बुधवार, 19 नवंबर 2014

बाड़मेर बालोतरा में जुआरी गिरफ्तार

बाड़मेर बालोतरा में जुआरी गिरफ्तार             


बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते दो ऊजणो को गिरफ्तार किया। लाधुराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालेातरा में सार्वजनिक स्थान पर पैन व पर्ची की सहायता से अंक लगाकर जुआ खेलना व अंक खुलने पर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए घेवरराम पुत्र पेमाराम भील निवासी कुडी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 245 रूपये जुआ राषी जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालेातरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें