शनिवार, 22 नवंबर 2014

बाड़मेर बीजेपी जिला अध्यक्ष को किया मतदान केंद्र में बंद ,जबरदस्ती घुसने का मामला

बीजेपी जिला अध्यक्ष को किया मतदान केंद्र में बंद ,जबरदस्ती घुसने का मामला 

बाड़मेर नगर निकाय चुनावो में संभावित हार से बोखलाए बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने आज मतदान के दौरान वार्ड संख्या नौ के मतदान केंद्र में जबरदस्ती घुस गए ,उन्हें आचार संहिता का हवाला देते हुए सुरक्षा कर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया था मगर सत्ताधारी पार्टी के जिला अध्यक्ष होने का रौब दिखा कर मतदान केंद्र  घुस गए तो प्रतिपक्ष के लोगो ने उन्हें मतदान केंद्र के अंदर बंद कर बाहर कुण्डी लगा पुलिस और प्रशासन को सूचित कर दिया ,पुलिस बल ने आकर उन्हें  निकाला ,लोगो को समझाईस कर हटाया ,वार्ड नौ में बीजेपी अध्यक्ष ने गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की हैं,इस घटना से जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत और अधिक बिफर गए ,पुलिस ने मामला शांत कराया ,

पानी मांगा तो भाजपा प्रत्याशी का पिलाया थिनर, बीकानेर में तनाव -



बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार को चल रहे मतदान के दौरान एक मतदान के न्द्र में भाजपा प्रत्याशी को तरल रसायन (थिनर) पिलाने से हुए तनाव से मतदान करीब दो घंटे बाधित रहा।
bjp candidate poisioned with spirit during bikaner municipal election


सूत्रों के मुताबिक वार्ड 28 में लक्ष्मीनाथजी घाटी में स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मतदान के न्द्र में दोपहर करीब सवा बारह बजे भाजपा प्रत्याशी और पार्षद गिरिराज जोशी गए तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बोतल से पानी पीने का अनुरोध किया।




सूत्रों ने बताया कि पानी की तरह लग रहे उस बोतल में थिनर था। जिसे थोड़ा सा पीते ही प्रत्याशी की तबीयत खराब हो गई। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।




घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा समर्थकों ने मतदान केंद्र के बाहर हंगामा कर दिया। इस पर तुरंत मतदान प्रक्रिया रोककर मतदान केंद्र बंद कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। तनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया,जबकि करीब दस बारह लोगों को दूर ले जाकर छोड़ दिया,जिससे भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए।

सूत्रों ने बताया कि बाद में करीब दो बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों आरोपियों को पुलिस के वाहन में बैठाकर मतदान के न्द्र से थाने ले जाया गया। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर उत्पात मचा रहे लोगों को खदेड़ दिया। 


 

बाड़मेर 108 के स्टाफ ने रक्तदान कर बचाई एक की जान।


बाड़मेर 108 के स्टाफ ने रक्तदान कर बचाई एक की जान।
 रिपोर्ट। एल आर सेजु बाड़मेर 22 नवम्बर। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक प्रसूता को डेलिवरी के बाद रक्तस्त्राव ज्यादा होने के कारण महिला बेहोशी के कगार पर आ गई और उसको AB+ रक्त समूह की जरुरत थी। हॉस्पिटल में स्थित लेब में पता किया पर AB+ ग्रुप का खून नही मिला लेकिन महिला की हालात गंभीर होती जा रही थीं फिर बाड़मेर रक्तदाता समूह से संपर्क किया फिर समूह के संचालक ने AB+ के रक्तदाता 108 एम्बुलेंस के ईएमटी कमलेश जाटोल को बुलाया।उन्होंने अपना खून देकर इस मुसीबत की घडी में महिला उण्डू निवासी धापु/मठार खान 30 जाती- मुस्लमान की जान बचाई।महिला के परिजनों ने कमलेश जाटोल का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर में कार्यरत बाड़मेर रक्तदाता समूह पिछले कई महीनो से कार्यरत हँ और काफी लोगो की जिंगड़िया बचाई हँ।

दहेज मांग रहे थे... विवाहिता ने जहर खा लिया



सीकर/गुढ़ागौड़जी। रामपुरा गांव में गुरूवार को जहरीला पदार्थ खाने से बीमार हुई विवाहिता की रात को सीकर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतका के पिता सिंगनोर निवासी रामकुमार ने विवाहिता के पति प्रहलाद सिंह व सास माड़ी देवी निवासी रामपुरा तन बामलास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दी है।
women died by poison


रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी कमलेश की शादी पांच वर्ष पूर्व प्रहलाद से हुई थी। आरोपित उसको दहेज के लिए प्रताडित करते थे। दो दिन पहले दामाद प्रहलाद ने उसे दहेज की मांग के लिए फिर से फोन करके धमकी भी दी थी। इससे परेशान होकर उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। ..

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, फूटा लोगों का गुस्सा -



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रान्त में कुछ अज्ञात लोगों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की।
Hindu temple vandalized in Pakistans Sindh province


इस घटना के बाद वहां के हिंदुओं और स्थानीय राजनीतिक दलों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।




जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित तांडो मोहम्मद जिले में स्थित एक मंदिर पर हमला कर उपद्रवियों ने एक धार्मिक पुस्तक और एक मूर्ति को आग जला दिया।




पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, तीन से चार लोगों को मंदिर को आग के हवाले करने के बाद बाइक से भागते देखा था।




एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमले को एक छोटी घटना के रूप में जाहिर करने की कोशिश करते हुए कहा कि सही रूप में देखा जाए तो यह मंदिर था ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक उंचे प्लेटफॉर्म जैसा था जिस पर कुछ मूर्तियां रखी हुई थीं।




मालूम हो यह ऎसी पहली घटना नहीं है। इसी साल 28 मार्च को हैदराबाद में फतेह चौक के पास एक मंदिर को आग लगा दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तानी हिंदू समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया था।  

खाने में नमक रहा कम, कुल्हाड़ी से बीवी को काट डाला



सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावटी थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने खाने में नमक कम क्या डाला, पति और पत्नी में विवाद हो गया।
wife murdered by husband in sikar


विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। मामला नगड़दास गांव का है।




पुलिस के अनुसार गांव में रहने वाला देवकरण शुक्रवार रात करीब नौ बजे घर आया था। उसने पत्नी सुमित्रा से खाना मांगा। सुमित्रा ने खाना दिया तो खाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया।




विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो देवकरण ने सुमित्रा को पीटा। सुमित्रा नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। इस पर भी देवकरण का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने सुमित्रा के कमरे में जाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।




सुमित्रा के सिर पर गले और दोनों हाथों पर गंभीर चोटे आईं। बाद में सुमित्रा को सीकर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे देर रात जयपुर के एसमएएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।




जयपुर आते समय ही सुमित्रा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में सुमित्रा के पति देवकरण को हिरासत में ले लिया है। . -  

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्‍य अतिथि होंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति, ओबामा ने मोदी का न्यौता कबूला



नई दिल्ली : इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबाम मुख्‍य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनने का न्यौता दिया, जिसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने स्‍वीकार कर लिया है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्‍य अतिथि होंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति, ओबामा ने मोदी का न्यौता कबूला


इससे पहले, पीएम मोदी ने ट्वीट कर ओबामा को भेजे गए न्‍यौते की जानकारी दी। उधर, ह्वाइट हाउस ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह में भाग लेने के लिए जनवरी, 2015 में भारत जाएंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अधिकारियों के साथ अमेरिका-भारत सामरिक भागीदारी को मजबूत करने और इसका विस्तार करने के लिए मुलाकात करेंगे।




मोदी ने ट्वीट किया कि इस गणतंत्र दिवस, हमें एक दोस्त के यहां होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह की शोभा बढ़ाने का न्यौता दिया है। यह पहला मौका होगा, जब अमेरिका का कोई राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेगा।




गौर हो कि बीते सितंबर में नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनके और बराक ओबामा के बीच मुलाकात हुई थी। यदि ओबामा 26 जनवरी के मौके पर भारत आते हैं तो वह बतौर मुख्‍य अतिथि शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बन जाएंगे।

एक विश्लेषण। बाड़मेर शहर में बीजेपी नेता निजी वर्चस्व के चक्कर में बोर्ड गवाएंगे ,कांग्रेस खुश

एक विश्लेषण। बाड़मेर शहर में बीजेपी नेता निजी वर्चस्व के चक्कर में बोर्ड गवाएंगे ,कांग्रेस खुश

बाड़मेर शनिवार को पहली किरण के साथ शहर की नई सरकार बनाने  कवायद जनता शुरू कर देगी ,संभावना हे जनता बेहतर सरकार चुनेगी ,पहली दृष्टि में बीजेपी कमज़ोर लग रही हैं तो उसका कारन उसके नए नवेले नेता हे जिन्होंने अपना अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पार्टी की साख को खूंटी पर लटका दिया ,मनमर्जी से अपने अपने चहेतो को टिकट बाँट बीजेपी के कार्यकर्ताओ की अनदेखी की ,बीजेपी का टिकट वितरण कितना सही था और कितना गलत यह तो छबीस को मतगणना के बाद पता चल ही जायेगा मगर अब तक यह तय हो गया की बीजेपी की कमान सही हाथो में तो नहीं हैं ,बीजेपी ने टिकट वितरण में जिस  समझी और हड़बड़ाहट दिखाई उसके दुष्परिणाम उन्हें भुगतने पड़ेंगे ,कई वार्डो में बाहरी लोगो को टिकट देकर जनता का आक्रोश गले लिया वाही आसपास के वार्डो में जातिगत  बिठा पाये ,   आस पास के वार्डो में एक ही जाती के उम्मीदवार उत्तर संकट में आ गयी वाही कई स्थानो पर बेटे ज़माने के लोगो को टिकट देकर युवा कार्यकर्ताओ की नाराजगो , मजे की बात हे की पूर्व में सभापति पद के संभावित दावेदार अमृत जैन का टिकट काट कर एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दी जो कभी कांग्रेस और कभी बीजेपी के आसपास मंडराता हैं ,अमृत जैन की टिकट कटना बीजेपी को भारी पद सकता हैं ,वाही कई वार्डो में बेहद कमज़ोर उम्मीदवार उतरे जो टक्कर में नहीं आ पा रहे ,

इधर कांग्रेस की कमान एक हाथ में होने से कांग्रेस आराम दायक स्थति में हैं ,अडतीश वार्डो में जहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े किये वाही दो वार्डो में निर्दलीय को समर्थन देकर समझदारी दिखाई ,विधायक मेवाराम जैन ने जिस राजनितिक सूझ बुझ  कूटनीति  खेल का प्रदर्शन किया और चुनावी चौसर में जिस तरह अपने मोहरे सेट किये उससे कांग्रेस का पलड़ा भारी  लग रहा हैं ,करीब एक दर्जन वार्डो में  जीत दर्ज करती दिख रही हैं तो एक दर्जन सीटो पर सीढ़ी टक्कर में हैं ,कुछ स्थानो पर निर्दलीय दोनों दलों पर भारी पद रहे हैं ,करीब आधा दर्जन निर्दलीय जीत के आने की संभावना हैं ,


संभावना हे की बीजेपी तरह से पंद्रह ,कांग्रेस अट्ठारह से इक्कीस और  चार से छ निर्दलीय जीत के आ सकते हैं ,चूँकि निर्दलीयों पर कांग्रेस ने पहले ही पकड़ बना ली हैं। बीजेपी क्या खेल खेलती हैं यह देखने वाली बात ,होगी फिल वक़्त पर बीजेपी नेता अपने आप को स्थापित करने के चक्कर में बोर्ड बनाने का मौका गँवा बैठे हे यह तय हो गया   

6, 500 रूपए घूस लेते सहायक विद्युत निरीक्षक गिरफ्तार -

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के सहायक विद्युत निरीक्षक आरपी मीणा को शुक्रवार को साढ़े छह हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। assistant electricity inspector arrested for taking bribe in alwar
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मीणा ने परिवादी राजन गुप्ता से उनकी मिनरल पावडर की फैक्ट्री में विद्युत भार बढ़ाने की एवज में सात हजार रूपए की रिश्वत मांगी।

उन्होंने बताया कि बाद में साढ़े छह हजार रूपए देना तय हुआ। उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मीणा को परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। -  

बाड़मेर चप्पे चप्पे पर पुलिस की होगी नज़र,कलेक्टर एस पी ने पुलिस जवानो की बैठक ली

बाड़मेर चप्पे चप्पे पर पुलिस की होगी नज़र,कलेक्टर एस पी ने पुलिस जवानो की बैठक ली 


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया की बाड़मेर और बालोतरा निकाय चुनाव के मद्देनज़र पुलिस बल का माकूल प्रबंध किया हे ।प्रत्येक बूथ पर पुलिस आर ऐ सी होमगार्ड दल के जवान तैनात रहेंगे।प्रत्येक पाँच बूथ के बीच एक एक मोबाइल दल रहेगा जो किसी भी गड़बड़ी वाले बूथ पर पांच मिनट मेपहुंच जायेगा ।मोबाइल दल पर एकऔर टीम सुपरविजन में लगाई गयी हे।संवेदनशील और अतिसंसदंशील बूथ परविशेष सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं।दिन में फिर फ्लेग मार्च किया जायेगा।उन्होंने बताया की बाड़मेर में पचीस मतदान केन्द्रो में से बारह अति संवेदनशील और तेरह  संवेदनशील मतदान केंद्र हैं ,मतदान केन्द्रो पर विशेष निगरानी राखी जाएगी ,इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया हैं ,

पुलिस अधीक्षक ने देखे मतदान केंद्र 

पुलिस अधीक्षक परिस  देशमुख  को अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरिक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्थाओ को परखा 



: जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जवानो की बैठक ली

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में निकाय चुनावो में सुरक्षा के प्रबंधो और नियम कानून पालन को लेकर बैठक कर जवानो को सतर्क रह शांति पूर्वक चुनाव करने सम्बंधित जानकारिया दी। 

सोसायटियां बैंकिंग कारोबार संभाग के कईं कलक्टर, डीजीपी और रजिस्ट्रार पाबंद




नही कर सकेगी सोसायटियां बैंकिंग कारोबार संभाग के कईं कलक्टर, डीजीपी और रजिस्ट्रार पाबंद

क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियां बैंकिंग कारोबार
जोधपुर, 21 नवंबर। राजस्थान हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने प्रदेष के पुलिस महानिदेषक, मल्टी स्टेट कोआॅपरेटिव सोसायटी दिल्ली एवं सहकारिता रजिस्ट्रार राजस्थान के साथ बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के जिला कलक्टर को निर्देष दिये हैं कि उनके अधिनस्थ सक्रिय कोआॅपरेटिव सोसायटी एवं मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी किसी भी सूरत मे बैंकिंग कारोबार नही करें। मुख्य न्यायाधीष सुनील अम्बवानी की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने यह आदेष दिये हैं कि उक्त अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि कोई भी क्रेडिट सोसायटी जिसके पास रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा जारी बैंकिंग व्यवसाय का लाइसेन्स नही हैं वह बैंकिंग काराबार नही सकेगी। बैंकिंग कारोबार मे ब्रांचें खोल कर बैंकिंग गतिविधियां करना, एटीएम स्थापित करना व चलाना, जमाकर्ताआं को ऋण आदि देना भी शामिल हैं। ज्ञात रहे कि बाड़मेर निवासी सज्जनसिंह भाटी की ओर से दायर उक्त जनहित याचिका की पैरवी एडवोकेट सत्यप्रकाष शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड़ ने की ।

एडवोकेट दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि हाईकोर्ट ने रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया, मल्टी स्टेट कोआॅपरेटिव सोसायटी के केन्द्रीय रजिस्ट्रार और सहकारिता विभाग राजस्थान के रजिस्ट्रार से चार सप्ताह मे जवाब भी मांगा हैं।

जैसलमेर नगर परिषद् चुनाव 2014 के दौरान पुलिस के इंतजाम

जैसलमेर नगर परिषद् चुनाव 2014 के दौरान पुलिस के इंतजाम

जैसलमेर राजस्थान की स्थानीय निकायों के साथ जैसलमेर नगरपरिषद् के चुनाव (मतदान) कल  सम्पन्न होने जा रहे है। चुनाव पूर्णतया निष्पक्ष हो, मतदाता निर्भीक होकर अपनी स्वतन्त्रता से अपने मत का प्रयोग कर सके इसके लिए कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं शांति व्यवस्था स्थापित करते हुए सोहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई । चुनाव के दौरान शांति बनाये रखने हेतु 34 मतदान केन्द्रों एवं शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 383 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं 35 होमगार्ड को तैनात किया गया है। शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 11 पुलिस मोबाईल पार्टिया लगाई गई है जो चुनाव के दौरान लगातार गश्त करती रहेगी।


जैसलमेर नगरपरिषद् चुनाव पूर्णतया निष्पक्ष हों, मतदाता निर्भीक होकर अपनी स्वतंत्रता से अपने मत का प्रयोग कर सकें, इसके लिये कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 05 नाकाबंदी पार्टियों की व्यवस्था की गई। नाकाबंदी प्रभारी शहर में आने वाले समस्त वाहनों एवं व्यक्यिों की चैंकिग करेगें। आपत्तिजनक एवं संदिग्ध वाहनों, व्यक्यिों व सामग्री पाई जाने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करेंगें। नाकाबदंी के दौरान अवैध शराब, अवैध हथियार, बदमाशान् व संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड् एवं विशेष निगरानी रखी जोये 

बाड़मेर विवाहिता के साथ दुष्कर्म

बाड़मेर विवाहिता के साथ दुष्कर्म
प्रकाश चंद विश्नोई 

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र मे नवम्बर माह मे तिसरा दुष्कर्म का मामला दर्ज
बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र मे एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है पुलिस सुत्रों के अनुसार पुनियों की बेरी रोहिला पुर्व निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत दिनों रात्री मे मुझे घर पर अकेली पाकर मुलाराम पुत्र देदाराम मेघवाल ने जबरन मेरे साथ दुष्कर्म किया मेरे चिल्लानें पर पड़ोसियों को आता देखकर भाग गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

बाड़मेर आज चुनी जाएगी शहर की सरकार

चुनावी चकल्लस बाड़मेर आज चुनी जाएगी शहर की सरकार
पहली बार इलेक्ट्रोनिक वोटिगमशीन के जरिए होगा मतदान


बाडमेर, 21 नवम्बर। जिले में नगर निकाय निर्वाचन के तहत शनिवार को बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद के लिए मतदान होगा। आम चुनाव के लिए मतदान 22 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक इलेक्ट्रोनिक वोंटिग मशीन से कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि निकाय चुनाव के तहत बाड़मेर में 68 तथा बालोतरा में 52 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। सभी केन्द्रों पर मतदान ईवीएम के जरिए करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक मतदान केन्द्र पर अधिकतम 1400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस बार पहली बार नगर निकाय चुनाव में फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की गई है। साथ ही प्रथम बार इस चुनाव में मतदाताओं के पास नोटा का विकल्प भी रहेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय के आम चुनाव में मतदाताओं की मदद के लिए मतदान दिवस पर एक अनूठी पहल की है, जिसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें बीएलओ स्तर के कार्मिक मतदाताओें को उनके सही मतदान केन्द्र और मतदाता सूची मेें नाम संबंधी सूचना प्रदान करने में सहयोग करेगा। यदि किसी मतदाता को अपने भाग संख्या या क्रमांक की जानकारी नहीं है तो नियुक्त कार्मिक अपने पास उपलब्ध मतदाता सूची से इच्छुक मतदाता को उसका विवरण सफेद कागज की पर्ची पर लिखकर दें, ताकि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान होना चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र के भीतर या उसकी सौ मीटर की परिधि में या आसपास किसी भी मतदाता से वोट मांगना या किसी अभ्यर्थी के पक्ष में वोट नहीं देने के लिए मनाना भी अपराध की श्रेणी में माना गया है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर बूथ कैप्चरिंग करना भी दंडनीय अपराध मानते हुए मतदान कार्मिकों से कागज-पत्र अथवा मशीन पर कब्जा कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करना भी दंडनीय अपराध होगा। किसी मतदाता को मत डालने से रोकने या अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से धमकाना-डराना, दबाव बनाना आदि भी बूथ कैप्चरिंग की श्रेणी में माना जाएगा और दंडनीय भी होगा।

नगर निकाय चुनाव के तहत सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबन्ध किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि बाडमेर और बालोतरा निकाय चुनाव के मद्दे नजर पुलिस बल का माकूल प्रबन्ध किया है। प्रत्येक बूथ पर पुलिस, आरएसी, होमगार्ड दल के जवाब तैनात रहेंगे। प्रत्येक पाॅच बूथ के बीच एक-एक मोबाईल दल पर एक और टीम सुपरविजन में लगाई गयी है। संवेदनशील और अति सवेदनशील बूथ पर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। इन केन्द्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। शुक्रवार को पुुलिस लाईन में जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इससे पूर्व शुक्रवार को बाडमेर व बालोतरा में मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मतदान दलों के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद सभी मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा चुनाव सामग्री का वितरण किया गया जिसे लेकर वे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा तथा पर्यवेक्षक गिरीराजसिंह कुशवाह ने निरीक्षण कर प्रबन्धों की जानकारी ली।

-2-

मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में वोट मांगना अपराध
बाडमेर, 21 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान दिवस शनिवार को राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं, अभ्यर्थियों या उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं को अपने वाहन में लाने ले जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा के अनुसार मतदान केन्द्र के भीतर या उसकी 100 मीटर की परिधि में या उसके आसपास किसी मतदाता से वोट मांगना या किसी अभ्यर्थी के पक्ष में वोट देने के लिये मनाना दण्डनीय अपराध होगा। इसी प्रकार मतदान केन्द्र के भीतर या उसकी 100 मीटर की परिधि में लाउड स्पीकर या मेगाफोन या किसी ध्वनि विस्तारक यन्त्र का उपयोग प्रतिबन्धित रहेगा। मतदान केन्द्र में या उसकी 100 मीटर की परिधि में जोर-जोर से चिल्लाना या विच्छृल आचरण करना अनुचित है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी का निर्वाचन लडने वाले किसी अभ्यर्थी का चुनाव अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता या गणना अभिकर्ता बनना अपराध है। निर्वाचन डयूटी में नियुक्त कार्मिक यदि किसी अभ्यर्थी के पक्ष में अथवा विपक्ष में चुनाव परिणाम पर असर डालने का कोई प्रयास करता है तो वह भी अपराध होगा। मतदान केन्द्र में अनुशासनहीन आचरण करना या पीठासीन अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करना भी अपराध होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए तैनात लोक सेवकों के अलावा अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर या उसकी 100 मीटर की परिधि में हथियार ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार मतदान केन्द्र से अनाधिकृत रूप से कागज पत्र ले जाना भी अपराध माना जाएगा। उन्होने बताया कि बूथ कैपचरिंग करना, मतदान कार्मिकों से कागज पत्र या मशीन पर कब्जा कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करना, केवल अपने समर्थकों को ही वोट डालने देना और अन्य व्यक्तियों को मताधिकार का स्वतन्त्र रूप से उपयोग करने से रोकना, किसी मतदाता को मत देने से रोकने या अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डराना, धमकाना, दबाव बनाना आदि भी बूथ कैपचरिंग की श्रेणी में जाना गया है जो दण्डनीय अपराध है।

-0-

मतदान के लिए फोटो युक्त वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य
बाडमेर, 21 नवम्बर। जिले में नगर निकाय आम चुनाव के लिए मतदान शनिवार को होगा। मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो ऐसी स्थिति में उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मान्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इन दस्तावेजों में से फोटोयुक्त राशन कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे के फोटोयुक्त फैमली काॅर्ड, फोटोयुक्त नरेगा पारिवारिक नौकरी प्रमाणपत्र कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र/वृद्धावस्था पेंशन आदेश/ विधवा पेंशन आदेश आदि। फोटोयुक्त जाति प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त मूल निवास प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण-पत्र लाना होगा।

इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्टर्ड डीड आदि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक और किसान पासबुक, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, आयकर पहचान-पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस एवं आधार कार्ड को वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में सम्मिलित किया जाता है।

मतदान से पूर्व होगा माॅक पोल
बाडमेर, 21 नवम्बर। जिले में नगर निकाय चुनाव के तहत शनिवार को मतदान आरम्भ होने से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर माॅक पोल किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को मतदान आरम्भ होने से पूर्व दिखावटी मतदान किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों व नोटा को समान मत डालकर इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों की तैयारी को परखा जाएगा। यह बूथ एजेन्टों की उपस्थिति में किया जाएगा।

-0-

ग्राम सेवकों की बैठक 24 को
बाडमेर, 21 नवम्बर। पंचायत समिति बाडमेर में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्ययोजना एवं श्रम बजट के संबंध में ग्राम सेवकों की बैठक 24 नवम्बर को समिति के सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे रखी गई है।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि समस्त ग्राम सेवक नरेगा योजना का वर्ष 2015-16 की ग्राम पंचायत से अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना मय साफ्ट काॅपी के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

-0-



अंतिम दिन दिखाई ताकत, नियमों की उड़ी धज्जियां

जयपुर। नगर निगम चुनाव प्रचार का शोर थमने के अंतिम दिन गुरूवार को शहरभर के सभी 91 वार्डो के उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी।

बड़ी-बड़ी रैलियों और रोड शो के जरिए अपने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया। इससे शहर भर के लोगों को सुबह से शाम तक जाम से जूझना पड़ा। राहगीर गंतव्य तक पहुंचने के लिए गलियों में भटकते रहे। खास बात यह कि रैलियों से खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई, लेकिन प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे।
municipalities election campaign finished today in jaipur

नियमानुसार एक रैली में अधिकतम तीन वाहन शामिल करने के साथ ही रास्ता नहीं रोका जाना चाहिए। इसके उलट एक रैली में दुपहिया व चार पहिया वाहनों का रैला नजर आया।

आखिरी दिन प्रत्याशी और उनके समर्थकों में प्रचार का ऎसा जुनून था कि प्रशासन की नाक के नीचे ही नियम कायदों को तोड़ा गया। कलक्ट्रेट सर्किल पर ही दोपहर में दुपहिया, चौपहिया वाहनों की कतार लेकर कई रैलियां निकाली। खातीपुरा रोड, प्रेम नगर शास्त्रीनगर, कांवटिया सर्किल और सीकर रोड, सिविल लाइंस, सांगानेर, किशनपोल, हवामहल क्षेत्र, मालवीय नगर, महेश नगर, जवाहर नगर, जगतपुरा सहित हर क्षेत्र के प्रमुख रास्ते व बाजारों में रैलियां निकाले जाने से जाम लगा। कई प्रत्याशियों ने तो बीच रास्ते में मंच बना सभाएं तक की।

प्रचार थमा, अब घर-घर मत मनुहार
जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए गुरूवार शाम को प्रचार थमने के साथ ही उम्मीदवारों ने वोट के लिए घर-घर मनुहार शुरू कर दी। रात करीब दस बजे तक वे जनसम्पर्क में जुटे रहे। इसके बाद बूथ मैनेटमेंट में व्यस्त हो गए।

रातभर दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों सहित निर्दलीयों के कार्यालयों पर मतदाता पर्ची, मतदान केन्द्रों पर टैंट व अन्य व्यवस्था का काम चलता रहा। शुक्रवार को जनसम्पर्क के लिए अंतिम दिन होने के कारण सुबह से ही पार्क व घरों में उम्मीदवारों की दौड़ शुरू हो जाएगी। कई उम्मीदवारों ने तो दिनभर में अधिक से अधिक घरों में प्रचार और जनसम्पर्क के साथ पर्ची वितरण का कार्यक्रम बनाया है।

राजधानी में सुरक्षा के विशेष्ा इंतजाम
जयपुर . निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था के विशेष्ा इंतजाम किए हैं। पुलिस बल की कमी को देखते हुए न्यायालय, पुलिस मुख्यालय, सचिवालय और अन्य दफ्तरों में तैनात पुलिसकर्मियों की कटौती कर सैकड़ों कर्मियों को लाइन में उपस्थिति देने को कहा गया है।

मतदान के दिन छह हजार से अधिक जवान और पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। पुलिस कमिश्नर श्रीनिवास राव जंगा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के 1970 मतदान बूथों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। प्रति दस बूथ की निगरानी के लिए एक मोबाइल पार्टी होगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा।

आला अधिकारियों ने ईवीएम रवानगी स्थल के लिए सभी पुलिस उपायुक्तों को उपलब्ध कराए गए पुलिस बल में से आवश्यकतानुसार तैनात करने को कहा है। भवानी निकेतन कॉलेज में मतदान दलों के रवानगी के दिन भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

पुलिस और आरएसी के जवान रहेंगे तैनात
डीसीपी मुख्यालय मनीष्ा अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में पुलिस लाइन और थानों के अलावा सरकारी दफ्तरों से लिए गए पुलिसकर्मी, होमगार्ड और आरएसी के जवान तैनात रहेंगे। कुल 6181 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। 18 सहायक पुलिस आयुक्त का पुलिस जाप्ता एरिया मजिस्ट्रेट के साथ रहेगा। उधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में 2743 लोगों को पाबंद भी किया है।