मंगलवार, 18 नवंबर 2014

छेड़छाड़ में पिता गिरफ्तार, रेप में बॉयफ्रेंड फरार



दिल्ली में एक लड़की की आपबीती ने सबको हैरान कर दिया है। 15 साल की नाबालिग लड़की घर में छेड़छाड़ की वजह से पिता से परेशान थी। इसपर, पड़ोस के लड़के ने उसके साथ हमदर्दी दिखाकर रेप को अंजाम दे डाला।
दिल्ली की एक किशोरी की आपबीती सुनकर सभी हैरान... (तस्वीर- ग्राफिक्स)



पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका कथित बॉयफ्रेंड अभी भी फरार है।

यह वारदात सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आनंद पर्वत इलाके में हुई। सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों को शनिवार रात 2 बजे 15 साल की लड़की राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर अकेले बैठी हुई नजर आई। अफसरों ने लड़की से पूछताछ की तो लड़की ने उन्हें आपबीती बताई।




लड़की ने बताया कि वह आनंद पर्वत एरिया की राजस्थानी कॉलोनी में अपने परिवार समेत रहती है। उसके परिवार में पिता, मां और भाई हैं। उसका पिता बिजली मकैनिक और मां दिल की मरीज हैं।

लड़की ने सीआईएसएफ के अफसरों को बताया कि उसका पिता घर के अंदर उससे गलत हरकत करता है। पिछले एक साल से वह अश्लील हरकतें कर रहा था। इस बारे में लड़की ने अपनी मां को बताया, लेकिन उसकी बीमार मां ने खामोश रहना ही बेहतर समझा।




लड़की का भाई दिन भर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता था। पिता की हरकतों से तंग आकर लड़की ने यह बातें पड़ोस में रहने वाले युवक को बताई। वह युवक उससे हमदर्दी दिखाकर उसे बुद्धा जयंती पार्क ले गया। वहां उसने लड़की से रेप कर दिया।

लड़की की आपबीती सुन कर सीआईएसएफ के अफसरों ने आनंद पर्वत पुलिस को खबर दी। आनंद पर्वत थाने की पुलिस आधी रात में राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंची। पुलिस ने लड़की का बयान दर्जकर उसका मेडिकल चेकअप करवाया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई।




पुलिस ने लड़की के पिता के खिलाफ छेड़छाड़ के तहत और पड़ोसी युवक के खिलाफ रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली। उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। पड़ोसी युवक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

ब्रिज निर्माण कार्य नही होगा । बाड़मेर– जोधपुर के बीच रेल संचालन सामान्य रहेगा



जोधपुर रेल मंडल लूनी- समदड़ी रेल खण्ड पर लूनी - सतलाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या सी 225 पर निर्माण कार्य के अन्तर्गत आर. सी. सी. के ब्लॉक डालने का कार्य अपरिहार्य व तकनीकी कारणों से 18 व 21 नवम्बर को नहीं होगा । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस खण्ड पर 18 व 21 नवम्बर को ब्रिज निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होने वाला था किन्तु तकनीकी कारणों से अब यह निर्माण कार्य अगली तिथि तक स्थगित कर दिया गया है । अत: उक्त दोनों तिथियों ( 18 व 21 नवम्बर ) को बाड़मेर – जोधपुर रेल खण्ड पर रेल यातायात सामान्य रहेगा । सभी रेलगाड़ियॉ अपने निर्धारित समय अनुसार चलेंगी ।

देखते रह गए 30 हजार जवान, आश्रम से निकले रामपाल!



विवादास्पद स्वयंभू संत रामपाल के 30 हजार जवानों को चकमा देखकर अपने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से चुपचाप निकल जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि उनके समर्थक रामपाल को इलाज के बहाने आश्रम से किसी अज्ञात स्थान पर ले गए हैं।



आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर ने भी रामपाल के अब आश्रम में न होने की बात कही है। आश्रम के मुताबिक पुलिस की रोक-टोक से आश्रम में दवाएं और चिकित्सकीय उपकरण नहीं पहुंच पा रहे थे, इसलिए अस्वस्थ संत को आश्रम छोड़ना पड़ा।अस्पताल या शहर के नाम का खुलासा करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, 'हमें उनका उपचार करने में दिक्कत हो रही थी, क्योंकि प्रशासन ने आश्रम में दवाओं समेत सभी प्रकार के सामान की आपूर्ति पर रोक लगा रखी थी।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर अस्पताल में ले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं था।'
सोमवार को रामपाल को पेश न कर पाने पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने फिर गैर जमानती वॉरंट जारी करके 21 नवंबर तक पेश करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने सतलोक आश्रम से लोगों को हटाना शुरू किया तो दो दर्जन लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की।

जानिए सोमवार दिन भर चला क्या ड्रामा

सोमवार को सतलोक आश्रम के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। सुबह संत रामपाल को हाईकोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन ना रामपाल मिले और ना पेशी हुई। सारा दिन सतलोक आश्रम के बाहर पुलिस के एक्शन और उसके सिफर नतीजे में बीत गया।

सुबह
सतलोक आश्रम के प्रवक्ता राहुल ने बताया कि संत रामपाल आश्रम के भीतर नहीं हैं। प्रशासन द्वारा आश्रम की बिजली-पानी और राशन सप्लाई बंद कर दिए जाने के कारण दवाइयों की कमी हो गई है। संत को खराब सेहत के चलते रात को ही यहां से एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। उधर, कोर्ट में रामपाल केस में हरियाणा सरकार को फटकार लगी और पुलिस प्रशासन को आश्रम के दावे पर यकीन नहीं हुआ। पुलिस और सुरक्षा बलों का मूवमेंट तेज हुआ। वहीं, महिलाएं और बच्चे आगे आ गए।




दोपहर

सतलोक आश्रम बरवाला के सभी श्रद्धालुओं को हिसार के डीसी एमएल कौशिक ने आदेश दिया कि हाई कोर्ट ने संत रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। पुलिस को संत रामपाल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश मिला है। इसलिए श्रद्धालु आश्रम तुरन्त खाली कर दें, कानून के पालन में बाधा ना डालें। श्रद्धालुओं को आश्रम से बाहर आने पर शांतिपूर्वक रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड तक पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन लोग वहां से नहीं हटे। सतलोक आश्रम के मुख्य सेवक पुरुषोत्तम दास ने कहा कि आश्रम खाली करवाना है तो करवा लो, पर इसके लिए आश्रम के अदंर और बाहर मौजूद एक-एक अनुयायी को मारना होगा। ग्लाइडर के जरिए भी आसमान से सतलोक आश्रम की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

शाम

पुलिस का ऐक्शन शुरू, बस समेत आश्रम के 70 वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया। पुलिस कार्रवाई करते हुए आश्रम के सामने जा पहुंची, लेकिन अनुयायियों ने मेन गेट से हटने से इनकार कर दिया। सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने आश्रम के सामने से कई बार फ्लैग मार्च किया। आश्रम की ओर से लाउड स्पीकर पर अनाउंस किया गया कि कोई भी श्रद्धालु फ्लैग मार्च कर रहे जवानों को कुछ नहीं कहेगा। शाम करीब 6 बजे जेसीबी की सहायता से आश्रम के पीछे की दीवार को गिराने की कोशिश की। लेकिन लोग जेसीबी मशीन के आगे लेट गए, इसके बाद जेसीबी मशीनें और पुलिस पीछे हट गई। देर शाम, पुलिस ने आश्रम के गेट की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो आश्रम के दो दर्जन युवा अनुयायी अचानक आगे आए और अपने ऊपर तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें रोका और फिर युवाओं को वहीं छोड़ लौट गई।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

बाड़मेर सिवाना पंचायत समिति के पुनर्गठन पर जिला कलेक्टर से जवाब माँगा

बाड़मेर सिवाना पंचायत समिति के पुनर्गठन पर जिला कलेक्टर से जवाब माँगा 


बाड़मेर जिले के सिवाना पंचायत समिति के पुनर्गथ सम्बंधित याचिका पर उच्च न्यायलय ने जिला कलेक्टर बाड़मेर से तथ्यात्मक सूचना बीस नवम्बर तक तालाब की हैं ,गौर तालाब हे सिवाना पंचायत समिति का पुनर्गठन कर समदड़ी को अलग से पंचायत  दर्ज राज्य सरकार ने देकर अधिसूचना  मगर स्थानीय लोग पुनर्गठन से असंतुष्ट होकर उच्च न्यायलय की शरण में चले गए थे जिस पर न्यायलय ने जिला कलेक्टर बाड़मेर से बीस नवम्बर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा हैं 

पाकिस्तान ने किया "बैलिस्टिक मिसाइल" का परीक्षण किया -



इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमका 900 किलोमीटर है। इस मिसाइल के परीक्षण से पहले पाक ने इसी तरह की 1500 किलोमीटर मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।




पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, शाहीन 1ए (हत्फ 4) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। शाहीन-1ए उच्च क्षमता और घरेलू परामर्श तकनीक से विकसित है, जो उच्च क्षमता वाली प्रक्षेपास्त्र प्रणाली का हिस्सा है। एक सप्ताह से भी कम अवधि में पाकिस्तान ने दूसरे परमाणु-क्षमता संपन्न मिसाइल का परीक्षण किया है।




पाकिस्तान ने गुरूवार को परमाणु-क्षमता सम्पन्न बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-2 का परीक्षण किया था। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परीक्षण पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ परीक्षण कार्यक्रम में शामिल देश के नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकौला ने क्षेत्र में शांति की इच्छा जाहिर करने के साथ ही वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनके समर्पण, और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। - 

बड़ा घोटाला रफादफा बाड़मेर -- हैंडलूम कॉर्पोरेशन के नाम से फर्जी बिल बना लाखो रुपारो का घोटाला


बड़ा घोटाला रफादफा

बाड़मेर -- हैंडलूम कॉर्पोरेशन के नाम से फर्जी  बिल बना लाखो रुपारो का घोटाला

बाड़मेर लम्बे समय से भरष्टाचार के मामलो का सिलसिलेवार खुलासो के बावजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में घोटाले दर घोटाले हो रहे हैं ,लाखो रुपये के घोटालो पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा हैं ,

लम्बे समय से राजनीतिक आकाओ का सरंक्षण प्राप्त एक मेल नर्स विभाग में केशियर कम स्टोरकीपर का काम देख रहा हे नियमविरुद्ध लगे इस स्टोरकीपर की कारस्तानियों का विभागीय अधिकारी भी भागीदार बने हैं ,यह बात राज्य सरकार के आदेश से हुए विशेष ऑडिट जांच में उजागर हुई।

गौरतलब हे की सी एम एच ओ कार्यालय द्वारा स्टोर में स्टोरकीपर द्वारा राजस्थान राज्य स्टेट हैंडलूम कॉर्पोरेशन जयपुर की फर्जी बिल बुको के जरिये लाखो की सामग्री की सप्लाई भी मौजूदा स्टोरकीपर द्वारा की गयी थी ,पुरे मामले को विभागीय स्तर पर रफा दफा कर लिया गया ,कॉर्पोरेशन की जयपुर इकाई से वास्तव में कोई खरीद नहीं की गयी वाही इसकी बाड़मेर इकाई अस्तित्व में ही नहीं हैं। इसके बावजूद बाड़मेर इकाई के फर्जी बिलो के जरिये स्टोरकीपर ने लाखो रुपयो का भुगतान होना बताया गया ,आश्चर्य की बात हैं की यहाँ समय समय पर आई ऑडिट पार्टियो ने भी इस मामले को गोलमाल कर दिया ,बताया जा रहा हैं की राजनितिक आकाओ का वरदहस्त प्राप्त इस स्टोरकीपर ने अनियमित खरीद और फर्जी बिलो से लाखो रुपयो का गबन किया हैं जिसको विभाग दबा रहा हैं क्यूंकि उच्च अधिकारियो की भी इसमे मिलीभगत रही ,गत माह स्टोरकीपर पद पर किसी और का आदेश हुआ तो स्टोरकीपर ने विभागीय दलाल के जरिये छ लाख रुपये आकाओ को भेज आदेश रुकवा दिया ,

स्टोरकीपर की कारस्तानियों का कच्चा चिटठा खुद विभाग के एक अधिकारी ने खोला ,तथा तत्कालीन निदेशक डॉ समिट शर्मा ने पूर्ण जांच तक दिए मगर समिट शर्मा के आदेश ही हवा में उड़ा दिए ,जबकि उसी आदेश प्रति के आधार पर हमने इसका खुलासा किया था ,तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी सहित कई दो नंबर के अधिकारी इस घोटाले में शामिल हैं ,जिनकी पूर्ण निष्पक्ष जांच होनी चाहिए की आखिर फर्जी बिलो के जरिये आखिर लाखो का भुगतान उठाया किसने।





















बायतु लोगों को बेवफूक बनाकर हरियाणा के लोग बेच रहे है पशुओं के दुध बढ़ाने की नकली दवाई ।


बायतु लोगों को बेवफूक बनाकर हरियाणा के लोग बेच रहे है पशुओं के दुध बढ़ाने की नकली दवाई ।



जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर/बायतु उपखण्ड के गिङा थाना के परेऊ क्षेत्र के आसपास के गांवो मे पशुओं का दुध बढ़ाने के नाम पर घर-घर जाकर हरियाणा क्षेत्र के आठ दस संदिग्ध लोग फर्जी कम्पनी की नकली दवाई बेच रहे है लोगों को उक्त दवाई सरकारी योजना के अन्तर्गत बेचने का दावा कर बेवफूक बनाया जा रहा है ।


अनपढ़ लोग हो रहे हैं शिकार

गांव के अनपढ़ लोग चाव से ये दवाई खरीद रहे है ।गौरतलब है कि उक्त दवाई बेचने के बाद एक फर्जी रसीद भी दी जा रही है जिसमें दवाई की रेट पर सब्सिडी देने की बात लिखी जा रही है ।


डिब्बे पर लिखी हुई सारी जानकारी फर्जी है।

डिब्बे पर लिखी सारी जानकारी गलत है वेबसाइट पता भी गलत लिखा हुआ है इस नाम से कोई वेबसाइट नहीं है।पशुपालन विभाग से जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा पशुओं के दुध बढ़ाने वाली दवाई बेचने के लिए किसी कम्पनी को अधिकृत नहीं किया गया है न ही ऐसी दवाईया पर सब्सिडी देने वाली योजना है । ग्रामीणो द्वारा गिङा पुलिस को इस बारे मे इतिला दी गई मगर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है ।

भीलवाड़ा जार की जिला बैठक व प्रेस दिवस संगोष्ठि का हुआ आयोजन


भीलवाड़ा जार की जिला बैठक व प्रेस दिवस संगोष्ठि का हुआ आयोजन
सकारात्मक पत्रकारिता से ही राष्ट्र की मजबूती होगी
भीलवाड़ा 17 नवंबर.

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान(जार) की जिला कार्यकारिणी की बैठक व विश्व प्रेस दिवस संगोष्ठि का आयोजन रविवार को गुलाबपुरा में रीजनल प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुआ। तीन सत्रों में आयोजित किये गये कार्यक्रम का शुभारंभ जार के प्रदेशाध्यक्ष श्री ताराशंकर जोशी की अध्यक्षता में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक श्यामसुंदर जोशी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर पीपूल्स फार एनीमल्स के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल जाजू, राष्टीय कवि योगेंद्र शर्मा, जार के जिला अध्यक्ष मूलचंद पेसवानी मौजूद थे। द्वितीय स़त्र में भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुए वैचारिक सत्र में जार महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मधु जाजू, एलएनजे गु्रप के ओएसडी रजनीश कुमार, एनयूजेआई राष्टीय कार्यसमिति सदस्य चैतन्य पुरोहित मौजूद रहे। तीसरे व समापन सत्र में आसींद विधायक रामलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में जार के प्रदेशाध्यक्ष ताराशंकर जोशी, हिंदूस्तान जिंक के सीएसआर जावेद हसन, गुलाबपुरा के पूर्व पालिका अध्यक्ष करतार सिंह, हुरड़ा की प्रधान समता बैरवा मौजूद रहे। समारोह में पत्रकारों के हितो के लिए काम करने का आह्वान करते हुए वक्ताओ ने कहा की सकारात्मक पत्रकारिता से ही स्वस्थ समाज व् राष्ट्र की मजबूती होगी। पत्रकारों के परिवार व् उनके हितो की रक्षा करने पर जोर दिया।

दिन भर चले कार्यक्रम के दौरान जार के माध्यम से भीलवाड़ा जिले में पत्रकारों के हितों व उनकी सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यो का प्रतिवेदन जार जिला अध्यक्ष मूलचंद पेसवानी ने प्रतिवेदन रखा तथा विश्वास दिलाया कि इस दिशा में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। रीजनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष टीकम हेमनानी , सचिव परमेश्वर शर्मा व सरंक्षक प्रदीप रांका की अगुवाई में गुलाबपुरा क्षेत्र के पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव परमेश्वर शर्मा ने गुलाबपुरा के प्रेस क्लब का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष हेमनानी ने प्रेस क्लब भवन को सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र बिंदू बनाने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा कि आज सोशल मिडिया के दौर में समाज के प्रति हम सबकी जवाबदेही ज्यादा है। सकारात्मक सोच के साथ समाज को सही दिशा देने के लिए सभी को सहभागिता निभानी होगी। शर्मा ने कहा की पत्रकार सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे। संचार क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया तीनो अपना पूर्ण दायित्व का निर्वहन करे। शर्मा ने कहा कि प्रिंट मिडिया की विश्वसनियता कभी कम नहीं हो सकती पर वर्तमान बदलते परिवेश में सोशल मिडिया की भूमिका को भी अहमियत दी जा रही है। इसी सत्र में जार महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मधु जाजू ने पत्रकारों पर होने वाले अत्याचार के मामले में पुलिस को सकारात्मक रूख अख्तियार कर पत्रकारों को संबंल प्रदान करना चाहिए। जार के विधि सलाहकार प्रहलाद राय व्यास ने कहा कि आज के दौर में आम आदमी के हितों की पत्रकारिता की महत्ती आवश्यकता है पर देश में ऐसा हो नहीं रहा है। कार्पोरेट दौर में मिडिया को प्रभावित करने के प्रयास बर्दाश्त नहीं होगें। वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार आज समाज की पीड़ा को सामने लाने व उनकी पैरवी करने के दौरान स्वयं की पारिवारिक आवश्यकताओं की ओर भी ध्यान नहीं दे सकता है। सरकारी स्तर पर ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्य होने चाहिए ताकि पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके।

समापन सत्र में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आसींद विधायक रामलालगुर्जर ने कहा की क्षेत्र के पत्रकारो को पंचायत राज संस्थाओं के साथ ही स्थानीय निकायों के माध्यम से आवासीय भुखण्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। गुलाबपुरा मे प्रेस क्लब भवन मे विधायक कोटे से सभा कक्ष का निर्माण किया जायेगा। प्रेस स्वतन्त्र रूप से निष्पक्ष समाचारो का प्रकाशन कर समाज को जागृत करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारो को निष्पक्ष रुप से समाचारो का प्रकाशन करना चाहिए। उन्होंने टोल नाकों सहित सरकारी बसों में यात्रा करने के लिए पत्रकारों को रियायत देने के बारे में भी कार्रवाई का आश्वासन दिया। हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर जावेद अहसन द्वारा प्रेस क्लब मे फर्निचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर संरक्षण मिलना चाहिए।

शुभारंभ मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक श्यामसुंदर जोशी ने कहा कि सकारात्मकता से की गई पत्रकारिता के सुदीर्घ परिणाम आते है, इसलिए पत्रकारों को सदा ही समाज के हर तबके की बात को उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान करते रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान(जार) की ओर पत्रकारों के हितों के लिए किये जा रहे कार्य सर्वोत्तम है। उन्होंनंे राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों के हितों व सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने की भी जानकारी दी। इस मौके पर पीपूल्स फार एनीमल्स के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल जाजू ने पत्रकारों से समाचारों की तह तक जाने व समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का आव्हान किया कि पत्रकार से समाज व राष्ट को बड़ी उममीदे है। कवि योगेंद्र शर्मा ने पत्रकारों को जन चेतना का प्रहरी बताते हुए कहा कि कलम के सिपाही वतन के सिपाही बन कर काम करें। चित्तौड़गढ के जिला संयोजक गोविंद त्रिपाठी ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए चित्तौडगढ में किये गये अभिनव प्रयोग की जानकारी देते हुए कहा कि वहां पंचायत प्रशासन की ओर से पत्रकारों को न्यूनतम दर पर भूखंड दिलाने की कार्रवाई की गई है।

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान(जार) के प्रदेशाध्यक्ष ताराशंकर जोशी ने कहा कि पत्रकारों को देश के बदलते परिवेश में स्वयं को भी आधुनिक तकनीक से सज्जित करना होगा तथा पत्रकारों को समाज के हित के लिए सदैव काम करते रहने होगा। जोशी ने पत्रकारों से न्यूज टेडर के साथ वीजन मेकर भी बनने का आव्हान किया। उन्हेांने कहा कि जार के माध्यम से पूरे प्रदेश में पत्रकारों के स्किल डवलपमेंट के लिए एनयूजेआई की ओर से शीघ्र ही जिला व संभाग स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के वेतन मामले को लेकर एनयूजे ने सुप्रीम कोर्ट में जो संघर्ष किया उसके अब सार्थक परिणाम आने लगे है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने हकों व अधिकारों के लिए जब तक संगठित व संघर्ष नहीं करेंगे तब तक सरकारों की ओर से उनको पंगु बनाने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेश में अधीस्वीकृत पत्रकारों की सुविधाओं में कटौति पर भी जाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा होने पर सरकार के खिलाफ संघर्ष किया जायेगा।

कार्यक्रम मे जार के जिला महामंत्री चेतन ठठेरा, चित्तौड़गढ के जिला संयोजक गोविंद त्रिपाठी, रीजनल प्रेस क्लब के संरक्षक प्रदीप रांका, अध्यक्ष टीकम हेमनानी, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी, दयाराम गोरानी, सचिव परमेश्वर शर्मा, कृष्णगोपाल वैष्णव, रामकिशन वैष्णव, सूर्यप्रकाश जोशी, सुधांशु शर्मा, शिवकुमार काष्ट, हरीओम मेवाडा एवं पत्रकार निर्मल रांका, एसपीएस सोनी, महावीर अजमेरा, राकेश यादव, नवीन शारदा, अमित जोशी, राजकुमार माली, दुर्गेश यती, सत्यनारायण टेलर, रामलाल नंगवाडा, महावीर सेन, हनुमंत पीपाडा सहित नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जार के शाहपुरा तहसील संयोजक अविनाश शर्मा व भाविप के अध्यक्ष किशोर राजपाल द्वारा किया गया। समारोह में गुलाबपुरा, बिजयनगर के अलावा आसीन्द, बदनोर, हुरड़ा, भीलवाड़ा, बागोर , मांडलगढ़ , चितौडगढ़, शाहपुरा, धनोप, मांडल, रायपुर, सहित जिले भर के पत्रकारगण मौजूद थे.



बाड़मेर सेंवर द यूनाइटेड नेषनस् स्वर्ण मेडल से सम्मानित

सेंवर द यूनाइटेड नेषनस् स्वर्ण मेडल से सम्मानित
बाड़मेर वापिस आने पर जाट एकता मंच ने किया स्वागत
बाड़मेर । 8 राज आरआईएफ के जवान भगवानाराम सेंवर 8 माह तक सुडान दक्षिणी अफ्रिका में एन्डी ग्रामेर फोर्स एवं परो ग्रामेर फोर्स के बीच चल रहे संघर्ष को शांति की ओर अग्रसर करने के लिए स्थापित शांति सेना में सेवा देकर बाड़मेर लौटने पर जाट एकता मंच के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही मंच के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मूहं मीठा करवाकर खुशी जाहिर की। इस साहसी एवं पुण्य कार्य के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्वर्ण मेडल द यूनाइटेड नेशनस् से सम्मानित किया। जाट एकता मंच के अध्यक्ष हरखाराम भादू ने इस कार्य को गर्व की बात बताया। इस अवसर पर चैहटन ब्लाॅक संगठन मंत्र जेठाराम सेंवर, हुकमाराम मायला, सोनाराम मायला, देवाराम मायला, शोभाराम सेंवर, राधा चैधरी, हिमथाराम गुजर, प्रभुराम चैधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।

बाड़मेर मोबाइल पर अश्लील बातो से परेशान करने सहित कई मामले दर्ज

बाड़मेर मोबाइल पर अश्लील बातो से परेशान करने सहित कई मामले दर्ज 

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में बाड़मेर पुलिस के विभिन थानो में कई मामलेर दर्ज हुए ,

. प्रार्थीया नि. तिरसीगडी चैहान ने पुलिस थाना कल्याणपुर में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मोबाईल धारक सीम नम्बर 07023122017 व 07023122019 के द्वारा मुस्तगीसा के के पति के मोबाईल नम्बर पर बार बार मिस काॅल व काॅल कर अष्लील बाते कर तंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2. प्रार्थीया नि. वासाडी नाडी, पादरू ने पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम पाबूराम पुत्र छोगाजी प्रजापत नि. पादरू वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के खेत में प्रवेष कर उसके साथ मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

3. प्रार्थी श्री मेघराज पुत्र तगामल सोनी नि. रेनबसेरा बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम लिलसिंह पुत्र करणसिंह राजपूत नि. उण्डखा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीस के कमरे का ताला तोड़कर सामान चुराकर ले जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

4. प्रार्थी श्री लक्ष्मण वडेरा अध्यक्ष मजदूर यूनियन बाड़मेर ने पुलिस थाना ग्रामीण में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम पपूसिंह प्रबन्धक मारवाड़ पैलेस होटल वगैरा द्वारा होटल में चल रहे निर्माण कार्य पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम नही करने से काम करते समय कारीगर रमेष जोगी की मौत हो जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर फरार पंद्रह अपराधियो पर पुलिस ने इनाम घोषित किया

बाड़मेर फरार पंद्रह अपराधियो पर पुलिस ने इनाम घोषित किया 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने फरार अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के पंद्रह फरार अपराधियो पर इनाम घोषित किया। जिला बाड़मेर के निम्न उद्घोषित अपराधी (पी.ओ.) जो निम्न प्रकरणों में गिरफ्तारी वांछीत हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयासों के बावजुद भी दस्तयाबी/गिरफ्तारी नही हो सकी हैं। जो लम्बे समय से अपने निवास से फरार चल रहे हैं जो भी निम्न उद्धोशित अपराधियों की सही सूचना देगा/दस्तयाब करेगा/करवायेगा/बन्दी बनायेगा/बन्दी बनाने या बन्दी करवाने में सहयोग करेगा उस व्यक्ति को निम्न हस्ताक्षरकर्ता की ओर से उनके सामने अंकित राषि के अनुसार पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा।



सूची ईनामी उद्घोषित (पी.ओ) अपराधी

क्रं.सं. नाम, पिता का नाम, निवास स्थान मु.नं./तारीख/धारा व

पु.था. चालान पेष अदालत की तारीख ईनामी राषि रूपेय

1. घमण्डा पुत्र चुतरा सोनी नि. पिपराली पु.था. धोरीमना 23/23.3.73 धारा 302,460

भा.दं.सं. पु.था. गुड़ामालानी 06.06.73 2000/

2. राजूराम पुत्र रूपाराम मेगवाल नि. भूरटीया पु.था. बायतू 153/26.4.75 धारा 302,201 भा.दं.सं. पु.था. बायतु (नागाणा) 31.05.1975 2000/

3. जोरसिंह उर्फ विनोद भाटीया पुत्र पाबूदान सिंह राजपूत नि. आरंग पु.था. षिव हाल नई दिल्ली 61/3.7.93 धारा 302, 396, 398, 324, 342, 323 भा.दं.सं. पु.था. षिव 29.11.1997 2000/

4. हिगोलसिह पुत्र कवराजसिह राजपुत नि. तेजमालता थाना झिझनीयाली जेसलमेर 114/08 धारा 394 भादस पुलिस थाना बायतु 30.09.10 2000/

5. मेहरदीन पुत्र गुगल मुसलमान नि. भाडखा पु.था. सदर बाड़मेर




61/14.10.87 धारा 379, 323,341 भा.दं.सं. पु.था. षिव 14.01.88




1000/

3/24.1.88 धारा 379 भा.दं.सं. थाना षिव 14.02.88

6. पूर्ण बहादूरसिंह पुत्र दल बहादूरसिंह थापा नि. कुमीली आचंल नेपाल हाल सादीक नगर नई दिल्ली 7/30.3.96 धारा 381 भा.दं.सं.

पु.था. गडरारोड़ 07.10.96 1000/

7. मेाहनसिंह पुत्र सांवला दरोगा नि. बावली पु.था. कालन्द्री जिला सिरोही 52/17.4.75 धारा 380 भा.दं.सं.

पु.था. बालोतरा 29.05.1976 1000/

8. आसूराम पुत्र पुनमाराम विष्नोई नि. जानवी पु.था. सरवाना जिला जालोर

91/18.4.91 धारा 379 भा.दं.सं.

पु.था. बालोतरा 09.10.1991 1000/

9. अयूब खॉ पुत्र ठाकूर मुसलमान नि. ढाला बाजार पालनपुर गुजरात 52/6.6.94 धारा 457 भा.दं.सं.

पु.था. सिवाना 29.10.1994 1000/

10. विरेन्द्रंिसह पुत्र ओमकारंिसह जाति राजपुरोहित नि. पीलोवनी थाना खेवाड़ा जिला पाली

46/22.03.05 धारा 379 भा.द.स. थाना सिवाना 07.08.05 1000/

11. हेमराज पुत्र हरीष खत्री नि. आजाद चौक, बाड़मेर 186/7.8.99 धारा 406, 420 भा.दं.सं. पु.था. कोतवाली बाड़मेर 14.03.2000

1000/

49/6.4.99 धारा 420 भा.दं.सं. पु.था. सिवाना बाड़मेर

15.11.02

12. मनोज पुत्र हरीष खत्री नि. आजाद चौक बाड़मेर 186/7.8.99 धारा 406, 420 भा.द.स. पु.था.कोतवाली बाड़मेर 14.03.2000

1000/

49/6.4.99 धारा 420 भा.द.स. पु.था. सिवाना 15.11.02

13. केलाश पुत्र भानमल जैन नि. दासपा पुलिस थाना भीनमाल जालोर 45/11.04.09 धारा 411,420,467,468,471,120 बी भादस पुलिस थाना बायतु 17.09.10 1000/

14. गीगाराम पुत्र सुरता जी कलबी नि. नवापुरा थाना भीनमाल जालोर 1000/

15. ओमराज पुत्र पदमाराम मेगवाल नि. गोपालसर थाना बालेसर जोधपुर 57/03.08.11 धारा 420,406,120बी भादस पुलिस थाना मण्डली 13.12.11 1000/

बाड़मेर नगरीय निकाय चुनाव आदर्श आचार संहिता का कठोरता से पालन करने की हिदायत

बाड़मेर नगरीय चुनाव सरकारी चकलस। 
नगरीय निकाय चुनाव आदर्श आचार संहिता का कठोरता से पालन करने की हिदायत
बाड़मेर, 17 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का कठोरता से पालन करने के निर्देश प्रदान किये है वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद का चुनाव लड रहे प्रत्याशियों तथां राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता व निर्वाचन नियमों की जानकारी दे रहे थे।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार जिले में नगर परिषद के चुनाव के नामांकन तथा नाम वापसी की समाप्ति के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। साथ ही अब चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नियमों की पालना करनी होगी। उन्होनें प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों से आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रशासन निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए पुख्ता प्रबन्ध कर रहा है तथा कानून व्यवस्था के लिए भी माकूल प्रबन्ध किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व सरकारी अथवा सार्वजनिक खर्च पर लगाये गये होर्डिंग, विज्ञापन, पोस्टर आदि को तत्काल हटाये जाने तथा चुनाव सम्पन्न होने तक इन्हें नहीं लगाये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी भी बिना सक्षम अनुमति के पेम्पलेट, पोस्टर, बैनर तथा होर्डिग्स सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगा पाएगें तथा बिना अनुमति के लगाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध निर्वाचन नियमों के अलावा सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा उनका खर्चा प्रत्याशी के खाते में जोडा जाएगा। उन्होने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार कार्य हेतु राजनैतिक दलों एंव प्रत्याशियों द्वारा कट आउट, विज्ञापन, पोस्टर, बेनर व वाहनों के काफिले का प्रयोग करने के दौरान आचार संहिता की पालना के संबंध में आयोग द्वारा विस्तृत रूप से निर्देश जारी किये गये है। इसलिए राजनैतिक दल इनकी पूरी जानकारी कर आदर्श आचार संहिता की पालना में सहयोग करें।

शर्मा ने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा प्रत्याशी मतदाता सूचियों का मतदान दिवस से पूर्व अवलोकन कर ले। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बाडमेर तथा बालोतरा नगर परिषद के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए है जो 20 नवम्बर से बाडमेर प्रवास पर रहेंगे, उन्हें भी किसी भी शिकायत या सुझाव से अवगत कराया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिवस मतदान केन्द्रों में प्रत्याशियों के एजेन्ट नियुक्त करने, अपनी पार्टी के बूथ स्थापित करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अवैध शराब तथा अन्य मादक पदार्थो व अन्य अवांछित गतिविधियों के निषेद्य के बारे में अवगत कराया।

इससे पूर्व रिटर्निग अधिकारी मुकेश चैधरी ने विभिन्न निर्वाचन प्रावधानों के बारे में अवगत कराया। उन्होने बताया कि आयोग त्रुटिविहिन निर्वाचन के लिए कृत संकल्प है। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी, प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि मौजुद थे।

-0-
खारची में पेयजल की समस्या का होगा निवारण
बाडमेर, 17 नवम्बर। जिले के शिव क्षेत्र में खारची में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि खारची में पिछले कई दिनों से अनियमित जलापूर्ति से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है इसलिए उन्होने गांवं में तुरन्त जलापूर्ति कर ग्रामीणों को राहत पहंुचाने के निर्देश दिए। साथ ही नर्मदा पेयजल योजना के बकाया कार्यो को तुरन्त पूर्ण करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। साथ ही अकाल ग्रस्त इलाकों में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के लिए की गई व्यवस्था की पुख्ता माॅनिटरिंग करने को कहा। जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर पेयजल परिवहन में कौताई सामने आने तथा निर्धारित स्थान पर पानी नहीं पहंुचने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा योजना की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए परिवार नियोजन तथा अन्य उपलब्धि आधारित योजनाओं धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाकर आवश्यक बन्दोबस्त करने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होने जीवन रक्षक दवाईयांें की कमी किसी भी स्थिति में नहीं आने देने को कहा । साथ ही खाद्य पदार्थो के नमूने तथा बकाया प्रकरणों में समय पर चालान प्रस्तुत करने की हिदायत दी।

बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान शर्मा ने बकाया विद्युत कनेक्शनों को तुरन्त जारी करने को कहा तथा सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किसानों को नियत समय पर बिजली आपूर्ति करने को कहा ताकि रबी की फसल में व्यवधान नहीं पहुंचे। उन्होने पेयजल आपूर्ति वाले फीडरों के बकाया कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था पर असन्तोष जताते हुए इसमें सुधार की हिदायत दी। उन्होने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कार्मिकों की संख्या में बढोतरी के निर्देश दिए। साथ ही नवनिर्मित बसस्टेण्ड पर क्रमबद्ध बसों का संचालन आरम्भ करने को कहा। जिला कलेक्टर ने शहीद चैराहें की स्थिति सुधारने को कहा तथा यहां निर्माणाधीन सीवरेज का कार्य अतिशीध्र पूर्ण कर क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत करने तथा सफाई करने तथा कचरा पात्र रखने की भी हिदायत दी। उन्होने रात्रि प्रकाश,नालों की सफाई तथा आवारा पशुओं की धडपकड की भी समीक्षा की।

साप्ताहिक बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय नेमाराम परिहार, डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी, नगर परिष्द आयुक्त धर्मपाल जाट, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

नगर निकाय निर्वाचन 2014मतगणना स्थल एवं समय संशोधित
बाड़मेर 17 नवम्बर। नगर निकाय आम चुनाव 2014 के लिए मतगणना दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थान एवं समय का संशोधन किया गया है। मतगणना दलों का प्रशिक्षण 20 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर हेतु मतगणना दलों में नियुक्त गणन पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों का प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नगर परिषद बालोतरा हेतु मतगणना दलों में नियुक्त गणन पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों का प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे पंचायत समिति सभाकक्ष बालोतरा में आयोजित होगा।

-0-

बाड़मेर भीमडा कस्बा बंद आज


बाड़मेर भीमडा कस्बा बंद आज

जगदीश सैन पनावड़ा 
बाड़मेर/बायतु उपखंड क्षेत्र के भीमडा कस्बे में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में कर्मोनित नहीं होने से नाराज ग्रामीणो और स्कुल के विद्यर्थियों ने आज भीमडा कस्बे को बंद करवाया गया हैं।

पट्टी बांध जताया रोष

कस्बे से गुजरने वाले कवास बाटाडू मुख्य मार्ग को कांटेदार झाड़िया डालकर अवरुद्ध किया गया । स्कुल के विद्यार्थियों ने काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया साथ ही सैकड़ो ग्रामीणो के साथ विद्यार्थी भी धरने पर बैठ गए ।


बैठे धरने पर

हाल ही में बायतु क्षेत्र में 45 माध्यमिक विधालय उच्च माध्यमिक में कर्मोनित हुए हैं इस 45 विद्यालयों की लिस्ट में जब भीमडा का नाम नही देखा तो विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण भी नाराज हो गए और धरने पर बैठ गए ।

जैन मुनि ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड



मुंबई। मुनिश्री अजीतचंद्र सागरजी (24) ने रविवार को अनूठा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पहले तो मंच की ओर से लोगों से किए गए 500 सवाल-जवाब सुने, फिर उन्हें उसी क्रम में लोगों को सुनाया।
Muni Ajit Chandra Sagar created unique record


फिर वही सवाल-जवाब आरोही-अवरोही क्रम में भी सुनाए। इस दौरान करीब 5000 लोग मौजूद थे। यह रिकॉर्ड मुंबई के वरली में सरस्वती साधना रिसर्च फाउंडेशन की ओर से मंच से किए गए सवाल-जवाब में 5.30 घंटे लगे, जबकि मुनि ने ये सारे सवाल-जवाब आधे घंटे में ही सुना दिए।




राजा भोज के दरबार में पहले हुआ था ऎसा

दुनिया में ऎसा पहली बार हुआ है, जब किसी साधु ने एक साथ 500 सवालों का जवाब आरोही या अवरोही क्रम में बिल्कुल सटीक दिया है। पहले राजा भोज के दरबार में एक जैन मुनि सुंदर सुरीश्वरजी महाराज साहेब ने क्रमवार 1000 सवालों के जवाब दिए थे।




उनकी इस कला से प्रसन्न होकर राजा भोज ने सुरीश्वरजी को "सहस्त्रावधानी" उपाधि से नवाजा था। अजीतचंद्र सागरजी ने महाशतावधान की उपाधि भी हासिल कर ली। उन्हें देक सभी लोग हैरान रह गए।




पहला शिष्य

आचार्य पी.पी. नयाचंद्र सागरजी अपने दस शिष्यों में से पांच को शतावधान की उपाधि दिला चुके हैं और उनका यह पहला शिष्य है, जिसने खुद को ंसाबित कर दिखाया है।




बल आत्मा से

अहमदाबाद के न्यूरोलॉजिस्ट सुधीर शाह ने बताया कि आत्मा में कई तरह की शक्तियां हैं। आत्मा से ही हमें बल मिलता है। मौन धारण करने से विचारों को शक्ति मिलती है। इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए सागरजी ने इस साधना में महारात हासिल की है। 

 

रविवार, 16 नवंबर 2014

बाड़मेर बायतु में सेना के टेंक हादसे के शिकार कोई हताहत नही


बाड़मेर बायतु में सेना के टेंक हादसे के शिकार कोई हताहत नही
रिपोर्टर। जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर/बायतु उपखंड क्षेत्र में भारतीय सेना के दो टेंक आज अभ्यास के दौरान अलग-अलग हादसों के शिकार हो गए हादसे के शिकार हुए इन टैंको में सभी सेना के जवान सुरक्षित हैं कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ ।
प्राप्त जनकारी के अनुसार रविवार को सेना के टैंक एक टाकें मे गिरा तो दूसरा रेतीले धोरे पर ऊपर चढ़ते समय पलट गया बायतु क्षेत्र के कोलू गांव मे एक सेना का टैंक टांके मे गिरा और दूसरा पनावड़ा क्षेत्र मे पहाड पर चढते समय पलट गया जिससे गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नही होने की सूचना है।
पहला हादसा
रविवार को कोलू गांव के धतरवालों का तला क्षेत्र में हुआ जहा सेना का एक टेंक अभ्यास के दौरान खेत में बने पानी के टांके में गिर गया ।बताया जाता हैं की टैंक से पानी के टांके को भारी नुकसान हुआ हैं ।लेकिन इस घटना में टेंक में सवार भारतीय सेना के जवान सुरक्षित हैं कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ ।
खबर फैली पहुंचे ग्रामीण
इस घटना की खबर आसपास के इलाके में फैलते ही भरी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए ऐसा बताया जा रहा हैं की ग्रामीणों की मदद से टेंक को टांके से बाहर निकलवाया गया ।
दूसरा हादसा
रविवार की सुबह पनावड़ा गांव के बांडी धोरा क्षेत्र में हुआ यहाँ भारतीय सेना का एक टेंक इस क्षेत्र के सबसे ऊँचे रेतीले धोरे पर चढ़ने का अभ्यास कर रहा था की अचानक संतुलन खोया जिससे टेंक धोरे से नीचे पलट गया गनीमत रही की यहाँ भी सेना को कोई भारी नुकसान नही हुआ ।
क्षेत्र का सबसे ऊँचा टीला
गौरतलब हैं की यह बांडी धोरा बायतु क्षेत्र का सबसे उंचा रेतीला टीबा हैं इस धोरे पर हर साल भारतीय सेना सर्दियों में होने वाले अभ्यास के दौरान टीले की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ऊपर राडार और अन्य कई तरह के उपकरणों को तैनात करती हैं।