शनिवार, 9 अगस्त 2014

युवक की हत्या के बाद उदयपुर में तनाव, पुलिस बल तैनात -

उदयपुर। उदयपुर शहर में शुक्रवार रात समुदाय विशेष के दो युवकों ने एक एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। after murder police alert in udaipur
घटना का पता चलते ही शहर में साम्प्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। जिसके बाद मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हालात नियंत्रण में है।

पुलिस ने बताया कि अंबामाता इलाके में हाथीपोल के सामने शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल सवार समुदाय विशेष के दो युवकों ने पैदल जा रहे रोहित पर चाकुओं से हमला बोल दिया।

हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग छूटे। वहीं लहुलुहान हालत में रोहित अपने पास ही स्थित ननिहाल पहुंच गया।

वहां से परिजनों ने रोहित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

घटना का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक अजय पाल लांबा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

वहीं शनिवार सुबह एक समुदाय के लोगों ने हाथीपोल चौराहे पर जाम लगा दिया और दुकानें और मार्केट बंद करवा दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन लोग 10 लाख रूपए के मुआवजे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर अड़ गए।

पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद लोगों ने रास्ते से जाम हटाया।

घटना के बाद ऎहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।

बाड़मेर कपडे सुखाते करंट आने से माँ बेटी की मौत

बाड़मेर कपडे सुखाते करंट आने से माँ बेटी की मौत 



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के शिव नगर क्षेत्र में घर की छत पर तनी पर कपडे सुखा रही माँ बेटी पास चलते विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गयी ,दोनों की मौके पर मौत हो गयी। सादर थाना क्षेत्र के शिव नगर में एक मक़ाम की छत पर कपडे सुखा रही माँ बेटी की करंट से मौत हो गयी ,दोनों के शव पोस्ट मार्टम  के लिए मोर्चरी लाये गए 

भाजपा राष्ट्रीय परिषद ने लगाई शाह के नाम पर मुहर

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की आज आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रही यह राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है।Image Loading
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अमित शाह के नाम का अनुमोदन किया, जबकि राष्ट्रीय परिषद ने इस पर मुहर लगाई।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए दिल्ली में जोरदार तैयारी की गई है। नेहरू स्टेडियम में भव्य इंतजाम किए गए। स्‍टेडियम में मोदी और अमित शाह की तस्वीरें अटी पड़ी हैं। स्टेडियम में अटल, आडवाणी, राजनाथ, जेटली, सुषमा की भी तस्वीरें हैं लेकिन मोदी और अमित शाह छाए हुए हैं।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले राजनाथ सिंह और फिर अमित शाह ने भाषण दिया। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक का महत्व बढ़ गया है।

स्‍टेडियम में मोदी के लिए हाईटेक मंच बनाया गया है।

मेरठ मेरठ में युवती से गैंगरेप, अश्लील क्लिप बनाई

मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव से दो युवकों ने एक युवती का अपहरण कर उसके साथ तीन दिन तक कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिप भी बनाई। पुलिस ने युवती को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।Image Loading
दर्ज शिकायत के आधार पर परीक्षितगढ़ पुलिस ने आज बताया कि किला परीक्षितगढ़ के एक गांव की 18 वर्षीय युवती बुधवार को अपने छोटे भाई के साथ जंगल में जा रही थी। तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे लोहिया नगर के एक खाली मकान में ले गए जहां उन्होंने युवती को बंधक बना कर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। मोबाइल से अश्लील वीडियो भी तैयार किया । इस बीच मौका पाकर युवती ने एक आरोपी के मोबाइल से परिवार के लोगों को फोन कर टना की जानकारी दे दी।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने युवती को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने एक आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। दूसरे आरोपी जुबैर की तलाश की जा रही है। जिस मकान में दुष्कर्म कर अश्लील क्लिप तैयार की गई, वह जुबैर का ही है।

भाई के सामने बहन बाहर गिरी, ट्रेन नहीं रूकी

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में चलती ट्रेन से एक युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि ट्रेन में आपात स्थिति के लिए लगी जंजीर खींचने के बावजूद ट्रेन नहीं रूकी। woman falls from train in chittorgarh
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा से रतलाम जाने वाली यमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर ट्रेन से नीमच जाने के लिए चित्तौड़गढ़ के उपनगर चंदेरिया निवासी संगीता नायक अपने भाई मुकेश के साथ चित्तौड़गढ़ से ट्रेन से रवाना हुई।

ट्रेन यहां से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर सतखंडा ग्राम के समीप थी तो युवती लघुशंका कर जब गेट के पास लगे वॉस बेसिन में हाथ धो रही थी तो अचानक लगे झटके से वह नीचे गिर गई और उसे गिरते देख यात्रियों एवं युवती के भाई ने जंजीर खींची लेकिन ट्रेन नहीं रूकी।

इस बीच ट्रेन घटनास्थल से पन्द्रह किलोमीटर दूर निम्बाहेडा स्टेशन आकर रूकी तब गार्ड को सूचना दिए जाने पर शम्भुपुरा स्टेशन पर सूचना दी गई तो घायल युवती को वहां से रवाना हुई एक मालगाड़ी में निम्बाहेडा लाया गया और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुर्छित अवस्था में चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। युवती के सिर, हाथ, मुंह व पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं।

महिला प्रोफेसर को भेजा अश्लील एसएमएस

गौतमबुद्ध नगर। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी के डीन के खिलाफ विश्वविद्यालय की ही एक महिला प्रोफेसर ने अश्लील एसएमएस भेजने व यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी डीन की तलाश कर रही है।lady professor gets dirty sms
थाना कासना क्षेत्र के नालेज पार्क में स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली प्रोफेसर ने थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी यूनिवर्सिटी के डीन उनके फोन पर अश्लील एसएमएस भेज कर उन्हें परेशान करते हैं। महिला प्रोफेसर ने डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकयत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। - 

लाइव: वंदे मातरम् के साथ शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में विजयी परचम लहराने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक शनिवार को राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वंदे मातरम् के साथ शुरू हुई। इस बैठक में देशभर से पार्टी के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। बैठक को मोदी समेत पार्टी के कई नेता संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की नियुक्ति पर मुहर भी लगाई जाएगी।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की शुरुआत नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की नियुक्ति के अनुमोदन से होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन उसका समापन होगा। इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक इस बैठक में एक प्रस्ताव पास किया जायेगा जिसमें आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों के साथ नई सरकार की उपलब्धियों और आगे का खाका होगा।



गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी 50 वर्षीय शाह को 9 जुलाई को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा के नये अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया था। शाह को लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा की जबर्दस्त जीत का श्रेय दिया जाता है जिसके कारण पार्टी बहुमत हासिल कर सकी। भाजपा के नए अध्यक्ष के रूप में अनुमोदन के बाद अमित शाह अपनी नई टीम बनाएंगे।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2014

ब्रेकिंग न्यूज़। जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में कुछ सुधार ,नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार किया फोन ,जेटली ने चिकितसकों के साथ की मीटिंग

ब्रेकिंग न्यूज़।  जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में कुछ सुधार ,नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार किया फोन ,जेटली ने चिकितसकों के साथ की मीटिंग 


दिल्ली आई सी यू आर आर अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की हालत में कुछ सुधर हुआ ,वाही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जसवंत सिंह के उपचार में जुटे चिकितसकों के साथ अहम बैठक कर जसवंत  स्वास्थ्य  को जल्द  रिकवर करने को कहा हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने  भी चिकित्सको को आवश्यक  निर्देश दिए ,इधर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अस्पताल पहुँच मानवेन्द्र सिंह से जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली ,राजस्थान के भाजपा के कई सांसद और सरकार में मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर अरुण चतुर्वेदी सहित कई नेता अस्पताल पहुँच जसवंत सिंह की कुषलक्षेमं पूछी ,

जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको

जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको



दिल्ली पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको का दल करेगा करेगा। केन्द्रय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुँच जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी अस्पताल के चिकित्सको और उनके परिजनों से ली , स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स से चिकित्सको की टीम उनकी स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बुलाने के आदेश दिए।


जसवंत सिंह जी के लिए एम्स दिल्ली के विशेषग्य चिकित्सको की टीम देखभाल के लिए तैनात। जसवंत सिंह बेहोशी की हालत में मगर शरीर की हार्ट और पल्स सामान्य काम कर रही हें। जसवंत सिन्ह्ह को देखने लोकसभा अध्यक्ष ।केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ।अमर सिंह अरुण सौरी सहित सेकड़ो नेता कुशल क्षेम जानने अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने  अस्पताल पहुँच जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी  ली। 

बनारसी छोरे पर आया जापानी युवती का दिल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के शिवपुरवा गांव में जापानी बहू आई है। शिवपुरा गांव निवासी चंदन वर्मा और जापान की नागरिक जुनकोओकूको गुरूवार को वाराणसी में परिणय सूत्र में बंध गए।
japanese woman married with varanasi youth

अपर जिलाधिकारी (नगर) एमपी सिंह के कार्यालय में दोनों के शादी रचाने के मौके पर कई अधिकारी, कर्मचारी और चंदन के परिजन मौजूद थे। सिंह ने बताया कि चंदन गंगा किनारे स्थित एक दुकान पर काम करता था। एक दिन जुनको वहां आई और दोनों की आंखें चार हो गईं।

धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। सिंह ने बताया कि एक माह पहले उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने के लिए आवेदन किया था। जांच पड़ताल के बाद उन्हें विवाह करने की अनुमति दे दी गई। वाराणसी में पहले भी विदेशियों की स्थानीय युवक-युवतियों से शादी होती रही हैं। -   

जसवंत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना दुआओ का क्रम जारी

जसवंत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना दुआओ का क्रम जारी 


बाड़मेर :- पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह गुरुवार रात अपने घर में गिर गये थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. धौलाकुआं के आर्मी अस्पताल में जसवंत सिंह को भर्ती कराया गया है.जसवंत सिंह को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.और जहा उनका इलाज चल रहा है. अभी तक आई खबरों के मुताबिक जसवंत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है जिस के चलते शुक्रवार को बाड़मेर में .जसवंत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए जसवंतसिंह समर्थको ने हवन किया। इस दौरान सभी ने उनके स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु होने की कामना की। शुक्रवार को जसवंतसिंह समर्थक सफेद आकड़ा महादेव मंदिर में इकट्ठा हुए। वहां उन्होंने जसवंत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सामूहिक रूप से हवन यज्ञ किया।इसी तरह मुस्लिम भाइयो ने खुदा से जसवंत सिंह  शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं की गयी ,जैसलमेर में भी जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की कामना को लेकर शिव का महाभिषेक किया। थार क्षेत्र के साथ  पूरे राजस्थान में जसवंत सिंह के लिए दुआएं मांगी  जा रही हैं 

फूलन देवी की हत्याकांड में शेर सिंह राणा दोषी

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फूलन देवी हत्याकांड में शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया है, जबकि बाकी के 10 आरोपियों को बरी कर दिया है।
sher singh rana convicted in fulan devi murder case


पटियाला हाउस कोर्ट ने तेरह साल बाद इस मामले में फैसला सुनाई है। दस्यु सुंदरी से सांसद बनी फूलन देवी को 25 जुलाई, 2001 को दिल्ली के अशोक रोड पर दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था।

हत्या के आरोप में शेर सिंह राणा समेत 11 अभियुक्तों पर तेरह साल मुकदमा चला। पुलिस के मुताबिक शेर सिंह राणा ने उत्तर प्रदेश के बेहमई में 22 ठाकुरों की हत्या का बदला दस्यु फूलन देवी से लिया था।

फूलन देवी पर मारूति कार सवार शेर सिंह राणा ने गोली बरसाई थी, जिससे फूलन की मौत हो गई। रूड़की निवासी राणा ने हत्या के दो दिन बाद देहरादून में मीडिया के सामने आकर फूलन की हत्या कबूल की थी।

जेल से चकमा देकर भागा
शेर सिंह राणा साल 2004 में तिहाड़ जेल से भाग गया। राणा ने फर्जी पुलिस की मदद ली और कोर्ट में पेशी के बहाने जेल से आराम से निकल गया। इस मामले में जेल प्रशासन की किरकरी हुई।

अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाया
राणा की जेल में सुभाष ठाकुर व अन्य अपराधियों ने आर्थिक मदद की। जेल से भागने के बाद राणा पहले बिहार गया, वहां से फर्जी पासपोर्ट बनाया। वहां से नेपाल, बांग्लादेश, दुबई होते हुए अफगानिस्तान गया। वहां से वह पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाया ताकि ठाकुर बिरादरी में उसकी इज्जत बढ़ जाए।

इसके बाद वह कोलकाता आया और पुलिस ने 2006 में उसे गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद के पिलखुआ में राणा व उसकी मां ने एक मंदिर बनवाया है, जहां पर पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां रखी गई हैं।

जेल में रहकर चुनाव लड़ा
राणा हाल में उत्तर प्रदेश के जेवर से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गया। वह पांचवें नंबर पर आया था। यह चुनाव क्षेत्र जातीय समीरकरण के हिसाब से ठाकुर बाहुल्य है।

फिल्म भी बनाना चाहता है राणा
राणा की तमन्ना है कि उसके ऊपर फिल्म बने। राणा ने जेल में रहकर स्क्रिप्ट लिखी है। उसे फिल्म निर्माता की तलाश है।

फूलन के जीवन पर नजर
-फूलन देवी ने 1983 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
-1994 में ग्वालियर जेल से बाहर आईं।
-1996 में मुलायम सिंह सिंह यादव ने लोकसभा टिकट दिया।
-वह भदोही से चुनाव जीतीं।
-शेखर कपूर ने फूलन पर "बेंडिट क्वीन" फिल्म बनाई। इस फिल्म की रॉयल्टी के रूप में आज भी लाखों रूपए फूलन देवी ट्रस्ट मिलते हैं। -  

जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको

जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको



दिल्ली पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको का दल करेगा करेगा। केन्द्रय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुँच जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी अस्पताल के चिकित्सको और उनके परिजनों से ली , स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स से चिकित्सको की टीम उनकी स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बुलाने के आदेश दिए।


जसवंत सिंह जी के लिए एम्स दिल्ली के विशेषग्य चिकित्सको की टीम देखभाल के लिए तैनात। जसवंत सिंह बेहोशी की हालत में मगर शरीर की हार्ट और पल्स सामान्य काम कर रही हें। जसवंत सिन्ह्ह को देखने लोकसभा अध्यक्ष ।केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ।अमर सिंह अरुण सौरी सहित सेकड़ो नेता कुशल क्षेम जानने अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने  अस्पताल पहुँच जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी  ली। 

बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम पहुंचे आर्मी अस्पताल ,जसवंत सिंह की कुशलक्षेम पुछि

बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम पहुंचे आर्मी अस्पताल ,जसवंत सिंह की कुशलक्षेम पुछि

बाड़मेर क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल पहुँच आई सी यू में भर्ती जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी उनके परिजनों से मिलकर ली। कर्नल ने जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह से ली। उलेखनीय हे की जसवंत सिंह के सामने भाजपा से कर्नल चुनाव लड़े और जीते थे ,कर्नल ने जसवंत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

लखनऊ। पिशाच दंपती ने साथी मजदूर का कलेजा निकाल खाया, खून पीया



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
couple killed a man and drink his blood


एक मजदूर दंपती ने साथी मजदूर की हत्या करने के बाद उसके शरीर से कलेजा निकाल कर खा लिया और दोनों मिलकर उसका खून भी पीया।पुलिस ने इस पिशाच दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के अनुसार गोरखपुर के खजनी इलाका निवासी पप्पू बोगा में ईट भट्टे पर मजदूरी करता था। मंगलवार रात को झारखंड निवासी जनक के साथ पप्पू जुआ खेल रहा था।


जुए में हारने के बाद जनक ने पप्पू से पैसे चुकाने को कहा तो उसने मना कर दिया।इस बात से गुस्साए जनक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर फावड़े से मार-मारकर पप्पू की हत्या कर दी। बाद में दोनों ने पप्पू के शव से कलेजा निकाला और पका कर खा लिया। पिशाच दंपती ने उसका रक्तपान भी किया।


दूसरे दिन झाडियों में शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।


पुलिस ने दंपती से कड़ी पूछताद की तो वो टूट गए और सारी हैवानियत बयां कर दी।