बाड़मेर भीड़ को तितर बितर करने के गुर सिखाए पुलिसकर्मियों को
बाड़मेर पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन में भीड़ नियंत्रण हेतु अश्रुगैस के हथियार संचालन हेतु एक दिवसीय अभ्यास सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में रिजर्व इंस्पेक्टर, श्री नरेन्द्रसिंह व श्री देवपुरी हैड कानि. के निर्देषन में नवप्रषिक्षित टीम द्वारा विभिन्न पुलिस थानों तथा पुलिस लाईन के कुल 87 पुलिस कर्मियों को प्रषिक्षण व अभ्यास करवाया गया। प्रतिभागियों में प्रतिस्पद्र्धा की भावना पैदा करने हेतु श्री रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर ने इस अभ्यास सत्र में उत्कृष्ट प्रदषन करने वाले प्रथम चार पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस सत्र में अश्रुगैस छोड़ने हेतुु विभिन्न प्रकार के सेल, ग्रेनेड इत्यादि का अभ्यास करवाया गया तथा 20 रबड़ बुलेट, 40 ग्रेनेड तथा 126 सैल फायर किए गए। इस अभ्यास सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान क्रमषः सर्वश्री जोगेन्द्र कानि. पुलिस थाना चैहटन, हुकमाराम कानि. पुलिस थाना रामसर, लिच्छाराम कानि. पुलिस थाना नागाणा तथा दुर्जनसिंह कानि. पुलिस लाईन ने प्राप्त किया। इन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद इनाम मय प्रषंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। अभ्यास सत्र के पश्चात् हथियारों की जानकारी के सम्बन्ध में एक लिखित परीक्षा का आयोजन रखा गया जिसका परिणाम अभी तक अपेक्षित है। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें