बुधवार, 12 नवंबर 2014

पंचायतीराज चुनाव 2015 निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु कार्यक्रम घोषित



पंचायतीराज चुनाव 2015 निर्वाचक नामावलियों की  तैयारी हेतु कार्यक्रम घोषित
बाडमेर, 12 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 18 नवम्बर को किया जाएगा। 19 व 20 नवम्बर को निर्वाचक नामावलियों का वार्डो, मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। दावे एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की

अन्तिम तिथि 27 नवम्बर होगी। 23, 24 एवं 26 नवम्बर विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित

की गई है। दावें एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 6 दिसम्बर तक होगी। 16 दिसम्बर तक पूरक सूचियों की तैयारी की जाकर 20 दिसम्बर को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।


द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित

बाडमेर, 12 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 1 से 6 दिसम्बर तक द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किये जाने के संबंध में विचार विमर्श हेतु बुधवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बालोतरा गोविन्द प्रसाद गोयल की अध्यक्षता में अभिभाषक संघ के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एम.आर. सुथार ने बताया कि बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बालोतरा, समस्त न्यायिक अधिकारी, बार ऐसोशियेशन बाडमेर के अध्यक्ष धनराज जोशी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे। इस अवसर पर गोयल एवं सुथार ने 1 से 6 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु विस्तृत रूप से प्रचार प्रसार करने तथा सभी का अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक लक्ष्य हासिल करने हेतु कहा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में धनराज जोशी ने बताया कि हमारे देश में प्राचीन काल से लोक अदालतों का आयोजन होता रहा है। पहले पंचायती प्रथा अब लोक अदालत। वर्तमान में पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अन्त में एम.आर. सुथार ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं अधिवक्तागण को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उचित मूल्य दुकानदार आम्बो का बाडा का प्राधिकार पत्र निलम्बित

बाडमेर, 12 नवम्बर। हेमपुरी/लुम्बपुरी उचित मूल्य दुकानदार आम्बों का बाडा सिवाना का प्राधिकार पत्र अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किया गया है।

जिला रसद अधिकारी भेराराम डिडेल ने बताया कि उनके द्वारा प्रवर्तन निरीक्षक बाडमेर के साथ 31 अक्टूबर को हेमपुरी/लुम्बपुरी उचित मूल्य दुकानदार आम्बों का वाडा, सिवाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान पर मूल्य एवं स्टाॅक प्रदर्शन नहीं करना, जाॅच वास्ते उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र एवं गोदाम का प्रमाणित नक्शा प्रस्तुत नहीं करना, सभी योजनाओं का रिकार्ड सही रूप से संधारित नहीं करना तथा रिकार्ड की प्रथम दृष्टया जाॅच करने पर माह अक्टूबर में लेवी चीनी को छोडकर अन्य किसी योजना की राशन सामग्री का डीनर द्वारा वितरण नहीं करने जैसी प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई जाने से उक्त उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र अग्रिम आदेशे तक निलम्बित किया गया है।

उन्होने बताया कि उक्त उचित मूल्य दुकान की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था के लिए नजदीकी दुकानदार रणछोडराम/ विरमाराम उचित मूल्य दुकानदार कम्बों का बाडा ग्राम पंचायत कोटडी, सिवाना को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से वितरण व्यवस्था के लिए अधिकृत किया गया है जो उक्त दुकान का अलग से स्टाॅक व वितरण रजिस्टर संधारित करते हुए उपभोक्ताओं को नियमानुसार नियंत्रित वस्तुओं का वितरण करेंगे।

-0-

संभागीय आयुक्त ने की समीक्षा बाड़मेर नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए माकूल व्यवस्था की हिदायत


संभागीय आयुक्त ने की समीक्षा
बाड़मेर नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए माकूल व्यवस्था की हिदायत
बाडमेर, 12 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के लिए संभागीय आयुक्त हेमन्त गेरा ने जिले में निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए माकूल व्यवस्था की हिदायत दी है। उन्होने बुधवार को कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय चुनाव के लिए आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त गेरा तथा पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने जिले में चुनाव बन्दोबस्तों की विस्तृत समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने मतदान व्यवस्थाओं तथा जिला पुलिस अधीक्षक अनिल देशमुख ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी।

इस अवसर पर गेरा ने मतदान दलों के गठन तथा उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होने अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के मतदान दलों की समीक्षा की। उन्होने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस बार सर्दियों के मध्यनजर सायंकाल में अंधेरा हो जाता है इसलिए मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व्यवस्था भी की जाए।

संभागीय आयुक्त ने सेक्टर मजिस्टेªेटों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर चैकन्ने रहने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि नगर पालिका चुनाव में करीबी मुकाबला होने से संवेदनशीलता बढ जाती है इसलिए वे प्रतिदिन की संवेदनशीलता पर नजर बनाए रखें।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होने बताया कि सेक्टर मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में नियुक्त पुलिस मोबाईल टीम से भी समन्वय बनाए रखें।

इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों, उनकी प्रकृति तथा उनके निस्तारण की भी समीक्षा की गई।

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने जिले में नगर निकाय चुनाव की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाड़मेरःमानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र विकास के तहत बाईस करोड़ के कार्य मजूंर


बाड़मेरःमानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र विकास के तहत बाईस करोड़ के कार्य मजूंर



बाड़मेरः-13 नवम्बर विधायक शिव मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षैत्र शिव के सीमावर्ती क्षैत्र के गांवों के विकास के लिये सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना के अन्र्तगत ईक्कीस करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत करवायें गये है।

विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से विधान सभा क्षैत्र शिव मे सीमावर्ती क्षैत्र के विकास के लिये ईक्कीस करोड़ के कार्य राज्य सरकार से जयपुर में राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिनांक 23.9.14 में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये मजूंर करवाये गये है। जिसमें सीमावर्ती क्षैत्र के गांवों में मूलभूत सुविधाऐ पेयजल,सड़क चिकित्सा ,विधुतिकरण एंव अन्य कार्य करवाये जावेगी।

विधायक के निजी सचिव ने बताया की ग्रंाम पंचायत रमजान की गफन में राप्रावि राठोड़ों का तला में अध्यापक आवास हेतु सात लाख,राप्रावि सादूल की गफॅन में अध्यापक आवास हेतु सात लाख,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केलनोर में लेबर रूम मय चार दिवारी हेतु बीस लाख,सीसीरोड़ मेन रोड़केलनोर से राउमावि केलनोर तक के लिये बारह लाख,सीसीरोड़ पीएचसी केलनोर हेतु पन्द्रह लाख,सीसीरोड़ मेन रोड़ से गडरारोड़ तक पच्चीस लाख,सीसीरोड़ पुराना गांव से मेन रोउ़ केलनोर हेतु पच्चीस लाख,सीसी रोड़ आरबी की गफन से राजपूतों का पाड़ा हेतु बीस लाख,सीसीरोउ़ आरबी की गॅफन से मेगवालों की वास तक बीस लाख रू,सीसीरोउ़ आरबी की गफन से भीलों का वास पन्द्रह लाख रू.इसी प्रकार विधुतिकरण के सब विधुत घर स्टेशन सुन्दरा हेतु एक करोड़ उन्नअस्सी लाख रू,,राउप्रावि अकली में अध्यापक आवास हेतु आठ लाख,राउमावि तामलेार मे अध्यापक आवास हेतु पन्द्रह लाख रू. राप्रावि पदमड़ा में अध्यापक आवास सात लाख रू0,पीएचसी गडरारोउ़ में आपरेशन,लेैबर रूम हेतु पच्चास लाख रू0 आयुवैदिक हस्पताल गडरारोउ़ हेतु बीस लाख रू0सीसीरोड़ अकली हेतु पाचं लाख,बीआई आॅसिंर मरम्मत हेतु दस लाख,पशु चिकित्सालय बन्धड़ा के मरम्मत ेहेतु पांच लाख, राउप्रावि राणेजी की बस्ती मरम्मत हेतु सात लाख,रामावि पादरिया के भवन निर्माण हेतु पन्द्रह लाख रू.आयुवैदिक अस्तपाल सज्जन का पार हेतु पांच लांख,काॅम्पलेश रामसर हेतु दस लाख,डामर सड़क लकड़ियाली से भीण्डे का पार हेतु एक करोड़,डामर सड़क चाडवा से पीरे का पार तक अठहत्तर लाख रू.डामर सड़क रामावि पादरिया तक बीस लाख रू0जैसिन्धर गांव में विधुतिकरण हेतु बारह लाख रू0 सिसिग रोड़ शिव चैराहे से गडरारोड़ से जुम्मा फकीर की बस्ती तक एक करोड़ छपन्न लाख रू0मीसिंग रोड़ एनकेपीरोड़ से केरकोरी अकली रोउ़ के लिये साठ लाख रू0,डामर सड़क मोती की बेरी के लिये साठ लाख, डामर सड़क उतरबा से एससी बस्ती पनेला के लिे पिच्चहतर लाख रू0 डामर सड़क सून्दरा हेतु पिच्चहतर लाख रू0 डामर सड़क सजनानी बारह लाख रू0 सार्वजनिक विश्राम गृह सुन्दरा के मरम्मत हेतु पांच लाख रू सम्र्पक सड़क मुनाबा हेतु आठ लाख रू0 मुनाबा वाटर स्टोज हेतु पांच लाख्ंा रू के कार्य स्वीकृति जारी कि गई है। इसी प्रकार पेयजल हेतु भीलों की ढाणी मेगनवाला में टयूबवेल हेतु बारह लाख रू0 बीएसएफ की बीओपी सज्जन के पार हेतु उननीम्बे लाख रू0 मुनाबा में पाईप लाईन हेतु छः लाख, तामलोर में जीएलआर हेतु पांच लाख ,गडरारोड़ में टयूबवेल मय पाईप लाईन हेतु अठाईस लाख रू0,पुलिस थाना में पानी का टेैक हेतु छः लाख रू0,देवलगढ में जीएलआर हेतु पन्द्रह लाख रू0,बाण्डासर में जीएलआर मय पाईप लाइ्रन हेतु दस लाख रू0 तामलोर गांव में टयूबवले मय विधुतिकरण हेतु सताई लाख रू0मेकन का पार में जीएलआर हेतु पांच लाख रू0 पीथाकर में पाईप लाईन मय सीडब्लूआर हेतु छः लाख,पुराना गांव रोहिड़ी में टयूबवेल हेतु तीस लाख रू0,मोती की बेरी में टयूबवेल हेतु पन्द्रह लाख रू0रिखियानी में टयूबवेल हेतु हेतु बीस लाख रू0,पीथाकर टयूबवेल से माताजी मन्दिर तक पाईप लाईन हेतु सतहर लाख रू0,पदमड़ा में टयूबवल हेतु सताई लाख रू0,पांचला में ओपनवैल हेतु पच्चीस लाख रू0सगतसिंह का वास पांचला में टयूबवेल के लिये बीस लाख रू0,सोनासादा में जीएलआर के निर्माण हेतु सोलह लाख रू0 भूरें की बस्ती में टयूबवैल हेतु चैबीस लाख रू0जैसिन्धर गांव में 50केएल सीडब्लूआर मय पम्प रूम हेतु बीस लाख रू0पनेला में टयूबवेल हेतु पांच लाख रू0 नौपाट में टयूबवैल निर्माण हेतु उन्नतीस लाख रू0 लीलमा में टयूबवैल मय विधुतिकरण हेत तीस लाख रू0,पुलिस चैकी सुन्दरा में पानी का टैंक हेतु आठ लाख रू0,टयूबवैल सुन्दरा हेतु सतहर लाख रू0,अखेसिंह का वास सुन्दरा में जीएलआर का निर्माण हेतु छःलाख रू0 बोरीला फांटा में टयूबवैल निर्माण हेतु चैहदा लाख रू0मदनसिंह की ढाणी सुन्दरा में जीएलआर निर्माझा हेतु पांच लाख रू0,केरकोरी में टयूबवैल मय पाईप लाईन हेतु सताई लाख रू0बीएसएफ बीओपी पेयजल व्यवस्था हेतु छियासी लाख रू0बीएसएफ मुनाबा में पेयजल की व्यवस्था हेतु अस्सी लाख रू0 0बीएसएफ गडररोड़ में पेयजल की व्यवस्था हेतु पिचहत्तर लाख रू0 हमीर की ढाणी केलनोर में ओपनवेल निर्माण हेतु पच्चीस लाख रू0 जैताणियों का वास केलनोर में ओपनवैल मरम्म्त हेतु पन्द्रह लाख रू0 ,मभे की ढाणी में ओपनवैल निर्माण हेतु पांच लांख रू0हूरो का तला में ओपनवैल हेतु पन्द्रह लाख रू0रासबानी में ओपनवैल निर्माण हेतु सात लाख रू0मजनानी में ओपनवेलहेतु दस लाख रू0 मीरेखान की ढाणी में ओपनवेल हेतु उन्नीस लाख रू0बीएसएफ बीओपी नवातला में पेयजल व्यवस्था हेतु बारह लाख रू0 0बीएसएफ बीओपी के0के0हूडा शौभाला जैतमाल हेतु सात लाख रू0 स्वीकृत किये गये है।


जैसलमेर नहर में पानी चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण



जैसलमेर नहर में पानी चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण
नहर से पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
पुलिस थाना मोहनगढ में सीएलजी मीटिंग का आयोजन
जिला जैसलमेर में स्थित इंदिरा गाॅधी नहर परियोजना जोकि जिले के नोख, नाचना, मोहनगढ एवं रामगढ थाना क्षेत्र से होकर गुजरती है। नहरी पानी से इस गाॅव में खेती बाडी की जाती है तथा फसल पैदा होती है। हाल के समय में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा नहरी पानी चोरी एवं अवैध बुवाई की घटनाओं को देखते हुए तथा पानी चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के मदेनजर आज दिनंाक 12.11.2014 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा पुलिस थाना मोहनगढ पहुॅच कर नहर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रामगढ एवं मोहनगढ के बीच स्थित नहर पर लगे अवैध साईफन एवं मौगों को नष्ट करवाया गया । उक्त कार्यवाही के समय पुलिस अधीक्षक के साथ किशनपालसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना, माणकराम थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ, मोहनलाल थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ मय जाब्ता उपस्थित रहे। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना मोहनगढ में सीएलजी सदस्यों एवं मौजिस प्रतिशिष्ट व्यक्यिों के साथ सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुना एवं उनका निस्तारण करने हेतु उचित निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त लोगों को नहर से अवैध पानी चोरी नहीं करने हेतु समझाईश की गई तथा भविष्य में कोई पानी चोरी करते हुए मिले तो उसकी जानकारी पुलिस थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थनाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नहरी क्षेत्र. में ज्यादा से ज्यादा गश्त कर नहर पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही अमल में लावे।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

जैसलमेर में एक दिसंबर से से हेलमेट पहनना अनिवार्य

जैसलमेर में एक दिसंबर से से हेलमेट पहनना अनिवार्य


जैसलमेर जिले में आये दिन दूपहियाॅ वाहनों की दूर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों एवं प्रभारी यातायात शाखा को दूपहियाॅ वाहन चालको को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को दिनांक 01.12.2014 से अपने-अपने हल्का क्षेत्र में हेलमेट को अनिवार्य करने के निर्देश दिये। अगर दिनंाक 01.12.2014 के पश्चात् कोई भी दूपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं धारण करता है तो उसके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल लाने हेतु आदेश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि दूपहियाॅ वाहन चलाने वाले चालक वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करे क्यों कि हेमलेट से अपने शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग सुरक्षित रहता है। जिसकी सुरक्षा अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि आये दिन दूपहियाॅ वाहनों की दूर्घटना में सर पर चैट लगने से ही चालक की मृत्यु होती है। अतः अपने जान की सुरक्षा हेतु हेलमेट का उपयोग करे तथा पुलिस के यातायात नियमों का ज्यादा से ज्यादा पालन करे।






जैसलमेर गोरधनसिंह गैंग का मुख्य सदस्य सक्रिय तार चोर राजपासा के तहत निरूद्ध


जैसलमेर तार चोरों के विरूद्ध जिला पुलिस को बडी काम्याबीजैसलमेर गोरधनसिंह गैंग का मुख्य सदस्य सक्रिय तार चोर राजपासा के तहत निरूद्ध
जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देश में शातिर तार चोर बाबुसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपुत निवासी उण्डा पुलिस थाना सांगड के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी। पुलिस की लगातार कार्यवाही रंग लाई तथा पुलिस की लगातार कार्यवाही के बदौलत आज   जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर के आदेशानुसार गोरधनसिंह तार चोर गैंग के सदस्य तथा मुख्य तार चोर बाबुसिहं पुत्र हुकमसिंह जाति राजपुत निवासी उण्डा पुलिस थाना सांगड को राजपासा में निरूद्ध किया गया।

बाबुसिंह लगातार वर्ष 2012 से आज दिन तक तार चोर मंे सक्रिय है तथा इसके विरूद्ध 13 प्रकरण विधुत चोरी एवं डकैती जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। बाबुसिंह अपनी गैंग के साथ मिलकर जिले मेें स्थापित विण्डमिल कम्पनियों में ताम्बें के तार चोरी, डकैती आदि की वारदातों को अंजाम देता रहा है।

इसे जिला पुलिस की तार चोरांें के विरूद्ध बडी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे तार चारों में खोफ बढेगा तथा चोरियों पर नियंत्रण रखने में आसानी होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अपने ध्येय ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर ‘‘ पर अमल रहेगी तथा भविष्य में भी शातिर, नामी तथा खतरनाक लोगों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही की जावेगी। जिससे पुनः इस प्रकार तार चोरी की वारदातो में जो अपराधी सक्रिय है तथा लगातार अपराध कर रहे है उनके विरूद्ध भविष्य में यह कार्यवाही काम में लाई जावेगी। इससे अपराधियों में डर पैदा हो तथा आमजन सुरक्षित रहे। जिससे आमजन का पुलिस पर विश्वास बढे।

क्या है राजपासा:- खतरनाक अपराधी जो बार-बार अपराध करते है तथा अपराधों से लोक व्यवस्था/शांति व राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करते है उन्हे राज्य सरकार के निर्देशानुसार निरूद्ध किया जाता है, जो एक वर्ष के लिए होता है। निरूद्ध कार्यवाही में कोई जमानत याचिका नहीं होती है। निरूद्ध आदेश जिला कलक्टर द्वारा जारी किया जाता है जिसे निर्धारित समय में सलाहकार बोर्ड जो माननीय उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधिशों का बना होता है, इसमें उसका कन्फोर्मेशन आवश्यक होता है।

राजस्थान का चमत्कारिक मंदिर, जहां होता है भूत प्रेत का इलाज

जयपुर। राजस्थान के इस मंदिर में पहली बार आने वाले भक्त डर जाते हैं।

चारों तरफ उटपटांग हरकतें करते और सिर हिलाकर विलाप करते लोगों को देखकर एक बार तो कोई भी भयभीत हो जाए।
weird rajasthan temple where paranormal treatment is given

हम बात कर रहे हैं प्रदेश के दौसा जिले में स्थित मेंहदीपुर बालाजी मंदिर की। कहा जाता है कि यहां आने वाले किसी भक्त पर यदि भूत प्रेत का साया हो तो वह दूर हो जाता है।

यह मंदिर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से तकरीबन 100 किलोमीटर और आगरा से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां ट्रेन और बस दोनों से जाया जा सकता है।

यहां ट्रेन से आने वाले यात्रियों को बांदीकुई रेल स्टेशन उतरना होगा। यहां से बालाजी टैक्सी या बस से जाया जा सकता है। इस मंदिर में सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग आते हैं।

ऎसी मान्यता है कि बालाजी महाराज के हजारों गण यानि कि अतशप्त आत्माएं यहां बालाजी के नित्य लगने वाले भोग की खुशबू से तृप्त हो रही हैं। इसलिए यहां भूत प्रेत के साये से परेशान लोग आते हैं और ठीक होकर जाते हैं।

प्रकृति ने उकेरी आकृतियां
करौली और दौसा की सुरभ्य घाटियों में स्थित होने के कारण यह देवस्थान घाटा वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि यहां स्थित बालाजी महाराज प्रेतराज सरकार भैरवजी और कोतवाल की प्रतिमाएं प्रकृति द्वारा पर्वत शिलाओ में उकेरी गई आकृतियां हैं।

विचित्र पौराणिक कथा
कहा जाता है कि लगभग एक हजार वर्ष पहले यह देवस्थान प्रकाश में आया था। यहां के महंत परिवार को बालाजी ने स्वंय दर्शन देकर अपनी सेवा का आदेश दिया। इसके बाद यह देवस्थान जनता की नजर में आया।

एक पौराणिक प्रसंग बाल हनुमान द्वारा सूर्य को गेंद समझकर मुंह में दबा लेने और सूर्य को बंधन मुक्त कराने के लिए इंद्र द्वारा ब्रज प्रहार करने से संबंधित है। बताया जाता है कि इस प्रहार के कारण ही यहां की पहाडियों में आकृतियां उभर आई। - 

रेल यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी!

नई दिल्ली। टिकट दलालों पर लगाम लगाने के साथ-साथ रेलवे को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए रिफंड के नियमों में बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से टिकट रिफंड के नियमों में बदलाव से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

अभी तक ट्रेन छूटने की स्थिति में यात्री 30 दिनों तक टिकट वापस कर सकते थे, जिसके बाद रेलवे आधे पैसे वापस करता था। लेकिन अब ऎसा नहीं होगा। रेलवे ने मौजूदा नियमों में बदलाव करते हुए टिकट रिफंड की मियाद घटाकर तीन दिन कर दी है। 

indian railway changes ticket refund rule

टिकट रिफंड की मियाद घटाए जाने के संबंध में रेलवे का कहना है कि 30 दिनों तक टिकट वापस किए जाने का फायदा दलाल उठाते थे। बता दें कि ट्रेन छूटने की स्थिति में यात्रियों को कैसिंलेशन के लिए टीडीआर भरनी होती है।

इसमें ट्रेन छूट जाने का कारण स्पष्ट करना होता है, जिसके बाद स्टेशन मैनेजर की अनुमति के बाद टिकट कैंसल होता है और आधे पैसे लौटाए जाते हैं।

हालांकि टीडीआर के दायरे में सिर्फ कंफर्म टिकट ही रिफंड की श्रेणी में आते हैं, वेटिंग टिकट नहीं। यानि अगर आपके पास वेटिंग टिकट है और ट्रेन छूट गई हैं तो आपको टिकट वापसी पर रिफंड नहीं मिलेगा।

सोने ने भरी उड़ान, जानें क्या है भाव?

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की उछाल से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रूपए चमक कर 26450 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 350 रूपए उछलकर 35500 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान सोना में तेजी दर्ज की गई है।

पिछले सत्र में वैश्विक स्तर पर पीली धातु में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार सत्र के दौरान सोना 0.3 प्रतिशत चढ़कर 1168.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

gold 400 and silver 350 rupee increase today

अमेरिका सोना वायदा 0.39 प्रतिशत बढ़कर 1167.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

विश्लेषको का कहना है कि सोना में अभी डॉलर के रूप से उतार चढ़ाव हो रहा है और अभी यह 1130 डॉलर से लेकर 1181 डॉलर के बीच रह रहा है। अभी इसके इस दायरे से ऊपर या नीचे जाने की संभावना नहीं दिख रही है लेकिन अमेरिका में आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने पर सोना पर दबाव दिख सकता है।

डॉलर की मजबूजी से पीली धातु में कमजोरी आ सकती है। इस दौरान चांदी हाजिर 0.19 प्रतिशत बढ़कर 15.71 डॉलर प्रतिऔंस पर रही।

स्थानीय स्तर पर वैवाहिक सीजन होने से मांग आने की उम्मीद के बीच पीली धातु की चमक बढ़ने से ग्राहका बाजार से दूर हो गए हैं। सोना 400 रूपए उछलकर 2645 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह पिछले सत्र के स्तर पर ही टिकी रही।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे उतार चढ़ाव से ग्राहक एवं निवेशक दोनो सतर्क बने हुए हैं। वैवाहिक सीजन के बावजूद खुदरा ग्राहकी सुस्त है। लोग वैश्विक स्तर पर हो रहे उठापटक पर नजर रखे हुए हैं और अदलाबदली कर रहे हैं। - 

राजस्थान महिला कांग्रेस ने कटारिया से मांगा इस्तीफा

जयपुर। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस ने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से इस्तीफा देने की मांग की है।

राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक शकुंतला रावत ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राजसमंद जिले के थुरावड़ गांव में गत शनिवार को एक महिला के साथ हुई घटना को देखते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है।
rajasthan mahila congress demanded resignation of Kataria

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को नहीं संभाल सकते तो गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। रावत ने कहा कि महिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को थुरावड जाएगा तथा पीडिता एवं उसके परिजनों से मिलकर घटना की पूर्ण जानकारी लेंगे। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर इस सम्बंध में एक ज्ञापन दिया जाएगा।

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार
उन्होंने बताया कि घटना के दूसरे दिन उदयपुर महिला जिला इकाई को वहां जाने के लिए निर्देश दिए थे लेकिन महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि भी वहां जाने से घबरा रहे है।

इसलिए गुरूवार को यहां से एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में दिन-प्रतिदिन महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों तथा थुरावड जैसी घटनाओं से देश में प्रदेश का नाम अपमानित हो रहा है।

राज्य में होगा धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद इस घटनाके विरोध में राज्य में धरना एवं प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार उपखंड अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों तथा घटना में लिप्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि नौ नवम्बर को एक महिला को निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया गया।

यह कृत्य एक युवकी कथित हत्या के आरोप में समाज की पंचायत ने मृतक की भाभी को दोषी मानकर यह फरमान जारी किया था। - 

संयुक्त राष्ट्र ने राजस्थान की घटना पर चिंता जताई

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि भारत में राजस्थान के एक गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने का मामला चिंता का विषय है।

उन्होंने आशा जताई है कि इस मामले की जांच की जाएगी। एक संवाददाता द्वारा घटना से संबंधित सवाल पूछे जाने पर मून के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि फिलहाल हमें बस मीडिया रिपोर्टो के माध्यम से ही जानकारी मिली है।

united nations worry about rajasthan this accident

हम आशा करते हैं कि वे इस मामले की जांच करेंगे। यह निश्चित रूप से एक चिंता का विषय है, क्योंकि महिला अधिकार का मुद्दा पूरी दुनिया के लिए है।

राजसमन्द जिले के थुरवाद गांव में अपने भतीजे की हत्या की आरोपी महिला (50) को पंचायत ने सजा के तौर पर निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने का तुगलकी फरमान सुनाया था। पुलिस ने कहा है कि मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। - 

दिग्विजय ने एक तीर से मोदी और राजे पर साधा निशाना

जयपुर। कांग्रेस के विरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कैसे यह दावा कर सकती है कि भारत सरकार में एक मंत्री को वह ढूंढ नहीं पा रही है। पीएम मोदी को जरूर इसका जवाब देना चाहिए। क्या यह ही मोदी सरकार का सुशासन?
digvijay singh target pm modi and cm raje

इसके बाद दिग्विजय ने सीएम वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस मेघवाल को ढूंढ नहीं सकी लेकिन उनके राजस्थान दौरे पर उन्हीं को सुरक्षा मुहैया कराती है। बहुत अच्छा वसुंधरा जी।

गौरतलब है कि दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में फंसे केंद्रीय मंत्री एंव सांसद निहालचद मेघवाल को बुधवार को जयपुर की एक कोर्ट में पेश होना है।

इस मामले के दोबारा सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। साथ ही मेघवाल को हटाने की मांग की थी। -

राजस्थान में दिन-दहाड़े फिर बच्चे के अपहरण का प्रयास

झुंझुनूं। प्रदेश में बीते दिनों से बच्चों के अपहरण की घटनाओं ने परिजनों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

कोटा के रूद्राक्ष अपहरण कांड को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि झुंझुनूं के नवलगढ़ में बुधवार को एक बार फिर कुछ लोगों ने एक दस साल के बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की।
men attempt to kidnap child in nawalgarh

गनीमत ये रही कि आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला बाय की सुखिया का बताया जा रहा है। इस मामले में बच्चे के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नवलगढ़ थाने में अपहरण के प्रयास के मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कस्बे के बाय के सुखिया मे करीब एक दर्जन लोगों ने एक दस साल के बच्चेे के अपहरण का प्रयास किया। बच्चे के द्वारा शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग छूटे।

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बच्चे के परिजनों ने इसे लेकर नवलगढ़ थाने में अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बच्चे से आरोपियों के हुलिये के आधार पर उनकी तलाश तैयार कर रही है। - 

बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

Action against vehicles without Nmberi
 बहरोड़। थाना पुलिस ने मंगलवार को कस्बे में बिना नम्बरों के वाहनों को रोककर कागजातों की जांच की और नम्बर नहीं लिखे होने, पंजीकरण नहीं होने तथा नम्बरों के गलत तरीके से लिखे होने पर वाहनों के चालान काटे गए। थाना प्रभारी वीरेन्द्रपालसिंह ने बताया कि बाइक चोरी पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के लिए वाहनों की जांच का अभियान जारी रहेगा। - 

फंदे से लटका मिला अज्ञात महिला का शव

मालाखेड़ा. थाना पुलिस ने सुमेर गांव के समीप बनी एक धर्मशाला में एक अधेड़ महिला का दो दिन पुराना शव बरामद किया है। मृतका की शिनाख्त के अभाव में शव को स्थानीय अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया।
hanging with fansi

थानाधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सुमेल गांव पहुंची, जहां रोड किनारे बनी एक धर्मशाला मे एक का शव उसी की धोती के फंदे से लटका हुआ मिला।

शव संभवतया दो दिन पुराना है। मृतका का रंग सांवला, गोल चेहरा, सिर पर छोटे व सफेद बाल हैं। जिसने हल्की पीले रंग छीटंदार साड़ी, बैंगनी रंग का ब्लाउज व पेटीकोट पहन रखा है। जिसकी उम्र करीब 48 वर्ष है। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया है। -