गुरुवार, 20 नवंबर 2014

लड़कियों के व्हाट्सएप और फेसबुक इस्तेमाल पर रोक

लखनऊ। लड़कियां अब व्हाट्सएप, फेसबुक और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।

वेस्टर्न यूपी की 18 खाप पंचायतों ने ऎसा विवादित फैसला सुनाया है।

पंचायत के फरमान के तहत खाप मुखियाओं ने युवतियों के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, इंटरनेट, मोबाइल के इस्तेमाल और जींस पहनने पर रोक लगाने का फरमान सुना दिया। लड़कियों को इन सबसे दूर रहने की हिदायत दी गई है।

लड़कियों को मोबाइल की जरूरत नहीं
खाप पंचायत ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि 18 साल के बाद लड़के या लड़की को मोबाइल दिया जाना चाहिए। इससे पहले वो फेसबुक देखते हैं, व्हाट्सएप देखते हैं, गंदी फिल्में देखते है। इसका गलत इस्तेमाल होता है। इस पर प्रतिबंध लगाया जाए।

फैसले में कहा गया है कि इंटर तक की लड़कियों को मोबाइल की कोई जरूरत नहीं है। पहनावे में जींस पर रोक है। इनका तर्क है कि फेसबुक पर दोस्ती प्यार होकर टूटती है वो अच्छा नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने किया समर्थन
साथ ही पंचायत ने यह भी कहा कि समाज की लड़कियों के पे्रेम विवाह करने पर भी रोक है। खाप नेताओं को इस फरमान पर तर्क था कि व्हाट्सएप और फेसबुक वेस्टर्न कल्चर है। हम इस तरह की चीजों को नहीं अपना सकते। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि कृषि राज्य मंत्री संजीव बालयान ने भी खाप के इस फैसले का समर्थन किया है। - 

शादी से पहले संबंध बनाने पर मिली 100 कोड़े की सजा

काबुल। अफगानिस्तान निवासी एक युवक और उसकी प्रेमिका को विवाह पूर्व शारीरिक संबंध बनाने पर सरेआम 100 कोड़े मारे गए। समाचार एजेंसी `एफे` के अनुसार, यह जानकारी पूर्वोत्तर अफगान प्रांत कपीसा के अधिकारियों ने दी है।

कोहिस्तान प्रांत के राज्यपाल मोहम्मद उस्मान हकयार अहमदी के अनुसार, 19 वर्षीय और 21 वर्षीय इस जोड़े को दी गई सजा के दर्जनों लोग गवाह बने। उन्होंने मंगलवार को बताया कि युवक-युवती को एक माह पहले गिरफ्तार किया गया था और एक लंबी सुनवाई के बाद यह सजा दी गई।

Afghan couple given 100 lashes for pre marital sex

अहमदी ने कहा, "इस्लामी शरीयत कानून के मुताबिक सजा दोनों पर लागू हुई, क्योंकि कानूनी रूप से उम्र के हिसाब से दोनों सजा के हकदार है।"

उन्होंने बताया कि दोनों दोषी पक्षों ने अपनी सजा स्वीकार ली और आगे अपील करने से इंकार कर दिया। अदालत से सजा पाने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली।

कट्टरपंथी तालिबान शासन वाले अफगानिस्तान में सजा स्वरूप सरेआम कोड़े बरसाना और फांसी देना आम है। - 

राजस्थान में कई जगहों पर भूकंप के झटके

माउंट आबू/जालोर। भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार रात नौ बजे के करीब भूकम्प के झटके महसूस किए गए। साथ ही जालोर जिले के रानीवाड़ा, जसवंसपुरा व मालवाड़ा में भी झटके महसूस किए।

Light intensity Earthquakes in  Rajasthan

झटके 10-12 सैकेण्ड चले। आबू के ओरिया, अचलगढ़, सालगांव, आरणा व जालोर के रानीवाड़ा व जसवंतपुरा के आस-पास के क्षेत्रों में भूकम्प के समाचार हैं। सिरोही के मंडार, केसुआ, सोरड़ा, पिण्डवाड़ा क्षेत्र में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

झटके महसूस किए...
करीब 9 बजे भूकम्प का जोरदार झटकामहसूस किया गया, जो 10-12 सैकंड तक चलता रहा। क्षेत्र में बार-बार आ रहे झटके किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं। भूकंप मापक उपकरण के अभाव में रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता की जानकारी नहीं हो सकी। -

सतलोक आश्रम में बंद महिलाओं ने बताई आपबीती

हिसार। आश्रम से बाहर आई महिलाएं फफक पड़ीं। उनके चेहरों पर सूजन और चोटों के निशान देख साफ लग रहा था कि उन्हें किन हालात में बंधक बनाकर रोका गया था। बाहर आए लोगों को हरियाणा रोडवेज की बसों से हिसार रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया।

महिलाओं-बच्चों को किया था अलग
हमसे कहा गया था कि आश्रम में सत्संग है। वहां परमात्मा के दर्शन होंगे और प्रसाद में पैसे मिलेंगे। हम परिवार के साथ आ गए। तीन दिन पहले हमारे बच्चों और महिलाओं को अलग कर दिया गया। सामान भी जमा करवा लिया।
(स्टेशन पर बिहार निवासी रामेहर, रामदीन, मुकदीराम और अर्जुन पांडे ने जैसा बताया)
satlok ashram women told their off

सारा पैसा ले लिया, किराया तक नहीं
हमारे पास अपने घर तक जाने के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं है। दो-दो हजार रूपए लेकर आए थे। वो तो 5 नवंबर को आश्रम में प्रवेश के समय ही जमा करा लिए गए थे। सोने की अंगूठी, चेन और महिलाओं के जेवर भी जमा हैं।
(आश्रम से बाहर आए मप्र के अनिल जैन, विक्रम सिंह और राधारमन ने जैसा बताया)

प्रसाद खाया, फिर कुछ नहीं मालूम
हमें प्रसाद दिया था। उसे खाने के थोड़ी ही देर बाद नशा हो गया था। इसके बाद हमें कुछ नहीं मालूम कि हमारे साथ क्या किया जा रहा है। प्रसाद ऎसा होता है कि उससे दिमागी संतुलन ही बिगड़ जाता है।
(बीकानेर के चिरंजी, बिरमो, जयपुर की रोशनी व उदयपुर की राजबाला ने बताया)

बिजली-पानी बंद, डर में गुजारे दो दिन
पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद आश्रम में बिजली-पानी बंद कर दिया। राशन भी कम होने लगा था। दो दिन डर-डर के गुजारे। पुलिस के इस ऎलान के बाद बाहर निकले कि हमें सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
(जैसा बुधवार को घर पहुंचे बाड़मेर जिले के राठौड़न निवासी काछबाराम ने बताया) -

46 नगर निकायों में चुनाव प्रचार आज थमेगा


जयपुर। राज्य में 46 निकायों में 20 नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी अब सार्वजनिक सभाएं, जुलूस अथवा लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही सिनेमा, दूरदर्शन सहित इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार पर भी पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव सत्यप्रकाश बसवाला ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान केंद्र के भीतर या उसकी सौ मीटर की परिधि में या उसके आसपास किसी भी मतदाता से वोट मांगना या किसी अभ्यर्थी के पक्ष में वोट नहीं देने के लिए मनाना भी अपराध की श्रेणी में माना गया है। मतदान केंद्र एवं उसके 100 मीटर की परिधि के भीतर चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति मोबाइल, कोडलैस फोन या वायरलैस फोन आदि नहीं ले जा सकेंगे।

बुधवार, 19 नवंबर 2014

हिसार के बरवाला में सतलोक आश्रम से हरियाणा पुलिस ने रामपाल को गिरफ्तार किया

Hisar: Rampal arrested from his ashram

बरवाला: हिसार के बरवाला में हरियाणा पुलिस ने रात 9.20 मिनट के करीब रामपाल को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रामपाल के पास जब कोई चारा नहीं बचा था तब वह खुद ही बाहर आ गया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर चंडीगढ़ ले जा रही है। फिलहाल पुलिस रामपाल को अस्पताल लेकर गई है जहां पर उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। इसके बाद पुलिस हिरासत में रामपाल को रखा जाएगा। रामपाल और उसके एक हजार समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह समेत चार केस दर्ज किए हैं।

पाली जिला जज व सुमेपुर एसीजेएम से जवाब-तलब



जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) सुमेरपुर को जवाब तलब करते हुए अधीनस्थ कर्मचारी की 12.5 वष्ाीüय सेवा जब्ती के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने के आदेश दिए है। साथ ही दोनों न्यायिक अधिकारियों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है।
Pali district judge and answer-called Smepur Sijem


यह आदेश न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने एसीजेएम सुमेरपुर में स्टेनोग्राफर विकास दवे की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए दिए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता नरपतसिंह चारण ने न्यायालय को बताया कि विकास एसीजेएम सुमेरपुर में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया।




लेकिन तत्कालीन एसीजेएम ने उसे खारिज कर उसके विरूद्ध राजस्थान सेवा नियम 1951 के अंतर्गत अब तक की गई साढ़े बारह साल की सेवाओं को जब्त करने के आदेश पारित कर दिए। बाद में जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली ने भी प्रार्थी का आवेदन खारिज कर एसीजेएम सुमेरपुर के आदेश को बहाल रखा।




इस आदेश को चुनौती देते हुए प्रार्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

अधिवक्ता चारण ने तर्क दिया कि किसी कर्मचारी की सेवा जब्त करना एक वृहद् दण्ड की श्रेणी में आता है। विभागीय जांच किए बिना किसी कर्मचारी पर यह दंड नहीं लगाया जा सकता। एसीजेएम सुमेरपुर ने बिना जांच किए प्रार्थी को सेवा जब्ती से दण्डित किया, जो न केवल अवैधानिक है, बल्कि प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध भी है।

सुनवाई के बाद न्यायाधीश लोढ़ा ने 20 जुलाई 2013 के निचली आदेश पर अंतरिम रोक लगाते हुए जिला जज पाली व एसीजेएम सुमेरपुर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है। - 


 

महिला की हत्या कर सिर काट ले गए हत्यारे



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुफ्फ्करनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर दी और उसके सिर को काटकर ले गए।
headless body of woman  found in muzaffarnagar


पुलिस के अनुसार कोतवाली इलाके में पिन्ना गांव के पास सड़क किनारे 25 वर्षीय अज्ञात महिला का सिर विहीन शव मिला।




प्रथम दृष्टया हत्यारे महिला की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए उसके सिर को काट कर ले गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ...और पढ़े

 

बाड़मेर मताधिकार प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्यः शर्मा



बाड़मेर मताधिकार प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्यः शर्मा
-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने निकाय चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता एवं प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने को रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली मंे शामिल सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे, आशा सहयोगिनियांे एवं स्वयंसेवकांे ने मतदान करके जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाने का संदेश दिया।

बाड़मेर ,19 नवम्बर। हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे और ऐसे उम्मीदवार का चयन करे जो जनता के हित में अपनी सेवायें देने का जज्बा रखता हो। यह बात जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। उन्हांेने इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली मंे शामिल सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे, आशा सहयोगिनियांे एवं स्वयंसेवकांे ने शहर के विभिन्न इलाकांे मंे मतदान करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इस अधिकार का इस्तेमाल स्वयं करने के साथ दूसरे लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान मतदान से वंचित रहे मतदाताआंे को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। इस दौरान स्वीप जिला प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.आर.बिरदा ने कहा कि नगर परिषद चुनाव के दौरान युवाआंे को मतदान को प्रेरित करने के लिए इलेक्ट्राल एम्बेसडर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि अधिकाधिक लोगांे को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली मंे महिला एवं बाल विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक,नेहरु युवा केंद्र,क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय समाजसेवी संस्था शुभम संस्थान ,केयर के सैकड़ांे प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्वीप प्रकोष्ठ ,महिला एवं बाल विकास ,कॉलेज शिक्षा ,स्कूल शिक्षा और राष्ट्रीय सेवा योजना से अधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को स्कूल और कॉलेज स्तर पर भी मतदाता जागरूकता से जुड़े आयोजन करने के निर्देश दिए गए। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश पचैरी एवं डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महिला एवं बाल विकास उप निदेशिका श्रीमती सती चैधरी, अशोक गोयल,देवदत्त शर्मा ,नेहरु युवा केंद्र से राजेन्द्र पुरोहित, शुभम संस्थान से मुकेश व्यास उपस्थित थे। इसी तरह एम.बी.सी. राज. महिला महाविद्यालय में स्वीप के तहत विचार गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ हुकमाराम सुथार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं भी अपने मोहल्ले और आस पास के क्षेत्र में विशेष तौर पर छात्राओं एवं महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु कार्य करेंगी। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप मुकेश पचैरी ने स्वयंसेविकाआंे से लोकतंत्र के उत्सव मंे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का आहवान किया।




बाड़मेर जिले में विभिन मामले दर्ज ,अनुसन्धान आरम्भ

बाड़मेर जिले में विभिन मामले दर्ज ,अनुसन्धान आरम्भ 
बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रों में अक्लग अलग मामले दर्ज किये गए ,पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बविभिन ताया कप्रार्थी श्री डामराराम पुत्र चेतनराम मेगवाल नि. खारा राठौड़ान ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम देवीसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत नि. मीठड़ा द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, पैसे नही देने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना तथा मोबाईल व 2500 रूपये छीनकर ले जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह . प्रार्थी श्री घमडाराम पुत्र मूलाराम मेगवाल नि. दूधू ने पुलिस थाना धोरीमन्ना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र बंषीराम ब्राहम्मण नि. खुमे की बेरी द्वारा जादू टोना कर मुस्तगीस की गाय को मारना व डराना घमकाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया नि. भोजारीया ने पुलिस थाना बींजराड़ में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम रतनी पत्नी हनुमानाराम ब्राहम्मण नि. भोजारीया वगैरा 7 द्वारा एक राय होकर मुस्तगीसा की रहवासी ढाणी में प्रवेष कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बींजराड़ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर सिटी में बलात्कार का मामला दर्ज

बाड़मेर सिटी में बलात्कार का मामला दर्ज 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक विवाहिता के साथ बलात्कार करने का मामला  सामने आया हैं ,पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बताया की प्रार्थीया नि. बाड़मेर ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम गौतमचन्द पुत्र प्रभूलाल जैन नि. ढाणी बाजार बाड़मेर द्वारा रात्री के समय मुस्तगीसा के घर में प्रवेष कर जबरदस्ती दुष्कर्म करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर बालोतरा में जुआरी गिरफ्तार

बाड़मेर बालोतरा में जुआरी गिरफ्तार             


बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते दो ऊजणो को गिरफ्तार किया। लाधुराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालेातरा में सार्वजनिक स्थान पर पैन व पर्ची की सहायता से अंक लगाकर जुआ खेलना व अंक खुलने पर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए घेवरराम पुत्र पेमाराम भील निवासी कुडी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 245 रूपये जुआ राषी जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालेातरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी खबरें

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी खबरें 



एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई
बाडमेर, 19 नवम्बर। कौमी एकता सप्ताह के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई। 

जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने बुधवार सायं 6.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में देश की आजादी तथा एकता बनाये रखने और इसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगडों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्वक तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर मुकेश चैधरी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रत्येक मतदान भवन पर होगा मतदाता सहायक केन्द्र
मतदाताओं की सुविधा के लिए अनूठी पहल

नियुक्त कार्मिक करेंगे मतदाताओं की सहायता

बाडमेर, 19 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के दौरान मतदाताओं की मदद के लिए मतदान दिवस पर एक अनूठी पहल की गई है, जिसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया जाएगा जिसमें बीएलओ स्तर के कार्मिक मतदाताओं को उनके सही मतदान केन्द्र और मतदाता सूची में नाम संबंधी सूचना प्रदान करने में सहयोग करेंगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बाडमेर तथा बालोतरा के रिटर्निग आफिसर (एसडीएम) को निर्देश दिए है कि वे केन्द्रों पर नियुक्त कार्मिकों को ताकीद करें कि यदि किसी मतदाता को अपने भाग संख्या या क्रमांक की जानकारी नहीं है तो नियुक्त कार्मिक उनके पास उपलब्ध मतदाता सूची से इच्छुक मतदाता को उसका विवरण सफेद कागज की पर्ची पर लिखकर दे ताकि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकें। उन्होने कहा कि लोकतन्त्र के इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान होना चाहिए। उन्होने बताया कि आयोग ने इसी कडी में यह अनूठा प्रयास किया है।

-0-

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलभ शौचालयों की सफाई
बाडमेर, 19 नवम्बर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को जिले के सुलभ शौचालयों व इसके पास के परिसरों की सफाई की गई तथा इस दिन विश्व शौचालय दिवस मनाया गया।

जिला मुख्यालय पर बुधवार को स्वयं सेवी संस्था सुलभ इन्टरनेशनल की बाडमेर शाखा द्वारा विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय अस्पताल बाडमेर में स्थित सुलभ शौचालय पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के स्थानीय प्रतिनिधि फिरोज खान एवं कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में झाडू लगाकर साफ सफाई रखने एवं स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया।

-0-

जिला आयोजना समिति की बैठक का आयोजन
बाडमेर, 19नवम्बर। जिला आयोजना समिति की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की गई। इस मौके पर टीएफसी, एसएफसी एवं निर्बन्ध राशि योजना की वार्षिक कार्यपूरक योजना वर्ष 2014-15 का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जिला प्रमुख ने वितीय स्वीकृति जारी किए जा चुके कार्यो के लिए राशि जारी करने के निर्देश दिए तथा अभी तक स्वीकृत कार्यो के चालू नहीं होने पर उनकी राशि पुनः जिला परिषद को लौटाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने सम्पूर्ण स्वच्छता योजना के बारे में बताया। वहीं सदस्यों ने अपने कार्यो के प्रस्ताव भी अनुपूरक योजना में शामिल करने की मांग की।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद प्रजापत, मुख्य आयोजना अधिकारी बालाराम चैधरी समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे।

-0-

पर्यवेक्षक गिरिराज सिंह आज आएगें



पर्यवेक्षक गिरिराज सिंह आज आएगें
बाडमेर, 19 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक गिरीराजसिंह कुशावाह आज बालोतरा एवं बाडमेर आएगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि बाडमेर एवं बालोतरा नगर निकाय चुनाव के लिए नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा उप निवेशन आयुक्त कुशावाह 20 नवम्बर से 27 नवम्बर तक जिले में रहेंगे। उनका प्रवास सर्किट हाउस बाडमेर में कमरा संख्या एक तथा डाक बंगला बालोतरा में कमरा नम्बर एक में होगा। उनसे चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव या समस्या हेतु कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व्यक्तिशः अथवा दूरभाष नम्बर 02982-220063 तथा 02988- 220143 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

-0-

बाड़मेर भीड़ को तितर बितर करने के गुर सिखाए पुलिसकर्मियों को

बाड़मेर भीड़ को तितर बितर करने के गुर सिखाए पुलिसकर्मियों को 



बाड़मेर पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन में भीड़ नियंत्रण हेतु अश्रुगैस के हथियार संचालन हेतु एक दिवसीय अभ्यास सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में रिजर्व इंस्पेक्टर, श्री नरेन्द्रसिंह व श्री देवपुरी हैड कानि. के निर्देषन में नवप्रषिक्षित टीम द्वारा विभिन्न पुलिस थानों तथा पुलिस लाईन के कुल 87 पुलिस कर्मियों को प्रषिक्षण व अभ्यास करवाया गया। प्रतिभागियों में प्रतिस्पद्र्धा की भावना पैदा करने हेतु श्री रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर ने इस अभ्यास सत्र में उत्कृष्ट प्रदषन करने वाले प्रथम चार पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस सत्र में अश्रुगैस छोड़ने हेतुु विभिन्न प्रकार के सेल, ग्रेनेड इत्यादि का अभ्यास करवाया गया तथा 20 रबड़ बुलेट, 40 ग्रेनेड तथा 126 सैल फायर किए गए। इस अभ्यास सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान क्रमषः सर्वश्री जोगेन्द्र कानि. पुलिस थाना चैहटन, हुकमाराम कानि. पुलिस थाना रामसर, लिच्छाराम कानि. पुलिस थाना नागाणा तथा दुर्जनसिंह कानि. पुलिस लाईन ने प्राप्त किया। इन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद इनाम मय प्रषंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। अभ्यास सत्र के पश्चात् हथियारों की जानकारी के सम्बन्ध में एक लिखित परीक्षा का आयोजन रखा गया जिसका परिणाम अभी तक अपेक्षित है। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।