शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

तालिबान ने जारी की पेशावर के नरपिशाचों की तस्वीरें

तालिबान ने जारी की पेशावर के नरपिशाचों की तस्वीरें
दिल्ली। पेशावर हमले के जख्म अभी ताजा ही हैं कि आतंकी गुट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तानी फौज के खिलाफ ऐसे ही और हमले करने की धमकी दी है। उसका कहना है कि अगर अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने अपना अभियान नहीं रोका तो वह उसे अपना निशाना बनाता रहेगा।

ttp-releases-picture-of-peshawar-school-attackers

इतने पर ही न रुकते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने उन पाशविक आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं जिन्होंने पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला किया। उल्लेखनीय है कि यह आतंकी हमला इस कदर घिनौना था कि आतंकी गुटों तक ने इसकी निंदा की है। अफगानिस्तान के तालिबानी गुट ने पेशावर पर हमले को निंदनीय बताया है।

800 आतंकियों को फांसी देने की तैयारी


पेशावर में 132 बच्चों की हत्या के बाद पाक सेना और सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। सेना प्रमुख राहिल शरीफ बुधवार को काबुल पहुंचे। अफगान सरकार से तालिबानी नेता फजलुल्लाह को सौंपने को कहा। नहीं तो हमले की चेतावनी दी है। उधर, नवाज सरकार ने भी दो निर्णय किए हैं। फांसी देने का 6 साल पुराना फैसला पलट दिया। ऐसे आतंकियों के खिलाफ डेथ वारंट दो दिन में जारी होंगे। 800 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। सरकार ने अच्छे-बुरे तालिबान का फर्क भी खत्म कर दिया है। तालिबान से बातचीत नहीं होगी, सिर्फ कार्रवाई होगी और तब तक जारी रहेगी जब तक एक भी आतंकी जिंदा रहेगा।

1 टिप्पणी: