नई दिल्ली। एयर एशिया इंडिया ने भारत में घरेलू उड़ानों के लिए सस्ते किराया की घोषणा की है। इतना ही नहीं इस किराए में टैक्स भी शामिल है।
कंपनी के मुताबिक, भारत में बेंगलुरू से चेन्नई, कोच्चि, गोवा, जयपुर और चंडीगढ़ और इन सभी शहरों से बेंगलुरू का टिकट 699 रूपए का किया गया है।
ये टिकट एयर एशिया की वेबसाइट पर रविवार रात से 16 नवंबर तक बुक किए जा सकते हैं। इन टिकट का यात्रा अवधि 10 जून 2015 से 17 जनवरी 2017 तक का होगा।
इस बाबत एयर एशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने कहा है है कि हमारा मकसद प्रत्येक भारतीय को सस्ती दर पर विमानन सेवा उपलब्ध कराने का है।
कंपनी के मुताबिक, भारत में बेंगलुरू से चेन्नई, कोच्चि, गोवा, जयपुर और चंडीगढ़ और इन सभी शहरों से बेंगलुरू का टिकट 699 रूपए का किया गया है।
ये टिकट एयर एशिया की वेबसाइट पर रविवार रात से 16 नवंबर तक बुक किए जा सकते हैं। इन टिकट का यात्रा अवधि 10 जून 2015 से 17 जनवरी 2017 तक का होगा।
इस बाबत एयर एशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने कहा है है कि हमारा मकसद प्रत्येक भारतीय को सस्ती दर पर विमानन सेवा उपलब्ध कराने का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें