राजस्थान सरकार ने दिया आम आदमी को झटका, डीजल पेट्रोल पर बढाया वैट
जयपुर। पंचायत चुनावों से ठीक पहले राजस्थान सरकार ने आम आदमी को झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढा दिया है। वैट बढने से राजस्थान में पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1.76 रुपए की बढोतरी लागू हो गई है।पेट्रोल पर वैट की दरें बढाने के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जयपुर। पंचायत चुनावों से ठीक पहले राजस्थान सरकार ने आम आदमी को झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढा दिया है। वैट बढने से राजस्थान में पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1.76 रुपए की बढोतरी लागू हो गई है।पेट्रोल पर वैट की दरें बढाने के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
अब पेट्रोल 64.30 रुपए लीटर से 66.28 रुपए और डीजल 53.40 से बढकर 55.16 रुपए लीटर हो गया है।राजस्थान सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब अंतरराष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं, इस वजह से घरेलू तेल कंपनियां भी लगातार दाम घटा रही हैं।पिछले दिनों जब तेल कंपनियां ने 2 रुपए कीमतें घटाई थी अब राजस्थान सरकार ने वैट बढाकर फिर कीमतों को उसी स्तर पर ला दिया है।