शनिवार, 15 नवंबर 2014

मनरेगा में 20 हजार पद समाप्त करने की कवायद



जोधपुर। पंचायतराज विभाग ने मनरेगा में 20 हजार पद समाप्त करने की कवायद शुरू कर दी है। ये सृजित कर प्रतिनियुक्ति पर मनरेगा को दिए गए थे। कार्यग्रहण कर चुके 7 हजार 765 कनिष्ट लिपिकों को यथावत रखा जाएगा।
panchayat raj department try to finish the manrega 20 thousands post


पिछली कांग्रेस सरकार ने सीधी भर्ती के माध्यम से 27,033 पद सृजित किए थे। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। वर्तमान सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर विशेष अनुमति याचिका वापस ले ली। इसके बाद नियमित नियुक्ति खटाई में पड़ गई।




इन पदों पर तलवार

कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक सहित 27 हजार 33 पद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सृजित कर मनेरगा में प्रतिनियुक्ति पर दिए थे।




पद समाप्त करने के मामले में मनरेगा आयुक्त राजीव ठाकुर का कहना था कि इस बारे में सरकारी स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इससे अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती। .. 

पुलिस उपनिरीक्षक ने की महिला अफसर से छेड़छाड़



सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के शहर कोतवाली में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कुशवाहा को अपने ही समकक्ष एक महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।




पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कुशवाहा 14 नवंबर की रात्रि छापारा थाने में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक के घर में घुस गया और उससे ज्यादती करने का प्रयास किया।
man police officer sentenced jailed for sexually abused or harassing lady police officer


इसकी शिकायत छापारा थाने की उपनिरीक्षक ने थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आज आरोपी उपनिरीक्षक चंद्रशेखर को छेड़छाड़ एवं एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।




बताया गया कि पूर्व में भी इस महिला उपनिरीक्षक को उक्त आरोपी द्वारा परेशान किया जाता रहा है जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को पीडिता द्वारा की जाती रही है। ये दोनों उपनिरीक्षक एक ही बैच के है और पदस्थापना के बाद सिवनी जिले में पदस्थ है। ...

बाड़मेर डकैती का पर्दाफाश दो गिरफ्तार , शिफ्ट गाङी बरामद

 बाड़मेर डकैती का पर्दाफाश दो गिरफ्तार , शिफ्ट गाङी बरामद

बाङमेर पुलिस द्वारा गुङामालानी के पास मेघा हाईवे पर  पांच दिन पुर्व 14 लाख रुपये मय स्विफ्ट डिजायर गाङी डकैती का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए दो अभियुक्तो  कब्जा से छीनी हुई स्विफ्ट डिजायर गाङी को जैसलमेंर से बरामद करने में सफलता हासिल की है । 
     दिनांक 9.11.14 को रात्री में मेघा हाईवे पर रामजीकी गोल से गुङामालानी के बीच में राजकोट के तीन व्यापारियों की स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर कार का शीशा तोङकर व्यापारियों के साथ मारपीट कर कार एवं उसमें रखे 14 लाख रुपये , अन्य सामान लूटकर फरार हो गये । मौके से व्यापारी अन्य वाहन का सहयोग लेकर थाने पर पहुंचे एवं घटना की सूचना दी । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाङमेर एवं आस पास के जिलों में भी नाकांबदी कराई तथा मौके पर थानाधिकारी गुङामालानी , अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा पहुंचे तथा बदमाशान के भागने के संभावित रास्तों पर तलाश कराई । जिला पुलिस अधीक्षक श्री देखमुख परिस अनिल द्वारा मौका मुआयना कर घटना की गंभीरता  को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक , बालोतरा, वृताधिकारी बाङमेर , गुङामालानी व चोहटन के नेतृत्व में थानाधिकारी गुङामालानी , सदर बाङमेर , कोतवाली बाङमेर  ग्रामीण बाङमेर , शिव , रामसर ,सिणधरी , रागेश्वरी  धोरीमना , अपराध सहायक , साईबर शाखा बाङमेर तथा जिले के अच्छे कारगुजार स्टाफ को शामिल करते हुए  अलग -2 टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये । इस प्रकरण में कार्यवाही के अधीन धरपकड् अभियान प्रारम्भ  किया । धरपकड् अभियान के दौरान मालमसिंह एवं नारायण सिंह निवासी मीठडा को गिरफतार किया गया जो प्रकरण संख्याप 64/2014 पुलिस थाना शिव में लूट की वारदात में वांछित चल रहे थे।

गठित टीमों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के नजदीकी पर्यवेक्षक में तकनीकी सहयोग एवं सूत्र, सूचना के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए दि. 14.11.14 की सांय जैसलमेर शहर से जैसलमेंर पुलिस के  सहयोग से अर्जुनसिह पुत्र मदनसिंह सोढा राजपुत नि. रासारा तला , मुंगेरिया ,पु.था. शिव , जबरसिंह पुत्र पदमसिंह भाटी राजपुत नि. कीता पु.था सदर , जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया  तथा घटना में छिनी गई स्विफ्ट डिजायर कार इनके कब्जा  से बरामद किया गया है । 
गिफ्तार अभियुक्तों से गहनता से अन्वेषण किया जा रहा है तथा इनको साथी अभियुक्तों तथा लूट की राशी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है । इनमें से अर्जुनसिंह सोढा पहले से ही पु.था. कोतवाली बाङमेर में बलात्कार, आर्म्स एक्ट के प्रकरणों मे भी वाछित चल रहा है । इनसे और भी सम्पति सम्बन्धी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है । 

जयपुर। जयपुर में ठग बीवियों की एक गैंग पकड़ी गई



जयपुर। जयपुर में ठग बीवियों की एक गैंग पकड़ी गई है।
women robbers gang caught in jaipur


प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने अधिक उम्र के कुंवारे व्यक्तियों से शादी करने और अगले ही दिन जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाने वाली ठग बीवियों के गैंग को पकड़ा है।




पुलिस ने तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। उनसे कुछ युवकों के फोटो, नाम-पते और मोबाइल नंबर भी बरामद हुए हैं। साथ ही शादी के कुछ कार्ड भी पुलिस को मिले हैं। मामला हथुनिया थाना इलाके का है।




पुलिस के अनुसार शुक्रवार सवेरे हथुनिया थाना इलाके में नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक कार तेजी से वहां से गुजरी। चालक ने सिपाही पर ही कार चढ़ाने का प्रयास किया। पीछा कर पुलिस ने कार रोकी तो पाया कि उसमें दुल्हन के लिबास में तीन युवतियां बैठी हंै।




पूछताछ की तो सामने आया कि इंदौर निवासी कार चालक अल्पेश जैन तीनों युवतियों के साथ मिलकर धनी और अधिक उम्र के व्यक्तियों को तलाश करता था। बाद में उनकी शादी तीनों में से किसी एक युवती से करा देता था। दूसरे ही दिन युवती जेवर और कैश लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस के अनुसार अल्पेश पर इंदौर के अलावा अन्य कई स्थानों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। .. 

बाड़मेर। जन्म दिन के उपहार से महिला को दिया रोजगार का तोहफा

बाड़मेर। पंताजलि योग समिति / भारत स्वाभिमान टस्ट एंवम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय/नेहरूयुवा केन्द्र की सद्प्रेरणा से श्रीमति सावित्री देवी एंवम बालाराम जाखड ने अने लाडले गौरव जाखड के नवम जन्म दिन पर परिवार एंवम मित्रो से मिली राशि से हाथ से चलने वाली सिलाई मशीन खरीद कर कल्याण पुरा निवासी श्रीमति कमला पत्नि स्व0ताराराम लौहार को भेट कर रोजगार का रास्ता दिखाया । विधवा कमला सिलाई का कार्य जानती है । अ बवह घर बैठे मौहल्ले वासियो के कपडे सिलाई कर अपना एंव अपने परिवार का रोजगार चला पायेगी ।


इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि चैधरी परिवार ने बाल दिवस के एक दिन पूर्व सराहनीय कार्य किया हैगौरव की तरह अन्य बच्चो के अभिभावको भी इससे प्रेरणा लेकर गरीब एंवम जरूरत मन्द लोगो को रोजगार में मदद करने की अपील की । भारत स्वाभिमान टस्ट इकाई के अध्यक्ष खेमाराम आर्य ने बताया कि आज के समय में जरूरतमंद को रोजगार उपलब्ध करवाना सराहनीय कार्य है । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान डउकिया ने बताया कि बालक गौरव ने अपने जन्मदिन को इसप्रकार मनाने का निर्णय अनुकरणीय है ।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी/पूनमाराम जाखड /एचूराम लौहार सहित अनेक गणमान्य लोगो ने बालक गौरव को अपने नाम के अनुरूप गौरवशाली विचारो का धनी बताया तथा उनके दीर्घायू की कामना की । वही विधवा कमला ने भी उसे अनेक बार जीवन में प्रगति एंवम दीर्घायु काआर्शीवाद दिया ।

बाड़मेर। इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

बाड़मेर। इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा आज स्थानीय मु.भी.छा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। एक ही मंच पर उद्योगपति, व्यवसायी, शिक्षक, विद्यार्थी, इतिहासकार, पर्यावरणविद्, साहित्यकार, जनसाधारण इत्यादि सभी वर्गों ने एक साथ बैठकर देश की बहुमूल्य कला, गौरवशाली संस्कृति, विरासत, पर्यावरण, लोक परम्पराओं, पुरा सम्पदाओं आदि पर विचार-विमर्श, खोज एवं संरक्षण का प्रयास करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार, शिक्षक विभूति कमलसिंह महेचा, अध्यक्ष कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य हुकमाराम सुथार व विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल खत्री थे।


 इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा पिछले दो दिनों में विद्यालयवार आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की भी आज घोषणा की गई। जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में अनिता पालीवाल ने प्रथम, रक्षिता जोशी ने द्वितीय तथा भगवती छीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मु.भी.छा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चैक में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में राहुल धारीवाल ने प्रथम, दशरथसिंह कोटड़ा ने द्वितीय तथा प्रदीप आचार्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मु.भी.छा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता में मनीषा शर्मा ने प्रथम, उर्मिला राजपुरोहित ने द्वितीय तथा कविता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा उक्त विजेताओं को परितोषिक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।इन्टैक बाड़मेर चैप्टर के संयोजक यशोवर्धन शर्मा ने उपस्थित सदस्यों एवं संस्था प्रधानों को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आने वाले समय में संग्रहालय, हैरीटेज वाॅक व अन्य विरासतों से सम्बन्धित आयोजन करवाने का भरोसा दिया।कार्यक्रम में इन्टैक बाड़मेर चैप्टर के सलाहकार पुरूषोत्तम खत्री, सह संयोजक संजय रामावत, अतिरिक्त सह संयोजक सत्यदेव सोनी, सचिव प्रेमसिंह राणीगांव व सदस्य जसराज दड़ा, कन्या महाविद्यालय के देवाराम चैधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बाड़मेर। बाल दिवस पर लिया स्वच्छता का संकल्प

बाड़मेर। बाल दिवस के मौके पर मरूगूंज संस्थान की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मरूगूंज संस्थान के जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि संस्थान द्वारा ग्लोब एकेडमी में विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने हनुमान, मारवाड़ी, अभिनेता, नेता के साथ-साथ विभिन्न वस्त्र धारण कर अपनी प्रतिभा दिखाई, वहीं विद्यार्थियों ने इस दिन संकल्प लिया कि हम स्वच्छ भारत अभियान के प्रति सजग रहकर घर, परिवार, विद्यालय व मौहल्ले को स्वच्छ रखेंगे।


पर्यावरण के प्रति दिखाई जागरूकता-


मातेश्वरी विद्या मंदिर, भींयाड़ में भी बाल दिवस के उपलक्ष में मरूगूंज संस्थान द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए पाॅलिथीन की होली जलाकर पर्यावरण को बचाने के प्रति विद्यार्थियों को सजग किया। संस्था प्रधान राजेन्द्रसिंह भींयाड़ ने बताया कि इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मरूगूंज संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

बाड़मेर। पंडित नेहरू आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा- फतेह खां

बाड़मेर। पंडित जवाहरलाल नेहरू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। पंडित नेहरू ने एक निष्काम कर्मयोगी की तरह देश के नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संविधान निर्माण से लेकर नियोजित अर्थव्यवस्था, सामुदायिक विकास, पंचायतीराज, सहकारिता, कृषि एवं उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का चहुंमुखी विकास किया। वे सच्चे देशभक्त, दार्शनिक, इतिहासकार, राजनयिक, कानूनविद् से बढ़कर आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे। ये विचार पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कांग्रेस कार्यालय में व्यक्त किए। 


उन्होनें कहा कि पंडित नेहरू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, हमें उनका अनुसरण करना चाहिए, उनकी विचारधारा भारत की राष्ट्रीय धरोहर है।जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश चैधरी ने बताया कि आज प्रातः 11 बजे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के नाम से विख्यात पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती समारोहपूर्वक कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए अैर नेहरूजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान का स्मरण किया।इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फतेह खां, महामंत्री जगजीवनराम सिंधी, लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष ठाकराराम माली, जिला परिषद् सदस्य गणपतसिंह भाटी, ब्लाॅक अध्यक्ष बच्चू खां, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. मूलचन्द चैधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता रतनलाल सोनी, सरपंच हुसैन खां, ब्लाॅक महामंत्री प्रवीण सेठिया, महावीर बोहरा, कचरा खां, जोगराजसिंह, भंवरलाल गोदारा, एन.एस.यू.आई. नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश माली, निर्विरोध नवनिर्वाचित पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, पूर्व पार्षद धनाराम मेघवाल, राजेश गहलोत, शंकरलाल दर्जी, इन्द्राराम दर्जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।कार्यक्रम में महामंत्री जगजीवनराम सिंधी ने कहा कि नेहरूजी संकुचित क्षेत्रीयता, भाषावाद, साम्प्रदायिक संकीर्णता से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत थे।युवा कांग्रेस लोकसभाध्यक्ष ठाकराराम माली ने कहा कि नेहरूजी ने भारत की तटस्थता की नीति के अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों को प्रगाढ़ बनाया और विश्व शांति के लिए सराहनीय कार्य किया, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

फोन पर अधिक बात करने से हो सकती है मौत!

नई दिल्ली। अगर आप फोन पर ज्यादा बातचीत करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

स्वीडन के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि जो लोग फोन पर ज्यादा बात करते है उन्हें ब्रेन कैंसर हो सकता है।

एक स्टडी से पता चला कि जो लोग मोबाइल और कॉर्डलैस फोन पर 25 साल से अधिक बात करते है उनमें ब्रैन कैंसर होने का खतरा तिगुना बढ़ जाता है।
phone use may lead to brain cancer

1380 लोगों पर अध्ययन के बात इस बात का पता चला कि फोन पर कम बात करने वालों की तुलना में ज्यादा बात करने वालों के लिए ब्रैन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।

वैज्ञानिकों के अनुसार सेलफोन का लंबे वक्त तक लगातार इस्तेमाल खतरे की घंटी है और आने वाले तीन साल में ये मुसीबत साढ़े चार अरब लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है।

जानकारों के मुताबिक मोबाइल फोन से लगातार रेडियो तरंगें निकलती रहती हैं और ये लोगों में ब्रेन कैंसर की वजह बनती हैं। इससे पहले अमेरिका में मोबाइल फोन को लेकर की गई एक नई रिसर्च में भी ऎसा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ था।

अमेरिका, स्वीडन, ग्रीस, फ्रांस और रूस की रिसर्च से मिले नतीजों से पता चला था कि 2 घंटे के मोबाइल फोन रेडिएशन ने चूहों के ब्रेन सेल के डीएनए को नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं, उसमें ट्यूमर के लक्षण भी पाए गए।

2 घंटे के रेडिएशन ने इंसानों के ब्रेन सेल पर उतना ज्यादा असर नहीं डाला लेकिन नतीजा चिंताजनक जरूर हैं। इशारा साफ है कि सेलफोन पर ज्यादा बात करना मतलब खतरे को दावत देना है और जिस रफ्तार से आज दुनिया में फोन का इस्तेमाल हो रहा है उससे आने वाले समय में लोग मुसीबत में पड़ सकते हैं।

सलमान खान अचानक जोधपुर पहुंचे, कोर्ट में हुए पेश

जोधपुर। सिने अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को अचानक जोधपुर पहुंचे। वे सीधे आर्म्स एक्ट के तहत स्थानीय कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुए। उन पर साल 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने को लेकर आरोपी हैं।
Arms Act and blackbuck case, actor salman khan reached jodhpur court

सलमान अपनी बहन अलविरा के साथ चार्टर प्लेन से सुबह जोधपुर आए। इसके बाद वे सीधे कोर्ट गए। केस के एक मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में बचाव पक्ष द्वारा गवाह से पूछताछ के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे। करीब एक घंटे रूकने के बाद दूसरे मामले में सुनवाई से पहले ही वे हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए।

सलमान के वकील हस्तीमल ने बाद में बताया कि कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को समन नहीं किया था। सलमान किसी काम से जोधपुर आए थे इसलिए जिम्मेदारी और कोर्ट के प्रति सम्मान के तहत उपस्थित हो गए।

मालूम हो कि जोधपुर क कांकनी में दो काले हिरणों के शिकार और आर्म्स एक्ट के तहत सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा बिजलानी की कोर्ट में चल रही है। इस मामले में लोकअभियोजक एनके सांखला ने बताया कि शुक्रवार को दोनों ही मामलों में सुनवाई होनी थी लेकिन इस दौरान खान नियमित आरोपी की तरह पेश हुए। वे आर्म्स एक्ट केस में सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे। हिरण शिकार मामले में सलमान को कोर्ट में पेश होने से छूट मिली हुई है। 

मां ने पहले मासूम बेटे और फिर खुद को लगाई आग

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे में शुक्रवार को मां ने अपने एक वर्षीय बेटे पर केरोसिन डालकर आग लगा दी।

पुलिस के अनुसार कस्बे की अनिता सैनी (24) ने पुत्र कृष्णा पर केरोसीन छिड़क कर आग लगा दी और बाद में खुद पर भी आग लगा ली।
mother trying to burnt alive one year old son in  bharatpur

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से मां बेटे को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना का कारण गृह क्लैश बताया जा रहा हैं। 

सिर्फ दो घंटे में कर दी 42 महिलाओं की नसबंदी

कुशीनगर। हाल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नसबंदी के दौरान लापरवाही के चलते 15 महिलाओं की मौत की चर्चा थमी भी नहीं थी कि नसबंदी में लापरवाही का एक और मामले सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सिर्फ दो घंटे में 42 महिलाओं की नसबंदी किए जाने का मामला सामने आया है।
UP doctor conducts 42 sterilization operations in two hours

लापरवाही की हद यह है कि महिलाओं को जमीन पर लिटाकर ही नसबंदी कर दी गई।

मामला कुशीनगर जिले के निबुआ नौरंगिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने नसबंदी कैंप लगाया था।

जानकारी के अनुसार लोग सुबह दस बजे से ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, लेकिन नसबंदी के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।

लंबे इंतजार के बाद दोपहर तीन बजे डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और उन्होंने आनन-फानन में महिलाओं की नसबंदी की।

बेड का इंतजाम भी नहीं
स्वास्थ्य केंद्र में पलंग का इंतजाम भी नहीं था इसलिए महिलाओं को जमीन पर लिटाकर ही ऑपरेशन किए गए। दोपहर तीन बजे से शुरू हुए ऑपरेशन देर शाम तक चले। इस दौरान महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। -

महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में सरपंच पर गाज

जयपुर। राजसमंद जिले के थुरावड में एक महिला को निर्वस्त्र कर गधे पर बैठा कर घुमाने के महिला उत्पीडन के मामले में राजस्थान सरकार ने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही का दोषी मानते हुए थुरावड ग्राम पंचायत की सरपंच भगवती देवी, उप सरपंच छगन सिंह, वार्ड पंच शिव सिंह एवं पांच नम्बर वार्ड के पंच को निलम्बित कर दिया है।

thurabad sarpanch, deputy sarpanch and two ward panch suspended

पंचायती राज विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि कुम्भलगढ पंचायत समिति में थुरावड ग्राम पंचायत में गत आठ नवम्बर को घटित महिला उत्पीडन की वारदात की सूचना सरपंच, उप सरपंच तथा वार्ड पंचों ने यथा समय उच्च अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को नहीं दी।

इस प्रकार उन्होंने राजस्थान पंचायती राज अधिनियमत 1994 की धारा 32 घ के तहत अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं किया जिससे गांव में कानून व्यवस्था के बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हुई। आदेश के अनुसार निलम्बन काल में उक्त जनप्रतिनिधि ग्रामपंचायत के किसी कार्य एवं कार्यवाही में शरीक नहीं हो सकेंगे। -

शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

IPL स्पॉट फिक्सिंगः मयप्पन, श्रीनिवासन समेत 5 अधिकारी, 3 खिलाड़ी शामिल



आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में पेश मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में श्रीनिवासन, मयप्पन और राज कुंद्रा सहित आठ लोगों के नाम फिक्सिंग के दोषि‍यों के तौर पर सामने आए हैं. लिस्ट में तीन क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं लेकिन कोर्ट ने इनके नामों का खुलासा नहीं करने के आदेश दिए. अदालत ने कहा है कि रिपोर्ट में खिलाड़ियों की भूमिका साफ नहीं है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 24 नवंबर को होगी.

कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान रिपोर्ट में शामिल गैर खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किए जाने के निर्देश दिए. इस तरह एन श्रीनिवासन, गुरूनाथ मयप्पन, राजकुन्द्रा और सुदर रमण के बारे में कमेटी की रिपोर्ट का खुलासा किए जाने के निर्देश दिए गए. कोर्ट ने कहा कि खिलाड़ियों का नाम मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट से हटाया जाएगा और इसे केस से जुड़े वकीलों के साथ साझा किया जाएगा. अदालत ने रिपोर्ट की कॉपी बीसीसीआई, श्रीनिवासन और अन्य गैर खिलाड़ी व्यक्तियों को मुहैया कराने को भी कहा.
गुरुनाथ मयप्पन



फिक्सिंग मामले में खुलासा होने से क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा हुआ है. बीसीसीआई की एजीएम 28 नवंबर को होनी थी लेकिन बोर्ड ने अब इसे चार हफ्ते के लिए टालने का फैसला किया है. कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई के चुनाव पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. लेकिन सलाह दी कि बीसीसीआई फैसले के बाद ही चुनाव करे.




स्पॉट फिक्सिंग मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई होनी थी. लेकिन कोर्ट ने इसे स्थगित करते हुए सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था. कोर्ट ने कहा था कि उसने पूरी रिपोर्ट नहीं पढ़ी है और उसे इसे पढ़ने के लिए थोड़ा और समय चाहिए.




वरिष्ठ वकील राजू रामचंद्रन ने मुद्गल कमेटी की ओर से 3 नवंबर को एक सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी. जज टीएस ठाकुर की बेंच को सौंपे गई रिपोर्ट में गोपनीयता बनाए रखने की बात कही गई थी. मामले में अक्टूबर 2013 में जज एके पटनायक ने कमेटी को जांच के लिए नियुक्त किया था. पटनायक 2 जून को रिटायर हो गए हैं.




आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर किसी भी टीम से जुड़ा अधिकारी गलत हरकतों में लिप्त पाया जाता है तो उसकी फ्रेंचाइजी बर्खास्त कर दी जाएगी. राजस्थान रॉयल्स के साथ भी कुछ ऐसा ही है.










 

बेंगलुरु की जेल में महिला कैदियों से जबरन सेक्स



बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में महिला कैदियों के उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस जेल की शिकायत बॉक्स में डाले गए दो लेटर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक जज के हाथ लगे इन लेटर्स में लिखा है कि यहां रखी गई महिला कैदियों को सेक्स करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जेल में महिला कैदी सुरक्षित नहीं है.

ये लेटर कर्नाटक के चीफ जस्टिस को लिखा गया है. इसमें लिखा गया है कि सजायाफ्ता महिला कैदियों को बेंगलुरु सेंट्रल जेल के भीतर पुरुष कैदियों के साथ जबरन सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है. उनकी इस शिकायत में जेल वार्डन को इसके लिए दोषी बताया गया है जो इस सर्विस के लिए पुरुष कैदियों से 300 रुपये से 500 रुपये तक लेते हैं.



जज को मिली दो चिट्ठियां कर्नाटक के चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी गई हैं. इस लेटर में यह भी लिखा गया है कि अगर वो सेक्स करने से मना करती हैं तो न केवल उन पर चिल्लाया जाता है बल्कि उन्हें उनके परिजनों से भी मुलाकात नहीं करने दिया जाता है.



इस लेटर में इसके साथ ही जेल के भीतर एक महिला कैदी के आतंक का भी जिक्र है. लेटर में लिखा गया है कि कैदी नंबर 144 पद्मावती का जेल में आतंक है, वो कैदियों के परिजनों से मिलने वाले खाने के सामान को छीन लेती हैं. यदि कोई महिला कैदी उसे सामान देने से मना करती है तो वो उसे बुरी तरह से पीटती है. लेटर में उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई है. यह चिट्ठी कन्नड़ भाषा में लिखी गई है.