बुधवार, 12 नवंबर 2014

इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!

जयपुर। अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी आने वाली है। आसमान छू रहे इंटरनेट डाटा शुल्क में भारी कटौती होने वाली है।

साख निर्धारित एजेंसी फिच का कहना है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम के उतरने से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ अगले वर्ष तक डाटा शुल्क में 20 फीसदी तक की कमी आ सकती है।
internet data tariff charge may be less 20 percent in 2015 with reliance jio

फिच ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। इसकी सहयोगी इकाई रिलायंस जियो के दूर संचार क्षेत्र में कदम रखने से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। रिलायंस ने का कहना है कि जियो वर्ष 2015 में 70 हजार करोड़ रूपए के निवेश के साथ 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करेगी।

फिच ने कहा कि 30 अरब डॉलर के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र मे अगले वर्ष 2015 तक शीर्ष चार कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया और रिलायंस क्युनिकेशंस की बाजार हिस्सेदारी मौजूदा 79 फीसदी बढ़कर 83 फीसदी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगले वर्ष डाटा सेवाओं के जरिए इस क्षेत्र की आय में पांच प्रतिशत की बढ़ोतर हो सकती है। - 

2.5 साल की बच्ची से अपहरण और दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

अजमेर| अजमेर शहर में गत दिनों 2.5 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के विरोध में अजमेर यूवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं प्रदेश यूवा कांग्रेस के सचिव शब्बीर खान के नेतृत्व में जिला क्लेकटर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला जलाया व जिला क्लेकटर को ज्ञापन दिया|

शब्बीर खान ने बताया कि भाजपा शासन में जिसमे राजस्थान की महिला मुख्यमंत्री होते हुवे भी महिलायें और मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, ऐसी मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए| शहर में कानून व्यवस्था है ही नहीं, नशीले पदार्थों की बिक्री व चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है और इन अपराधों पर राज्य सरकार का कोई अंकुश नहीं है| जिस जगह पर बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, वहां पर अक्सर नशेड़ी जमा रहते हैं और सरेआम शराब पीते हैं व वाईटनर का सेवन करते हैं। इसी विरोध के चलते युथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला फूंका है|



उन्होंने कहा कि युथ कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे कर मांग की है कि पीड़ित बालिका के परिवार को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रूपये का मुआवज़ा दिया जाए, बालिका के बालिग होने तक भरण-पोषण, पढ़ाई-लिखाई तक का सम्पूर्ण खर्चा राज्य सरकार को उठाने की मांग की है और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है|



लोक सभा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि अजमेर में महिला और बाल विकास राज्यमंत्री होने के बावजूद भी पीड़ित गरीब परिवार को किसी भी प्रकार के मुआवज़े की बात ना करना बहुत ही शर्म की बात है जबकि महिला और बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल खुद एक महिला है| शर्मा ने बताया की जिला कलेक्टर ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, अगर 7 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि नहीं मिली या उसके इलाज में किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती गयी तो युथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी|

क्या है मामला

गुरुवार रात मार्टिंडल ब्रिज की भुजा के नीचे सो रही खानाबदोश महिला की 2.5 साल की बच्ची को अज्ञात युवक उठाकर ले गया और दुष्कर्म कर उसे जख्मी हालत में छोड़ कर भाग गया। महिला रात भर बच्ची की तलाश करती रही, शुक्रवार सुबह तोपदड़ा धोबी घाट इलाके में बच्ची रोती-बिलखती हालत में मिली। दुष्कर्म की शिकार बच्ची को पुलिस ने जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है। डाॅक्टरों ने उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि की थी।

दुराचार से पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक वह सूरत से बच्ची के साथ अजमेर दरगाह जियारत के लिए आई थी। घटना की रात जहां वह सो रही थी, वहीं पास में ही एक युवक सहित अन्य खानाबदोश भी सोए हुए थे।

बालोतरा। पोपलीन नगरी बालोतरा पर चढा पाॅलीटिक्स का रंग

बालोतरा। पोपलीन नगरी बालोतरा पर चढा पाॅलीटिक्स का रंग


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद के चुनावो को लेकर अब पोपलीन नगरी के रूप में देश में पहिचाने जाने वाले बालोतरा नगर पर पाॅलीटिक्स का रंग चढने लगा है। बालोतरा नगरपरिषद प्रदेश के पुराने निकायो में से एक है। जानकारी के अनुसार आज से करीब सौ वर्षो पहले बालोतरा में नगर को विकसीत करने के लिसे विकास कमीटी का गठन हुआ था जो आज नगरपरिषद में क्रमोनत हो चुका है।


बालोतरा में निकाय की सरकार पर ज्यादातर भाजपा का ही कब्जा रहा है। विगत बोर्ड में भाजपा के महेश चैहान, उससे पुर्व में भाजपा की ही प्रभा सिंघवी तथा इनसे पहले भाजपा के पारसमल भंडारी ओर उनसे पुर्व भाजपा के शंकरलाल गहलोत अध्यक्ष पद पर काबिज रहे है। इस बार शहर के 35 वार्डाे मे से 34953 मतदाता अपने शहर की सरकार का चयन करेंगे। नामाकंन का कार्य पूरा होने के बाद अब 35 वार्डो के लिये 271 उम्मीदवारो ने 361 पर्चे दाखिल किये है। साथ ही 271 निर्दलीय प्रत्याशीयो ने भी पर्चे भरे है। विगत बोर्ड के कार्यकाल को लेकर भाजपा दल के सभापती का कहना है कि उन्होने राजनैतिक भावना को त्याग कर शहर के सभी 35 वार्डाे में समान रूप से विकास करवाया है। वही नगरपरिषद के प्रतीपक्ष का कहना है कि विकास के नाम पर भाजपा के बोर्ड में पैसा पानी की तरह बहाया गया है पर विकास कोसो दूर है।

अजमेर: चलती कार में तीन लोगों ने महिला से किया गैंगरेप



मदनगंज-किशनगढ़/अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र के दिलवाड़ा गांव स्थित दाल मिल फैक्ट्री में काम की जानकारी लेकर लौट रही एक महिला सामूहिक दुराचार की शिकार हो गई। तीन युवकों ने उसे जबरन कार में बैठाया और दुष्कर्म के बाद जयपुर क्षेत्र में सूनसान इलाके में छोड़ कर भाग गए।
woman ganga rape in ajmer



पीडिता को जयपुर से जालोर जा रही रोडवेज बस में अचेत पाए जाने पर यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर शाम पुलिस को दिए पर्चा बयान में पीडिता ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी।




नसीराबाद निवासी विवाहित महिला ने किशनगढ़ थाना पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर वह गांव के पास ही स्थित दिलवाड़ा की दाल मिल फैक्ट्री में काम के बारे में पूछने गई थी। वह फैक्ट्री से पैदल ही घर लौट रही थी।




इस दौरान रास्ते में पीछे एक कार आती नजर आई। कुछ ही देर में कार उसके एकदम पास चलने लगी और उसमें सवार तीन युवकों ने उसे कार में बैठने के लिए कहा।




मना करने पर कार रोक कर युवकों ने उसे जबरन बैठा लिया और तेजी से कार लेकर क्षेत्र से रवाना हो गए। रास्ते में चलती कार में तीनों ने उससे दुष्कर्म किया। अंधेरा होने पर दुराचारी उसे अज्ञात सूनसान इलाके में अचेत हालत में छोड़ कर भाग गए।




एक घर में ली पनाह

पीडिता ने बताया कि होश आने पर उसने एक घर में पनाह मांगी। वहीं उसे अपने जयपुर क्षेत्र में होने का पता चला। जिस घर में वह रूकी उस परिवार ने सोमवार रात उसे अपने पास रखा और खाने के लिए पूछा। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उसने मना कर दिया।




रोडवेज बस में बैठाया

अगले दिन मंगलवार सुबह जिस घर में रूकी थी उन्होंने उसे जयपुर हाइवे से अजमेर जाने वाली रोडवेज बस में टिकट दिलवा कर बैठा दिया। जिस बस में बैठी वह जयपुर से जालोर जा रही थी। कुछ देर बाद उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगे।




बस चालक और परिचालक ने पुलिस को सूचित कर दिया। बस के किशनगढ़ पहुंचने पर उसे अचेत हालत में एम्बुलेंस से यज्ञनारायण चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस की सूचना पर पीडिता का पति व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। - 


मरुभूमि की एक अमर प्रेम-कथा... मूमल महिन्द्रा..राजस्थानी सौंदर्य का प्रतीक. अमर प्रेम के प्रतीक मूमल-महेन्द्रा


मरुभूमि की एक अमर प्रेम-कथा... मूमल  महिन्द्रा..राजस्थानी सौंदर्य का प्रतीक. अमर प्रेम के प्रतीक मूमल-महेन्द्रा 


जैसलमेर। अद्वितीय सौन्दर्य की स्वामिनी मूमल व अदम्य साहस के प्रतीक महिन्द्रा के अटूट प्रेम को हजारों वर्ष बाद भी लोकप्रियता हासिल है। एक-दूसरे से बेइंतहा प्रेम करने वाले इन दीवानों के प्रेम का हालांकिदु:खद अंत हुआ, लेकिन स्वर्णनगरी के भ्रमण को आने वाले देशी-विदेशी सैलानी यहां मूमल की मेड़ी को देखकर उसकी प्रेम कहानी से काफी प्रभावित होते हंै।
मन में प्रेम कथा का विचार कौंधते ही मानस पटल पर प्रेम के पुजारी हीर-रांझा, सोहनी-महीवाल, शीरी फरहाद, जूलियट-सीजलर, लैला-मजनू और बूवना-जलाल का नाम सामने आ जाता है। ऎसे में मरूप्रदेश की मूमल व अमरकोट (पाकिस्तान) निवासी उनके प्रियतम महेन्द्रा की प्रेम कहानी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मूूमल की कलात्मक मेड़ी का बखान लोक गीतों में भी किया जाता है। बुजुर्ग बताते हैं कि जैसलमेर की प्राचीन राजधानी लौद्रवा (जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर) में शिव मंदिर के समीप व काक नदी के किनारे आज भी मूमल की मेड़ी के अवशेष मौजूद है, जो कि इस अमर प्रेम कहानी के मूक गवाह बने हुए है। यहां आने वाले सैलानी भग्नावशेष के रूप में दिखाई देने वाली मेड़ी को देखकर उन दिनों की कल्पना करते हैं जब रेगिस्तान के मीलों लंबे समंदर को पार कर अमरकोट से महेन्द्रा अपनी प्रियतमा मूमल से मिलने यहां आता था।
यह है कथा
इतिहासविदों व साहित्यकारों ने मूमल-महेन्द्रा की प्रेम कथा को अलग-अलग ढंग से पेश किया है, लेकिन सभी में एक बात सामान्य है कि उनका इस लोक में सुखद मिलन नहीं हो पाया। कहानी कुछ इस प्रकार है कि सुंदरता की स्वामिनी मूमल की ख्याति सुनकर अमरकोट का महेन्द्रा उसकी एक झलक पाने के लिए काक नदी के समीप मूमल के महल के समीप पहुंचा और अपनी सूझबूझ से महल की सभी बाधाओं व भूलभुलैया को पार कर मूमल को अपना दीवाना बना दिया।
महेन्द्रा प्रतिदिन अमरकोट से ऊंट पर सवार होकर सौ कोस दूर स्थित लौद्रवा में मूमल से मिलने उसके महल आता और भोर होने से पहले ही लौट जाता। एक दिन दुर्भाग्यवश देरी से पहुंचे महेन्द्रा ने मूमल को पुरूष वेश में उसकी बहिन सूमल के साथ देखा, जिससे उसके मन में दुर्भावनाओं ने घर कर लिया। उसके बाद वह मूूूमल से मिले बिना ही वहां से लौट गया और फिर लौटकर उसके पास कभी नहीं आया। महेन्द्रा के कई दिनों तक लौद्रवा न आने से मूमल भी विरह वेदना में जलती रही। जब महेन्द्रा का भ्रम दूर हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि दोनों प्रेमियों इसके बाद कभी मिलन नहीं हुआ, लेकिन उनकी प्रणय कथा सच्चे प्रेमियों के लिए आदर्श बन चुकी है।
सुंदरता का पर्याय
मरूप्रदेश में सुंदर बेटी या बहू को मूमल की उपमा दी जाती है। अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव में भी प्रतिवर्ष मिस मूमल सौन्दर्य प्रतियोगिता होती है। इस प्रतियोगिता को जीतने का सपना संजोए न केवल जिले से, बल्कि दूर-दराज की कई युवतियां यहां पहुंचती है।

बाड़मेर ऐतिहासिक कोटड़ा किला बनाने वाले कारीगर के हाथ काट दिए थे,सरंक्षण की दरकार




बाड़मेर ऐतिहासिक कोटड़ा किला बनाने वाले कारीगर के हाथ काट दिए थे,सरंक्षण की दरकार 



बाड़मेर से लगभग 53 किलोमीटर दूर िव तहसील के कोटड़ा ग्र्राम में रेतीले

भूभाग में एक छोटी सी पहाड़ी पर कलाकृतियों से अलंकृत ऐतिहासिक

किला बना हुआ है। कोटड़े का किला मारवाड़ के सर्वश्रेण्ठ नव कोटो (दुर्ग)

में से एक है। कोटड़ा की गिनती मण्डोर, आबू, जालोर, बाड़मेर, परकारां,

जैसलमेर, अजमेर व मारु के किलो के साथ की जाती है। बाड़मेर जिले की

ऐतिहासिक धरा पर जहां किराडू, खेड़ जूना गोहणा भाखर जैसे दार्नीय

पुरात्तव स्थल है। वहीं एक छोटी सी पहाड़ी पर कलाकृतियों से अंलकृत

कोटड़ा किला है। इस किले के चारो ओर बड़ी बड़ी आठ बुर्जे बनी हुई है।

इन बुर्जो के बीच बीच में विल ऊंची दीवारो के मध्य कई महल और मकान

है। बुर्जो व मध्य स्थित दीवारो में दुमनो से मुकाबले हेतु मोर्चे बने हुए है।

इस किले को बनाने की प्रेरणा जैसलमेर का सोनार किला है। कोटड़ा का

किला भारी चट्टानो को काट कर सोनार किले कि तरह बनाने का अद्भुत

प्रयास किया गया है। किले के स्वामित्व के सम्बन्ध में एक िलालेख उपलब्ध

है। जिसमें वि.स.के आदे तीन अक्षर 123 विद्यमान है। जबकि अन्तिम अक्षर

लुप्त है। इससे आभास होता है कि किला विक्रम संवत 1230 से 1239 तक

अविध में आसलदेव ने कराया था। उन्होने किले की मरम्मत करवाने के साथ

कई राजप्रसादो का भी निर्माण कराया। तत्पचात भानै: भाने: विभिन्न भासको

एवं साहूकारो ने किले के भीतरी भागो में कई नये निर्माण कार्य करवाने में

महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचीन वैभव की ये ऐतिहासिक िल्प कलाएं धरा

ायी हो चुकी है। कोटड़े के किले में एक कलात्मक झरोखा है जिसे स्थानिय

भाशा में मेडी कहते है। मेडी भी जीणाीर्ण अवस्था में है इसे राव जोधाजी के

वांज मारवाड़ के भासक मालदेव के खजांची गोवर्धन खीची ने बनाया था।

प्राचीन समय से ही कोटड़ा ऐतिहासिक, सामाजिक धार्मिक व राजनैतिक घ

ाटनाओं का साक्षी रहा है। इस दुर्ग पर समयसमय पर कई आक्रांताओं ने

आक्रमण किए। मुस्लमानो के आक्रमण ने पंवारो से कोटड़ा छीन लिया।

चोदहवीं भाताब्दी में खेड़ के राठौड़ रणधरी ने िव को कब्जे में करते हुए

कोटड़ा पर भी अपना अधिकार किया किन्तु उनके भतीजे राठौड़ सोपा ने

उनकी हत्या कर कोटड़ा पर अपना आधिपत्य जमा लिया। सौपों के वांज

इतिहास प्रसिद्व दानवीर राणा बागसिंह ने इस क्षैत्र पर पूर्ण अधिकार किया।

राठौड़ो का आधिपत्य होने के कारण आज भी यहां राठौड़ो की कोटड़िया वि

ख्यात है। इतिहासकारो के अनुसार कोटड़े के चाचा और मेरा वीर राठौड़ो ने

मेवाड़ के महाराणा मोकलजी को संवत 1490 में मार दिया जिसका बदला

लेने हेतु राव रणमल ने छः माह तक कोटड़े को घेरे रखा अन्त राव रणमल



















इन दोनो को मारने में सफल हुआ तथा कोटड़े पर अपना अधिकार जमा

लिया। संवत 1553 में राव सूजा ने भी कोटड़े को लुटा संवत 1588 में

मारवाड़ की राजगद्वी पर राव मालदेव बैठे तब कोटड़ा इनके अधीन रहा।

महाराणा सरदारसिंह द्वारा कोटड़ा दान में देने का भी उल्लेख इतिहासकारो

ने किया रावल हरराज ने कोटड़े को जैसलमेर राज्य में मिला दिया। पुख्ता

जानकारी के अनुसार कोटड़ा समयसमय पर जैसलमेर व जोधपुरा राज्यों के

अधीन रहा। कोटड़े के किले में मीठे पानी का कुंआ सरगला है। परमारो के

भासन काल में जब सुराई मुस्लमानों ने इस पर आक्रमण किया तब इस कुए

में विल मात्रा हींग मिला दी जिसके कारण यह कुंआ हींगिया कुंए के नाम

से जाना जाता है। कुंए को किले की प्राचीरो के नी बसी बस्ती से गुप्त सीि

यों से जोड़ा गया है। आपातकाल में इसका उपयोग किया जाता था। आज

इस सीयों के अवोश मात्र रहे है। समय की मार के साथ सीयो रेत में

लुप्त हो गई वही कुंआ समय के थपेड़ो सहतेसहते जर्जर हो गया। यह

किला राजस्थान के चन्द बेहतरीन दुर्गो में से एक है। इस किले का निर्माण

जैसलमेर का किला बनाने वाले िल्प कार ने अपने दाएं हाथ से किया

जबकी उक्त िल्पकार का बांया हाथ जैसलमेर के महाराजा ने काट दिया

ताकि जैसलमेर जैसा किला अन्यत्र ना बना सकें। यह कोटड़े का किला सा

क्षी है।




मंगलवार, 11 नवंबर 2014

अलवर हत्या के बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान



अलवर/धारूहेड़ा। गांव भाड़ावास में रविवार रात एक युवक ने शराब ठेके के सेल्समैन की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी रनावास स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
man commit suicide after murdered a man


पुलिस के अनुसार हत्यारा और मृतक दोनों ही भाड़ावास गांव के हैं। पुलिस के अनुसार भाड़ावास गांव निवासी शिवशंकर उर्फ भोडिया (40) गांव के पास ही स्थित शराब ठेके में बतौर सेल्समैन काम करता था। गांव के ही कृष्ण उर्फ नाना (32) शराब ठेके पर आया और शिवशंकर को बाहर बुलाया।




कुछ देर बात करने के दौरान ही उसने कुल्हाड़ी निकाली और शिवशंकर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे शिवशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर कृष्ण मौके से फरार हो गया। सुबह पुलिस को हमलावर का शव करनावास के निकट रेलवे लाइन पर पड़ा मिला, जहां उसने रात में ही ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी।







हत्या के कारणों को जानने के साथ ही पुलिस वारदात में प्रयुक्त हथियार की भी तलाश करने में जुटी है। जल्द ही सभी बातें सामने आ जाएंगी।

- सत्यवीर सिंह, एसएचओ,

 

इटावा रिश्तेदार की बीवी को भगाकर की शादी, बदले में हुआ 3 का कत्ल



इटावा। एक व्यक्ति अपनी बहन की देवरानी को लेकर घर से फरार हो गया और फिर उससे शादी कर ली। जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो पंचायत में उसने मामले को रफा-दफा मान लिया।
triple murder in etawah


कुछ साल बाद जब उसके अंदर रंजिश की आग भड़की तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति, अपनी पूर्व पत्नी और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।




यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की है, जो सोमवार देर रात घटी।




पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इकधरा गांव निवासी परशुराम की पत्नी की 8 साल पहले मृत्यु हो गई थी। परशुराम गंगापुरा गांव से अपनी बहन की देवरानी और राम किशन की पत्नी बिमला देवी को भगा ले गया और उसके साथ शादी कर ली थी।




इसके बाद दोनों परिवाराेंं के विवाद को हल करने के लिए पंचायत भी हुई। पंचायत में बिमला के पहले पति राम किशन ने कहा कि जो हुआ वह ठीक है और उनके बीच अब कोई रंजिश नहीं है।




उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात रामकिशन और उसके बेटे धर्मेन्द्र आदि ने परशुराम (55), बिमला देवी (45) और उसके तीन साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।




परशुराम पहले हरियाणा के रेवाड़ी में पेट्रोल पम्प पर काम करता था और इसी साल मार्च से गांव में अपने बच्चों के साथ रहने लगा था।

बालोतरा भाजपा,कांग्रेस प्रत्याशियो सहित 222 आवेदन दाखिल


नमांकन का अंतिम दिन
बालोतरा भाजपा,कांग्रेस प्रत्याशियो सहित 222 आवेदन दाखिल
निर्दलियो ने ठोकी ताल

रिपोेर्टर। ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। मतदान नामांकन के अंतिम दिन उपखंड अधिकारी व निर्वाचक अधिकारी के कार्यालय में बड़ी तादाद में प्रत्याशियो ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन को भाजपा ओर कांग्रेस दोनो ही प्रमुख दलो ने टिकट वितरण के बाद में पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशियो को नामांकन करवाया। दोनो ही दलो के टिकट वितरण के बाद में असंतुष्ट दावेदारो ने निर्दलीय के रूप में नांमोकन भरे। पुर्व पालिका अध्यक्षा प्रभा सिंघवी ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया है। वही कांग्रेस से भी दो तीन वरिष्ठ नेताओ ने निर्दलीय मैदान में ताल ठोकी है। बहुजन समाज पार्टी के भी दो दावेदार मैदान में है। नामांकन के बाद में नगरपरिषद बालोतरा में चुनाव का रण रोचक बनने के कयास लगाए जा रहे है। अंतिम दिन हुए 222 नामांकन के साथ कुल 361 लोेगो ने नामांकन दाखिल किये है।

बाड़मेर धोरीमना में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज



बाड़मेर  धोरीमना  में  विवाहिता के साथ सामूहिक  दुष्कर्म का मामला दर्ज

रिपोर्टर। प्रकाश चंद विश्नोई 


धोरीमन्नाः- पुलिस थाना क्षेत्र के सुदाबेरी सोढ़ो की ढ़ाणी से एक विवाहिता का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म का मामला पुलिस थाना धोरीमन्ना में दर्ज हुआ है। प्ुलिस में दर्ज मामले के अनुसार सुदाबेरी निवासी एक विवाहित महिला ने आरोप लगाया हैं कि पीराराम पुत्र खेमाराम व गोरधन पुत्र दोलाराम जाति जाट निवासी भीमथल ने रात्रि में मेरे घर से मेरा अपहरण करके जब रात्री को गाड़ी में डालकर धोरीमन्ना लेकर आये। तथा पुलिस थाना के सामनेे स्थित अपने मेडिकल के दुकान के शटर बंद करके दोनो ने मेरे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान पुलिस को सुचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुची तब तक एक आरोपी अपनी गाड़ी के साथ फरार हो गया तथा एक जने को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके महिला का मेडिकल जांच करवाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

जिला परिषद बाडमेर के निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन,


जिला परिषद बाडमेर के निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन, 

बाडमेर, 11 नवम्बर। राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 4 के अन्तर्गत जिला परिषद बाडमेर के निर्वाचन क्षेत्रों का प्रकाशन किया जाकजिला परिषद के निर्वाचनर जिले के समस्त व्यस्क नागरिकों एवं मतदाताओं से पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन पर आपतियां आमन्त्रित की गई है।

जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसवूचना के द्वारा क्रमशः ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन, नवसृजनके उपरान्त वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर पंचायती राज विभाग की अधिसूचना दिनांक 15 सितम्बर, 2014 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिला परिषद बाडमेर के निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन किया गया है। उन्होने जिले के वयस्क नागरिकों एवं मतदाताओं को सूचित किया है कि यदि उक्त पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन पर उन्हें कोई आपति हो तो अपनी आपत्ति सूचना के प्रकाशन की दिनांक से 7 दिवस की अवधि में जिला कलेक्टर कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत कर सकते है।

-0-

नगर निकाय निर्वाचन प्रशिक्षण मतदान प्रक्रिया में अधिकारियों की निष्पक्षता अति आवश्यक



नगर निकाय निर्वाचन प्रशिक्षण मतदान प्रक्रिया में अधिकारियों की निष्पक्षता अति आवश्यक
बाडमेर, 11 नवम्बर। नगर निकाय निर्वाचन के तहत मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित किया गया। बाडमेर में भगवान महावीर टाउन हाॅल तथा बालोतरा में भीमराव अम्बेडकर टाउन हाॅल में दो चरणों में आयोजित प्रशिक्षण में प्रथम चरण में चुनाव संबंधी सैद्धान्तिक जानकारी दी गई तो दूसरे चरण में इलेक्ट्रोंनिक वोटिंग मशीन का व्यण्वहारिक ज्ञान कराया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण कार्य है तथा यह निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न होना चाहिए। उन्होने कहा कि मतदान अधिकारियों की तटस्थता आम मतदाताओं को नजर आनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि इस बार का नगर निकाय निर्वाचन कई मायनों में महत्वपूर्ण तथा नयापन लिए हुए है। उन्होने कहा कि प्रथम बार ईवीएम प्रयुक्त होगी तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर आयोग की विशेष नजर रहेगी इसलिए इन मतदान केन्द्रों पर लगने वाले मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होने बताया कि इन मतदान केन्द्रों की प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाएगी एवं इसके लिए प्रत्येक ऐसे मतदान केन्द्र पर वीडियोग्राफर तैनात किए जाएगे।

शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतदान अधिकारियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है तथा उन पर सबकी नजरे टिकी होती है इसलिए मतदान अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें एवं अपने कर्तव्य का भली भांति निर्वहन करें। उन्होने कहा कि चुनाव की सभी व्यवस्थाएं यथासमय सम्पूर्ण हो जाएगी।

उन्होने कहा कि अधिकारी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की प्रायोगिक जानकारी कर ले तथा स्वयं अपने हाथों से इसका संचालन भी करें ताकि उन्हें मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे।

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की कार्यप्रणाली, पीठासीन अधिकारियों के दायित्व एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के दायित्वों से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षण के समय मतदान अधिकारियों से सजग रहने को कहा ताकि वे प्रशिक्षण की बारीकियों से अवगत हो सकें। भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बाहरठ ने मतदान अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों मुकेश पचैरी, लक्ष्मीनारायण जोशी तथा राजकुमार जोशी ने प्रथम सत्र में समस्त चुनाव प्रक्रियाओं की सैद्वान्तिक जानकारी दी एवं द्वितीय सत्र में दक्ष प्रशिक्षकों ने इलेक्ट्रोनिक वाटिंग मशीनों की कार्यप्रणाली की जानकारी देने के साथ साथ स्वयं मतदान अधिकारियों से इसका संचालन भी करवाया।

-0-

नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा क्षेत्र में
मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित
बाडमेर, 11 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा निकायो, निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस शनिवार 22 नवम्बर,2014 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार नगर निकाय आम चुनाव हेतु नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों, राजकीय उपक्रमों में 22 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

जैसलमेर सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस एवं रिसोर्ट/होटल प्रबंधकों की मीटिंग का आयोजन

जैसलमेर सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस एवं रिसोर्ट/होटल प्रबंधकों की मीटिंग का आयोजन



जैसलमेर पुलिस थाना सम के क्षेत्र में स्थित सम सैण्ड ड्यून्स पर सैलानियों की आवक को देखते हुए, उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार सम सैण्ड ड्यून्स पर एक मीटिंक का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, तनाराम, थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय स्टाॅफ एवं सैण्ड ड्यून्स के आस पास स्थित रिसोर्ट/होटल के प्रबंध तथा कैमल सफारी के अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल हुए। मीटिंग में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा सैलानियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई तथा आये दिन उनके साथ होने वाली घटनाओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया। वृताधिकारी द्वारा समस्त रिर्सार्ट एवं होटल प्रबंधकों को समझाईश की कि सैलानियों के साथ कोई भी दूरव्यवहार ना करे तथा निश्चित मूल्य पर ही व्यवस्था की जावे तथा किसी के साथ धोखाधडी या लूटपाट ना करे तथा उनके साथ अच्छा व्यवहार करे।
पुलिस ने कैमल सफारी संबंधित निर्देश देते हुए अवगत कराया कि कैमल सफारी में लगे ऊॅट वाले सैलानियों के साथ छिनाछपटी करते है, जिनसे कभी कभार सैलानियों के साथ अ्रप्रिय घटना भी घटित होती है । अतः कोई सफारी वाला किसी भी सैलानी के साथ छिना छपटी ना करे तथा सफारी में आने वाले ऊॅटोें का एक निश्चित स्थान रखे तथा सफारी का एक निश्चित मूल्य निर्धारित करे तथा प्रिपेड बूथ की स्थापना कर सफारी की निश्चित फिस लेवें।
पुलिस द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स पर सफारी हेतु वाहन नहीं चलाने हेतु समस्त उपस्थित रिसोर्ट एवं होटल प्रबंधकों को निर्देशित किया। इसके साथ-साथ सैण्ड ड्यून्स पर प्लास्टिक, बोतल एवं अन्य किसी प्रकार की गन्दगी नहीं करने हेतु समस्त को निर्देशित किया गया तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सप्ताह में 02 घण्टे सम सैण्ड ड्यून्स पर सफाई करने की समझाईश की गई।
पुलिस द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स तथा आस-पास अवैध शराब नहीं रखने एवं बैचने के निर्देश दिये गये, ऐसा करने वालों केे विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस के अधिकारियों द्वारा समस्त रिसोर्ट/होटल प्रबंधकों से अपील की है कि सम सैण्ड ड्यून्स जिले का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है जिस पर आये साल लाखों सैलानी आते है। जिससे कई लोगों को आय होती है तथा उक्त आय से उनका गुजारा चलता है। उक्त सैलानियों के साथ किया गया खराब व्यवहार हमारे क्षेत्र की छवि को खराब करता है। उक्त खराब व्यवहार के कारण सैलानियों का मोहभंग होना शुरू हो जायेगा तथा वह किसी अन्य विकल्प की तरफ अग्रसित होगे। जिससे इस क्षेत्र में सैलानियों की आवक कम होगी तो काफी नुकसान होगा। अतः आने वाले सैलानी जो कि इस क्षेत्र के लिए एक अतिथि है, इस क्षेत्र की पूर्व की परम्परा ‘‘अतिथि देवे भवः‘‘ को सार्थक करते हुए, अच्छी आवभगत करे तथा इस क्षेत्र की छवि को धूमिल होने से बचाये तथा पुलिस द्वारा कि गई व्यवस्थाओं का पालन करे तथा सुरक्षा बनाये रखने हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे।

जैसलमेर स्थायी वारंटी को गिरफतार, न्यायिक हिरासत में भिजवाया


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर  डाॅ. राजीव पचार  ने बताया कि 


जैसलमेर स्थायी वारंटी को गिरफतार, न्यायिक हिरासत में भिजवाया 
             

जैसलमेर जिले में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटी, भगौडो एवं पीओएस की धडपकड हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत जैठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नेंतृत्व में हैड कानि. अजीत सिंह मय कानि. जगदीषदान, जुगताराम द्वारा स्थायी वारंटी नारूराम पुत्र भेराराम जाति भील निवासी गफुर भटा जैसलमेंर को आज दिनंाक 11.11.14 को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया। जहंा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  

डीजल हुआ सस्ता पर किराया अब भी महंगा

राजसमंद। पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार पांच माह से दस फीसदी तक गिरावट आई, मगर बस किराए में न तो कोई कमी हुई और न ही किराया घटने की उम्मीद है। ट्रांसपोर्ट किराया जरूर घटा, मगर टैक्सी वाले अब भी बढ़ा किराया ही वसूल रहे हैं। 

diesel cheap but rent costly

इधर, ऑटो चालक अवैध संचालन कर मनमाना किराया वसूल रहे हैं, मगर न तो प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही परिवहन महकमा गंभीर है। महंगाई का सेंसेक्स भले ही गिर गया, मगर ऑटो, टैक्सी किराया आमजन के लिए मुसीबत बन गया है।

आमतौर पर डीजल की दर बढ़ने के साथ राजस्थान रोडवेज, बस ऑपरेटर व ऑटो संचालक किराया बढ़ा देते हैं। अरसे बाद ऎसा हुआ कि पेट्रोल डीजल की कीमत कम हुई। एक माह पहले डीजल 6 2.25 रूपए प्रति लीटर था, जो अब 56 .58 रूपए रह गया।

पांच माह पहले पेट्रोल 77.40 रूपए प्रति लीटर था, जो अब 6 7.58 रूपए प्रति लीटर रह गया है। ऎसे में करीब दस फीसदी दर गिरने के बावजूद किराए में कमी नहीं हुई। फिर भी न तो जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान दिया गया और न ही परिवहन विभाग गंभीर है।

नहीं घटा टैक्सी किराया
डीजल के दाम सर्वाधिक 6 2.15 रूपए होने पर इनोवा की दर प्रति किमी 10 से 11 रूपए वसूले जा रहे थे, जबकि बोलेरा, टोयटो आदि टैक्सी का किराया 9 से 10 रूपए प्रति किमी लिया जा रहा है। मौजूदा डीजल के दाम 56 .58 रूपए के आधार पर टैक्सी किराया 7 से 8 रूपए प्रति किमी. ही उचित है।

सरकारी पेंच भी है रोड़ा
रोडवेज, प्राइवेट बसों का किराया सरकार ही तय करती है। सरकार की नजर में ऑटो का संचालन सुविधा के तहत हो रहा है, जबकि सब जगह स्टेट केरिज की तरह सवारी में ऑटो का अवैध संचालन किया जा रहा है। सरकार ने सुविधा के तहत प्रति प्रथम किलोमीटर पर 15 रूपए किराया तय कर रखा है।

ऎसी स्थिति में सरकार द्वारा तय किराया ऑटो पर किसी तरह से लागू नहीं हो रहा है। इसलिए प्रशासन व परिवहन विभाग ऑटो का किराया तय कर सकता है, जबकि निजी बसों व रोडवेज बस किराया घटाने के लिए प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा सकता है।

इनका कहना है...
बस का किराया सरकार के नोटिफिकेशन से तय होता है। ऑटो का सवारी पर संचालन अवैध है। वैसे सुविधा परमिट पर प्रथम एक किमी 15 रूपए तय है।
वीरेन्द्रसिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी

नहीं घटी खाद्यान्न सामग्री की दर
अन्तर्राज्यीय ट्रांसपोर्ट किराए में थोड़ा कम जरूर हुआ, मगर प्रदेश का आंतरिक ट्रांसपोर्ट किराया कम नहीं हो पाया है। इसके चलते बाजार में खाद्यान्न ऑटो मोबाइल के साथ किसी भी तरह की वस्तुओं के दाम कम नहीं हो पाए हैं। राजसमंद से मुंबई या दिल्ली तक ट्रक किराए में जरूर एक से दो हजार रूपए किराया कम हुआ, मगर प्रदेश के आंतरिक ट्रांसपोर्ट किराए में कमी नहीं हो पाई है।

रात में तिगुना किराया

ऑटो संचालक दिन की अपेक्षा रात में दोगुना व तिगुना किराया
वसूलते हैं। दूरी चाहे कितनी भी हो, ऑटो चालक मनमर्जी
से ही किराया मांगते हैं और लोग भी देने को मजबूर हैं।
इसकी शिकायत परिवहन अधिकारी से लेकर प्रशासन
तक कई शिकायतें हो गई, मगर किसी भी स्तर पर
ध्यान नहीं दिया गया। ऑटो का परमिट सुविधा संचालन
का ही है, मगर स्टेट रूट पर अवैध संचालन कर सवारियां बिठा रहे हैं।

छह माह में घटे- बढ़े दाम

तारीख --- पेट्रोल
1 अप्रैल -- 75.93
7 जून -- 75.05
1 जुलाई -- 77.40
1 अगस्त -- 76.26
15 अगस्त -- 73.97
31 अगस्त -- 72.06
1 अक्टूबर -- 71.38
15 अक्टूबर -- 70.11
1 नवम्बर -- 67.58

तारीख--- डीजल

1 अपै्रल-- 58.27
1 जून -- 60.15
1 जून -- 60.15
1 अगस्त -- 61.35
2 अगस्त-- 61.45
31 अगस्त --62.15
1 अक्टूबर -- 62.25
19 अक्टूबर -- 58.81
1 नवम्बर -- 56.58

(नोट : राजसमंद शहर की दर, अन्य तहसील में कुछ अन्तर संभव है।)

यूं समझे डीजल भाव व महंगाई का गणित
डीजल दर के आधार पर ही माल भाड़े में कटौती एवं बढ़ोतरी होती है। अगर डीजल के भाव घटते हैं, तो माल भाड़ा कम हो जाता है। उदाहरण के तौर पर जयपुर, अहमदाबाद या अन्य किसी स्थान से कोई माल हमारे यहां आता है, तो उसके परिवहन किराए में डीजल के घटे भाव के मुताबिक 10 प्रतिशत कमी आनी चाहिए। इसकी वजह से इस माल का बाजार मूल्य भी कम हो जाएगा। लेकिन किसी भी स्तर पर भाव घटने में कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। ऎसे में महंगाई यथावत रह जाती है।

ट्रांसपोर्ट किराया घटने पर ही खाद्यान्न के साथ बाजार में किसी तरह की वस्तु की दर घटना संभव है। डीजल के दाम घटे है तो निश्चित तौर पर ट्रांसपोर्ट भाड़ा घटना ही चाहिए। जब भी पचास से एक रूपया भी डीजल के दाम बढ़ते हैं तो ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ा दिया जाता है, तो अब घटाना भी होगा।
महेन्द्र देवपुरा, खाद्यान्न व्यापारी

गत पांच से छह माह में करीब दस फीसदी तक पेट्रोल व डीजल की दर में गिरावट आई है। पेट्रोल में करीब 10 रूपए कम हुए, जबकि डीजल करीब 6 रूपए सस्ता हुआ है। दूरी के लिहाज से अन्य तहसीलों में कुछ पैसे का अन्तर संभव है। -