जयपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल का पांच महीने बाद रविवार को पहला विस्तार हुआ। राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में चार केबिनेट, तीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 14 नए राज्यमंत्रियों ने शपथ ली।
प्रदेश से सांवरलाल जाट व राज्यवर्द्धनसिंह राज्य मंत्री बने हैं। अब राज्यमंत्री निहालचंद को मिलाकर राज्य से 3 मंत्री हो गए हैं। लेकिन, केंद्रीय मंत्रिमण्डल में राज्य से न तो केबिनेट मंत्री है और न ही स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री।
यूपीए-2 में प्रदेेश से 3 केबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री सहित 7 मंत्री थे। मोदी मंत्रिमण्डल विस्तार में राज्य को कम हिस्सेदारी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी रही।
देर रात विभागों का बंटवारा हुआ। कई मंत्रियों के विभाग बदले तो कुछ के अतिरिक्त विभाग अन्य को दिए गए। मनोहर पर्रिकर को रक्षा, सुरेश प्रभु को रेल, जेपी नड्डा को परिवार व स्वास्थ्य, सदानंद गौड़ा को कानून, हर्षवर्घन को विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया।
समर्थन भरपूर, भागीदारी कम : राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत के बाद आस थी कि केंद्र की सत्ता में पर्याप्त भागीदारी मिलेगी। शुरूआत में निहालचंद को लिया गया। माना गया कि विस्तार में राजस्थान को पर्याप्त मौका मिलेगा। लेकिन समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, आण्विक ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभाग, जो किसी को नहीं बांटे गए हैं।
केबिनेट मंत्री
राजनाथ सिंह------------------गृह
अरूण जेटली------------------वित्त, कॉर्पोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण
मनोहर पर्रिकर------------------ रक्षा
सुषमा स्वराज---------------विदेश, प्रवासी भारतीय मामले
सुरेश प्रभु----------------- रेलवे
एम. वेंकैया नायडू ---------शहरी विकास, आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन, संसदीय कार्य
नितिन गडकरी-------------सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी
डी.वी. सदानंद गौड़ा-----------कानून एवं विधि
उमा भारती----------------जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन
नजमा हेपतुल्ला-------------अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
रामविलास पासवान--------------उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण
कलराज मिश्र------------------सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग
मेनका गांधी-------------------महिला और बाल विकास विभाग
अनंत कुमार---------------------रसायन और उर्वरक
रविशंकर प्रसाद-------------------संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी
अशोक गजापति राजू ------------------नागरिक उड्डयन
अनंत गीते -------------------------भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम
थावरचंद गहलोत-----------------------सामाजिक न्याय व अधिकारिता
डॉ. हर्षवर्द्धन-----------------------विज्ञान एवं तकनीक, पृथ्वी विज्ञान
स्मृति ईरानी-------------------मानव संसाधन विकास मंत्रालय
राधा मोहन सिंह--------------------------कृषि
जुएल उरांव---------------------जनजातीय मामले
नरेंद्र सिंह तोमर------------------खनन, इस्पात
हरसिमरत कौर बादल------------------खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
जेपी नड्डा----------------स्वास्थ्य, परिवार कल्याण
चौधरी बीरेंद्र सिंह-------------ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल, स्वच्छता
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जनरल (से.नि.) वीके सिंह ----------सांख्यिकी व कार्यक्रम -क्रियान्वयन, विदेश मामले, -प्रवासी भारतीय मामले
इंद्रजीत सिंह राव-------------- योजना, रक्षा
संतोष कुमार गंगवार---------------कपड़ा
श्रीपद येस्सो नाइक-------------------आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
धर्मेद्र प्रधान-------------------पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस
सर्वानंद सोनोवाल --------------------------युवा मामले व खेल
प्रकाश जावड़ेकर------------------पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
पीयूष गोयल--------------------ऊर्जा, कोयला, विद्युत, रिन्यूएबल एनर्जी
जितेंद्र सिंह------------------पूर्वोत्तर क्षेत्रों का विकास, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन,आण्विक ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग
निर्मला सीतारमन---------------वाणिज्य और उद्योग
बंडारू दत्तात्रेय---------------- श्रम एवं रोजगार
राजीव प्रताप रूडी---------------कौशल विकास एवं उद्यमिता, संसदीय मामले
डॉ. महेश शर्मा ---------------- संस्कृति, पर्यटन, नागरिक उड्डयन
राज्यमंत्री
सांवरलाल जाट------------जल संसाधन, नदी विकास,गंगा पुनर्जीवन
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़-------------सूचना एवं प्रसारण
निहालचंद------------------- पंचायती राज
जीएम सिद्देश्वरा--------------- भारी उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम
मनोज सिन्हा---------------- रेलवे
उपेंद्र कुशवाहा---------------- मानव संसाधन विकास
पी.राधाकृष्णन------------------सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी
संजीव कु. बालियान-----------कृषि
मनसुखभाई धंजीभाई वासवा-----------जनजातीय मामले
रावसाहेब दादराव दान्वे------उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण
विष्णु देव साई ---------------- खनन, इस्पात
सुदर्शन भगत------------------- सामाजिक न्याय
मुख्तार अब्बास नकवी---------------अल्पसंख्यक मामले,संसदीय कार्य
रामकृपाल यादव--------------- पेयजल, स्वच्छता
हरिभाई चौधरी---------------- गृह
मोहनभाई कुंदरिया ----------------कृषि
गिरिराज सिंह-------------------- सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग
हंसराज अहीर------------------रसायन एवं उर्वरक
रामशंकर कथेरिया --------------मानव संसाधन विकास
वाईएस चौधरी---------------- विज्ञान, तकनीक, पृथ्वी विज्ञान
जयंत सिन्हा-------------वित्त
बाबुल सुप्रियो--------------- शहरी विकास, आवास, शहरी गरीबी उन्मूलन
साध्वी निरंजन ज्योति---------------खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग
विजय सांपला--------------सामाजिक न्याय, आधिकारिकता
किरन रिजिजु ------------------गृह
कृष्ण पाल-----------सामाजिक न्याय, आधिकारिकता -
प्रदेश से सांवरलाल जाट व राज्यवर्द्धनसिंह राज्य मंत्री बने हैं। अब राज्यमंत्री निहालचंद को मिलाकर राज्य से 3 मंत्री हो गए हैं। लेकिन, केंद्रीय मंत्रिमण्डल में राज्य से न तो केबिनेट मंत्री है और न ही स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री।
यूपीए-2 में प्रदेेश से 3 केबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री सहित 7 मंत्री थे। मोदी मंत्रिमण्डल विस्तार में राज्य को कम हिस्सेदारी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी रही।
देर रात विभागों का बंटवारा हुआ। कई मंत्रियों के विभाग बदले तो कुछ के अतिरिक्त विभाग अन्य को दिए गए। मनोहर पर्रिकर को रक्षा, सुरेश प्रभु को रेल, जेपी नड्डा को परिवार व स्वास्थ्य, सदानंद गौड़ा को कानून, हर्षवर्घन को विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया।
समर्थन भरपूर, भागीदारी कम : राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत के बाद आस थी कि केंद्र की सत्ता में पर्याप्त भागीदारी मिलेगी। शुरूआत में निहालचंद को लिया गया। माना गया कि विस्तार में राजस्थान को पर्याप्त मौका मिलेगा। लेकिन समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, आण्विक ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभाग, जो किसी को नहीं बांटे गए हैं।
केबिनेट मंत्री
राजनाथ सिंह------------------गृह
अरूण जेटली------------------वित्त, कॉर्पोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण
मनोहर पर्रिकर------------------ रक्षा
सुषमा स्वराज---------------विदेश, प्रवासी भारतीय मामले
सुरेश प्रभु----------------- रेलवे
एम. वेंकैया नायडू ---------शहरी विकास, आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन, संसदीय कार्य
नितिन गडकरी-------------सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी
डी.वी. सदानंद गौड़ा-----------कानून एवं विधि
उमा भारती----------------जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन
नजमा हेपतुल्ला-------------अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
रामविलास पासवान--------------उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण
कलराज मिश्र------------------सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग
मेनका गांधी-------------------महिला और बाल विकास विभाग
अनंत कुमार---------------------रसायन और उर्वरक
रविशंकर प्रसाद-------------------संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी
अशोक गजापति राजू ------------------नागरिक उड्डयन
अनंत गीते -------------------------भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम
थावरचंद गहलोत-----------------------सामाजिक न्याय व अधिकारिता
डॉ. हर्षवर्द्धन-----------------------विज्ञान एवं तकनीक, पृथ्वी विज्ञान
स्मृति ईरानी-------------------मानव संसाधन विकास मंत्रालय
राधा मोहन सिंह--------------------------कृषि
जुएल उरांव---------------------जनजातीय मामले
नरेंद्र सिंह तोमर------------------खनन, इस्पात
हरसिमरत कौर बादल------------------खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
जेपी नड्डा----------------स्वास्थ्य, परिवार कल्याण
चौधरी बीरेंद्र सिंह-------------ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल, स्वच्छता
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जनरल (से.नि.) वीके सिंह ----------सांख्यिकी व कार्यक्रम -क्रियान्वयन, विदेश मामले, -प्रवासी भारतीय मामले
इंद्रजीत सिंह राव-------------- योजना, रक्षा
संतोष कुमार गंगवार---------------कपड़ा
श्रीपद येस्सो नाइक-------------------आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
धर्मेद्र प्रधान-------------------पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस
सर्वानंद सोनोवाल --------------------------युवा मामले व खेल
प्रकाश जावड़ेकर------------------पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
पीयूष गोयल--------------------ऊर्जा, कोयला, विद्युत, रिन्यूएबल एनर्जी
जितेंद्र सिंह------------------पूर्वोत्तर क्षेत्रों का विकास, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन,आण्विक ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग
निर्मला सीतारमन---------------वाणिज्य और उद्योग
बंडारू दत्तात्रेय---------------- श्रम एवं रोजगार
राजीव प्रताप रूडी---------------कौशल विकास एवं उद्यमिता, संसदीय मामले
डॉ. महेश शर्मा ---------------- संस्कृति, पर्यटन, नागरिक उड्डयन
राज्यमंत्री
सांवरलाल जाट------------जल संसाधन, नदी विकास,गंगा पुनर्जीवन
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़-------------सूचना एवं प्रसारण
निहालचंद------------------- पंचायती राज
जीएम सिद्देश्वरा--------------- भारी उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम
मनोज सिन्हा---------------- रेलवे
उपेंद्र कुशवाहा---------------- मानव संसाधन विकास
पी.राधाकृष्णन------------------सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी
संजीव कु. बालियान-----------कृषि
मनसुखभाई धंजीभाई वासवा-----------जनजातीय मामले
रावसाहेब दादराव दान्वे------उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण
विष्णु देव साई ---------------- खनन, इस्पात
सुदर्शन भगत------------------- सामाजिक न्याय
मुख्तार अब्बास नकवी---------------अल्पसंख्यक मामले,संसदीय कार्य
रामकृपाल यादव--------------- पेयजल, स्वच्छता
हरिभाई चौधरी---------------- गृह
मोहनभाई कुंदरिया ----------------कृषि
गिरिराज सिंह-------------------- सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग
हंसराज अहीर------------------रसायन एवं उर्वरक
रामशंकर कथेरिया --------------मानव संसाधन विकास
वाईएस चौधरी---------------- विज्ञान, तकनीक, पृथ्वी विज्ञान
जयंत सिन्हा-------------वित्त
बाबुल सुप्रियो--------------- शहरी विकास, आवास, शहरी गरीबी उन्मूलन
साध्वी निरंजन ज्योति---------------खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग
विजय सांपला--------------सामाजिक न्याय, आधिकारिकता
किरन रिजिजु ------------------गृह
कृष्ण पाल-----------सामाजिक न्याय, आधिकारिकता -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें