रविवार, 3 अगस्त 2014

चित्तौड़गढ़ में ट्रक चालक की चाकू मारकर की हत्या, लूटी नकदी

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग पर ईनाणी मार्बल के निकट रविवार तड़के दो लुटेरों ने ट्रेलर में सो रहे चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी और खलासी को घायल कर दिया। लुटेरे दोनों को ट्रेलर में ही बांधकर पैंतीस हजार रूपए, चालक के हाथ से चांदी का कड़ा व कान से सोने के लोंग लूट ले गए।trailer driver murdered in chittorgarh rajasthan
ट्रेलर चालक अजमेर जिले के भीनाय थानान्तर्गत घणा का खेड़ा निवासी हरलाल (33) पुत्र पांचू गुर्जर व खलासी इसी गांव का कानाराम (18) पुत्र कालू जाट शनिवार को निम्बाहेड़ा से सीमेन्ट का लदान कर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

दोनों ने रात को ओछड़ी पुलिया के निकट एक ढाबे पर खाना खाया और वहां से आगे के लिए रवाना हुए। रात करीब दस बजे ईनाणी मार्बल के पास चढाई के दौरान ट्रेलर खराब हो गया।

चालक और खलासी फाटक खुले छोड़कर ट्रेलर में ही सो गए। तड़के करीब सवा पांच बजे दो अज्ञात लुटेरे ट्रेलर में घुसे और चालक-खलासी से पैसों की मांग की।

इनकार करने पर लुटेरों ने चालक की जांघ में चाकू मार दिया। बाद में खलासी की बांयी जांघ और हाथ में भी चाकू मार दिया। भयभीत होकर खलासी ने टूल बॉक्स में रखे 35 हजार रूपए लुटेरों को थमा दिए।

लुटेरे चालक के हाथ में पहना चांदी का कड़ा, कान से सोने के लोंग और मोबाइल भी ले गए। जाने से पहले लुटेरों ने चालक और खलासी को ट्रेलर में ही बांध दिया।

जैसे-तैसे कर खलासी ने खुद को मुक्त करवाया और बाद में चालक को भी खोल दिया। बाद में हाईवे की एम्बुलेंस ने चालक के शव और खलासी को सांवलियाजी चिकित्सालय पहंुचाया।

खलासी को भर्ती किया गया है। खलासी ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने लाल और आसमानी टीशर्ट पहनी हुई थी। लुटेरों के जाने के बाद उसने चालक को खोला तो वह ट्रेलर से नीचे उतरा और पानी पीया। इसके बाद वहीं पर गिर गया।

काश! पुलिस का कहा मानते
ईनाणी मार्बल के आगे हाईवे पर ट्रेलर खड़ा देख रात्रि गश्त पर निकली चंदेरिया थाना पुलिस ने तड़के करीब तीन बजे चालक-खलासी को जगाया था और उन्हें निर्जन स्थान पर नहीं सोने की सलाह दी थी।

पुलिसकर्मियों ने रात को होटल खुले नहीं होने पर दोनों को थाने चलकर रात गुजारने को भी कहा था, लेकिन चालक ने ट्रेलर को सूना नहीं छोड़ने की बात कहकर ट्रेलर की केबिन में ही रात गुजारने की बात कही। इसके करीब दो घंटे बाद ही लुटेरों ने चालक की हत्या कर दी और खलासी को घायल कर दिया।

लुटेरों ने आंखें भी बांध दी
खलासी ने पुलिस को बताया कि चालक और उसके हाथ बांधने के बाद लुटेरों ने दोनों की आंखों पर भी कपड़ा बांध दिया और आधे घंटे तक नहीं हिलने की चेतावनी देकर भाग छूटे। - 

भिलाई। छत्तीसगढ़ ब्यूटी पार्लर की आड़ में किया जाता था लड़कियों का सौदा -

भिलाई। छत्तीसगढ़ भिलाई में ब्यूटी पार्लर चलाने की आड़ में बालिकाओं की तस्करी करने का मामला सामने आया है। ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा मेहरा ने भिलाई की दो नाबालिग बालिकाओं को जालंधर में बेच दिया गया।

इनमें से एक बालिका किसी तरह भाग निकली। उसके लौटने के बाद पुलिस ने डेढ़ माह से बंधक दूसरी बालिका को छुड़ाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। तस्करी के आरोपी युवती और उसकी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
trafficking of girls in the guise of beauty parlors in bhilai
पुलिस के मुताबिक कांट्रेक्टर कॉलोनी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा मेहरा का परिचय पार्लर की वजह से सुपेला की दो बालिकाओं से हो गया था।

12 जून को पूजा ने बर्थ-डे पार्टी में दोनों को अपने घर बुलाया। इस दौरान पूजा ने दोनों को कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद अपनी मां मनप्रीत कौर के साथ मिलकर दोनों को ट्रेन में बैठाकर जालंधर ले गई।

65 हजार रूपए में बेचा
जालंधर पहुंचकर पूजा ने दोनों बालिकाओं को पटनूरा गांव के प्रीतम सिंह को करीब 65 हजार रूपए में बेच दिया। कुछ दिन रहने के बाद एक बालिका वहां से भाग निकलीं और वापस भिलाई आ गई।

घर लौटकर उसने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों और दूसरी के परिजनों को दी। इसके बाद दोनों बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू किया।

जालंधर पहुंची पुलिस
इस बीच पुलिस को दूसरी के बारे में पुख्ता जानकारी मिल गई। पुलिस ने एक टीम जालंधर भेजा और वहां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर प्रीतम सिंह के घर दबिश दी। बालिका को अपने कब्जे में लिया और शुक्रवार को टीम भिलाई पहुंची। बालिका को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। -  

बच्चों को मारा-पीटा या गालियां दी तो होगी पांच साल की जेल, रैगिंग में तीन साल की सजा

नई दिल्ली. अभिभावकों या टीचर्स को बच्चों को पीटना या गालियां देना महंगा पड़ सकता है। बच्चों के खिलाफ ऐसा व्यवहार आने वाले दिनों में पांच साल के लिए जेल करा सकता है। यही नहीं, कॉलेज में किसी छात्र की रैगिंग करने के चलते भी तीन साल की जेल हो सकती है। बच्चों के खिलाफ होने वाली वाली हिंसा को रोकने के लिए सरकार कड़े कानूनों के ड्राफ्ट पर काम कर रही है। सरकार जुवेनाइिल जस्टिस एक्ट 2000 की जगह नए कानून पर काम कर रही है। पुराने कानूनों के स्थान पर सरकार जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) बिल 2014 को पेश करने वाली है। नए कानूनों को सरकार ने बच्चोंं के अधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
बच्चों को मारा-पीटा या गालियां दी तो होगी पांच साल की जेल, रैगिंग में तीन साल की सजा
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में भी नए प्रस्तावित ड्राफ्ट बिल के बारे में बताया था। इस बिल पर अंतर मंत्रालय सलाह-मशविरा चल रहा है। कैबिनेट की अनुमति के बाद बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा। यदि बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो जाता है और कानून बन जाता है तो भारत दुनिया के ऐसे चालीस देशों में शामिल हो जाएगा जहां बच्चों को शारीरिक दंड निषेध है और दोषी के लिए सजा का प्रावधान है।

क्या है बिल में
बिल में किसी बच्चे को मारने-पीटने और गालियां देने को भी corporal punishment यानी शारीरिक दंड माना गया है। जुवेनाइल कोर्ट यदि किसी शख्स को ऐसे मामले में दोषी पाता है तो पहली बार की हरकत पर उसे छह माह की जेल और जुर्माना लगा सकता है। दूसरी बार में सजा की अवधि तीन साल हो सकती है। ड्राफ्ट के प्रावधान के मुताबिक, 'यदि शारीरिक दंड देने से बच्चों को कोई मानसिक अवसाद या गंभीर आघात पहुंचता है तो दोषी को सश्रम तीन साल के कारावास और पचास हजार का जुर्माना भुगतना पड़ेगा। इस सजा को पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है और जुर्माने की राशि को एक लाख रुपए किया जा सकता है।'

बिल में रैगिंग को भी दंडनीय अपराध माना गया है और यदि इससे किसी को मानसिक या शारीरिक आघात पहुंचता तो दोषी के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया है। रैगिंग के लिए नए प्रावधान में ने केवल छात्रों को बल्कि कॉलेज मैनेजमेंट को भी जवाबदेह बनाया गया है।

प्रस्तावित प्रावधान
- 'शारीरिक दंड' देने के केस में अधिकतम पांच साल की जेल।
- रैगिंग दंडनीय अपराध होगा। दोषी व्यस्क छात्र को तीन साल की जेल और कॉलेज से निष्कासन।
- संस्थान का इंचार्ज यदि जांच में सहयोग नहीं कर रहा है तो उसके लिए तीन साल की सजा का प्रावधान।
- बच्चों की खरीद-फरोख्त करना, सामान बेचने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना या बच्चों से शराब, नशीले दवा या ड्रग जैसे पदार्थ - सप्लाई कराने के मामले में दोषी को सात साल की सजा का प्रावधान
- आतंकी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करने वालों को सात साल की सजा।

नेपाल में नरेंद्र मोदी को दी गई 21 तोपों की सलामी, प्रधानमंत्री कोईराला ने की अगवानी



भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काठमांडू पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। भारतीय प्रधानमंत्री की अगवानी खुद नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने की। दोनों मुल्कों के बीच व्यापार, निवेश, पनबिजली, कृषि, एग्रो संसाधन, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति और खेल सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
Image Loading
क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेपाल के साथ रिश्तों को नया आयाम देने और द्विपक्षीय संबंधों के एक नये अध्याय की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमालयी देश के दौरे पर रवाना हुए।

दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान मोदी अपने समकक्ष सुशील कोइराला के साथ बातचीत करेंगे और अन्य राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे। उन्हें नेपाल की संविधान सभा को संबोधित करने का दुर्लभ सम्मान भी मिलेगा।

अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि व्यापार, निवेश, पनबिजली, कृषि, एग्रो संसाधन, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति और खेल सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए उपाय चिन्हित कर वह संबंधों को नया आयाम देने के उद्देश्य से नेपाली नेतृत्व के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

रवानगी से पहले, शनिवार को जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा अपने दौरे को लेकर मैं उत्साहित हूं और इस बात पर खुश हूं कि प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही सप्ताह बाद वहां जा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा भारत-नेपाल संबंधों का नया अध्याय शुरू करेगी जिसमें राजनीतिक बातचीत के साथ साथ करीबी भागीदारी होगी, जो समृद्धि की खातिर दक्षिण एशियाई भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण होगी।

मोदी की नेपाल यात्रा एक युवक को उसके परिवार से भी मिलाएगी। अहमदाबाद में करीब एक दशक पहले 26 वर्षीय जीत बहादुर मोदी से मिला और तब से उसकी देखभाल मोदी करते रहे। इस बार वह भी प्रधानमंत्री के साथ काठमांडो जा रहा है जहां मोदी उसे उसकी मां और बड़े भाई के सुपुर्द करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा निजी तौर पर मेरी नेपाल यात्रा बहुत विशेष है। इस यात्रा से कुछ निजी भावनाएं जुड़ी हैं। मोदी ने अपने टवीट्स की श्रृंखला में कहा है कि बरसों पहले, मैं जीत बहादुर नामक बच्चे से मिला, जो असहाय अवस्था में था। वह कुछ नहीं जानता था, कहां जाना है, क्या करना है। वह न किसी को पहचानता था और न ही भाषा समझता था।

उन्होंने लिखा है भगवान के मार्गदर्शन से मैंने उसके बारे में सोचना शुरू किया। धीरे धीरे उसने पढ़ने और खेलने में रुचि दिखाई। उसने गुजराती भाषा भी सीखी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले, उन्होंने बहादुर के अभिभावकों को खोज निकाला। यह इसलिए संभव हुआ, क्योंकि उसके (बहादुर के) पैर में छह उंगलियां हैं।

उन्होंने टवीट में लिखा है कि मुझे इस बात की खुशी है कि अब उसके अभिभावकों को उनका बेटा मिल जाएगा। समझा जाता है कि मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देश बिजली जैसे क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत नेपाल के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान कर सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दौरा इस प्राथमिकता को रेखांकित करता है कि उनकी सरकार नेपाल के साथ संबंधों को महत्व देती है और भारत का इरादा इन रिश्तों को नयी ऊंचाई तक ले जाने का है।

मोदी ने कहा कि उन्हें द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक परिदृश्य पर नेपाली नेतृत्व के साथ विस्तत चर्चा करने का अवसर मिलेगा।

नेपाल को अपना करीब मित्र और पड़ोसी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें नेपाल के सामाजिक आर्थिक विकास में प्रमुख भागीदार होने का सौभाग्य मिला है। हम विकास के प्रयासों में नेपाल को अपना सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि वह तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहे दो देशों के बीच नयी सदी में नये रिश्ते बनाने के लिए नेपाल के नेतृत्व के साथ काम करने की खातिर उत्सुक हैं।

कुल 23 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत नेपाल संयुक्त आयोग की हाल ही में संपन्न बैठक का संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें द्विपक्षीय संबंधों तथा सहयोग के व्यापक पहलू की आर्थिक संबंधों, व्यापार और संपर्क के मददेनजर समीक्षा की गई।

मोदी ने कहा सीमाई अवसंरचना के विकास के लिए हमारी जारी बड़ी परियोजनाएं सीमा के दोनों ओर रह रहे लोगों की आर्थिक समृद्धि के लिए अहम होंगी और इनसे संपर्क भी बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष विकास आधारित सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करें। मोदी ने 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी और समारोह में कोइराला शामिल हुए थे। मोदी ने यह जिक्र करते हुए कहा कि इससे नेपाल के लोगों की भारत के साथ एकजुटता जाहिर होती है और लोकतंत्र के लिए साझा प्रतिबद्धता का पता चलता है।

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने नेपाल की संसद को संबोधित करने का दुर्लभ अवसर स्वयं को दिए जाने के लिए वहां की जनता तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया।

मोदी ने कहा कि मेरी इस यात्रा का एक और महत्व यह है कि मुझे सावन के सोमवार के मौके पर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने का मौका मिलेगा।

ब्रह्मांड की आत्मा हैं : सूर्य देवता



जयपुर। वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है। समस्त चराचर जगत की आत्मा सूर्य ही हैं। सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है, यह आज एक सर्वमान्य शाश्वत सच्चाई है। वैदिक काल में आर्य सूर्य को ही सारे जगत का कर्ता-धर्ता मानते थे। सूर्य का शब्दार्थ है सर्व प्रेरक। यह सर्व प्रकाशक, सर्व प्रवर्तक होने से सर्व कल्याणकारी हैं। ऋग्वेद के अनुसार देवताओं में सूर्य का महत्वपूर्ण स्थान है। 

Soul of the Universe the sun god
यजुर्वेद ने चक्षो सूर्यो जायत कह कर सूर्य को भगवान का नेत्र माना है। छांदोग्यपनिषद में सूर्य को प्रणव निरूपित कर उनकी ध्यान साधना से पुत्र प्राप्ति का लाभ बताया गया है।ब्रह्मवैर्वत पुराण तो सूर्य को परमात्मा स्वरूप मानता है। प्रसिद्ध गायत्री मंत्र सूर्य परक ही है। सूर्योपनिषद में सूर्य को ही संपूर्ण जगत की उत्पत्ति का एकमात्र कारण निरूपित किया गया है और उन्हीं को संपूर्ण जगत की आत्मा तथा ब्रह्म बताया गया है। सूर्योपनिषद की श्रुति के अनुसार संपूर्ण जगत की सृष्टि तथा उसका पालन सूर्य ही करते हैं। सूर्य ही संपूर्ण जगत की अंतरात्मा हैं। 

अत: कोई आश्चर्य नहीं कि वैदिक काल से ही भारत में सूर्योपासना का प्रचलन रहा है। पहले यह सूर्योपासना मंत्रों से होती थी, बाद में मूर्ति पूजा का प्रचलन हुआ तो यत्र-तत्र सूर्य मंदिरों का निर्माण हुआ।भविष्य पुराण में ब्रह्मा-विष्णु के मध्य एक संवाद में सूर्य पूजा तथा मंदिर निर्माण का महत्व समझाया गया है। अनेक पुराणों में यह आख्यान भी मिलता है कि ऋषि दुर्वासा के शाप से कुष्ठ रोग ग्रस्त श्रीकृष्ण पुत्र सांब ने सूर्य की आराधना कर इस भयंकर रोग से मुक्ति पाई थी। प्राचीन काल में भगवान सूर्य के अनेक मंदिर भारत में बने हुए थे। उनमें से कुछ आज विश्व प्रसिद्ध हैं। कोणार्क का सूर्य मंदिर उनमें से एक है। वैदिक साहित्य में ही नहीं, बल्कि आयुर्वेद और ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्रों में भी सूर्य का महत्व प्रतिपादित किया गया है।





 

डॉक्टरों की भर्ती : सभी जिलों में वॉक इन इन्टरव्यू

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए सभी जिलों में वॉक इन इन्टरव्यू आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति अगले सोमवार से प्रति सप्ताह वॉक इन इन्टरव्यू कर चिकित्सकों की नियुक्ति करेगी। प्रदेशभर में इसी सप्ताह प्रसूताओं की मृत्यु का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गई। 
walk in interview for doctors in all rajasthan district


प्रदेश में चिकित्सकों के 3000 से अधिक पदों को भरने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है। यह समिति अगले सप्ताह से अपना कार्य प्रारंभ करेगी एवं प्रत्येक सोमवार को वॉक इन इन्टरव्यू कर चिकित्सकों की नियुक्ति करेगी।राठौड़ ने प्रदेश में शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं इसी सप्ताह से मातृ मृत्यु दर का सामाजिक अंकेषण प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की एवं आगामी 2 अक्टूबर से पेंटावेलेंट वैक्सीन का उपयोग प्रारंभ करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिह्नित 1600 डिलीवरी पाईन्ट पर चालू वित्त वर्ष में 1600 रेडियण्ट वारमर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के लिये हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। चिकित्सा मंत्री ने चिह्नित 100 एमसीएच विंग एवं जननी सुरक्षा योजना वार्ड को चालू करने के लिए आवश्यक चिकित्साकर्मियों को नियोजित करने व सभी उपकरण उपलब्ध कराने को कहा। हाई फोकस जिलों में कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए रूपरेखा बनाकर तत्काल अतिरिक्त भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निजी सहभागिता पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बाडमेर व सिरोही जिले में एक एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पीपीपी मॉडल पर देने के निर्देश जारी किए।बांसवाडा में कार्डिक केयर यूनिट स्थापित करने एवं समस्त स्वीकृत कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। राठौड़ ने क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियम बनाकर लागू करने के लिए आगामी 5 अगस्त को संबंधित चिकित्सा कर्मियों के साथ बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सेवारत चिकित्सकों की फीस का पुन: निर्धारण करने के लिए प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित करने एवं संबंधित चिकित्सक के निवास पर मरीज देखने का समय व फीस का स्पष्ट तौर पर अंकन करवाना सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने रियायती दरों पर भूमि लेने वाली संस्थाओं में बीपीएल एवं गरीब रोगियों के लिए आरक्षित बैडस पर उनका ईलाज सुनिश्चित करने को निजी चिकित्सालयाें में रोगी मित्र नियोजित करने तथा निदेशालय स्तर पर हैल्पलाइन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने के लिए निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की नीति बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्हाेंने एसएमएस हॉस्पीटल में टोमा सेंटर को शीघ्र प्रारंभ करने के साथ ही अंग प्रत्यारोपण संस्थान की स्थापना एवं रजिस्ट्री प्रकोष्ठ का शीघ्र गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वीकृत 3 कैंसर इंस्टीटयूट यथा स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आशा सहयोगिनियों को प्रोत्साहित राशि का भुगतान ऑनलाइन करने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। राठौड़ ने जिला अस्पतालों में सीटी स्केन एवं एमआरआई की व्यवस्था सार्वजनिक निजी सहभागिता मोड पर करने एवं मदर मिल्क बैंक की स्थापना करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं मुख्य अभियंता को इसी सप्ताह बीकानेर संभाग का दौरा कर समस्त स्वीकृत कार्याे व निर्माण कार्यो का जायजा लेकर उन्हें समय सीमा में पूर्ण कराने को कहा।
-
 

शनिवार, 2 अगस्त 2014

पशुपति नाथ मंदिर में 2500 किलोग्राम चंदन अर्पित करेंगे मोदी



काठमांडू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसका उद्देश्य आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के जरिए द्विपक्षीय संबंधों को और उंचाइयों पर ले जाना है। मोदी यहां सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत ही करने नही बल्कि मशहूर तीर्थस्थल पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के लिए भी आ रहे हैं।
पशुपति नाथ मंदिर में 2500 किलोग्राम चंदन अर्पित करेंगे मोदी
मोदी यहां सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के दौरान 2500 किलोग्राम चंदन चढ़ाएंगे। पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास न्यास के सदस्य सचिव गोविंद टंडन ने आज मीडिय़ा को बताया, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने 2.5 टन सफेद चंदन की लकड़ी पशुपतिनाथ मंदिर को भेजी है। चंदन की लकड़ी का मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये होगा।’’
इस चंदन ने मंदिर प्रबंधन समिति को बेहद राहत दी है, क्योंकि शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए उसे कम से कम आधा किलोग्राम सफेद चंदन की जरूरत पड़ती है। भारतीय चंदन पहले भारतीय दूतावास भेजा गया इसके बाद शुक्रवार को न्यास के हवाले किया गया। इतना ही नहीं पीएम मोदी के हाथों चंदन लेने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पी.ए.डी.टी. के मुताबिक पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

श्राणव महीना शिव लिंगों के अभिषेक के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है और इस माह में सोमवार को पूजा अर्चना करने का विशेष विधान है। मोदी सोमवार को श्रावण की अंतिम सोमवारी को पशुपतिनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। इससे पहले पशुपतिनाथ मंदिर के लिए भारत सरकार ने 500 किलोग्राम चंदन अर्पित किया था। गौरतलब है कि इससे पहले जून 1997 में प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल वहां गए थे। कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल

फरीदाबाद..रेप के नाम पर करती थीं ब्लैकमेल, भंडाफोड़



फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रेप के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली लड़कियों का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला रीमा (काल्पनिक नाम) की सहेली ने कोतवाली थाने में बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति पर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मुकद्दमा दर्ज कराया था। रीमा इस मामले में अपनी सहेली की गवाह बनी थी। ये लड़कियां रेप के नाम पर ब्लैकमेल कर युवकों से पैसे ऐंठती थी।
रेप के नाम पर करती थीं ब्लैकमेल, भंडाफोड़

कोतवाली एसएचओ गुलाब सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रीमा व उसकी सहेली द्वारा कराया गया मामला झूठा निकला। गुलाब सिंह के मुताबिक जांच में पता लगा कि रीमा के साथ इस गिरोह में सहेली, उसका पति व भाई शामिल हैं। जांच में पता लगा कि जिस मामले में रीमा शिकायत करती थी उसमें उसकी सहेली गवाह बनती थी, इसी प्रकार सहेली के मामले में रीमा गवाह होती थी। चारों आरोपी मूल रूप से बुलंदशहर निवासी हैं। इसी प्रकार के एक गिरोह का पर्दाफाश सीआइए सैक्टर-30 पुलिस ने दो दिन पहले किया था। एक युवती सहित तीन लोगों को डबुआ कॉलेनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।

28,000 स्कूल बंद करना चाहती है राजे सरकार!

जयपुर। राजस्थान में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है परंतु शासन में आने के बाद स्कूलों के एकीकरण के नाम पर लगभग 28 हजार स्कूलों को बंद करने का मानस राज्य सरकार बना चुकी है। congress slam raje govt for new education policy
यह कहना है राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा का। शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं के एकीकरण एवं समानीकरण किए जाने की नीति को शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के एकीकरण एवं समानीकरण किए जाने की प्रक्रिया के तहत लगभग 50 हजार शिक्षक अधिशेष हो जाएंगे जिससे प्रतीत होता है कि राज्य सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन की घोषित भर्तियों को समाप्त करना चाहती है और इसी प्रकार कांग्रेस शासन में खोले गए स्कूलों पर भी ताला लगाने पर आमदा है।

उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा स्कूलों को भवनहीन बताकर बंद किया जा चुका है जबकि विधायक कोष से 600 से भी ज्यादा आदर्श विद्या मंदिरों के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाने का विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है जो एक विशेष विचारधारा द्वारा संचालित निजी संस्थाओं में सरकारी पैसे के खुले दुरूपयोग का द्योतक है।

उन्हाेंने कहा कि समानीकरण एवं एकीकरण भाजपा सरकार का छद्म एजेण्डा है जिसके द्वारा शिक्षा विभाग में नई भर्तियां नहीं करने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की मूल भावना पर भी इस नीति के कारण प्रहार होगा क्योंकि दूरस्थ इलाकों में स्थित स्कूलों के एकीकरण से छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार की यह नीति प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिगामी कदम साबित होगा। - 

विधानसभा केप्रदर्शन से बनेंगे मंत्री, राव राजेन्द्र, देवनानी, भदेल सबसे आगे



जयपुर। विधानसभा सत्र में भाजपा विधायकों की परफॉर्मेस ही मंत्रिमंडल में उनकी जगह पक्की करेगी। सत्र के दौरान विधायकों की ऎसी ही परफॉर्मेस रिपोर्ट के आधार पर ही मुख्यमंत्री अपने नए मंत्रियों को चुनेंगी। सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में कई बिंदु रखे गए हैं ।
Good performance in Assembly may land ministerial post for Rao Rajendra, Devnani, Bhadel
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री राजे ने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक दल की तीन बैठकें ली थीं। इनमें मुख्यमंत्री ने बार-बार एक ही बात दोहराई थी कि विधायकों को ज्यादा से ज्याद समय सदन में रूकना है और विपक्ष के हमलों का जबाव देने में सत्ता पक्ष के साथ खड़े रहना है। इस नसीहत के बाद से ही मुख्यमंत्री ने विधायकों की परफॉर्मेस के आधार पर राजे ने अपने स्तर पर एक रिपोर्ट कार्ड बनाया है।

नए बने समीकरण
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र से पहले कई विधायकों की क्षेत्रीय आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने की दावेदारी थी। इनमें से कइयों को मुख्यमंत्री ने भी अपनी तरजीह के हिसाब से शॉर्टलिस्ट किया था। अब विधानसभा में विधायकों के प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय आधार पर संतुलन बनाते समय कुछ नाम जो पहले आगे चल रहे थे वे दौड़ से बाहर दिख रहे हैं।

सबसे आगे इनकी दावेदारी
मंत्री पद की दावेदारी में राव राजेन्द्र सिंह, वासुदेव देवनानी, चंद्रकांता मेघवाल, अनीता भदेल, मदन राठौड़, बाबू सिंह राठौड़, ज्ञानदेव आहूजा, फूलचंद भिंडा, निर्मल कुमावत, डॉ. जसवंत सिंह, प्रहलाद गुंजल और राजपाल सिंह का नाम सबसे आगे हैं। इनमें से कई विधायकों ने विपक्ष में रहने के दौरान भी अच्छा काम किया था और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरा था।

-  

मुख्यमंत्री राजे ने विधायकों के साथ देखी "भाग मिल्खा भाग" -


CM Raje watches movie `Bhaag Milkha Bhaag` with MLAs



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को विधायकों को रात्रि भोज कराया और बाइस गोदाम स्थित सिनेमा हॉल में "भाग मिल्खा भाग" फिल्म दिखाई। विधायकों के साथ मुख्यमंत्री राजे ने भी फिल्म देखी। हालांकि रात्रि भोज व फिल्म देखने के लिए अधिकतर विपक्ष व निर्दलीय विधायक नहीं आए।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने चौदहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र शाम 6.42 बजे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

फिल्म देखने सरकार के तमाम मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भी गए। विधानसभा के दूसरे सत्र के अंतिम दिन विधायक एक दूसरे से हंसी-ठिठोली करते दिखाई दिए। इससे पहले भाजपा सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल में भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायकों को खाकी फिल्म दिखाई थी।





-  

सिरोही में लाखों की शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

सिरोही। पंजाब और हरियाण से लाई जा रही लाखों रूपए की शराब सिरोही पुलिस ने पकड़ी है।police caught illegal liquor in rajasthan
पुलिस ने दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर इससे पहले भी अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुके है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के आबू रोड पुलिस थाने के पास गश्त चल रही थी।

गश्त के दौरान ही तेज गति से एक ट्रक वहां से गुजरा तो पुलिस ने ट्रक को रूकवाने की कोशिश की।

लेकिन चालक ने ट्रक ने नहीं रोका तो पुलिसने पीछा कर ट्रक को रूकवाया।

तलाशी के दौरान ट्रक से में लाखों रूपए की पंजाब और हरियाणा निवासी शराब भरी थी।

पुलिस ने शराब जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। - 

50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार



सीबीआई ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के संबंध सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार
सीबीआई. ने घूस लेने के आरोप में सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के. जैन के खिलाफ शनिवार को एक मुकदमा दर्ज किया तथा इस सिलसिले में देश के 20 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

श्री जैन पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कंपनियों की ऋण सीमा बढ़ाने के एवज में घूस लिया था. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी इस सिलसिले में दिल्ली. बेंगलूर. मुम्बई और भोपाल के 20 ठिकानों पर छापे मार रही है.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान घूस की कथित राशि (50 लाख रूपये) बरामद कर ली गई है. छापे में अनेक परिसम्पत्तियों के कागजात एवं आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं.

इस मामले में कुछ अन्य लोगों से पूछताछ चल रही है. जांच अभी जारी है तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.

जैसलमेर जैसलमेर में महिला की पेंशन निकालने वाले गिरफ्तार

 जैसलमेर में महिला की पेंशन निकालने वाले गिरफ्तार


जैसलमेर की मोहनगढ़ थाना पुलिस में सीमा गुप्तचर पुलिस ने वन विभाग की सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद पाकिस्तान की नागरिक बनी महिला की पेंशन बैंक में जमा होने ओर पेंशन राशि बैंक से निकाले जाने पर महिला के पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है .

पुलिस के अनुसार मोहनगढ़ क्षेत्र में वन विभाग में कार्यरत लादों पुत्री रज्जू खां के स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने के बाद स्थाई तौर पर पाकिस्तान में बसने के बाद भी उसकी पेंशन 2011 तक चालू थी तथा प्रतिमाह यह राशि मोहनगढ़ के एसबीबीजे बैंक में स्थित एटीएम के जरिए उठाई जा रही थी.

उन्होंने बताया कि लादो ने वर्ष 2007 में वन विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली तथा 8 अप्रैल 2008 को अपने पिता रजू खां पुत्र साबू खां के साथ पाकिस्तान अपने पति के पास चली गई, महिला का पिता रज्जू खां 4 जुलाई 2008 को वापस भारत लौट आया .

सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि लादो के पाकिस्तान जाने के बाद भी दिसंबर 2011 तक उसकी पेंशन बैंक में उसके खाते में जमा होती रही जिसे उसका पिता ओर उसका भाई एटीएम से निकालते रहे . पुलिस मामले की जांच कर रही है .पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि रज्जू खान और उसके पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले की जांच की जा रही है .

शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

मुठभेड़ के बाद इनामी डकैत प्रेमसिंह अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर और करौली जिले से लगते भरतपुर जिले के गढीबाजना डांग क्षेत्र में मुठभेड के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम 15 हजार रूपए के इनामी डकैत प्रेमसिंह गूजर को गिरफ्तार कर लिया। prem singh arrested after encounter in bharatpur
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रेमसिंह गूजर के कब्जे से एक विदेशी राइफल तथा कार्बाइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान डकैतों ने पुलिस पर 50 चक्र गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस ने कार्रवाई को शनिवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया है लेकिन जंगल में तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की इत्तिला पर पुलिस ने गढीबाजना के जंगल में दबिश देकर कु ख्यात डकैत प्रेमसिंह गुर्जर गिरोह को घेर लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस से घिरा पाकर डकैतों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जबाव में पुलिस ने भी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजे से शुरू हुई मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान प्रकाश मौके पर मौजूद रहे। -