घर वालों ने की अंतिम संस्कार की तैयारियां और वो अर्थी से उठ कर खड़ा हो गया
भीलवाड़ा| भीलवाड़ा के जहाजपुर में बुधवार को बिजली विभाग के बाहर रहने वाले गाड़िया लुहार परिवार के एक वृद्ध पुरूष को मरा समझकर वहां रोना बिलखना शुरू हो गया। परिवार जनो ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी व रिश्तेदारों को बुला लिया गया। जबकि वृद्ध बाबूलाल लुहारिया पिछले 2 माह से बीमार चल रहा था, जिससे सर्दी अत्यधिक होने के कारण हालत बिगड़ गई थी।
वृद्ध के परिजनों ने बताया कि जब सुबह उठे तो वृद्ध ने आखे फैर रखी थी व बोल चाल नहीं रहा था। उसे जगाने के लिए कई बार झकझौरा गया परन्तु उनके द्वारा कोई हरकत नहीं करने से परिजनों ने उसे मरा समझकर वृद्ध को नये कपड़े पहना कर साफा बांध दिया व माला पहना कर ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी।इसी दौरान वृद्ध के शरीर में हलचल हुई व उसके कहराने की आवाज आने पर वहां उपस्थित लोगों ने उसके जिन्दा होने की बात कही। जिसके बाद परिजन वृद्ध को अस्पताल ले गये, जहाँ उसका इलाज जारी है|
भीलवाड़ा| भीलवाड़ा के जहाजपुर में बुधवार को बिजली विभाग के बाहर रहने वाले गाड़िया लुहार परिवार के एक वृद्ध पुरूष को मरा समझकर वहां रोना बिलखना शुरू हो गया। परिवार जनो ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी व रिश्तेदारों को बुला लिया गया। जबकि वृद्ध बाबूलाल लुहारिया पिछले 2 माह से बीमार चल रहा था, जिससे सर्दी अत्यधिक होने के कारण हालत बिगड़ गई थी।
वृद्ध के परिजनों ने बताया कि जब सुबह उठे तो वृद्ध ने आखे फैर रखी थी व बोल चाल नहीं रहा था। उसे जगाने के लिए कई बार झकझौरा गया परन्तु उनके द्वारा कोई हरकत नहीं करने से परिजनों ने उसे मरा समझकर वृद्ध को नये कपड़े पहना कर साफा बांध दिया व माला पहना कर ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी।इसी दौरान वृद्ध के शरीर में हलचल हुई व उसके कहराने की आवाज आने पर वहां उपस्थित लोगों ने उसके जिन्दा होने की बात कही। जिसके बाद परिजन वृद्ध को अस्पताल ले गये, जहाँ उसका इलाज जारी है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें