सोमवार, 10 नवंबर 2014

बालोतरा सोमवार को 128 नामांकन दाखिल, पोचे साबित हुए प्रषासन के इंतजाम



बालोतरा सोमवार को 128 नामांकन दाखिल, पोचे साबित हुए प्रषासन के इंतजाम

रिपोर्टर। ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। नगर निकाय चुनावो को लेकर नामंाकन के तीसरे दिन दावेदारो ओर प्रत्यााशियो सहित उनके समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिला। उपखंड अधिकारी के कार्यालय के खुलने के साथ ही नामंाकन करवाने वाले प्रत्याशियो ओर उनके समर्थको का हुजुम उमड़ना शुरू हो गया। सोमवार को रिकाॅर्ड नामंाकन हुआ। सोमवार को 128 प्रत्याशियो ने नामांकन पर्चे दाखिल कियंे।वही वार्ड नंबर 32 से अभी एक भी नामांकन नही हुआ है। प्रशासन के पोचे इंतजामो से आचार सहिता की धज्जियां भी उड़ती रही। प्रषासन की लापरवाही से उपखंड कार्यालय परिसर में ही समर्थको ने चोपाले जमा ली। प्रत्याशियो के समर्थको ने परिसर में ही प्रत्याशियो के पक्ष में नारेबाजी भी की। उपखंड अधिकारी के कक्ष में प्रवेश होने को लेकर भी पुख्ता प्रबंध नही होने से एक साथ दर्जनो प्रत्याशी एक साथ चंेबर में घुस गये जिससे अफरा तफरी का माहोल बन गया। साथ ही किसी प्रकार की पुलिस की व्यवस्था नही होने से हालात बेकाबु होने लगे थे। बाद में हल्ला बढने पर थाना अधिकारी मोके पर पहुचे ओर उपखंड कार्यालस परिसर से प्रत्याशियो ओर समर्थको को बाहर किया। सोमवार को कई दिग्गजो ने नामांकन किये है। आज भाजपा के सभापती पद के सबसे शसक्त दावेदार मदन राज चैपड़ा, राजेश जैन ने पर्चे भरे तो कांग्रेस से रतनखत्री, मंगलाराम टाक,पारसमल भंडारी ने पर्चे भरे। अब तक 140 पर्चे दाखिल हो चुके है। नामांकन की कल अंतिम तिथी है।





--









बाड़मेर नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर अतिक्रमणों पर निगाहें चैकस

बाड़मेर कचहरी परिसर से निकाय चुनाव विशेष सरकारी समाचार 
बाड़मेर नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर अतिक्रमणों पर निगाहें चैकस
बाडमेर, 10 नवम्बर। जिले में नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर अवैध अतिक्रमण होने की आशंका के चलते जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने नगर परिषद अधिकारियों को चैकस रहने की हिदायत देते हुए तुरन्त कार्यवाही कर उन्हें बेदखल करने को कहा है।

सोमवार को साप्ताहिक समीक्षाबैठक के दौरान शर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान अक्सर नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमणों की शिकायते आती है। ऐसे में नगर परिषद अधिकारी चैकस रहकर कार्य करें। साथ ही उन्होने परिषद के राजस्व अधिकारियों तथा संबंधित वार्डो में जमादारों के लापरवाही बरतने तथा अतिक्रमण संज्ञान में नहीं लाये जाने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही जिला मुख्यालय पर रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था प्रारम्भ करने को भी कहा। साथ ही उन्होने रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने तथा मृत जानवरों को शिकायत के बावजूद नहीं हटाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होने सिणधरी चैराहें पर सडक का पेचवर्क करने एवं निमाणाधीन कार्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान बताया कि जिला मुख्यालय पर पेन्शनर को चिकित्सकों द्वारा डायरी में दवाईयों का इन्द्राज करने के पश्चात् उन पर मोहर लगाने के लिए भटकना पडता है इसलिए उन्होने संबंधित चिकित्सकों को स्वयं अपने पास मोहर रखने तथा खुद ही लगाने के लिए पाबन्द करने को कहा। साथ ही गत दिनों जिला मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए चिकित्सकों को 17 सीसीए के तहत कारण बताओं नोटिस जारी करने की प्रगति से अवगत कराने को कहा। उन्होने खाद्य पदार्थो के नमुनों के परिणामों की बकाया स्थिति की विस्तृत जानकारी आगामी बैठक मंे लाने के लिए निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने चिकित्सा योजना की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए परिवार नियोजन तथा अन्य उपलब्धि आधारित योजनाओं धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाकर आवश्यक बन्दोबस्त करने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होने जीवन रक्षक दवाईयांें की कमी किसी भी स्थिति में नहीं आने देने को कहा तथा ऐसी स्थिति होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक के जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। साथ ही अकाल ग्रस्त इलाकों में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के लिए की गई व्यवस्था की पुख्ता माॅनिटरिंग करने को कहा। बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान शर्मा ने बकाया विद्युत कनेक्शनों को तुरन्त जारी करने को कहा तथा सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किसानों को नियत समय पर बिजली आपूर्ति करने को कहा ताकि रबी की फसल में व्यवधान नहीं पहुंचे। उन्होने पेयजल आपूर्ति वाले फीडरों के बकाया कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने की हिदायत दी।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा ने विभागों के साप्ताहिक प्रतिवेदन के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत नगर परिषद , पानी, बिजली, चिकित्सा से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




-2-

संभागीय आयुक्त गेरा की अध्यक्षता में बैठक कल

बाडमेर, 10 नवम्बर। संभागीय आयुक्त हेमन्त गेरा 12 नवम्बर को सायं 4.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में नगर निकाय चुनाव 2014 के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक लेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 10 नवम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2014-15 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अक्टूबर माह तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 13 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में कांफेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को माह अक्टूबर तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ बैठक में रपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जन सुनवाई का आयोजन 13 को

बाडमेर, 10 नवम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जन सुनवाई का आयोजन 13 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण जन सुविधा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 10 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव 2014 के संबंध में सूचनाओं के आदान प्रदान तथा चुनाव संबंधी जानकारिया उपलब्ध कराने के लिए एन.आई.सी. कार्यालय के उपर स्थित हाॅल में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982- 222226 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 है।

-0-

बायतु ब्लाॅक में भामाशाह नामांकन

शिविरों का कार्यक्रम संशोधित

बाडमेर, 10 नवम्बर। भामाशाह योजनान्तर्गत बायतु ब्लाॅक में आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत वार शिविरों के कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब ग्राम पंचायत खारडा भारतसिंह में 10 से 14 नवम्बर तक, अकदडा में 17 से 22 नवम्बर तक तथा बायतु पनजी में 24 से 29 नवम्बर तक भामाशाह नामाकंन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

-0-

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम

संचालन समिति की बैठक 13 को

बाडमेर, 10 नवम्बर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 13 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में अहायोजित की जाएगी।

-0-




-3-

नगर निकाय चुनाव 2014

प्रथम प्रशिक्षण आज

बाडमेर, 10 नवम्बर। नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि बाडमेर नगर परिषद के चुनाव हेतु मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवम्बर को प्रातः 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 21 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से भगवान महावीर टाउन हाॅल में आयोजित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के चुनाव हेतु मतदान दलों में नियुक्त पीठसीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 1.00 बजे तक डाॅ. भीमराव अम्बेडकर टाउन हाॅल बालोतरा में आयोजित किया जाएगा। बालोतरा नगर परिषद के चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से एमबीआर राजकीय महाविद्यालय बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।

प्रथम प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को प्रायोगिक एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

-0-

बाड़मेर शिव मानवेन्द्र सिंह ने शिव में लोगो के दुःख दर्द सुने

बाड़मेर शिव मानवेन्द्र सिंह ने शिव में लोगो के दुःख दर्द सुने 


अधिकारियो को आमं जन को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश 



बाड़मेर  विधायक शिव कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को शिव उप खंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई के दौरान आम जनता के दुःख दर्दसुने। मानवेन्द्र सिंह की जनसुनवाई में भरी भीड़ उमड़ी। 

शिव पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में मानवेन्द्र सिंह के आलावा बिजली ,पानी ,सार्वजनिक निर्माण विभाग , विकास अधिकारी ,तहसीलदार उप खंड अधिकारी मौजूद थे ,जन सुनवाई में भियांद ,उण्डू ,देवका ,राजदाल ,खोडाल ,राजबेरा ,हाथी सिंह का गांव ,कोटड़ा ,हरसाणी ,गिराब समेत दर्जनो गाँवो से लोग अपनी समस्याए लेकर उपस्थित हुए ,मानवेन्द्र सिंह ने एक एक परिवाद  ध्यान से पढ़ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को दिए ,

शिव क्षेत्र के लोगो ने बताया की क्षेत्र में अकाल के हालातो के चलते पशुओ के लिए चारे पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही हैं ,वाही रोजगार का कोई कार्य नहीं हैं ,पानी और बिजली की समस्याओ  जानकारी से मानवेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया ,

मानवेन्द्र सिंह ने लोगो  विश्वास दिलाया की आप की अकाल सम्बंधित समस्याओ के समाधान के लिए जयपुर जाकर मंत्रियो और अधिकारियो पर दबाव बना कर कार्य शीघ्र शुरू कराए  जायेंगे। 

मानवेन्द्र सिंह ने बताया की शिव  सतरह पंचायतो  गौरव पंथ योजना के तहत नौ करोड़ के कार्य जल्द शुरू होंगे। उन्होंने कहा की जनता का कोई काम नहीं रुकेगा ,शिव क्षेत्र के  विकास के लिए ख़ास योजना को अमल में लाया जायेगा। 

ताले में बंद है जैसलमेर एयरपोर्ट / पर्यटन व्यवसायी दुखी / 80 करोड़ की लागत से बना था एयरपोर्ट/ केन्द्रीय पर्यटन सचिव ललित के पंवार ने शुरू करवाने का दिया भरोसा -



ताले में बंद है जैसलमेर एयरपोर्ट / पर्यटन व्यवसायी दुखी / 80 करोड़ की लागत से बना था एयरपोर्ट/ केन्द्रीय पर्यटन सचिव ललित के पंवार ने शुरू करवाने का दिया भरोसा - 

रिपोर्ट सिकंदर शैख़


जैसलमेर/ 09 नवम्बर








पर्यटकों और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए जैसलमेर में 80 करोड़ की लागत से बनाया गया एयरपोर्ट पिछले 2 सालों से ताले में बंद है। यहां से न तो किसी फ्लाइट का संचालन हो रहा है, न ही इस दिशा में सरकार गंभीर दिख रही है। जिसको लेकर यहाँ के पर्यटन व्यवसायी काफी खफा एवं दुखी है और पर्यटन को हो रहे नुकसान को लेकर काफी चिंतित भी है , हर तरफ से निराश जनता को आखिर केन्द्रीय पर्यटन सचिव ललित के पंवार ने दिया जल्द शुरू करने का आश्वासन, लेकिन सवाल यही है की आखिर अब तक क्यों नहीं शुरू हुआ जैसलमेर का एयर पोर्ट ?


जैसलमेर, राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है। जैसलमेर शहर के निकट एक पहाड़ी पर बने हुए इस सोनार दुर्ग में राजमहल, कई प्राचीन जैन मंदिर और ज्ञान भंडार नामक एक पुस्तकालय है, जिसमें प्राचीन संस्कृत तथा प्राकृत पांडुलिपियाँ रखी हुई हैं। इसके आसपास का क्षेत्र, जो पहले एक रियासत था, लगभग पूरी तरह रेतीला बंजर इलाक़ा है और थार मरुस्थल का एक हिस्सा है। जैसलमेर, ज़िले का प्रमुख नगर हैं जो नक़्क़ाशीदार हवेलियों, गलियों, प्राचीन जैन मंदिरों, मेलों और उत्सवों के लिये प्रसिद्ध हैं। निकट ही 'सम' गाँव में रेत के टीलों का पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्त्व हैं। यहाँ का सोनार दुर्ग भी यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हो चूका है , जैसलमेर हर साल लाखों की संख्या में देसी विदेशी सैलानी आते हैं और इसकी खूबसूरती को निहारते हैं , मगर विगत कुछ सालों से यहाँ पर्यटकों का ग्राफ कम हुआ है ,इसकी दो वजह है एक तो यहाँ आने के लिए जोधपुर से सड़क मार्ग के द्वारा आया जा सकता है जो की लगभग 300 किलोमीटर है और 6 घंटे का उबाऊ सफ़र है , दूसरा यहाँ पर कई पैसे वाले लोग भी आना चाहते हैं मगर वो सडकों पर हो रही दुर्घटनाओं से बचना चाहते है और इसके लिए वो केवल हवाई सेवा का ही उपयोग करते हैं , मगर ये जैसलमेर का दुर्भाग्य है की विगत करीब 80 करोड़ की लागत से और दो वर्षों से तैयार खड़े सिविल एयरपोर्ट पर अभी तक हवाई सेवा की शुरुआत नहीं की गयी है , पर्यटन व्यवसाई इससे खासे नाराज़ हैं और पर्यटन को हो रहे लगातार नुक्सान से आहात भी है , हर तरफ किये प्रयासों के बावजूद भी जैसलमेर में हवाई सेवा अभी तक शुरू नहीं हो पायी है जबकि एअरपोर्ट बनकार तैयार खडा है और धुल फांक रहा है , जैसलमेर में पिछले साल यहां सितंबर से विमान संचालन होना था । यह हाल तो तब है, जब राज्य सरकार के आग्रह पर ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका निर्माण किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक जैसलमेर एयरपोर्ट का निर्माण कर दिया है। यह निर्माण केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच हुई कई बैठकों के बाद हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने वहां फ्लाइटों के संचालन के लिए कोई पहल नहीं की है। और सूना पड़ा है जैसलमेर एयरपोर्ट। गौरतलब है की यदि जैसलमेर का एअरपोर्ट शुरू हो जाता है और मुंबई से आने वाले पर्यटकों को सीधी विमान सेवा मिले तो यहाँ पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना है जिससे यहाँ के पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा साथ ही साथ पर्यटन से जुड़ें लोगों को भी रोजगार में काफी फायदा भी होगा। प्रदेश में अभी इंटर स्टेट फ्लाइट कनेक्टिविटी नहीं है। इसके लिए नई उड़ानें शुरू कराने का काम राज्य सरकार का है, क्योंकि विमानन कंपनियां घाटे की आशंका के कारण नई जगह से ऐसा नहीं करती। सरकार उड़ानों की कुछ सीटें रिजर्व करती है ताकि कंपनियां फ्लाइटें संचालित कर सकें। सरकार ने यह पहल नहीं की। अगर प्रदेश सरकार इस तरफ ध्यान देंगी तो बड़े निवेशक भी प्रदेश में निवेश के लिए आगे आयेंगे और विमान सेवा बढ़ने से यहाँ पर पर्यटकों का भी इजाफा होगा जिसे रेवन्यू भी बढेगा। पर्यटन व्यवसाइयों ने यहाँ करोड़ों की लागत से पांच सितारा होटलों का निर्माण तो कर लिया है मगर वहाँ विदेशी पर्यटक बिना हवाई सेवा के आने को तैयार नहीं है जिससे हर साल इन होटल व्यवसाइयों को लाखों का नुक्सान भी उठाना पड़ रहा है मगर सरकार के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही है

अभी हाल ही मैं जैसलमेर आये केन्द्रीय पर्यटन सचिव से जब इस मुड़े पर बात की तो उन्होंने माना है की वाकई मैं यहाँ के पर्यटन व्यवसाइयों के साथ ना इंसाफी हो रही है और मैं खुद उड्डयन सचिव से बात करके यहाँ पर किसी भी विमानन कम्पनी को जैसलमेर में हवाई सेवा शुरू करने के लिए बात करूंगा ताकि यहाँ का पर्यटन और विकसित हो और ज्यादा पर्यटक यहाँ आये!




चूँकि विगत कई वर्षों से पर्यटन नगरी जैसलमेर उपेक्षा का शिकार रही है और हर आने वाली सरकारों ने उसकी अनदेखी ही की है , अब चूँकि केन्द्रीय पर्यटन सचिव ने भरोसा दिलाया है की वो जल्द ही हवाई सेवा पर बात करेंगे तो जैसलमेर मे एक बार फिर खुशियाँ शुरू हुई है मगर क्या ये वाकई मैं खुशियों की सौगात लाएगी या एक बार फिर सपना रह जायेगी ये आने वाला वक़्त बताएगा

-----------------------------

इनका कहना है --

1- "मेरी दृष्टि में पर्यटन को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि कई पर्यटक उच्च आय वाले हैं और वो लोग सड़क मार्ग से परिवहन नहीं करना चाहते हैं ,और अगर हवाई सेवा शुरू होती है तो करीब 30 से 35 प्रतिशत तक व्यापार में इजाफा होगा - जीतेन्द्र सिंह राठौर - अध्यक्ष पर्यटन महासंघ जैसलमेर

2 - " जैसलमेर सड़क मार्ग से काफी दूर है करीब पांच से छ घंटे की उबाऊ यात्रा करके कोई यहाँ नहीं आना चाहता है , अगर हवाई सेवा आरम्भ होती है तो जैसलमेर पूरी दुनिया से जुड़ जाएगा , और कितना सारा पैसा लगने के बाद भी ये क्यों नहीं शुरू हो पा रहा है ये एक बड़ा सवाल है ,मैं सरकार से गुजारिश करूंगा की वो जल्द से जल्द इसको शुरू करावे ताकि यहाँ के परयातन व्यवसाइयों को लाभ हो - मनोज पोलजी - व्यवसायी

3 - " आज कल लोग शाही शादियाँ बाहर आकर करते हैं जिसमे जैसलमेर उनकी प्रमुख पसंद बनता जा रहा है लेकिन जब भी हवाई सेवा नहीं होने की बात आती है तब सब लोग यहाँ से मुंह मोड़ लेते हैं , और हर बार हमारी होटल में हवाई सेवा नहीं होने की बात कहने पर बुकिंग भी कैंसिल होती जाती है - पंकज शर्मा - जनरल मेनेजर होटल डेजर्ट ट्यूलिप





4 -" एयर पोर्ट बनने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया ये जैसलमेर का दुर्भाग्य है , मैं एक हेंडीक्राफ्ट व्यापारी हूँ और मैं जानता हूँ की जो लोग जैसलमेर से खरीददारी करना चाहते हैं वो लोग जोधपुर में ही रुक जाते हैं तथा बिना हवाई सेवा के वे यहाँ नहीं आते है जिससे जैसलमेर में हम जैसे कई व्यापारियों को भारी नुक्सान हो रहा है अगर यही हवाई सेवा शुरू हो जाती है तो सभीको बहुत फायदा होगा अर्जुन दास चांडक - हेंडीक्राफ्ट व्यवसायी




5- " वाकई मैं यहाँ के पर्यटन व्यवसाइयों के साथ ना इंसाफी हो रही है और मैं खुद उड्डयन सचिव से बात करके यहाँ पर किसी भी विमानन कम्पनी को जैसलमेर में हवाई सेवा शुरू करने के लिए बात करूंगा ताकि यहाँ का पर्यटन और विकसित हो और ज्यादा पर्यटक यहाँ आये - ललित के पंवार - केन्द्रीय सचिव पर्यटन

`एक साल में वापस आ जाएगा कालाधन`

भुवनेश्वर। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उम्मीद जताई है कि विदेशों में जमा कालाधन एक साल में देश में वापस आ सकता है।
black money to come in india within one year

पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी ने सरकार द्वारा कालेधन को वापस लाने में की जा रही देरी की बात को नकारते हुए कहा कि 70 देशों में करीब दस लाख अवैध खाते खोले गए हैं, इनकी जांच में कुछ समय तो लगेगा ही।

नेशनल हेराल्ड मामले पर स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2007 में इसकी जांच के लिए एक विशेष जांच समिति बनाने के निर्देश दिए थे, मगर संप्रग सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए।

स्वामी ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा के लगभग 76 प्रतिशत शेयर वाली कंपनी यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 5 हजार करोड़ रूपए की संपत्ति के अधिग्रहण के प्रयास किए थे। - 

मात्र 699 रूपए में करें हवाई सफर, मत गंवाए मौका!

नई दिल्ली। एयर एशिया इंडिया ने भारत में घरेलू उड़ानों के लिए सस्ते किराया की घोषणा की है। इतना ही नहीं इस किराए में टैक्स भी शामिल है।
airasia india announced cheap domestic flights fare

कंपनी के मुताबिक, भारत में बेंगलुरू से चेन्नई, कोच्चि, गोवा, जयपुर और चंडीगढ़ और इन सभी शहरों से बेंगलुरू का टिकट 699 रूपए का किया गया है।

ये टिकट एयर एशिया की वेबसाइट पर रविवार रात से 16 नवंबर तक बुक किए जा सकते हैं। इन टिकट का यात्रा अवधि 10 जून 2015 से 17 जनवरी 2017 तक का होगा।

इस बाबत एयर एशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने कहा है है कि हमारा मकसद प्रत्येक भारतीय को सस्ती दर पर विमानन सेवा उपलब्ध कराने का 
 है।

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: जानें किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला

जयपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल का पांच महीने बाद रविवार को पहला विस्तार हुआ। राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में चार केबिनेट, तीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 14 नए राज्यमंत्रियों ने शपथ ली।
pm modi Cabinet expansion

प्रदेश से सांवरलाल जाट व राज्यवर्द्धनसिंह राज्य मंत्री बने हैं। अब राज्यमंत्री निहालचंद को मिलाकर राज्य से 3 मंत्री हो गए हैं। लेकिन, केंद्रीय मंत्रिमण्डल में राज्य से न तो केबिनेट मंत्री है और न ही स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री।

यूपीए-2 में प्रदेेश से 3 केबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री सहित 7 मंत्री थे। मोदी मंत्रिमण्डल विस्तार में राज्य को कम हिस्सेदारी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी रही।

देर रात विभागों का बंटवारा हुआ। कई मंत्रियों के विभाग बदले तो कुछ के अतिरिक्त विभाग अन्य को दिए गए। मनोहर पर्रिकर को रक्षा, सुरेश प्रभु को रेल, जेपी नड्डा को परिवार व स्वास्थ्य, सदानंद गौड़ा को कानून, हर्षवर्घन को विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया।

समर्थन भरपूर, भागीदारी कम : राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत के बाद आस थी कि केंद्र की सत्ता में पर्याप्त भागीदारी मिलेगी। शुरूआत में निहालचंद को लिया गया। माना गया कि विस्तार में राजस्थान को पर्याप्त मौका मिलेगा। लेकिन समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, आण्विक ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभाग, जो किसी को नहीं बांटे गए हैं।

केबिनेट मंत्री
राजनाथ सिंह------------------गृह
अरूण जेटली------------------वित्त, कॉर्पोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण
मनोहर पर्रिकर------------------ रक्षा
सुषमा स्वराज---------------विदेश, प्रवासी भारतीय मामले
सुरेश प्रभु----------------- रेलवे
एम. वेंकैया नायडू ---------शहरी विकास, आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन, संसदीय कार्य
नितिन गडकरी-------------सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी
डी.वी. सदानंद गौड़ा-----------कानून एवं विधि
उमा भारती----------------जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन
नजमा हेपतुल्ला-------------अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
रामविलास पासवान--------------उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण
कलराज मिश्र------------------सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग
मेनका गांधी-------------------महिला और बाल विकास विभाग
अनंत कुमार---------------------रसायन और उर्वरक
रविशंकर प्रसाद-------------------संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी
अशोक गजापति राजू ------------------नागरिक उड्डयन
अनंत गीते -------------------------भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम
थावरचंद गहलोत-----------------------सामाजिक न्याय व अधिकारिता
डॉ. हर्षवर्द्धन-----------------------विज्ञान एवं तकनीक, पृथ्वी विज्ञान
स्मृति ईरानी-------------------मानव संसाधन विकास मंत्रालय
राधा मोहन सिंह--------------------------कृषि
जुएल उरांव---------------------जनजातीय मामले
नरेंद्र सिंह तोमर------------------खनन, इस्पात
हरसिमरत कौर बादल------------------खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
जेपी नड्डा----------------स्वास्थ्य, परिवार कल्याण
चौधरी बीरेंद्र सिंह-------------ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल, स्वच्छता

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जनरल (से.नि.) वीके सिंह ----------सांख्यिकी व कार्यक्रम -क्रियान्वयन, विदेश मामले, -प्रवासी भारतीय मामले
इंद्रजीत सिंह राव-------------- योजना, रक्षा
संतोष कुमार गंगवार---------------कपड़ा
श्रीपद येस्सो नाइक-------------------आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
धर्मेद्र प्रधान-------------------पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस
सर्वानंद सोनोवाल --------------------------युवा मामले व खेल
प्रकाश जावड़ेकर------------------पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
पीयूष गोयल--------------------ऊर्जा, कोयला, विद्युत, रिन्यूएबल एनर्जी
जितेंद्र सिंह------------------पूर्वोत्तर क्षेत्रों का विकास, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन,आण्विक ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग
निर्मला सीतारमन---------------वाणिज्य और उद्योग
बंडारू दत्तात्रेय---------------- श्रम एवं रोजगार
राजीव प्रताप रूडी---------------कौशल विकास एवं उद्यमिता, संसदीय मामले
डॉ. महेश शर्मा ---------------- संस्कृति, पर्यटन, नागरिक उड्डयन


राज्यमंत्री

सांवरलाल जाट------------जल संसाधन, नदी विकास,गंगा पुनर्जीवन
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़-------------सूचना एवं प्रसारण
निहालचंद------------------- पंचायती राज
जीएम सिद्देश्वरा--------------- भारी उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम
मनोज सिन्हा---------------- रेलवे
उपेंद्र कुशवाहा---------------- मानव संसाधन विकास
पी.राधाकृष्णन------------------सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी

संजीव कु. बालियान-----------कृषि
मनसुखभाई धंजीभाई वासवा-----------जनजातीय मामले
रावसाहेब दादराव दान्वे------उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण
विष्णु देव साई ---------------- खनन, इस्पात
सुदर्शन भगत------------------- सामाजिक न्याय
मुख्तार अब्बास नकवी---------------अल्पसंख्यक मामले,संसदीय कार्य
रामकृपाल यादव--------------- पेयजल, स्वच्छता
हरिभाई चौधरी---------------- गृह
मोहनभाई कुंदरिया ----------------कृषि
गिरिराज सिंह-------------------- सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग
हंसराज अहीर------------------रसायन एवं उर्वरक
रामशंकर कथेरिया --------------मानव संसाधन विकास
वाईएस चौधरी---------------- विज्ञान, तकनीक, पृथ्वी विज्ञान
जयंत सिन्हा-------------वित्त
बाबुल सुप्रियो--------------- शहरी विकास, आवास, शहरी गरीबी उन्मूलन
साध्वी निरंजन ज्योति---------------खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग
विजय सांपला--------------सामाजिक न्याय, आधिकारिकता
किरन रिजिजु ------------------गृह
कृष्ण पाल-----------सामाजिक न्याय, आधिकारिकता - 

भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन पर पाक को दी चेतावनी

नई दिल्ली। सीमा पर बार-बार हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए भारत ने रविवार को कहा है कि अगर ऎसा जारी रहा, तो वार्ता संभव नहीं है।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिकल स्टडीज की मेजबानी में इंडिया ग्लोबल फोरम की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि यदि संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी रहा, तो वार्ता का माहौल प्रभावित होगा।

arun jaitley says no dialogue with pakistan if ceasefire violation continues

जेटली ने कहा कि वार्ता होनी चाहिए। हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन दोनों ही देशों को पहले इसके लिए माहौल बनाना होगा। इनमें से एक माहौल बिगाड़ता है और पूछता है कि वार्ता क्यों नहीं हो रही।

रक्षा मंत्री ने कहा कि बड़ी आपदा के बावजूद हम घाटी में शांतिपूर्वक मतदान की उम्मीद कर रहे हैं।

चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दों पर जेटली ने कहा कि जहां तक चीन की बात है, हमारे आर्थिक संबंधों का लगातार विकास हो रहा है। दोनों ही देश परस्पर निवेश कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है।

उन्होंने कहा, लेकिन सीमा संबंधी हमारे कई मुद्दे तथा इसे सुलझाने के लिए 2003 में नियुक्त किया गया आयोग लंबित हैं। हम आशा करते हैं कि यह शीघ्र ही कार्यशील होगा। हमने सार्थक संवाद लगातार जारी रखा है। 

"छोटू" से कराया प्रचार तो पड़ेगी कानून की "मार"

जयपुर। निकाय चुनाव के दौरान इस बार नाबालिग बच्चों से चुनावी रैलियों में प्रचार, झंडे-बैनर उठवाना या चुनाव सम्बन्धी कोई भी काम कराना सम्बन्घित प्रत्याशी और राजनीतिक दल के लिए भारी पड़ सकता है।

चुनाव आयोग बच्चों से काम कराने वाले प्रत्याशी और राजनीतिक दल के खिलाफ बाल श्रम कानून और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा। 

children campaigner may be trouble for politician

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलक्टर कृष्ण कुणाल ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पत्र भेज कर इसकी हिदायत दी है।

पत्र में भारत निर्वाचन आयोग और बालश्रम के बारे में बम्बई हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि राजनीतिक दलों के नेता यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ऎसे किसी भी कार्य में बच्चों को नहीं लगाया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी से सवाल
ऎसे मामलों में क्या कार्रवाई करेंगे ?
चुनाव कार्य में बच्चों से काम लेने पर बालश्रम कानून व किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है। छह साल तक सजा का प्रावधान है।

बच्चों से कैसे काम नहीं कराए जा सकते?
प्रचार सामग्री बंटवाना, तम्बू-कुर्सियां लगवाना या अन्य कोई चुनाव सम्बन्धी कार्य नहीं कराया जा सकता। राजनीतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भी यह नियम समझा दिए हैं। 

राजसमंद महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

Nude woman in the village rotated

राजसमंद/चारभुजा। चारभुजा थाना क्षेत्र के थुरावड़ गांव में भतीजे की हत्या करवाने की आशंका में शनिवार शाम एक महिला को निर्वस्त्र कर गधे पर बैठा पूरे गांव में घुमाया गया। पुलिस को देर रात मामले की जानकारी मिली।चारभुजा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पीडिता को अस्पताल पहुंचाया। रविवार सुबह पति के साथ चारभुजा थाने पहुंची पीडिता ने रिपोर्ट दी। पुलिस ने गांव के 29 जनों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मामले की जांच कर रहे है। इधर, जिला कलक्टर कैलाशचंद वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, कुम्भलगढ़ वृत्त निरीक्षक चंदनसिंह ने रविवार देर शाम घटनास्थल का जायजा लिया। गांव में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं आरोपितों की धरपकड़ जारी है। थानाप्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि महिला को प्रताडित करने के आरोप में छगनसिंह पुत्र भंवरासिंह दसाणा, अजय सिंह पुत्र तेज सिंह खरवड़, नाथूसिंह पुत्र हेमसिंह दसाणा, किशनसिंह पुत्र फेर सिंह चदाणा, उदयसिंह पुत्र धनसिंह चदाणा, रामसिंह पुत्र रूपसिंह दसाणा, केसरसिंह पुत्र उदयसिंह दसाणा, भीमासिंह पुत्र उदयसिंह दसाणा, कुंवर पुत्र नन्दसिंह दसाणा, नाहर सिंह पुत्र बख्तावरसिंह दसाणा, सुरेन्द्र सिंह पुत्र क्रूरसिंह चदाणा, भीमासिंह पुत्र केसरसिंह, रहमतसिंह पुत्र अमरसिंह दसाणा, दौलतसिंह पुत्र विजयसिंह दसाणा, फूलसिंह पुत्र फीफा सिंह दसाणा, लालसिंह पुत्र वरदीसिंह, नाथूसिंह पुत्र तेजसिंह दसाणा, तेजसिंह पुत्र राजू सिंह, गोपालसिंह पुत्र अमर सिंह, रूपसिंह पुत्र भुरसिंह दसाणा, मोहनसिंह पुत्र लूमसिंह दसाणा, लालसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह दसाणा, पृथ्वीसिंह पुत्र दीप सिंह, चन्दनसिंह पुत्र तेजसिंह, मागूसिंह पुत्र वरदी सिंह, अभयसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, अजयसिंह व नैनसिंह दसाणा को गिरफ्तार किया।मामले की जांच कर तीस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौका निरीक्षण किया। पंचायत करने वाले जिम्मेदार लोगो को नामजद किया। पीडिता को भी उचित सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। उसके मुआवजे के प्रयास किए जा रहे है। आनंद श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज




 

भगवान शिव को ही लिंग रूप में क्यों पूजा जाता है


भगवान शिव को ही लिंग रूप में क्यों पूजा जाता है
भगवान शिव ब्रह्मरूप होने के कारण निष्कल अर्थात निराकार हैं। उनका न कोई रूप है और न ही आकार वे निराकार हैं। आदि और अंत न होने से लिंग को शिव जी का निराकार रूप माना जाता है। जबकि शिव मूर्ति को उनका साकार रूप। केवल शिव ही निराकार लिंग के रूप में पूजे जाते हैं। इस रूप में समस्त ब्रह्मांड का पूजन हो जाता है क्योंकि वे ही समस्त जगत के मूल कारण माने गए हैं।
शिव जी के निराकार होने के कारण ही उनका लिंग रूप में पूजन होता है अर्थात शिवलिंग शिव के निराकार रूप का प्रतीक है इसलिए मूर्ति और लिंग दोनों रूपों में पूजे जाते हैं। शिव के अतिरिक्त अन्य देवी-देवता ब्रह्म का स्वरूप नहीं माने गए हैं इसलिए उन्हें लिंग रूप में नहीं पूजा जाता। शिव का मूर्ति पूजन भी श्रेष्ठ है किंतु लिंग पूजन सर्वश्रेष्ठ है।
ब्रह्मा इस सृष्टि के जन्मदाता हैं, विष्णु पालनकर्ता और शिव संहारकर्ता। फिर भी मूल रूप में ये तीनों शक्तियां एक ही हैं और वह है आदि शिव। आदिशक्ति शिव ने ही स्वयं को तीन अलग-अलग रूपों में प्रकट किया हुआ है। इस प्रकार शिव ही सृष्टि को बनाने वाले हैं, वही उसका पालन करने वाले हैं और वही उसका विनाश करने वाले भी हैं। शिवलिंग साकार एवं निराकार ईश्वर का 'प्रतीक' मात्र है, जो परमात्मा- आत्म-लिंग का द्योतक है। शिव और शक्ति का पूर्ण स्वरूप है शिवलिंग।
शिवलिंग हमें बताता है कि इस संसार में न केवल पुरुष का और न ही केवल स्त्री का वर्चस्व है बल्कि, दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों ही समान हैं। शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग की पूजा करके जो भक्त शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं उन्हें प्रातः काल से लेकर दोपहर से पहले ही इनकी पूजा कर लेनी चाहिए। इस दौरान शिवलिंग की पूजा विशेष फलदायी होती है। इसकी पूजा से मनुष्य को भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

रविवार, 9 नवंबर 2014

बाड़मेर भाजपा ने जारी की पहली सूचि ,

बाड़मेर भाजपा ने जारी की पहली सूचि ,


बाड़मेर भाजपा ने परिषद चुनावो के लिए अपने प्रत्यासियो की पहली सूचि जारी कर दी ,कई महत्वपूर्ण वार्ड अभी भी बाकी ,इस सूचि में शामिल दिलीप पालीवाल सभापति पद के प्रबल दावेदार हे ,इक्कीस वार्ड से संभावित अमृत जैन उनके प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। सांसद गट पालीवाल और डॉ प्रियंका चौधरी गुट अमृत जैन के पक्ष में अमृत  में हलके उम्मीदवार साबित हो सकते हैं 

जैसलमेर कांग्रेस ने 18 प्रत्याशीयों की पहली सूची की जारी



जैसलमेर आगामी नगर परिषद चुनाव 2014 को देखते हुए पार्षद दावेदारों की प्रथम सूची कांग्रेस पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल व कर्णसिंह उचियारा की उपस्थिती में जारी की गई कांग्रेस प्रवक्ता विकास कुमार व्यास ने बताया की प्रथम सूची मे 18 प्रत्याशीयों के नामो की घोषणा की गई जिसमे जिला अध्यक्ष श्री रावताराम पंवार, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, वरिष्ठ नेता रूपाराम धनदेव, प्रधान प. स. जै. मूलाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, हाजी छोटू खान कंधारी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सुमार खान, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमरदीन फकीर, व अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिती में सूची जारी की गई ! प्रत्याशीयों के नाम एवम् वार्ड संख्या निम्न हैं !


जिला कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की ,   कुल 35 वार्डों में से अभि 18 वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है बाकी नामों की घोषणा कल की जायेगी --
वार्ड न. 3 - रुखसार बानो 
वार्ड न. 4 - अरविन्द कुमार 
वार्ड न. 5 - अरुणा देवड़ा 
वार्ड न. 7 - दुर्गा देवी छंगानी 
वार्ड न. 11- आनंद कुमार 
वार्ड न. 12 - आनंद कुमार 
वार्ड न. 16 - मदन लाल 
वार्ड न. 21 - रीमा
वार्ड न. 22 - बलवीर सिंह 
वार्ड न. 24 - प्रेम कँवर 
वार्ड न. 25 - मोहम्मद हयात 
वार्ड न. 26 - किरण देवी 
वार्ड न. 27 - खेरून 
वार्ड न. 30 - दादूराम
वार्ड न. 31 - पदमों 
वार्ड न. 32 - उगम सिंह भाटी
वार्ड न. 33 - पर्वत सिंह भाटी
वार्ड न. 34 - फ़िरोज़ खान 

पदमश्री मगराज जैन को जिला कलेक्टर, शिव, चोहटन विधायक ने दी श्रृंद्धाजलि




बाड़मेर।दलितों, वंचितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले चिंतक पदम्श्री मगराज जैन के निधन पर रविवार को श्रृद्धांजलि देने के लिए बाड़मेर, शिव, चैहटन विधायक सहित जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ऽाी उनके निवास स्थान पहुंचे।

रविवार सुबह शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने मगराज जैन को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि जैन हमेशा से ही अत्याचारों के विरोधी रहे हैं। जहां कहीं ऽाी दलित, वंचित पर अधिकार हो या फिर कोई सरकारी हक से वंचित रह रहा हो तो उनको उनका हक दिलाने के लिए हर समय तत्पर रहे। बात चाहे शिक्षा, संस्कृति की हो या फिर युवाओं को नई राह दिखाने का। मगराज जैन हर कदम पर अग्रणी रहे हैं। चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दबे कुचलो एवं सरहद पार से आए शरणार्थी हिन्दूओं को उनके हक दिलाने के लिए मगराज जैन ने दिल्ली तक संघर्ष किया। साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प को देश-विदेश तक पहचान दिलाने में ऽाी मगराज जैन की महत्वपूर्ण ऽाूमिका रही हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यो को कऽाी ऽाुलाया नहीं जा सकता। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जैन के सादा जीवन उच्च विचार की शैली ने बाड़मेर के हर वर्ग के सहयोग दिया।

इसी कड़ी में दोपहर को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि वह अऽाी बाड़मेर आए हैं लेकिन जब उन्होंने जैन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि पदमश्री तक का सफर बहुत ही मुश्किल दौर में प्राप्त किया हैं। उसके बाद ऽाी वह अंतिम क्षण तक हर वर्ग के लिए कार्य करते रहे। जैन जैसी विलक्षण प्रतिऽाा विरले ही मिलती हैं। नई पीढ़ी को उनके आदर्शो एवं सेवा ऽाावना को प्रेरणा स्त्रोत बनाकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करने की जरूरत है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरऽाान मीणा ने कहा कि कई कार्यो को लेकर मगराज जैन से मुलाकात हुई थी, वह हमेशा सकारात्मक सोच के साथ समाज के हर तबके विकास के लिए कार्ययोजना बनाते और उन्हें पूरा करने का कार्य करते। एडवोकेट रमेश मंगल ने कहा कि जैन हमारे होलोजन लेंप थे और उनकी रोशनी को खत्म नहीं होने देगे। मिरासी समाज सुधार समिति के सचिव अनवर खान मारूड़ी ने कहा कि जैन की बदोलत मिरासी समाज में बदलाव का दौर शुरू हुआ हैं और हमने एक अमूल्य हीरा खो दिया हैं। कुशल वाटिका ट्रस्ट के रतनलाल संखलेचा, लॉयंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटडि़या, अणुव्रत आंदोलन के राष्ट्रीय महासचिव ओम बांठिया, एडवोकेट ऽांवरलाल चैधरी, एडवोकेट अम्बालाल जोशी, साहित्यकार स्वामी खुशालनाथ धीर, ओमप्रकाश गर्ग, तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. कल्ला, डॉ. यू.बी. द्विवेदी, डॉ. विक्रम व्यास, बाड़मेर के प्रथम चिकित्सक डॉ. शंकरलाल, दैनिक प्रतिनिधि के संपादक राजकुमारसिंह ऽाण्डारी, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, हुकमीचंद मालू सहित सैकड़ो लोगो ने श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर रविवार को जैन के निवास स्थान पर स्थानीय परम्परा अनुसार आयोजित गांवरोटाई का ऽाी आयोजन किया गया जिसमें जैन के सबसे बड़े पुत्र आनन्दराज जैन को पगड़ी पहनाकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया।

मगराज जैन का निधन 4 नवंबर को हुआ था। उन्होंने 1947 में एक सेवक के रूप में शरणार्थियों की सेवा करते हुए शिक्षाक, चिकित्सा, थार पार कर नस्ल संवर्द्धन, लोक संस्कृति संरक्षण, सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता , ब्यूरो जगत, खेल, पत्रकारिता, नाट्य सहित तमाम क्षेत्र में अपना योगदान दिया।

शादी का झांसा देकर किया दो साल तक यौन शोष्ाण



सीकर. शहर के धोद रोड की एक विवाहिता ने युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
sexual exploitation of woman



पीडिता ने युवक के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी नागरमल कुमावत ने बताया कि खाचरियावास निवासी एक महिला की शादी बड़ा गांव के युवक से हुई थी।




युवक सीकर कि वार्ड एक में किराए के मकान पर रहता था। वर्ष 2012 में पति-पत्नी में तलाक हो गया। आरोप है कि किराएदार के बेटे मारूफ ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर उसका दो वर्ष तक यौन शोषण किया।




इससे विवाहिता की एक बच्ची हो गई। बाद में आरोपित मारूफ ने विवाहिता से निकाह करने के लिए मना कर दिया। विवाहिता अब धोद रोड पर अपने बच्चों के साथ किराए पर रहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।