बायतु लोगों को बेवफूक बनाकर हरियाणा के लोग बेच रहे है पशुओं के दुध बढ़ाने की नकली दवाई ।
जगदीश सैन पनावड़ा
बाड़मेर/बायतु उपखण्ड के गिङा थाना के परेऊ क्षेत्र के आसपास के गांवो मे पशुओं का दुध बढ़ाने के नाम पर घर-घर जाकर हरियाणा क्षेत्र के आठ दस संदिग्ध लोग फर्जी कम्पनी की नकली दवाई बेच रहे है लोगों को उक्त दवाई सरकारी योजना के अन्तर्गत बेचने का दावा कर बेवफूक बनाया जा रहा है ।
अनपढ़ लोग हो रहे हैं शिकार
गांव के अनपढ़ लोग चाव से ये दवाई खरीद रहे है ।गौरतलब है कि उक्त दवाई बेचने के बाद एक फर्जी रसीद भी दी जा रही है जिसमें दवाई की रेट पर सब्सिडी देने की बात लिखी जा रही है ।
डिब्बे पर लिखी हुई सारी जानकारी फर्जी है।
डिब्बे पर लिखी सारी जानकारी गलत है वेबसाइट पता भी गलत लिखा हुआ है इस नाम से कोई वेबसाइट नहीं है।पशुपालन विभाग से जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा पशुओं के दुध बढ़ाने वाली दवाई बेचने के लिए किसी कम्पनी को अधिकृत नहीं किया गया है न ही ऐसी दवाईया पर सब्सिडी देने वाली योजना है । ग्रामीणो द्वारा गिङा पुलिस को इस बारे मे इतिला दी गई मगर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें