शनिवार, 22 नवंबर 2014

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, फूटा लोगों का गुस्सा -



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रान्त में कुछ अज्ञात लोगों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की।
Hindu temple vandalized in Pakistans Sindh province


इस घटना के बाद वहां के हिंदुओं और स्थानीय राजनीतिक दलों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।




जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित तांडो मोहम्मद जिले में स्थित एक मंदिर पर हमला कर उपद्रवियों ने एक धार्मिक पुस्तक और एक मूर्ति को आग जला दिया।




पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, तीन से चार लोगों को मंदिर को आग के हवाले करने के बाद बाइक से भागते देखा था।




एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमले को एक छोटी घटना के रूप में जाहिर करने की कोशिश करते हुए कहा कि सही रूप में देखा जाए तो यह मंदिर था ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक उंचे प्लेटफॉर्म जैसा था जिस पर कुछ मूर्तियां रखी हुई थीं।




मालूम हो यह ऎसी पहली घटना नहीं है। इसी साल 28 मार्च को हैदराबाद में फतेह चौक के पास एक मंदिर को आग लगा दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तानी हिंदू समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया था।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें