बालोतरा सोमवार को 128 नामांकन दाखिल, पोचे साबित हुए प्रषासन के इंतजाम
रिपोर्टर। ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। नगर निकाय चुनावो को लेकर नामंाकन के तीसरे दिन दावेदारो ओर प्रत्यााशियो सहित उनके समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिला। उपखंड अधिकारी के कार्यालय के खुलने के साथ ही नामंाकन करवाने वाले प्रत्याशियो ओर उनके समर्थको का हुजुम उमड़ना शुरू हो गया। सोमवार को रिकाॅर्ड नामंाकन हुआ। सोमवार को 128 प्रत्याशियो ने नामांकन पर्चे दाखिल कियंे।वही वार्ड नंबर 32 से अभी एक भी नामांकन नही हुआ है। प्रशासन के पोचे इंतजामो से आचार सहिता की धज्जियां भी उड़ती रही। प्रषासन की लापरवाही से उपखंड कार्यालय परिसर में ही समर्थको ने चोपाले जमा ली। प्रत्याशियो के समर्थको ने परिसर में ही प्रत्याशियो के पक्ष में नारेबाजी भी की। उपखंड अधिकारी के कक्ष में प्रवेश होने को लेकर भी पुख्ता प्रबंध नही होने से एक साथ दर्जनो प्रत्याशी एक साथ चंेबर में घुस गये जिससे अफरा तफरी का माहोल बन गया। साथ ही किसी प्रकार की पुलिस की व्यवस्था नही होने से हालात बेकाबु होने लगे थे। बाद में हल्ला बढने पर थाना अधिकारी मोके पर पहुचे ओर उपखंड कार्यालस परिसर से प्रत्याशियो ओर समर्थको को बाहर किया। सोमवार को कई दिग्गजो ने नामांकन किये है। आज भाजपा के सभापती पद के सबसे शसक्त दावेदार मदन राज चैपड़ा, राजेश जैन ने पर्चे भरे तो कांग्रेस से रतनखत्री, मंगलाराम टाक,पारसमल भंडारी ने पर्चे भरे। अब तक 140 पर्चे दाखिल हो चुके है। नामांकन की कल अंतिम तिथी है।
--
--