नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की उछाल से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रूपए चमक कर 26450 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 350 रूपए उछलकर 35500 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान सोना में तेजी दर्ज की गई है।
पिछले सत्र में वैश्विक स्तर पर पीली धातु में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार सत्र के दौरान सोना 0.3 प्रतिशत चढ़कर 1168.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अमेरिका सोना वायदा 0.39 प्रतिशत बढ़कर 1167.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
विश्लेषको का कहना है कि सोना में अभी डॉलर के रूप से उतार चढ़ाव हो रहा है और अभी यह 1130 डॉलर से लेकर 1181 डॉलर के बीच रह रहा है। अभी इसके इस दायरे से ऊपर या नीचे जाने की संभावना नहीं दिख रही है लेकिन अमेरिका में आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने पर सोना पर दबाव दिख सकता है।
डॉलर की मजबूजी से पीली धातु में कमजोरी आ सकती है। इस दौरान चांदी हाजिर 0.19 प्रतिशत बढ़कर 15.71 डॉलर प्रतिऔंस पर रही।
स्थानीय स्तर पर वैवाहिक सीजन होने से मांग आने की उम्मीद के बीच पीली धातु की चमक बढ़ने से ग्राहका बाजार से दूर हो गए हैं। सोना 400 रूपए उछलकर 2645 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह पिछले सत्र के स्तर पर ही टिकी रही।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे उतार चढ़ाव से ग्राहक एवं निवेशक दोनो सतर्क बने हुए हैं। वैवाहिक सीजन के बावजूद खुदरा ग्राहकी सुस्त है। लोग वैश्विक स्तर पर हो रहे उठापटक पर नजर रखे हुए हैं और अदलाबदली कर रहे हैं। -
एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान सोना में तेजी दर्ज की गई है।
पिछले सत्र में वैश्विक स्तर पर पीली धातु में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार सत्र के दौरान सोना 0.3 प्रतिशत चढ़कर 1168.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अमेरिका सोना वायदा 0.39 प्रतिशत बढ़कर 1167.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
विश्लेषको का कहना है कि सोना में अभी डॉलर के रूप से उतार चढ़ाव हो रहा है और अभी यह 1130 डॉलर से लेकर 1181 डॉलर के बीच रह रहा है। अभी इसके इस दायरे से ऊपर या नीचे जाने की संभावना नहीं दिख रही है लेकिन अमेरिका में आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने पर सोना पर दबाव दिख सकता है।
डॉलर की मजबूजी से पीली धातु में कमजोरी आ सकती है। इस दौरान चांदी हाजिर 0.19 प्रतिशत बढ़कर 15.71 डॉलर प्रतिऔंस पर रही।
स्थानीय स्तर पर वैवाहिक सीजन होने से मांग आने की उम्मीद के बीच पीली धातु की चमक बढ़ने से ग्राहका बाजार से दूर हो गए हैं। सोना 400 रूपए उछलकर 2645 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह पिछले सत्र के स्तर पर ही टिकी रही।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे उतार चढ़ाव से ग्राहक एवं निवेशक दोनो सतर्क बने हुए हैं। वैवाहिक सीजन के बावजूद खुदरा ग्राहकी सुस्त है। लोग वैश्विक स्तर पर हो रहे उठापटक पर नजर रखे हुए हैं और अदलाबदली कर रहे हैं। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें