जयपुर। जयपुर में ठग बीवियों की एक गैंग पकड़ी गई है।
प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने अधिक उम्र के कुंवारे व्यक्तियों से शादी करने और अगले ही दिन जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाने वाली ठग बीवियों के गैंग को पकड़ा है।
पुलिस ने तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। उनसे कुछ युवकों के फोटो, नाम-पते और मोबाइल नंबर भी बरामद हुए हैं। साथ ही शादी के कुछ कार्ड भी पुलिस को मिले हैं। मामला हथुनिया थाना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सवेरे हथुनिया थाना इलाके में नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक कार तेजी से वहां से गुजरी। चालक ने सिपाही पर ही कार चढ़ाने का प्रयास किया। पीछा कर पुलिस ने कार रोकी तो पाया कि उसमें दुल्हन के लिबास में तीन युवतियां बैठी हंै।
पूछताछ की तो सामने आया कि इंदौर निवासी कार चालक अल्पेश जैन तीनों युवतियों के साथ मिलकर धनी और अधिक उम्र के व्यक्तियों को तलाश करता था। बाद में उनकी शादी तीनों में से किसी एक युवती से करा देता था। दूसरे ही दिन युवती जेवर और कैश लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस के अनुसार अल्पेश पर इंदौर के अलावा अन्य कई स्थानों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें