बजे हुई इस बातचीत का मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। सुरक्षा को लेकर आशंकित सीएमएचओ को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है।




...चमड़ी उधेड़ दूंगा

विधायक सीएमएचओ को दफ्तर में आकर बाल काटकर गंजा करने, जूत लगाने, चमड़ी उधेड़ने की धमकियां दे रहे हैं। सीएमएचओ बार-बार कहते रहे कि उनके काम के लिए संबंधित ब्लॉक सीएमओ को बोल दिया था, लेकिन विधायक कहते रहे कि वह सीएमएचओ से बात कर रहे हैं। मुझे कार्यकर्ता की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं।




इसलिए भड़के गुंजल

मामला बपावरकलां स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्टोर इंचार्ज मेल नर्स विनोद मौर्य को लेकर हुआ। सांगोद के ब्लॉक सीएमओ ने नवंबर में निरीक्षण में दो हजार एंटीबायोटिक टेबलेट का गड़बड़झाला पकड़ा था। इसमें प्रथमदृष्टया मौर्य की भूमिका सामने आई।




ब्लॉक सीएमओ मौर्य को हटाकर दूसरे ब्लॉक में लगाना चाहते थे, जबकि गुंजल चाहते हैं कि मौर्य को सांगोद ब्लॉक के ही मोईकलां स्वास्थ्य केंद्र पर लगा दिया जाए। ऎसा नहीं होने पर विधायक नाराज हो गए। हालांकि, सोमवार को विधायक की धमकी के बाद सीएमएचओ ने उसे मोईकलां लगा दिया।




एसपी से मिले सीएमएचओ

डॉ. यादव बुधवार देर रात शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर से उनके घर जाकर मिले। उन्होंने स्थिति बताते हुए अपने व परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार की।




कोट...

कोटा सीएमएचओ डॉ. आर.एन. यादव ने बताया कि परसों विधायक गुंजल ने फोन कर धमकाया था। सोचा बात "आई-गई" हो गई। लेकिन बुधवार को फिर उनके ऑफिस से फोन आया और ऎसी ही धमकियां दीं। परिवार की सुरक्षा के लिए एसपी से मिलकर आया हूं। उन्होंने सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया कर लिखित में रिपोर्ट भी मांगी है।




सीएमएचओ आए थे। उन्होंने मौखिक मामला बताया है। इस आधार पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। उनके घर व ऑफिस में सुरक्षा रहेगी। लिखित रिपोर्ट मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, पुलिस अधीक्षक (शहर), कोटा




चांटेंगे क्या ऎसे अफसर को?

कार्यकर्ताओं के काम के लिए विधायक हमेशा से काम के लिए कहते आए हैं, कोई नई परम्परा तो नहीं डाल रहे। कार्यकर्ता हमसे आकर यह कहे कि दो बार कहने के बाद भी काम नहीं हो रहा तो क्या ऎसे अफसर को चांटेंगे? मैंने बच्चों को लेकर कोई बात नहीं कही, आपने भी सुनी होगी। और ठीक से सुनना। उसे जरूर कहा था कि रात में नींद नहीं आएगी।

- प्रहलाद गुंजल, विधायक, कोटा उत्तर - 

फेसबुकी प्यार का मकड़जाल, युवतियां फ़र्ज़ी आईडी बना करती थीं लड़कों का शोषण

फेसबुकी प्यार का मकड़जाल, युवतियां फ़र्ज़ी आईडी बना करती थीं लड़कों का शोषण
दिल्ली। मध्य जिले के स्पेशल स्टाफ ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए दिल्ली के बाहर के लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर वसूली करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो युवतियां व तीन युवक शामिल हैं।

police-bust-extortion-gang-who-used-facebook-for-crime

डीसीपी परमादित्य के मुताबिक आरोपियों के नाम आदित्य शर्मा (भजनपुरा), संजीव (लोनी), कुलविंदर सिंह (यमुना विहार), आयशा (उत्तम नगर) व सुनीता (रोहिणी) हैं। आदित्य ने मासकॉम से स्नातक, संजीव ने बीई व कुलविंदर सिंह 12वीं तक पढ़ाई की है। पुलिस के मुताबिक, युवतियां फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर दक्षिण भारतीय लोगों को प्यार के जाल में फंसाती थीं।


इसके बाद उन्हें दिल्ली बुलाकर किराए के घर में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करती थीं। इसी बीच पुरुष साथी तस्वीरें खींच लेते और फिर ब्लैकमेल करते थे। एक माह पहले गिरोह की युवती ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए केरल के एक मंत्री के भतीजे प्रदीश से दोस्ती की। मिलने के लिए उसे दिल्ली बुलाया। प्रदीश ने परिजनों को बताया कि उसे दिल्ली में एक पंचतारा होटल में साक्षात्कार देने जाना है।

13 दिसंबर को दोपहर तीन बजे नई दिल्ली स्टेशन पर युवती ने उससे संपर्क किया और उसे उत्तम नगर के चंद्र विहार स्थित किराये के घर में ले आई। यहां उसने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इसी दौरान कमरे में छिपे आदित्य ने खुफिया कैमरे से तस्वीरें खींच लीं।गिरोह के सदस्यों ने प्रदीश के मोबाइल से उसके पिता को फोन कर पांच लाख रुपये की मांग की। बात 2.5 लाख रुपये पर तय हुई। 

गिरोह के सदस्यों ने बाहरी रिंग रोड के मीराबाग के पास उन्हें बुलाया। इस बीच प्रदीश के पिता ने केरल से दिल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने 14 दिसंबर की रात कार्रवाई कर प्रदीश को मुक्त करा पांच आरोपियों को दबोच लिया। तीनों आरोपी युवक यमुनापार में चलने वाले तीन अलग-अलग अखबारों से जुड़े हैं।

गांवों की सरकार चुनने के लिए आएगा 100 करोड से ज्यादा का खर्च

गांवों की सरकार चुनने के लिए आएगा 100 करोड से ज्यादा का खर्च
— पंचायत चुनावों में आएगा 100 करोड से ज्यादा का खर्च
— राज्य निर्वाचन आयोग ने तय किया चुनाव का बजट
— राज्य निर्वाचन आयुक्त् रामलुभाया ने कहा
— आयोग के पास है पर्याप्त बजट
— अकेले पुलिस पर ही 11 करोड से ज्यादा का आएगा खर्च




जयपुर| गांवों की सरकार चुनने के लिए हो रहे पंचायत चुनावों में 100 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। यह शुरुआती आकलन है, चुनाव खर्च 125 करोड तक भी जा सकता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त् रामलुभाया ने कहा है कि पंचायत चुनाव बहुत बडा है और उसमें कई व्यवस्थाएं करनी होती है, इसलिए खर्च भी ज्यादा आता है।

formation-of-government-in-villages-will-cost-more-than-100-crore

अभी 100 करोड से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। केवल पुलिस व्यवस्था पर ही 11 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा, जबकि चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों के टीए डीए, वाहनों की व्यवस्था और दूसरी चुनावी व्यवस्थाओं पर काफी खर्च आता है।पंचायतीराज में थ्री टीयर सिस्टम है। सबसे निचली इकाई ग्राम पंचायत, फिर पंचायत समिति और उसके उपर जिला परिषद है। ग्राम पंचायत के लिए सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव साथ होते हैं। पंचायत समिति और जिला परिषद के अलग अलग वार्ड बने हुए हैं।

प्रधान, जिला प्रमुख, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ही पार्टी सिंबल पर :
पंचायत समिति सदस्य मिलकर प्रधान का और जिला परिषद सदस्य जिला प्रमुख का चुनाव करते हैं। पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों, प्रधान और प्रमुख के चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर होते हैंं।


बिना पार्टी के होते हैं पंच सरपंच के चुनाव :
पंचायतीराज चुनावों में पंच और सरपंच के चुनावों को सबसे कडा मुकाबले वाले चुनाव माना जाता है। प्रचार के लिए केवल एक दिनप मिलता है, नामांकन भरने के अगले ही दिन इनकी वोटिंग होती है। वार्ड पंच और सरपंच के चुनाव बिना पाटर्भ् के होेते है। यानी इन चुनावों में किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार नहीं उतारे जाते।

घर वालों ने की अंतिम संस्कार की तैयारियां और वो अर्थी से उठ कर खड़ा हो गया

घर वालों ने की अंतिम संस्कार की तैयारियां और वो अर्थी से उठ कर खड़ा हो गया
भीलवाड़ा| भीलवाड़ा के जहाजपुर में बुधवार को बिजली विभाग के बाहर रहने वाले गाड़िया लुहार परिवार के एक वृद्ध पुरूष को मरा समझकर वहां रोना बिलखना शुरू हो गया। परिवार जनो ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी व रिश्तेदारों को बुला लिया गया। जबकि वृद्ध बाबूलाल लुहारिया पिछले 2 माह से बीमार चल रहा था, जिससे सर्दी अत्यधिक होने के कारण हालत बिगड़ गई थी।

bhilwara-jahazpur-family-members-cried-thinking-person-is-dead

वृद्ध के परिजनों ने बताया कि जब सुबह उठे तो वृद्ध ने आखे फैर रखी थी व बोल चाल नहीं रहा था। उसे जगाने के लिए कई बार झकझौरा गया परन्तु उनके द्वारा कोई हरकत नहीं करने से परिजनों ने उसे मरा समझकर वृद्ध को नये कपड़े पहना कर साफा बांध दिया व माला पहना कर ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी।इसी दौरान वृद्ध के शरीर में हलचल हुई व उसके कहराने की आवाज आने पर वहां उपस्थित लोगों ने उसके जिन्दा होने की बात कही। जिसके बाद परिजन वृद्ध को अस्पताल ले गये, जहाँ उसका इलाज जारी है|