पर्यवेक्षक गिरिराज सिंह आज आएगें
बाडमेर, 19 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक गिरीराजसिंह कुशावाह आज बालोतरा एवं बाडमेर आएगें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि बाडमेर एवं बालोतरा नगर निकाय चुनाव के लिए नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा उप निवेशन आयुक्त कुशावाह 20 नवम्बर से 27 नवम्बर तक जिले में रहेंगे। उनका प्रवास सर्किट हाउस बाडमेर में कमरा संख्या एक तथा डाक बंगला बालोतरा में कमरा नम्बर एक में होगा। उनसे चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव या समस्या हेतु कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व्यक्तिशः अथवा दूरभाष नम्बर 02982-220063 तथा 02988- 220143 पर सम्पर्क कर सकेंगे।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें