माउंट आबू/जालोर। भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार रात नौ बजे के करीब भूकम्प के झटके महसूस किए गए। साथ ही जालोर जिले के रानीवाड़ा, जसवंसपुरा व मालवाड़ा में भी झटके महसूस किए।
झटके 10-12 सैकेण्ड चले। आबू के ओरिया, अचलगढ़, सालगांव, आरणा व जालोर के रानीवाड़ा व जसवंतपुरा के आस-पास के क्षेत्रों में भूकम्प के समाचार हैं। सिरोही के मंडार, केसुआ, सोरड़ा, पिण्डवाड़ा क्षेत्र में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
झटके महसूस किए...
करीब 9 बजे भूकम्प का जोरदार झटकामहसूस किया गया, जो 10-12 सैकंड तक चलता रहा। क्षेत्र में बार-बार आ रहे झटके किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं। भूकंप मापक उपकरण के अभाव में रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता की जानकारी नहीं हो सकी। -
झटके 10-12 सैकेण्ड चले। आबू के ओरिया, अचलगढ़, सालगांव, आरणा व जालोर के रानीवाड़ा व जसवंतपुरा के आस-पास के क्षेत्रों में भूकम्प के समाचार हैं। सिरोही के मंडार, केसुआ, सोरड़ा, पिण्डवाड़ा क्षेत्र में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
झटके महसूस किए...
करीब 9 बजे भूकम्प का जोरदार झटकामहसूस किया गया, जो 10-12 सैकंड तक चलता रहा। क्षेत्र में बार-बार आ रहे झटके किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं। भूकंप मापक उपकरण के अभाव में रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता की जानकारी नहीं हो सकी। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें